भाजपा हटाओ फासीवाद मिटाओ अभियान के तहत भाकपा माले ने कार्यकर्ता प्रशिक्षण का किया आयोजन, विधायक विरेन्द्र गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से कही यह बात

बेतिया : भाकपा माले का भाजपा हटाओ फासीवाद मिटाओ अभियान के तहत राज़ सम्पोषित उच्च विद्यालय रमपुरवा मैनाटाड़ में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह माननीय विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने संघ- भाजपा – फासीवाद पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा- संघ फासीवादी ताकतें कैसे मणिपुर में कुकी, नागा समुदाय के खिलाफ घृणा – नफरत की राजनीति किया, उसी का नतीजा है मणिपुर में महिलाओं के कपड़े उतारकर उन्हें नंगा घुमाने और उनका यौन उत्पीड़न करना। उन्हें नग्न परेड करने के लिए मजबूर करना ।

माले विधायक ने कहा कि जापान में नाजियों के जुल्मों के बारे में जानने के बावजूद भी, हममें से बहुतेरे अभी कल्पना नहीं कर पा रहे हैं कि “संघी फासिस्ट हमारे समाज को किस भयानक कत्लोगारत में धकेल सकते हैं! मणिपुर की घृणित घटनाएं इसका ताजा संकेत मात्र हैं।

आगे कहा कि अगर हम नहीं चेते तो ऐसे ‘जूल्म ‘ मणिपुर में महिलाओं के कपड़े उतारकर उन्हें नंगा घुमाने और उनका यौन उत्पीड़न करने। उन्हें नग्न परेड पर मजबूर करने आदि .न सिर्फ अपने आस पडोस में देखने को मिलेगे, बल्कि चाहें या न चाहें, उनका हिस्सा भी बनना पडेगा! इस लिए फासीवादी भाजपा को 2024 चुनाव में उखाड़ फेंकने के लिए लोकसभा चुनाव को जन आंदोलन खड़ा कर संघ भाजपा के फासीवादी शासन का अंत करने का आह्वान किया। 

मणिपुर की घटना के जिम्मेदार मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह और गृहमंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग किया।

भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि भाजपा फासीवादी ताकतें दलितों, महिलाओं आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर लगातार हमला कर रही है, भाजपा शासित मध्यप्रदेश में सीधी में भाजपा नेता द्वारा आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब कांड, मध्यप्रदेश में ही थूक कर तलवे चाटवाना, यूपी में हो रहे महिलाओं व दलितों पर हमले की सुची लम्बी होती जा रही है, संघ भाजपा फासीवाद को सत्ता और समाज दोनों जगहों से जड़ से मिटाने के लिए भाकपा माले मेहनतकश जनता के जन आंदोलन के बल करेंगी।

भाकपा माले नेता सुभाषचंद्र कुशवाहा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और गहरी आर्थिक संकटों को हल करने कि बजाय समाज में एक खास समुदाय के खिलाफ घृणा- नफरत की राजनीति कर रही है, अधिक रोजगार देने वाली क्षेत्रों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। 

इनके अलावा अंचल सचिव अच्छे लाल राम, सीताराम राम, लक्ष्मण राम, अफाक अहमद, इनौस जिला अध्यक्ष फरहान राजा, इंसाफ मंच जिला अध्यक्ष अखर एमाम, निर्माण मजदूर यूनियन जिला अध्यक्ष जवाहर प्रसाद,केदार राम, किसान महासभा जिला सचिव इन्द्र देव कुशवाहा, आदिवासी संघर्ष मोर्चा जिला अध्यक्ष नन्द किशोर महतो, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य नन्दु मुखिया, लालाजी यादव,गनेश महंतों, सुरेश दुवे, सुरेंद्र चौधरी, आइसा जिला नेता हसमत, जितेन्द्र उरांव, वीरेंद्र पासवान, रमेश यादव, नजरें आलम,बन्धू राम, राजू यादव, बैरिया अंचल मुखिया संघ प्रवक्ता नवीन कुमार आदि लोगों ने भी अपनी विचार को रखा तथा फासीवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

वाल्मीकि नगर थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, अंचलाधिकारी ने दिए कई निर्देश

वाल्मीकि नगर : थाना परिसर में बीते रविवार की शाम लगभग 5 बजे मुहर्रम को लेकर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव व प्रखंड बगहा -2 के अंचलाधिकारी नितेश कुमार की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई। 

बैठक में निर्देश दिया गया है,कि मुहर्रम जुलूस निकालने एवं मेला का आयोजन करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। जुलूस में डीजे,शस्त्र प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। 

थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने उपस्थित लोगों से शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला मैसेज,फोटो और वीडियो पोस्ट नहीं करेंगे। साथी ही यह भी कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।विधि व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कई करवाई की जाएगी। 

इस अवसर पर वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव के साथ प्रखंड बगहा -2 के अंचलाधिकारी नितेश कुमार ,पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, दरोगा सुनील कुमार, यमपुर-सोहरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो,सरपंच मैनुद्दीन अंसारी,पूर्व मुखिया मोहम्मद कलाम, पूर्वी किशोर श्रीवास्तव, समाजसेवी सुरेंद्र कुशवाहा, डॉ संजय कुमार सिंह, बबलू सिंह, नजरूल हुसैन, अवधेश कुमार गुप्ता,अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

नहरों के अंतिम छोर तक कृषि कार्य हेतु पहुँचायें पानी : जिलाधिकारी

नहरों की लगातार पेट्रोलिंग तथा पानी की व्यवस्था की मॉनिटरिंग आवश्यक।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा विभिन्न नहर प्रमंडलों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंताओं द्वारा बारी-बारी से किये जा रहे कार्यों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। 

कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि नहरों के सभी तट वर्तमान में सुरक्षित हैं, सहायक/कनीय अभियंता तथा अन्य कर्मियों के माध्यम से नहरों की निगरानी करायी जा रही है। नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी है, जिससे कृषि कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति में नहरों का कटाव किये जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस हेतु नहर प्रमंडल के सभी अभियंता तत्परतापूर्वक कार्य करेंगे। नहरों की रेगुलर पेट्रोलिंग तथा पानी की मॉनिटरिंग लगातार करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि नहर प्रमंडल के सभी अभियंता नहरों के अंतिम छोर तक कृषि कार्य हेतु पानी पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे ताकि कृषकों को कृषि कार्य हेतु परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, एएसडीएम, श्री अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सहित कार्यपालक अभियंता/सहायक अभियंता, तिरहुत नहर प्रमंडल 01 एवं 02, दोन नहर प्रमंडल, त्रिवेणी नहर प्रमंडल, घोड़ासहन नहर प्रमंडल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सिकटा थाना क्षेत्र में पत्नी की चाकू से गोद गोद कर निर्मम हत्या, शव को घर में ही बंद कर पति हुआ फरार

बेतिया: सिकटा थाना क्षेत्र से एक महिला की निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है, जिसे पति ने ही अपनी पत्नी की चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दिया है और शव को कमरे में ही छोड़ कर घर के बाहर ताला बंद कर फरार हो गया है।

कमरे से बरामद शव अनु देवी का है, जिसका मायके सिकटा थाना क्षेत्र के ही शिकारपुर गांव में है। मृतिका के माता पिता दोनों की ही मृत्यु हो चुकी है। मृतिका अपने माता पिता की बड़ी लड़की थी दूसरा एक भाई था जिसकी भी मृत्यु पहले ही हो चुकी है।

मृतिका अनु देवी की शादी पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन के एक गांव में हुआ था। उसके पति का नाम लक्ष्मण सिंह है, जो कि शादी के बाद दोनों सिकटा में किराया के घर में रह रहे थे और उन्हें दो बच्चे भी हैं। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 13 वर्ष की लड़की साक्षी और एक 8 वर्ष का लड़का है, जो कि कक्षा 3 का छात्र है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनो पति पत्नी में पारिवारिक विवाद चल रहा था, जो की कई बार मामला थाना तक भी पहुंच चुका था। पंचायती से सुलझाने का प्रयास भी जारी रहता था, पर मामला सुलझता दिखाई देते देते अनसुलझी रह गई। जिससे आपसी विवाद जोर पकड़ता गया। जिसका परिणाम हुआ काफी भयावह हुआ और महिला (पत्नी) को अपनी जान गंवानी पड़ी। जब गुरूवार 20 जुलाई घटना के दिन अपराह्न 2 से 3 बजे के लगभग जब बच्चे विधालय से घर आए तो घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा पाया और खून के छींटे लगा देखा। तो बच्चे ने हो – हल्ला किया। पड़ोसियों ने बच्चों के रोने चिल्लाने को लेकर दरवाजे पर लगा ताला को तोड़ा तो अंदर का मंजर देखकर सबकी रुह कांप गई। घर के अंदर अनु देवी का शव पड़ा हुआ था जिसकी चाकू से गोद गोद कर निर्मम हत्या की गई थी। सबसे बड़ी बात यह है कि घटना स्थल वाले जगह से सिकटा थाना की दूरी महज 300 से 400 मीटर तक ही है। बच्ची तुरंत मां के शव को देखकर थाना में भाग कर गई और सारी बात बताई। बच्ची के सूचना पर पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया को भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

वहीं थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि बच्ची के फर्द बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एफआईआर में मुख्य आरोपी पति लक्ष्मण सिंह के साथ भारद्वाज सिंह, अनिल सिंह, संजीव सिंह, राजेश सिंह को नामजद किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

स्थानीय जानकारी अनुसार मृतिका अनु कुमारी अपने परिवार की एकलौती वारिस थी जिनकी मौत के बाद उनके दोनों बच्चे भी अब अनाथ और बेसहारा हो गए हैं। नाना, नानी और मामा की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। एक पिता जीवित हैं तो मां की हत्या कर फरार हैं। ऐसे में अब उनका कोई अपना नहीं बचा है, जिससे दोनों नाबालिग भाई बहन का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं उस बच्ची की हिम्मत की भी दाद देनी होगी कि इस विभत्स हत्या को देखकर भी अपनी मां के हत्यारोपियों का नाम बेखौफ दे रही है। साथ ही यह कहने से भी नहीं चूक रही है कि यदि सिकटा थाना के बड़ा बाबू कुछ किए होते तो आज उसकी मां की हत्या नहीं हुई होती।

वहीं दबी जुबान से थाना क्षेत्र में महिला के अन्य संबंधों और उसके संपत्तियों को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। ऐसे में पुलिस की गहन वैज्ञानिक अनुसंधान से कई मामलों का खुलासा भी संभव हो सकता है। जिसमें कई सफेदपोशों का नाम आना लाजमी भी हो सकता है।

जिले के सभी प्रधान सहायकों के साथ समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न, सेवानिवृत कर्मियों को ससमय सभी लाभों से आच्छादित कराने का निर्देश

बेतिया: जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि सभी प्रधान सहायक अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक एवं अपडेट रहें। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यालय का सुचारू संचालन करें, कार्यालय में अनुशासन बनाये रखें, कार्यों को नियमानुसार ससमय निष्पादित करें, जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ है। प्रधान सहायकों सहित अन्य कर्मियों को कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियों को गंभीरता से सुना जायेगा और उसका समुचित निराकरण भी कराया जायेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधान सहायक बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें और अधीनस्थ कर्मियों को भी बेहतर तरीके से कार्य संपादित करने को कहे। कार्यालय में कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रहनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि बिना अनुमति कोई भी कर्मी अवकाश पर नहीं रहेंगे। अवकाश हेतु प्रक्रियाओं का पूर्णतः अनुपालन अतिआवश्यक है। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी प्रधान सहायकों को निर्देशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधान सहायकों के साथ तीसरी बैठक आयोजित की गयी है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण किया जा रहा है। पूर्व में सभी प्रधान सहायकों को सभी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया है, जिसका सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने कहा कि कार्यालयों का औचक निरीक्षण कराया जायेगा। वे स्वयं कार्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के सभी कार्य अपडेट रहने चाहिए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वाले प्रधान सहायकों तथा अन्य कर्मियों के विरूद्ध निलंबन एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को ससमय सभी सुविधाएं मुहैया हो जानी चाहिए। सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। इसके साथ ही कार्यालय के सभी कर्मियों का वेतन तथा अन्य सुविधाएं ससमय मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय से भेजे जाने वाले रिपोर्टों में विसंगति नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखें। रिपोर्ट समर्पित करने से पूर्व भलिभांति जांच कर लें।

उन्होंने कहा कि ऐसी सूचनाएं मिल रही है कि कुछेक कार्यालयों में अनावश्यक रूप से व्यक्तियों का जमावड़ा लगा रहता है। यह बेहतर कार्य संस्कृति के विपरित है। स्वच्छ वातावरण में कार्य करें। कार्यालयों में अनावश्यक रूप से व्यक्तियों का जमावड़ा नहीं रहना चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी।

उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार ने प्रधान सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि संचिकाओं का उपस्थापन तुरंत करें, कार्यालय के सुचारू संचालन हेतु प्रधान सहायकों को एक्टिव रहना होगा। उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से संचिकाओं को मूव करायें ताकि त्वरित गति से कार्यों का निष्पादन कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी प्रधान सहायक अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभायें। कार्यालय में साईनेजेज अधिष्ठापन के साथ ही साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाय।

अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह द्वारा एजेंडावार विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की गयी तथा प्रधान सहायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, स्थापना उप समाहर्ता, श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री राजकुमार सिन्हा, श्री प्रतीक कुमार सहित जिले के सभी प्रधान सहायक उपस्थित रहे।

राजद अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष का बगहा में हुआ जमकर स्वागत

बगहा: आरा विधान सभा के पूर्व विधायक राजद नेता अनवर आलम राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बगहा पहुंचने पर राजद के जिला प्रवक्ता जावेद अख्तर उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने उनका नागरिक अभिनंदन किया है। मंच संचालन अफसर इमाम ने किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद यह मेरा पहला चंपारण दौरा है उन्होंने कहा कि मैंने संकल्प लिया था कि चंपारण की धरती जो एक नंबर बुथ कहीं जाती है बगहा, वहा से ही अपना हम कार्यक्रम शुरू करेंगे। 

इसके पीछे लक्ष्य है हमारे सामाजिक न्याय की धारा को लालू यादव ने मजबूत किया और तेजस्वी यादव ने मेरे कंधे पर जो जिम्मेवारी दिया है कि मैं संगठन को कैसे मजबूत करूं और इस संगठन को कैसे जमीन पर ले आ सकूं, इस खोज में मैं अपने तमाम पुराने साथियों के बीच बगहा में आया हूं। 

हमारे नेता का लक्ष्य है की 2024 में लाल किले पर फतह करना। जो मुल्क की बनावट है उस मुल्क की बनावट में दो धारा चल रही है एक धारा है जो मनुस्मृति को मानने वाले हैं जो हिंदुस्तान के रोजगार को छीनने वाले हैं, जो किसानों के हक को मारने वाले हैं। दूसरी तरफ धारा है जो सामाजिक न्याय की बगीचा है, जिसके सामाजिक नेता ने निचले पायदान पर बैठे लोगों का हक दिलाना का वादा किया है। इस मौके पर सुरेंद्र यादव, सुमंत महतो, छेदी साहनी, कृष्ण नंदन सिंह, दीपक शुक्ला, राजेश यादव, ओम प्रकाश यादव, संजय यदुवंशी, राइफुल आजम, अंकित राज, कुनैन आलम, सहित दर्जनों राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहें।

बेतिया: जिलाधिकारी ने डीआरसीसी का किया औचक निरीक्षण, बीएससीसी, एसएचए तथा केवाईपी का क्रियान्वयन कराने का निर्देश

बेतिया: जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वाकांक्षी है। इसका क्रियान्वयन सही तरीके से तत्परतापूर्वक किया जाय। इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी, सख्त कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) के औचक जाँच के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पूर्व में दिये गये निर्देश के आलोक में डीआरसीसी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति अच्छी है, इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है। जिले के योग्य छात्र-छात्राओं को संचालित योजनाओं का ससमय लाभ मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। इस हेतु योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि केवाईपी सेन्टर की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार अत्यंत ही आवश्यक है। केवाईपी सेन्टर का संचालन विभागीय दिशा-निर्देर्शों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए सुनिश्चित किया जाय। केवाईपी सेन्टर के माध्यम से बच्चों को अच्छे तरीके से प्रशिक्षित कराया जाय ताकि उनका कौशल विकास बेहतर तरीके से हो सके।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि में तेजी लायी जाय। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कॉलेजों के प्राचार्य के साथ बैठक की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि केवाईपी के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेन्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की कार्रवाई करें।

उन्होंने निर्देश दिया कि केवाईपी अंतर्गत इस वितीय वर्ष के लाभुकों को बीएससीसी योजना से भी लाभान्वित किया जाय। इस हेतु डीआरसीसी अवस्थित सिंगल विडों ऑपरेटरो के माध्यम से सभी केवाईपी लाभुकों को फोन कराकर जागरूक एवं प्रेरित किया जाय। इसके साथ ही मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने के उदेश्य से सभी विकास मित्रों, एलएस आदि के साथ बैठक किया जाय और उन्हें योग्य छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करने को कहा जाय ताकि लक्ष्य के अनुरूप छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जा सके।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा डीआरसीसी अवस्थित आधार सेन्टर, कॉमन सर्विस सेन्टर, कैंटिन का निरीक्षण किया गया तथा साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। आधार सेन्टर बंद पाये जाने पर जिला कॉर्डिनेटर को शोकॉज करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, प्रबंधक, डीआरसीसी, श्री प्रेम प्रकाश दिवाकर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गंडक नदी के बाढ़ में फंसने वाले वन्यजीवों को सुरक्षित बचाने के लिए 36 सदसीय टीम का गठन

वाल्मीकि नगर: बिहार का इकलौता वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना और डब्लू डब्लू एफ इंडिया के सहभागिता से मानसून सत्र में वन्यजीवों सुरक्षा को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। इसी क्रम में वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमंडल 2 के अंतर्गत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र स्थित वाल्मीकि विहार होटल में शनिवार के दोपहर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वन विभाग के साथ डब्लू डब्लू एफ इंडिया,पशु चिकित्सा पदाधिकारी, फील्ड बायोलिस्ट के टीम भी मौंजूद रही। 

दरअसल भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक नदी में बाढ़ व बरसात के दिनों में पड़ोसी देश नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से पानी की तेज धार में बहकर आने वाले मेहमान गैंडों को सुरक्षित पानी से बाहर निकालने और उनकी रेस्क्यू को लेकर 36 सदस्य टीम का गठन किया गया। इस संबंध में वीटीआर के वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर यह कार्य करने पर सहमति बनी। ताकि समुचित संसाधनों के साथ समय पर वन्यजीवों को बचाया जा सके। लिहाजा आज की इस बैठक में मुख्य रूप से वन्यजीवों के जान-माल की सुरक्षा और आपदा की घड़ी में उनके समुचित चिकित्सा एवं रख-रखाव को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है। जानकारी हो कि हर वर्ष बाढ़ एंव बरसात जैसी आपदा की घड़ी में गैंडा समेत कई अन्य वन्य जीव गंडक नदी के तेज धार में फस जाते हैं।ऐसे में कई बार कई वन्यजीवों की जान भी जा चुकी है। 

इसके मद्देनजर वन विभाग और डब्लू डब्लू एफ इंडिया(वाइल्ड लाइफ अॉफ इंडिया) वन्यजीवों के सुरक्षा और संरक्षण और संवर्धन को लेकर बेहतर चौकस है। इस अवसर पर इस बैठक में वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह, वीटीआर के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार टोनी, डब्लू डब्लू एफ इंडिया के समन्वयक डॉ कमलेश मौर्य, वन प्रमंडल 2 के फील्ड बायोलिस्ट सौरव वर्मा,डब्लू डब्लू एफ के परियोजना पदाधिकारी अक्षय जैन, इको टूरिज्म के वनपाल नीरज कुमार, वनपाल नवीन कुमार,वनपाल सोनू कुमार, वंरक्षी गजेंद्र कुमार सिंह, आजाद कुमार, शशि रंजन कुमार समेत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के सभी वनपाल,वनरक्षक,वनकर्मी आदि मौंजूद रहें।

वन विभाग के सौजन्य से दर्जनों वनपाल, वनरक्षियो के बीच स्मार्ट किट आदि का किया गया वितरण

वाल्मीकि नगर: वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के दर्जनों वनपाल एवं वनरक्षियों के बीच मानसून गश्ती के मद्देनजर वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर फील्ड किट, लाइजर सोलर लाइट, स्मार्ट स्टिक, स्मॉल सोलर लैंप, सोलर टॉर्च,टॉर्च,फास्ट एंड किट आदि का वितरण शनिवार की दोपहर की गई।

 इस आशय की जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया,कि यह सामग्री वन कर्मियों को जंगलों में अधिक सुरक्षा से गस्ती करने में मदद मिलेगी।

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के संवेदनशील जगहों पर तैनात वनपाल,वनरक्षियो को यह सामग्री सौंपी गई है। 

जानकारी हो कि वन्य जीवों को बचाने एवं वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की तरफ से वन कर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से दी गई है। मौके पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह के साथ दर्जनों वनपाल,वंरक्षी आदि उपस्थित थे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता का किया प्रदर्शन

बेतिया: वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में शनिवार की दोपहर स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय मिश्र ने बताया कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से चित्रकला एक अनिवार्य विषय है।जो कि बच्चों मे एक विशेष रुचि उत्पन्न करता है।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिशु भारती प्रमुख आचार्य शम्भू प्रसाद यादव,आचार्य मनोज कुमार,आचार्य राम सिंह,आचार्य छठु प्रसाद,आचार्य अनिरुद्ध दुबे,आचार्य गुड़िया सोनी,आचार्य पुष्पा,आचार्य माधुरी कुमारी आदि आचाार्य की अहम भूमिका रही।