पश्चिम चंपारण के साठी के धर्मपुर पंचायत मे भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा को गांधी संग्रहालय भितिहरवा आश्रम मे सुरक्षित रखने की सत्याग्रह रिसर्
पश्चिम चंपारण : जिले के साठी क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव के समीप खेत में मंगलवार को भगवान विष्णु की दुर्लभ ऐतिहासिक लगभग 2 हजार वर्ष पुरानी प्रतिभा ग्रामीणों को मिली है। सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ,पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी पश्चिम चंपारण से पश्चिम चंपारण जिले के साठी थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव में भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा को संग्रहालय एक्ट के अंतर्गत गांधी संग्रहालय भितिहरवा आश्रम में सुरक्षित करने की मांग की है।
इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ,महात्मा बुद्ध एवं बापू की कर्म भूमि बेतिया पश्चिम चंपारण मे अनेक ऐतिहासिक धरोहरो से भरी पड़ी है। हमेशा इन इलाकों में खेतों से विभिन्न कालों के दुर्लभ प्रतिमाएं मिलती रहती हैं। लेकिन सामाजिक एवं सरकारी उदासीनता के कारण संरक्षण के अभाव में ऐतिहासिक दुर्लभ प्रतिमाएं एवं दुर्लभ धरोहर नष्ट होते रहे हैं।
इस अवसर पर पुनः जिला अधिकारी से अनुरोध करते हुए डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ने कहा कि भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा को संरक्षित किया जाए।
डॉ एजाज अहमद ने कहा कि गांधी संग्रहालय भितिहरवा आश्रम के पूर्व प्रभारी एवं नारद संग्रहालय के प्रभारी डॉ शिवकुमार मिश्र ने पश्चिम चंपारण साठी थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव में भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संग्रहालय एक्ट के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा संग्रहालय में संरक्षित किया जाए, ताकि ऐतिहासिक महत्व के धरोहरो को नई पीढ़ी के लिए संरक्षित किया जा सके।
Jul 20 2023, 14:03