शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने एवं मणिपुर हिंसा को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
रोहतास : बिहार सरकार द्वारा शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने एवं मणिपुर में हो रहे जातीय हिंसा को लेकर रविवार को जाप कार्यकर्ताओं ने सासाराम स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोक कर अपना विरोध जताया है।
हालांकि जाप कार्यकर्ताओं के संभावित प्रदर्शन को देखते हुए रेल पुलिस द्वारा एहतियातन पहले से हीं भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी तथा पूरे परिसर में रेल पुलिस के जवान मुस्तैदी से तैनात रहे।
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर रेल चक्का जाम करने पहुंचे भारी संख्या में जाप कार्यकर्ताओं ने रेल परिसर में प्रवेश करते हीं नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने एवं मणिपुर में हो रहे जातीय हिंसा के विरोध में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या 6 पर जैसे हीं भभुआ पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़ी हुई तो वहां मौजूद जाप कार्यकर्ताओं ने रेल इंजन के सामने खड़े होकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लेकिन जैसे हीं इंटरसिटी एक्सप्रेस के खुलने का समय हुआ तो रेल पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को रेलवे ट्रैक से दूर हटा दिया। जिसके कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस बिना विलंब किए हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान कर गई तथा रेल यात्रियों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ी।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जाप जिलाध्यक्ष विशाल कुशवाहा ने कहा कि आज सासाराम में राज्यव्यापी रेल चक्का जाम के आह्वान पर सरकार के खिलाफ जाप के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रेल चक्का जाम किया है।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, जातीय हिंसा सहित महिलाओं के साथ हो रहे आपराधिक घटनाओं एवं युवाओं के भविष्य को लेकर जन अधिकार पार्टी चिंतित हैं। लेकिन केंद्र व राज्य सरकारें बिल्कुल संवेदनहीन हो गई है तथा देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
प्रदर्शन के दौरान जाप महासचिव लाल साहब, तोराब नेयाजी, पिंटू कुमार, राहुल कुमार, रिजवान खातून, राजेश कुशवाहा, डब्ल्यू पासवान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jul 23 2023, 18:46