*सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन वैदिक विधि विधान के साथ किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा औघड़नाथ धाम चंदेसुआ में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन वैदिक विधि विधान के साथ किया गया।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सरस संगीतमय व भक्ति भाव से संपन्न हो रहा है, कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस में वृंदावन धाम से आए कथा व्यास पंडित अभिषेक दास महाराज के द्वारा भक्त प्रहलाद की कथा का मार्मिक वर्णन किया गया जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए रात्रि की बेला में भगवान श्री कृष्ण की जन्म की कथा व सजीव झांकियों का मंचन किया गया।

इस मौके पर यजमान छोटे लाल त्रिवेदी,श्याम बिहारी पांडे, अनूप पांडे प्रधान, प्रमोद त्रिवेदी, धीरेश त्रिवेदी, पंडित कृष्ण मुरारी मिश्रा, पंडित रामधार शुक्ला, बालक राम अवस्थी, कन्हैया त्रिवेदी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया।

*पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने प्रभु श्री राम की बाल लीला का सुंदर चित्रण किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा में कथा वाचक पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने प्रभु श्री राम की बाल लीला का सुंदर चित्रण किया और कहा कि जब प्रभु श्रीराम दशरथ नंदन के रूप में अवतरित हुए तो अयोध्या के जन-जन में नूतन उत्साह छा गया और अयोध्यापुरी मैं हर्ष उल्लास छा गया।

श्रीरामलला के दर्शन के लिए भोले भंडारी सहित विभिन्न देवता अयोध्या धाम पहुंचे कथा व्यास ने कहा कि ब्रह्मा आदि देवता तो भगवान का दर्शन. स्तुति कर वापस लौट गए, किंतु शंकर जी का मन अपने आराध्य श्रीराम की शिशु क्रीड़ा की झांकी में ऐसा उलझा कि वे अवध की गलियों में विविध वेष बनाकर घूमने लगे, कभी वे राजा दशरथ के राजद्वार पर प्रभु-गुन गाने वाले गायक के रूप में, तो कभी भिक्षा मांगने वाले साधु के रूप में तो कभी भगवान के अवतारों की कथा सुनाने के बहाने प्रकांड विद्वान बनकर राजमहल में पहुंच जाते।

वे कागभुशुंडि के साथ बहुत समय तक अयोध्या की गलियों में घूम-घूमकर आनंद उठाते रहे। एक दिन शंकर जी कागभुशुंडि को बालक बनाकर और स्वयं त्रिकालदर्शी वृद्ध ज्योतिषी का वेष धारणकर शिशुओं का फलादेश बताने के बहाने अयोध्या के निवास में प्रवेश कर गए। माता कौशल्या ने जैसे ही शिशु श्रीराम को ज्योतिषी की गोद में बिठाया तो शंकरजी का रोम-रोम पुलकित हो उठा वे बालक का हाथ देखने के बहाने कभी उनके कोमल कर कमलों को सहलाते तो कभी अपनी जटाओं से उनके तलवों को थपथपाते देवताओं के लिए भी दुर्लभ उन चरण कमलों का दर्शन कर परमानंद में निमग्न हो गये। श्रीराम कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

*कृतिका रस्तोगी ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का बढ़ाया मान*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी हरीश रस्तोगी की पुत्री कृतिका रस्तोगी ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का बढ़ाया मान।

ज्ञातव्य है कि कृतिका रस्तोगी ने अपनी लगन मेहनत व समर्पण के बल पर नवंबर 2022 व 2023 में दो बार सहायक प्रोफेसर की अहर्ता प्राप्त करने वाली यूजीसी द्वारा संचालित प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा NET (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) को पूर्व में दो बार क्वालीफाई करने के बाद पुनः तीसरी बार जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) की विशिष्टता के साथ 99.90% क्वालीफाई कर परिवार, नगर ही नहीं अपितु पूरे जनपद का मान बढ़ाया।

इस प्रतियोगी परीक्षा जिसमें कुल 83 विषयों में पीएचडी के लिए कॉमर्स विषय के लिए परीक्षा देने वाले 38399 में चयनित 2228 अभ्यर्थियों में से 38 रैंक प्राप्त कर व साथ ही जेआरएफ के लिए चुने गए विशिष्ट 251 अभ्यर्थियों में भी चयनित होकर कृतिका रस्तोगी ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया। जेआरएफ की अहर्ता प्राप्त कर चयनित होने के बाद सरकार के द्वारा पीएचडी पूर्ण करने के लिए 38 वी रैंक प्राप्त कर स्कॉलरशिप में चयनित होने का अवसर प्राप्त हुआ है ।

इस मौके पर सीतापुर सांसद राजेश वर्मा, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, सपा एमएलसी जासमीर अंसारी, भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी, डा. आशुतोष शुक्ल, विशाल कपूर, अरुण सिंह आचार्य मनोज गुप्ता, हाशिम अंसारी, हसीन अंसारी सहित अन्य लोगों ने भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी ।

*राजेश गिरी को पुनः विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विधानसभा लहरपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के द्वारा राजेश गिरी को पुनः विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने लहरपुर विधानसभा अध्यक्ष पद पर राजेश गिरी को एक बार पुनः मनोनीत किये जाने पर सपा विधायक अनिल वर्मा ज़हीर अब्बास, जावेद नसीर, सपा नगर अध्यक्ष तम्बौर, मो० फ़ैज़ान अशरफ़, जावेद खान पूर्व सभासद, सलमान खिजीर, सुहैल खान सभासद , आसिफ़ रफी सपा नगर अध्यक्ष लहरपुर, भगीरथ मौर्या, जाबिर खान, मुख़्तार खाँ , राधेश्याम वर्मा, मेराज महबूब, ब्रह्म प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व लोगो ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

*कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के एक सैकड़ा से अधिक पौधों का रोपण किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के प्राथमिक विद्यालय रमवापुर में गुरुवार को आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के एक सैकड़ा से अधिक पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमचंद लोधी ग्राम प्रधान एवं नवीन श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ परसेंडी थे।

इस अवसर पर मनोज कुमार त्रिवेदी भाजपा नेता ने पीपल, पाकर, आंवला, बरगद सहजन तथा अशोक सहित अन्य प्रजातियों की पौधों का रोपण विद्यालय परिसर में किया गया।

वृक्षारोपण के अवसर पर प्रेमचंद लोधी ग्राम प्रधान ने कहा वृक्षारोपण से हमारा वायुमंडल शुद्ध होगा तथा सभी को प्राणवायु ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में प्राप्त होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवीन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि यदि वृक्ष नहीं होंगे तो हमारा जीवन भी संभव नहीं होगा, बच्चों को वृक्षारोपण कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार नवीन श्रीवास्तव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दुर्गा पटेल, रेखा देवी, मंजुला, शिल्पी पांडे, लवलेश श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, अभिभावक, बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

*सड़क हादसे में मासूम घायल, रिपोर्ट दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोन्सरी में बाइक सवार ने अबोधबालक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद खीरी के थाना ईसानगर के ग्राम सन्दौरा कला निवासी विनीत मिश्रा पुत्र शिवपसाद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपने पुत्र आदर्श 5 वर्ष के साथ अपनी ससुराल ग्राम सोन्सरी में कृष्णाचारी शुक्ल के यहां आया था ।

उनका पुत्र आदर्श 5 वर्ष मंदिर के पास खड़ा था तभी गांव के विभु पुत्र संगीत कुमार ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसे ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया लड़के के घायल होने की सूचना जब आरोपी के घर देने गए तो वह लोग मारपीट पर आमादा हो गए। कोतवाली प्रभरी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर धारा279,337,352 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*विद्यालयी पाठ्यक्रम में शामिल हो आपातकाल का इतिहास : लोसेकस*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। भारतीय इतिहास में आपातकाल एक अत्यंत महत्वपूर्ण और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्य पूर्ण घटना है। 25जून'75 से पूरे 21महीने तक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा निहित स्वार्थ वश लोकतंत्र को पूरी तरह बंधक बनाकर तानाशाही का जो नंग-नाच किया गया, उसकी स्मृति मात्र से आज भी रोंएं खड़े हो जाते हैं। इतिहास का यह काला अध्याय निश्चित रूप से विद्यालयी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए जिससे देश की भावी पीढ़ी लोकतंत्र पर संभावित खतरों से सजग और उसकी रक्षा के लिए तैयार रहे।

यह बात यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे अपने मांग-पत्र में लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, उप्र के प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव, प्रदेश मंत्री इं० सुरेन्द्र बहादुर सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री राम प्रकाश अवस्थी ने कही। उन्होंने कहा कि आपातकाल एक ऐसी दुर्घटना की तरह है जिसने अनेकों परिवारों की रोटी रोजी छीन ली।जाने कितने लोगों को नौकरियां गंवानी पड़ी और तमाम युवा और छात्रों की शिक्षा बाधित होने से उनका भविष्य अंधकारमय हो गया। उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थ के लिए तत्कालीन सरकार द्वारा जन सामान्य को तानाशाही झेलने को विवश कर दिया गया। लाखों लोगों को लंबे समय तक जेलों में घोर यातनाएं झेलनी पड़ी और और उनका भविष्य अंधकारमय मय हो गया।

आपातकाल के बाद बनी जनता पार्टी सरकार ने इसे आजादी की दूसरी लडा़ई करार दिया था और राम नरेश यादव नीत सरकार ने उप्र में आपातकाल पीड़ितों को स्वतंत्रता सेनानियों के कोटे में आरक्षण भी दिया था। दुर्भाग्य से इस त्रासदी की जनक कांग्रेस ने फिर से सत्ता में आने पर इसे समाप्त कर दिया गया। आज भी कई प्रदेशों में जहां कांग्रेस ने वापसी की वहां आपातकाल पीड़ितों को मिलने वाली सुविधाओं को फिर से छीन लिया गया। आज लोग छोटी छोटी बातों पर अघोषित आपातकाल की बातें करते हैं, जबकि आपातकाल क्या और कैसा होता है केवल और केवल आपातकाल पीड़ितों को ही पता है।अब यह वर्तमान केन्द्र सरकार का दायित्व है कि वह इसकी क्षति पूर्ति करे। नेता त्रय ने कहा कि केरल उच्च न्यायालय ने भी यही कहा है और सरकार को विचार कर इस दिशा में तत्काल कदम उठाने चाहिए।

गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय भी आपातकाल पीड़ितों को सम्मानित करने का पक्षधर रहा है और उसने अपने आदेश में इसे लोकतंत्र के लिए अपरिहार्य करार दिया है ‌मांग पत्र की एक प्रति क्षेत्रीय सांसद राजेश वर्मा के माध्यम से भी प्रेषित की गई जिसमें मुख्य रूप से पूरे देश में आपातकाल पीड़ितों को समान रूप से लोकतंत्र सेनानी घोषित कर सम्मानित करने, उन्हें आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने, उनके पाल्यों को स्वतंत्रता सेनानियों के सदृश सरकारी नौकरी में आरक्षण देने की मांग के अलावा विशेष रूप से आपातकाल का इतिहास देश भर के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की गई है। लोकतंत्र सेनानी नेताओं ने कहा कि इस तरह की पहल से जहां सरकार के नैतिक दायित्व की पूर्ति होगी वरन् लोकतंत्र की सतत् रक्षा के लिए देश में एक नई पौध तैयार होगी।

*पंडित अभिषेक दास ने भागवत कथा का व्याख्यान करते हुए राजा परीक्षित के श्राप का प्रसंग श्रोताओं को सुनाया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भागवत कथा के तृतीय दिवस पर राजा परीक्षित की श्राप की कथा सुन कर भक्तिमय हुए श्रोता, तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदेशुवा में स्थित प्रसिद्ध बाबा औघड़नाथ धाम में वृंदावन धाम से पधारे पंडित अभिषेक दास जी के मुखारविंद से भागवत कथा का व्याख्यान किया जा रहा है।

जिसके तृतीय दिवस पर पंडित अभिषेक दास ने भागवत कथा का व्याख्यान करते हुए राजा परीक्षित के श्राप का प्रसंग श्रोताओं को सुनाया जिससे सुनकर श्रोता भक्ति रस में डूब गए, कथा के दौरान कथा व्यास ने कहा कि ईश्वर की कृपा कब कहां प्राप्त हो जाए यह निश्चित नहीं है इसलिए हमें सदा सर्वत्र प्रभु का ही गुणगान करना चाहिए इस मौके पर कथा यजमान छोटे लाल, अनूप पांडे प्रधान प्रतिनिधि, सरल पांडे अध्यक्ष पंडित हरद्वारी लाल महाविद्यालय, डॉ राम लखन सिंह तोमर, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अध्यक्ष बेहटा प्रमोद त्रिवेदी, मनोज, ललित, अतुल, रामगोपाल, सत्य कुमार, अनुज, दीपक सहित अखिल भारतीय रामराज्य परिषद के राष्ट्रीय सचिव धीरेश त्रिवेदी, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

*घायल युवक की मृत्यु होने पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज होकर शव रखकर किया प्रदर्शन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीनगर शिवाला बाजार के निकट लहरपुर लखीमपुर जाने वाले मार्ग को ग्रामीणों ने मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की मृत्यु होने पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज होकर शव रखकर किया प्रदर्शन भारी पुलिस बल मौके पर, मान मनौव्वल का दौर जारी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत सोमवार को कमलेश पुत्र रामपाल 25 वर्ष निवासी ग्राम नबीनगर अपने घर वापस आ रहा था तभी बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर उसे ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजनों द्वारा उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल में भी उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जहां मंगलवार रात परिजन उसे लेकर लहरपुर आए और सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए फिर सीतापुर रेफर कर दिया जहां उसकी देर रात मृत्यु हो गई, पीएम होने के बाद नाराज परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

लगभग 1 घंटे से अधिक चले गतिरोध के उपरांत कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा और नायब तहसीलदार दिलीप कुमार ने परिजनों को हर संभव आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया जिसके उपरांत परिजन अंतिम संस्कार को राजी हो गए और भारी पुलिस बल की उपस्थिति में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

*प्रधान पर अभिलेखों को फाड़ने और अभद्रता करने के मामले में क्षेत्रीय लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगमालपुर के प्रधान पर अभिलेखों को फाड़ने और अभद्रता करने के मामले में क्षेत्रीय लेखपाल ने दर्ज कराया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय लेखपाल अंजू देवी ने कोतवाली पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया है कि ग्राम निबौरी में सरकारी कार्य हेतु गई थी तत्पश्चात आर आर सेंटर की भूमि चयन हेतु ग्राम जगमालपुर में भूमि चयन के दौरान ग्राम प्रधान इंद्र बली पुत्र गोल्हे अपनी मनपसंद गाटा संख्या के चयन करने हेतु दबाव बना रहा था, भूमि चयन के दौरान अभिलेखों को खींचकर फाड़ डाला व अभद्र शब्दों का प्रयोग भी किया, आरोप है कि लेखपाल की स्कूटी की चाबी जबरदस्ती छीन ली।

इस दौरान प्रधान के द्वारा कार्य सरकार में बाधा पहुंचाते हुए सरकारी अभिलेख खसरा ग्राम जगमालपुर व स्वामित्व नक्शा निबौरी फाड़ दिया गया एवं अभद्रता व अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर ग्राम प्रधान इंद्र बली के विरुद्ध धारा 323, 353,427, 504 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी गई है।