आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा मांग पत्र

रोहतास। आशा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले अपने 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को मांग पत्र सौंपा है। अपने 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे आशा कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार के खिलाफ व अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीएफ से भी मिला।

जहां अपनी मांगों का एक ज्ञापन उनके द्वारा सौंपा गया। इस संदर्भ में आशा संघर्ष मंच के संयोजक शंभू नाथ पांडे ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के नौवें दिन जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को मांग पत्र सह अनुरोध पत्र सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की 9 सूत्री मांगे हैं।

जिसमें 10 हज़ार वेतन करने, कोरोना काल में कार्य कर रहे आशा कार्यकर्ताओं को 10 हज़ार कोरोना भता भुगतान करने, मौसमी ड्रेस उपलब्ध कराने, सरकार के सरकारी कर्मियों की तरह वेतन भुगतान करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ देने, रिटायरमेंट पैकेज में एकमुश्त 10 लाख भुगतान करने, पूर्व में आशा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने सहित अन्य मांगें शामिल है।

आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगे पूरा नहीं करती है तो आगे स्वास्थ्य व्यवस्था भी बाधित किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान विद्यावति पांडे, लालती कुंवर, शंभू पांडे, रितु देवी, इंदु देवी, देवंती कुंवर, निर्मला देवी, सुशीला देवी, रीना देवी, प्रभावती देवी, कांति देवी, सविता देवी, प्रेमा देवी, उषा कुमारी, प्रमिला देवी, गिरिजा देवी, गीता देवी, तेतरी देवी, जीरमनी देवी, रेखा देवी सहित कई आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बालिका उच्च विद्यालय में सेनेटरी पैड का किया गया वितरण, महामारी से बचाव के बताए गए तरीके

रोहतास : जिले के करगहर स्थित बालिका उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री उघमी योजना के तहत युवराज मेडिको प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक अनामिका सिंह ने सेनेटरी पैड वितरण कर छात्राओ को जागरूक किया गया। 

स्कूल की अध्यापिकाओं और छात्राओं ने युवराज मेडिको प्राइवेट लिमिटेड की मुहिम से प्रेरित होकर महामारी से होने वाली बीमारियों से बचाव और सेनेटरी पेडस के इस्तेमाल के तरीके पर चार्ट्स बनाकर छात्राओं ने अपना सहयोग दिया। 

युवराज मेडिको प्राइवेट लिमिटेड ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि हर महीने महिलाओं को होने वाली समस्याओं से रुढ़िवादी सोच के चलते बात करने से बचा जाता हैं। 

उन्होंने छात्राओं को इन समस्याओं का समाधान बताते हुए कहा कि माहवारी के दौरान खान पान का विशेष ध्यान रखे। इसी के साथ साथ हमे शारारिक ओर मानसिक तौर से सशक्त बनना होगा। रूढ़िवादी कुरीतियों से बाहर आकर ही हम कुछ कर सकते है। उन्होनें बताया कि सेनेटरी पैड का वितरण अभियान जिले के सभी स्कूल कॉलेज में किया जाएगा। 

मौके फील्ड मैनेजर रवि प्रकाश, दीपमाला कुमारी, नुसरत जहा, गुड्डी कुमारी सहित कई छात्राओं को जागरूक किया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, डीएम ने जारी किए कई दिशा निर्देश


रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस दौरान डीएम ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ आगामी पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। 

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी त्योंहारों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिस रूट से जुलूस निकलना है उस रूट का भौतिक सत्यापन सभी थानाध्यक्ष द्वारा अनिवार्य रूप से कराएं तथा जिले के सभी थानों में अनिवार्य रूप से शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सिविल सोसाइटी एवं धार्मिक जन प्रतिनिधियों के साथ भी बीडीओ एवं थानाध्यक्ष बैठक कर संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। इसके अलावा जबरन चंदा वसूली कहीं न हो यह भी सुनिश्चित कर लें। 

वहीं आम लोगों से भी अपील करते हुए डीएम ने कहा कि जिलेवासी आपसी सौहार्द के साथ अपना पर्व मनाएं तथा विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन का भरपूर सहयोग करें। वहीं आगामी पर्व त्योहार के मौके पर डीएम ने डीजे बनाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। 

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी क्षेत्र में अगर डीजे बजाने की सूचना प्राप्त होती है तो डीजे को जप्त कर लिया जाएगा तथा संचालक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्योंहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं तथा बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए जिले में लगातार वाहन जांच अभियान चलाए जाएंगे तथा कोई भी कार्यक्रम बिना प्रशासन की अनुमति के संपन्न नहीं होगा। 

उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के लिए धारा 107 का प्रस्ताव अविलंब भेज दें तथा पूर्व की घटनाओं से प्रेरणा लेकर आगे की कार्रवाई करें। साथ ही बीडीओ, सीओ एवं एसएचओ आपस में समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करेंगे। 

मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार, एसडीएम बिक्रमगंज सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष इत्यादि के साथ साथ शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मद्य निषेध कार्यालय एवं जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के मोकर गांव स्थित मद्य निषेध कार्यालय एवं जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। 

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पाया कि बिहार स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड के तहत लम्बे समय से प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। 

जिसको लेकर डीएम ने डीआरसीसी के प्रबंधक को वित्त विभाग से यथा शीघ्र भुगतान के संबंध में अनुरोध करने का निर्देश देते हुए कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लंबित सभी आवेदनों के शीघ्र निष्पादन की बात कही। 

वहीं प्रबधंक द्वारा बताया गया कि जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के भवन से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण समस्या हो रही है। 

जिस पर डीएम ने तत्काल भवन प्रमंडल सासाराम के कार्यपालक अभियंता को स्वयं स्थल निरीक्षण कर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

इसके पश्चात जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मोकर में हाल हीं में बनकर तैयार हुए मद्य निषेध कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि वाहन के नीलामी क्रेता की अपेक्षित राशि के संबंध में सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं विधि शाखा से प्राप्त आंकड़ों के राशि वापसी हेतु नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें। 

निरीक्षण के दौरान मद्य निषेध के सहायक आयुक्त द्वारा बताया गया कि सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को पाँच-पाँच उत्पाद गृह रक्षक उपलब्ध कराया गया है, परन्तु अपेक्षित कार्रवाई की संख्या कम है। जिसको लेकर डीएम ने निर्देश दिया कि सभी अनुमण्डल पदाधिकारी से कार्रवाई प्रतिवेदन प्राप्त कर आगामी 4 अगस्त को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें तथा अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में संबद्ध उत्पाद गृह रक्षक को अन्यत्र प्रतिनियुक्त किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि वर्त्तमान में 03 उत्पाद निरीक्षक, 04 अपर निरीक्षक एवं 11 सहायक अवर निरीक्षक कार्यालय में पदस्थापित है। जिन्हें अनुमण्डलवार एवं थानावार प्रतिनियुक्त किया गया है। 

निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पूरे भवन का बारीकी से निरीक्षण करते हुए विभिन्न कार्यालय, हाजत, मालखाना आदि कक्ष के सामने नाम अंकित करने का निर्देश दिया तथा कहा कि सभी पदाधिकारी व कर्मी अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए कार्यालय में अपनी ससमय उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास में बोले विधान सभा स्पीकर, विधायक समस्याओं को सदन में रखकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएं


रोहतास : खबर बिहार के रोहतास जिले से हैं जहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने जिले में पर्यटन के विकास को लेकर बड़ी बात कही है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा के स्पीकर होने के नाते मैं जिले के सभी विधायकों को अवसर देता हूं कि वह अपने क्षेत्र के बेहतरी एवं तरक्की के लिए सदन के माध्यम से अपनी बातों को रखें और जनता के हित में क्षेत्र की समस्याओं को भी विधानसभा में रखकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएं।

उन्होंने कहा कि जनता बड़ी उम्मीद के साथ जनप्रतिनिधियों को चुनकर भेजती है ताकि वे उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। इसलिए जनप्रतिनिधियों का जनता के प्रति जवाबदेही होनी चाहिए और राज्य हित में संसदीय व्यवस्था के तहत अपनी बातों को सरकार के समक्ष रखना चाहिए।

बता दें कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सासाराम में एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आए हुए हैं। जहां शहर में प्रवेश करते हीं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में शरीक होने के बाद सभापति जिले के कई पर्यटक स्थलों का भी दीदार करेंगे जिसके बाद पुनः पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, यूपी के चंदौली से 50 हजार का इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

रोहतास : 5 वर्ष पूर्व हत्या के एक मामले में फरार चल रहे जिले के एक टॉप टेन अपराधी को रोहतास पुलिस ने पकड़ कर बड़ी सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधकर्मी के ऊपर सरकार ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। जिसे रोहतास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के चंदौली से गिरफ्तार किया है।

इस संदर्भ में मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया की रोहतास जिले के बघैला थाना क्षेत्र अंतर्गत सियांवक गांव निवासी मुन्ना सिंह उर्फ वशिष्ठ सिंह नामक अपराधकर्मी को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला अंतर्गत रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार किया गया है।

पांच वर्ष पूर्व हत्या के मामले में उक्त आरोपित फरार चल रहा था। इसपर पुलिस ने पचास हजार रूपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।

एसपी ने बताया कि कुछ अपराधियों ने वर्ष 2021 के दिसंबर माह में सियांवक गांव निवासी कृष्ण बिहारी उपाध्याय की गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पहले हीं गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इस मामले में फरार चल रहे अन्य चार अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर थे। जिनमें से एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी अपराधी मुन्ना सिंह उर्फ वशिष्ठ सिंह उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला अंतर्गत रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में छुपा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

वहीं उन्होंने बताया कि अपराध में शामिल अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है तथा उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

घूस लेने का वीडियो वायरल होने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, विभागीय कार्रवाई शुरू


रोहतास : जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान अहमद को घूस लेने के एक वायरल वीडियो के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया है।

बताया जाता है कि मोहम्मद रिजवान अहमद का घूस लेते एक वीडियो शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा को प्राप्त हुआ था। जिसके आलोक में डीआईजी ने वायरल वीडियो की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार को निर्देशित किया था।

डीआईजी के निर्देश पर एसपी ने सासाराम एसडीपीओ संतोष कुमार राय को पूरे मामले की जांच सौंपी। जिसमें एसपी को सौंपे गए जांच प्रतिवेदन में मामले को सही पाया गया है।

इस संदर्भ में एसपी विनीत कुमार ने बताया कि मुफस्सिल इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान अहमद को गाड़ी छोड़ने के एवज में घूस लेने का आरोपी मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है तथा इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है।

बता दें कि मुफस्सिल इंस्पेक्टर रिजवान अहमद ने बालू लदे ट्रकों को छोड़ने के एवज में ट्रक मालिक से एक लाख रुपए की मांग की थी। जब ट्रक मालिक रुपए लेकर मोहम्मद रिजवान के आवास पर गया तो इसी दौरान उसने पैसों के लेनदेन का वीडियो बना लिया तथा उक्त वीडियो को डीआईजी के सरकारी मोबाइल पर भेज दिया।

जिसके पश्चात इस पूरे मामले को डीआईजी ने गंभीरता से लेते हुए एसपी को जांच कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मोटर दुर्घटना से संबंधित कानून के बारे में दी गई जानकारी

रोहतास: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्रालोक में सोमवार को जिले के शिवसागर प्रखंड मुख्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बृजेश मणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार मोटर दुर्घटना से संबंधित विभिन्न कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता बीमा कंपनी के अधिवक्ता रमेश कुमार पाण्डेय तथा संचालन संजय कुमार तिवारी अधिवक्ता ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मोटर दुर्घटना होने पर मुख्य रूप से प्राथमिकी दर्ज कराने से लेकर दावा प्रस्तुत करने एवं मुआवजा प्राप्त करने की जानकारी बीमा कंपनी के अधिवक्ता रमेश कुमार पाण्डेय ने दी। वहीं श्रीमन्नारायण अधिवक्ता ने बताया कि आप कभी भी ऐसे वाहन का उपयोग नहीं करें जिसका बीमा नहीं हो। 

कभी भी कृषि में उपयोग होने वाले वाहन ट्रैक्टर, मालवाहक वाहन आदि से कभी भी यात्रा नहीं करें क्योंकि यदि कभी भी कोई दुर्घटना होती है तो आप दावा नहीं कर सकते। अधिवक्ता संजय कुमार तिवारी ने कहा कि कभी भी कोई दुर्घटना होती है तो आप विधि सम्मत कार्य करें। कानून को कभी भी अपने हाथ में न लें। 

कानून द्वारा आपकी सहायता के लिए अनेक प्रकार की सहायता का प्रावधान किया गया है। वहीं कार्यक्रम में मौजूद शिवसागर प्रखंड के उप प्रमुख विनय कुमार सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया एवं उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

मौके पर पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार, अनिता कुमारी, वंदना कुमारी, मो शाहनवाज आलम, मिथलेश कुमार मौर्या, संतोष कुमार, अमीर चन्द राम, विजय सिंह, विशाल कुमार, जुल्फिकार अली, संतोष कुमार पाण्डेय सहित लोक अदालत के राजीव कुमार, अमृत कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

अमझोर थाना से एक जंगली वज्रशल्क गायब, खोजबीन में जुटी पुलिस

रोहतास: जिले के अमझोर थाना परिसर से रविवार की रात एक जंगली वज्रशल्क यानी पंगोलीन गायब हो गया। बताया जाता है कि अमझोर थाना क्षेत्र के रामडीहरा गांव से एक जंगली वज्रशल्क को पुलिस ने पकड़ कर थाने ले आई तथा थाने के एक कमरे में बंद कर दिया।

 लेकिन मध्य रात्रि में पंगोलीन कब गायब हो गया किसी को पता नही चला। ज्ञात हो कि वज्रशल्क यानी पंगोलीन फोलिडोटा गण का एक स्तनधारी प्राणी है। इसके शरीर पर केराटिन के बने शल्क (स्केल) नुमा संरचना होती है। जिससे यह अन्य प्राणियों से अपनी रक्षा करता है। पैंगोलिन ऐसे शल्कों वाला अकेला ज्ञात स्तनधारी है। जो अफ़्रीका और एशिया में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। इसे भारत में सल्लू साँप भी कहते हैं। 

हालांकि इनके निवास वाले वन अब शीघ्रता से काटे जा रहे हैं और अंधविश्वासी प्रथाओं के कारण इनका अक्सर शिकार भी किया जाता है, जिसकी वजह से पैंगोलिन की सभी जातिया अब संकटग्रस्त मानी जाती हैं और उन सब पर विलुप्ति का ख़तरा भी मंडरा रहा है। 

वहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष केके केसरी ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस ने वज्रशल्क को पकड़ कर थाने के एक कमरे में बंद कर दिया था। लेकिन वज्रशल्क कमरे से कब चला गया पता नही चला।

 उन्होंने बताया कि थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उक्त जानवर को मध्य रात्रि में रूम से बाहर निकलकर पीछे घने लगे घास में जाते हुए देखा गया है। जिसकी खोजबीन जारी है। 

जबकि वनपाल अमित कुमार ने बताया कि वज्रशल्क को अमझोर पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना मिलते हीं त्वरित कार्यवाई करते हुए थाना पहुंचा तो पता चला कि उक्त जानवर रात्रि में ही भाग गया। जिसे थाने की मदद से खोजा जा रहा है।

रोहतास: नहर में डूबने से एक यूवक की मौत, एसडीआरएफ की मदद से खोजबीन जारी

रोहतास: जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन बीघा निवासी विशाल सिंह की नहर में डूबने से मौत हो गई है। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि विशाल सिंह सोमवार की सुबह शौच करने के लिए कैनाल रोड स्थित नहर की तरफ गया था।

 इसी दौरान उसके पैर फिसला और नहर की तेज धारा में चला गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि इस घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

जिसके पश्चात शव की खोजबीन के लिए प्रयास शुरू किया गया। वहीं नहर में ज्यादा पानी होने एवं तेज बहाव के कारण डेहरी एसडीएम की मदद से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। 

जिसकी मदद से खोज बिन का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि घटना के 8 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक शव को नहीं निकाला गया है। जबकि एसडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई है।