बैंक लूट कांड मामले में एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रोहतास। बिक्रमगंज एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि रोहतास पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अपराध-नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपराध कर्मियों की धर-पकड़ एवं गिरफ्तारी को लेकर लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि मध्य बिहार ग्रामीण बैंक काराकाट में कैसियर आदि को आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर लूटपाट करने के प्रयास में कांड अंकित किया गया था।
जिसे पुलिस अधीक्षक ने मामले में फरार चल रहे अपराध कर्मी की गिरफ्तारी हेतु मेरे नेतृत्व में परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद आदिल बिलाल नासरीगंज अंचल एवं काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार को निर्देशित किया। तत्पश्चात सूचना संकलन किया गया तो पता चला कि इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त संतोष कुमार मेहता पिता उपेंद्र मेहता साकिम अपकी थाना कसमा जिला औरंगाबाद अपने गांव आए हुए हैं।
जिसे परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में ग्राम अपकी से उक्त अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया तथा शेष अपराध कर्मी के विरुद्ध उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस कांड में पूर्व में दो अपराध कर्मी ददन राम
पिता स्वर्गीय शिव भरत राम साकिम समहुता तथा अलबेला उपाध्याय पिता मालधन उपाध्याय साकिम ओसांव दोनों थाना कछवां जिला रोहतास को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार उक्त अपराधी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। जो पूर्व के कई मामलों में भी जेल जा चुका है।
Jul 17 2023, 17:57