गंडक नदी के बाढ़ में फंसने वाले वन्यजीवों को सुरक्षित बचाने के लिए 36 सदसीय टीम का गठन

वाल्मीकि नगर: बिहार का इकलौता वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना और डब्लू डब्लू एफ इंडिया के सहभागिता से मानसून सत्र में वन्यजीवों सुरक्षा को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। इसी क्रम में वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमंडल 2 के अंतर्गत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र स्थित वाल्मीकि विहार होटल में शनिवार के दोपहर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वन विभाग के साथ डब्लू डब्लू एफ इंडिया,पशु चिकित्सा पदाधिकारी, फील्ड बायोलिस्ट के टीम भी मौंजूद रही। 

दरअसल भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक नदी में बाढ़ व बरसात के दिनों में पड़ोसी देश नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से पानी की तेज धार में बहकर आने वाले मेहमान गैंडों को सुरक्षित पानी से बाहर निकालने और उनकी रेस्क्यू को लेकर 36 सदस्य टीम का गठन किया गया। इस संबंध में वीटीआर के वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर यह कार्य करने पर सहमति बनी। ताकि समुचित संसाधनों के साथ समय पर वन्यजीवों को बचाया जा सके। लिहाजा आज की इस बैठक में मुख्य रूप से वन्यजीवों के जान-माल की सुरक्षा और आपदा की घड़ी में उनके समुचित चिकित्सा एवं रख-रखाव को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है। जानकारी हो कि हर वर्ष बाढ़ एंव बरसात जैसी आपदा की घड़ी में गैंडा समेत कई अन्य वन्य जीव गंडक नदी के तेज धार में फस जाते हैं।ऐसे में कई बार कई वन्यजीवों की जान भी जा चुकी है। 

इसके मद्देनजर वन विभाग और डब्लू डब्लू एफ इंडिया(वाइल्ड लाइफ अॉफ इंडिया) वन्यजीवों के सुरक्षा और संरक्षण और संवर्धन को लेकर बेहतर चौकस है। इस अवसर पर इस बैठक में वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह, वीटीआर के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार टोनी, डब्लू डब्लू एफ इंडिया के समन्वयक डॉ कमलेश मौर्य, वन प्रमंडल 2 के फील्ड बायोलिस्ट सौरव वर्मा,डब्लू डब्लू एफ के परियोजना पदाधिकारी अक्षय जैन, इको टूरिज्म के वनपाल नीरज कुमार, वनपाल नवीन कुमार,वनपाल सोनू कुमार, वंरक्षी गजेंद्र कुमार सिंह, आजाद कुमार, शशि रंजन कुमार समेत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के सभी वनपाल,वनरक्षक,वनकर्मी आदि मौंजूद रहें।

वन विभाग के सौजन्य से दर्जनों वनपाल, वनरक्षियो के बीच स्मार्ट किट आदि का किया गया वितरण

वाल्मीकि नगर: वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के दर्जनों वनपाल एवं वनरक्षियों के बीच मानसून गश्ती के मद्देनजर वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर फील्ड किट, लाइजर सोलर लाइट, स्मार्ट स्टिक, स्मॉल सोलर लैंप, सोलर टॉर्च,टॉर्च,फास्ट एंड किट आदि का वितरण शनिवार की दोपहर की गई।

 इस आशय की जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया,कि यह सामग्री वन कर्मियों को जंगलों में अधिक सुरक्षा से गस्ती करने में मदद मिलेगी।

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के संवेदनशील जगहों पर तैनात वनपाल,वनरक्षियो को यह सामग्री सौंपी गई है। 

जानकारी हो कि वन्य जीवों को बचाने एवं वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की तरफ से वन कर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से दी गई है। मौके पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह के साथ दर्जनों वनपाल,वंरक्षी आदि उपस्थित थे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता का किया प्रदर्शन

बेतिया: वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में शनिवार की दोपहर स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय मिश्र ने बताया कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से चित्रकला एक अनिवार्य विषय है।जो कि बच्चों मे एक विशेष रुचि उत्पन्न करता है।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिशु भारती प्रमुख आचार्य शम्भू प्रसाद यादव,आचार्य मनोज कुमार,आचार्य राम सिंह,आचार्य छठु प्रसाद,आचार्य अनिरुद्ध दुबे,आचार्य गुड़िया सोनी,आचार्य पुष्पा,आचार्य माधुरी कुमारी आदि आचाार्य की अहम भूमिका रही।

वाल्मीकिनगर में SSB ने कुमार फाउंडेशन बगहा के द्वारा न्यूट्रिमिक्स फूड एवं मानव चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

बेतिया: वाल्मीकि नगर,चकदहवा सीमा चौकी के प्रांगण में शनिवार की दोपहर नशा मुक्त भारत अभियान, बाढ़ प्रबंधन एवं बचाव, पंचप्राण अभियान के साथ ही कुमार फाउंडेशन बगहा द्वारा न्यूट्री मिक्स फूड का वितरण एवं मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें चकदहवा, रहुआ टोला, बिन टोला एवं झंडू टोला के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे |

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मेडिकल कमांडेंट डांक्टर ममता अग्रवाल के द्वारा नशा मुक्ति एवं बाढ़ पश्चात होने वाली बीमारियों से उपस्थित जनमानस को जागरूक किया। और ऐसी स्थिति में अपने आप को और अपने परिवार जनों को कैसे हम बीमार होने से बचा सकते हैं। इस विषय पर उन्होने उपस्थित जनसमूह को विस्तृत रूप से बताया। वहीं दूसरी ओर कृषि चिकित्सक डॉ विनय कुमार कृषि चिकित्सक के द्वारा केमिकल एक्सपेरिमेंटल के माध्यम से गुटके से हो रहे अपने शरीर के दुष्प्रभावों के विषय पर उपस्थित सभी को जागरूक किया।कार्यक्रम के अगले पड़ाव में कुमार फाउंडेशन बगहा के आकाश कुमार ने अपने संस्था के माध्यम से चल रहे कार्यों के विषय में संक्षिप्त में उपस्थित जनमानस को अवगत कराया।तथा उन्होने बताया कि उनके द्वारा 2000 बच्चों का मुफ्त शिक्षा पश्चिम चंपारण जिले में चल रहा है। और साथ ही साथ समय-समय पर कुपोषित बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक केमिकल फ्री न्यूट्री मिक्स फूड पैकेट का वितरण भी किया जाता है। उन्होंने यह कहां की सशस्त्र सीमा बल द्वारा यह चला गया प्रयास काफी अच्छा है।कार्यक्रम के अंत में आज के इस आयोजन पर भेडिहारी चौक स्थित आशीर्वाद माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। एवं नशा से हमें कैसे लड़ना चाहिए।और उससे हम कैसे दूर रहे। इस विषय पर सभी को अवगत करवाया।और आयोजित बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के विषय में ग्रामीणों को कहा कि आपका यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। वर्षा ऋतु में हर वर्ष यहां बाढ़ आती है। आप सभी के पास बाढ रोधी सामग्री है।उसका प्रयोग भी करके दिखाने के लिए बोला गया ।और सभी को इसका डेमोंसट्रेशन भी दिखाया गया। एवं सभी को अपने जीवन में नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।और सभी को नशा मुक्त की शपथ भी दिलाई गई।इस अवसर पर एसएसबी 21 वी वाहिनी के कमांडेंट श्री प्रकाश, मेडिकल कमांडेंट ममता अग्रवाल, सहायक कमांडेंट वंशदीप माझी, डिप्टी कमांडेंट निरंजन लाल,कुमार फाउंडेशन अकाश कुमार बगहा, शिक्षिका दीपमाला देवी, आभा राणा, राजेश टैगोर ,राजूराम आदि के अलावा एसएसबी के कई अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया

एसएसबी ने कारगिल विजय दिवस सप्ताह के अवसर पर किया पौधारोपण।

वाल्मीकि नगर,भारत-नेपाल सीमा चौकी पर तैनात गंडक बराज स्थित एसएसबी 21 वीं वाहिनी बगहा के कमांडेंट श्री प्रकाश के दिशा-निर्देश पर कारगिल दिवस सप्ताह के अवसर पर गंडक बराज बी कंपनी एसएसबी के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल के नेतृत्व में शुक्रवार को वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के एनपीसीसी गंडक कॉलोनी,तीन आर डी पुल आदि स्थानों पर एसएसबी व स्थानीय लोगो ने दर्जनों फलदार व छायादार पेड़ लगाए।

साथ ही पौधे को रखरखाव का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर गंडक बराज सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल ने कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन अधूरा है।

क्योंकि पेड़ पौधे से ही हमें ऑक्सीजन देने के साथ-साथ जीवन में मददगार होते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग अपने दिन चर्चा,आदतें और सोच में बदलाव लाएं। जिस प्रकार से पृथ्वी की प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है। तो वह दिन दूर नहीं, जब पृथ्वी रहने लायक नहीं रहेगी। इसीलिए हम सब यह संकल्प लें कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।

मौके पर गंडक बराज सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी बी कंपनी के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल ,एएसआई अंग्रेज सिंह, राजकुमार, सतवीर कुमार ,नवीन कुमार, रवि कुमार आदि जवान के अलावा कई स्थानीय लोग आदि शामिल रहे।

महापौर ने वार्ड 31 में स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज के समीपवर्ती मुख्य नाला की सफाई कार्य का किया निरीक्षण, दिए यह निर्देश

बेतिया : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 31 के स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज क्षेत्र में मुख्य नाला की पोकलेन मशीन द्वारा सफाई कार्य का महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि नाले नालियों में कूड़ा कचरा डालना कानूनन अपराध है। लोगों की इस लापरवाही के कारण सुचारू जल निकासी में नगर निगम प्रशासन को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। 

महापौर ने कहा कि जनता में इसके प्रति सजगता के अभाव का नुकसान भी जनता को ही होता है। आप सबकी कर अदायगी में प्राप्त लाखों की राशि नाले नालियों में आप के द्वारा फेंके गए कचरे को निकालने में खर्च होती है। 

श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हमारी जनता जनार्दन अगर नगर निगम क्षेत्र के नालों में कूड़ा कचरा डालने की आदत और अपने व्यवहार में रचनात्मक बदलाव कर ले तो इसकी उड़ाही और सफाई में प्रतिमाह खर्च होने वाली करोड़ों की रकम बचाई जा सकेगी और उसी रकम से आप ही के वार्ड और पूरे नगर निगम क्षेत्र की बदहाल सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा सकता है।  

इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने सिटी मैनेजर अरविंद कुमार एवं सफाई निरीक्षक मोहम्मद तबरेज और अन्य नगर निगम कर्मियों को नालों की सफाई और उड़ाही के काम में और तेजी लाने के साथ वार्ड जमादारों के माध्यम से मुख्य नाले और नालियों में भी कूड़ा कचरा डालने वालों की पहचान करने के निर्देश दिए।

स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त की पुण्यतिथि पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का किया आयो

बेतिया : सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारत की स्वाधीनता संग्राम के महानायक स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त के पुण्यतिथि एवं अमृत महोत्सव पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली,डॉ अमित कुमार लोहिया , सामाजिक कार्यकर्ता नवीदू चतुर्वेदी, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा डॉ अमानुल हक, डॉ महबूब उर रहमान एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 20 जुलाई 1965 को भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त का निधन हुआ था ,उनका सारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा।

दत्त को 1929 में सेंट्रल असेंबली बम मामले में भगत सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था। जबकि भगत सिंह को अंग्रेजों द्वारा मौत की सजा दी गई थी, दत्त को आजीवन कारावास की सजा अंग्रेजों द्वारा दी गई थी । उन्हें अंडमान सेलुलर जेल भेज दिया गया था। बाद में, उन्हें हजारीबाग जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। वहां से दिल्ली और फिर बांकीपुर पटना जेलों में रहे।

इस अवसर पर डॉ0 एजाज अहमद ,डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में से एक, जिनका संबंध पश्चिम बंगाल एवं बिहार दोनों के साथ थे। काकोरी कांड के बाद राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन को धारदार बनाने एवं मजबूती प्रदान करने के लिए चंद्रशेखर आजाद एवं भगत सिंह के साथ विभिन्न अवसरों पर बेतिया पश्चिम चंपारण का दौरा किया था।

उनका जन्म बंगाल के बर्धमान में हुआ था, उन्होंने अपने बाद के वर्ष पटना, बिहार में बिताए। 

वक्ताओं ने कहा कि एक स्वतंत्रता सेनानी और भगत सिंह के सहयोगी दत्त को समर्पित एक संग्रहालय 2015 में बर्धमान में विकसित किया गया था।

संग्रहालय ओनरी गांव में दत्त के पैतृक घर के करीब स्थित है जहां उनका जन्म 1910 में हुआ था। दत्त को भगत सिंह के साथ 1929 में सेंट्रल असेंबली बम मामले में गिरफ्तार किया गया था। जबकि भगत सिंह को मौत की सजा दी गई थी, दत्त को उम्रकैद की सजा दी गई थी। अंडमान सेलुलर जेल भेज दिया गया था।

1938 में, उन्हें इस शर्त पर स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण रिहा कर दिया गया कि वे किसी भी राजनीतिक आंदोलन में भाग नहीं लेंगे। हालाँकि, दत्त महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गए और उन्हें फिर से जेल में डाल दिया गया। आखिरकार उन्हें रिहा कर दिया गया जब देश को आजादी मिली। 20 जुलाई 1965 को स्वतंत्रता सेनानी का निधन हो गया। 

उनकी बेटी सह पटना विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रोफेसर भारती बागची पटना के जक्कनपुर इलाके में उसी मकान में रहती हैं, जहां पर महान स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त ने अंतिम सांस ली थी। 

वक्ताओं ने कहा कि देश की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर बेतिया पश्चिम चंपारण में महान स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त के सम्मान में एक राष्ट्रीय संग्रहालय एवं एक विश्वविद्यालय स्थापित किया जाए जिसका सपना बरसों पहले महात्मा गांधी, अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था।

पश्चिम चंपारण के साठी के धर्मपुर पंचायत मे भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा को गांधी संग्रहालय भितिहरवा आश्रम मे सुरक्षित रखने की सत्याग्रह रिसर्

पश्चिम चंपारण : जिले के साठी क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव के समीप खेत में मंगलवार को भगवान विष्णु की दुर्लभ ऐतिहासिक लगभग 2 हजार वर्ष पुरानी प्रतिभा ग्रामीणों को मिली है। सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ,पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी पश्चिम चंपारण से पश्चिम चंपारण जिले के साठी थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव में भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा को संग्रहालय एक्ट के अंतर्गत गांधी संग्रहालय भितिहरवा आश्रम में सुरक्षित करने की मांग की है। 

इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ,महात्मा बुद्ध एवं बापू की कर्म भूमि बेतिया पश्चिम चंपारण मे अनेक ऐतिहासिक धरोहरो से भरी पड़ी है। हमेशा इन इलाकों में खेतों से विभिन्न कालों के दुर्लभ प्रतिमाएं मिलती रहती हैं। लेकिन सामाजिक एवं सरकारी उदासीनता के कारण संरक्षण के अभाव में ऐतिहासिक दुर्लभ प्रतिमाएं एवं दुर्लभ धरोहर नष्ट होते रहे हैं। 

इस अवसर पर पुनः जिला अधिकारी से अनुरोध करते हुए डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ने कहा कि भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा को संरक्षित किया जाए। 

डॉ एजाज अहमद ने कहा कि गांधी संग्रहालय भितिहरवा आश्रम के पूर्व प्रभारी एवं नारद संग्रहालय के प्रभारी डॉ शिवकुमार मिश्र ने पश्चिम चंपारण साठी थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव में भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संग्रहालय एक्ट के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा संग्रहालय में संरक्षित किया जाए, ताकि ऐतिहासिक महत्व के धरोहरो को नई पीढ़ी के लिए संरक्षित किया जा सके।

अपना सच्चा धर्म निभाए, पेड़ लगाकर कर्तव्य निभाए :- सुधांशु चौरसिया

बेतिया :- हमारे जीवन का आधार ये पेड़ ही है। ये हमें अनेक तरह से लाभ पहुँचाते है। लोटस पब्लिक स्कुल, नरकटियागंज के शिक्षक सुधांशु चौरसिया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सागवान और महोगनी के दस पौधों को लगाकर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया साथ ही अपने छात्रों तथा अन्य को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। 

उन्होंने बताया की हम सभी अपने जन्मदिन पर पार्टी के नाम पर काफी पैसे खर्च करते हैं, लेकिन, हम कुछ ही दिनों में इसे भूल जाते हैं। यदि हम अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण करेंगे तो एक अलौकिक आनंद की अनुभूति होगी, साथ ही ये पौधे हमारे जन्मदिन को चिरकाल तक यादगार बनाये रखेंगे।

मौके पर रत्नेश श्रीवास्तव,प्रचार्याअदिति कुमारी,आशीष रतन,आदित्य रतन,शिवा प्रसाद,मनीष कुमार,पंकज कुमार, मुरारी मिश्रा इत्यादि ने इस पहल की काफी सराहना करते हुए बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की सीख दी ,साथ ही खुद भी इस मुहिम में अपनी सहभागिता के लिए शपथ ली।

तीन बच्चों की मां प्रेमी के संग फरार, पति ने थाने में दर्ज कराया मामला


बेतिया : जिले के वालमिकी नगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। इस बावत पति द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार वाल्मीकि नगर राजू शर्मा साकिन हालमुकाम जी टाइप गंडक कॉलोनी थाना वाल्मीकि नगर ने वाल्मीकि नगर थाना में पत्नी को बहला-फुसलाकर प्रलोभन देकर भगा ले जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

प्राथमिकी संख्या 84/23 में कहा गया है कि मैं राजू शर्मा उम्र लगभग 40 वर्ष पिता विशुन शर्मा साकिन हालमुकाम जी टाइप गंडक कॉलोनी थाना वाल्मीकि नगर में अपने गांव कुमीया विशुनपुरवा थाना खैरपोखरा से वाल्मीकि नगर में आकर ड्राइवरी का कार्य करता हूँ। जो कि मेरी पत्नी आशा देवी उम्र लगभग 37 वर्ष तथा मेरे 3 पुत्र राजा शर्मा उम्र लगभग 16 वर्ष,राज शर्मा उम्र लगभग 11 वर्ष, शिवम शर्मा उम्र लगभग 6 वर्ष का है। 

मेरे पत्नी आशा देवी को आज से करीब 1 माह पूर्व अमित कुमार उम्र लगभग 26 वर्ष पिता शिव कुमार महतो साकिन एनपीसीसी गंडक कॉलोनी वाल्मीकि नगर ने मेरी पत्नी आशा देवी को प्रलोभन देकर शादी के नियत से भगा ले गया था। गांव के ग्रामीणों तथा समाज के कहने पर मेरी पत्नी को मेरे व मेरे बच्चो के पास अमित कुमार लाकर पहुंचा दिया। तब से मेरे व मेरे बच्चो के साथ मेरी पत्नी रही थी। 

पुनः दिनांक 9 जुलाई 2023 दिन रविवार की दोपहर मेरे पत्नी को अमित कुमार फिर से दोबारा लेकर भगा ले गया। उस समय मैं आवश्यक कार्य हेतु वाल्मीकि नगर स्थित टंकी बाजार में आया था। जब मैं अपने घर पर गया तो देखा कि मेरी पत्नी आशा देवी घर पर नहीं है। तब तक मेरे तीनों पुत्र ने बताया कि अमित कुमार मम्मी आशा देवी को गाड़ी में बैठा कर ले गया है। मैं अपने स्तर से काफी खोजबीन किया। परंतु कोई अता पता नहीं चल सका। जब मैं अमित कुमार के घर पर गया,तो वह अपने घर पर भी नहीं था।

इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना के थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।