वाल्मीकिनगर में SSB ने कुमार फाउंडेशन बगहा के द्वारा न्यूट्रिमिक्स फूड एवं मानव चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
![]()
बेतिया: वाल्मीकि नगर,चकदहवा सीमा चौकी के प्रांगण में शनिवार की दोपहर नशा मुक्त भारत अभियान, बाढ़ प्रबंधन एवं बचाव, पंचप्राण अभियान के साथ ही कुमार फाउंडेशन बगहा द्वारा न्यूट्री मिक्स फूड का वितरण एवं मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें चकदहवा, रहुआ टोला, बिन टोला एवं झंडू टोला के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे |
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मेडिकल कमांडेंट डांक्टर ममता अग्रवाल के द्वारा नशा मुक्ति एवं बाढ़ पश्चात होने वाली बीमारियों से उपस्थित जनमानस को जागरूक किया। और ऐसी स्थिति में अपने आप को और अपने परिवार जनों को कैसे हम बीमार होने से बचा सकते हैं। इस विषय पर उन्होने उपस्थित जनसमूह को विस्तृत रूप से बताया। वहीं दूसरी ओर कृषि चिकित्सक डॉ विनय कुमार कृषि चिकित्सक के द्वारा केमिकल एक्सपेरिमेंटल के माध्यम से गुटके से हो रहे अपने शरीर के दुष्प्रभावों के विषय पर उपस्थित सभी को जागरूक किया।कार्यक्रम के अगले पड़ाव में कुमार फाउंडेशन बगहा के आकाश कुमार ने अपने संस्था के माध्यम से चल रहे कार्यों के विषय में संक्षिप्त में उपस्थित जनमानस को अवगत कराया।तथा उन्होने बताया कि उनके द्वारा 2000 बच्चों का मुफ्त शिक्षा पश्चिम चंपारण जिले में चल रहा है। और साथ ही साथ समय-समय पर कुपोषित बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक केमिकल फ्री न्यूट्री मिक्स फूड पैकेट का वितरण भी किया जाता है। उन्होंने यह कहां की सशस्त्र सीमा बल द्वारा यह चला गया प्रयास काफी अच्छा है।कार्यक्रम के अंत में आज के इस आयोजन पर भेडिहारी चौक स्थित आशीर्वाद माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। एवं नशा से हमें कैसे लड़ना चाहिए।और उससे हम कैसे दूर रहे। इस विषय पर सभी को अवगत करवाया।और आयोजित बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के विषय में ग्रामीणों को कहा कि आपका यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। वर्षा ऋतु में हर वर्ष यहां बाढ़ आती है। आप सभी के पास बाढ रोधी सामग्री है।उसका प्रयोग भी करके दिखाने के लिए बोला गया ।और सभी को इसका डेमोंसट्रेशन भी दिखाया गया। एवं सभी को अपने जीवन में नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।और सभी को नशा मुक्त की शपथ भी दिलाई गई।इस अवसर पर एसएसबी 21 वी वाहिनी के कमांडेंट श्री प्रकाश, मेडिकल कमांडेंट ममता अग्रवाल, सहायक कमांडेंट वंशदीप माझी, डिप्टी कमांडेंट निरंजन लाल,कुमार फाउंडेशन अकाश कुमार बगहा, शिक्षिका दीपमाला देवी, आभा राणा, राजेश टैगोर ,राजूराम आदि के अलावा एसएसबी के कई अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया
Jul 22 2023, 21:04