Amethi

Jul 16 2023, 11:53

*आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ होता है दुर्व्यवहार व मारपीट*


अमेठी। जहां एक तरफ सरकार आयुष्मान कार्ड धारको को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देने का आश्वासन देती है तो वही कुछ ऐसे अस्पताल भी हैं जहां आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ किया जाता है। दुर्व्यवहार व मारपीट ऐसे ही मामला मुंशीगंज संजय गांधी अस्पताल से सामने आया है। जहाँ आयुष्मान कार्ड धारकों से धन उगाही की गई,कई बार पैसे लिए गए जिसके शिकायत पीड़ित ने टोल फ्री नम्बर पर की तो आयुष्मान कार्ड धारकों से की गई मारपीट।

जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित पहुंचा क्षेत्राधिकारी कार्यालय जहां की क्षेत्राधिकारी से शिकायत,वहीं पीड़ित ने बताया कि जांच के नाम पर हमसे कई बार पैसे लिए गए,इसके बाद भी डॉक्टर चेतन तिवारी ने हाथ में हुए फैक्चर पर प्लास्टर बांधने के नाम पर पैसे मांगे,जिस पर हमने आयुष्मान कार्ड टोल फ्री नंबर पर शिकायत की तो हमें डॉक्टर चेतन तिवारी व उनके सहयोगी द्वारा मारा पीटा गया।

जिसकी शिकायत हमने कई अधिकारियों से की ऑनलाइन भी शिकायत की गई है पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है,इसी समस्या को लेकर आज हम क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे हैं हम चाहते हैं कि ऐसे डॉक्टरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो जो सरकार की मंशा पर फिरते हैं पानी,यदि फिर भी कोई कार्यवाही नही होगी तो हम मुख्यमंत्री कार्यालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

Amethi

Jul 15 2023, 19:57

*डूब कर होने वाली मौतों के मामलों में बढ़ोतरी, लोगों को बचाव के लिए किया जा रहा जागरूक*


अमेठी- आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में डूब कर होने वाली मृत्यु की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नागरिकों को विशेष सलाह बरतने के लिए जानकारी प्रदान की जा रही है। इसके अंतर्गत सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वह नदी विशेषकर मौसमी/ बरसाती नदी के आसपास स्नान या अन्य कार्य करने से बचें क्योंकि वहां पर गहराई का अनुमान नहीं मिल पाता है। जिससे ऐसे क्षेत्रों में हादसे घटित हो सकते हैं। इसके अलावा विशेषकर बच्चों को बिना अपनी देखरेख के नदी, नाले या गांव के समीप स्थित तालाबों के पास न जाने दें क्योंकि वहां पर अनहोनी की आशंका हो सकती है।

जिन तालाबों की गहराई के बारे में जानकारी ना हो वहां पर कतई न जाए क्योंकि ऐसी जगह हमेशा दुर्घटना की आशंका को बढ़ाती हैं। इसके साथ ही यदि तैरना नहीं आता है तो बिना प्रशिक्षक की देखरेख के तालाबों व घाटों के पास तैराकी करने की कोशिश ना करें, अन्यथा दुर्घटना घटित हो सकती है किसी भी दुर्घटना होने पर चिकित्सीय सहायता हेतु 112 नंबर डायल करें एंबुलेंस को सूचित करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं।

Amethi

Jul 15 2023, 19:56

*जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2024 को लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं पंजीकरण, अंतिम तिथि 10 अगस्त तक*


अमेठी- जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पीके सिंह ने अवगत कराया है कि जे0एन0वी0 चयन परीक्षा-2024 हेतु नोटिफिकेशन जारी किये गये है। इस क्रम में आयुक्त, नवोदय विद्यालय समिति के विनायक गर्ग द्वारा उक्त परीक्षा के सम्बन्ध में अधिक से अधिक इच्छुक छात्रों को पंजीकरण में सुविधा एवं चयन परीक्षा का विवरण उपलब्ध कराते हुए जिले के दूरस्थ इलाकों से मेधावी छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण, बुनियादी सुविधाओं और आधुनिक गुणवत्ता वाली शिक्षा के सम्बन्ध में छात्रों और अभिभावकों के बीच जागरूकता लाने की जानकारी दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि कक्षा-6 के लिए पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है, जिसके लिये लिंक एन0वी0एस0 की वेबसाइट www.nacodaya.gov.in पर उपलब्ध है तथा इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2024 में आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 10 अगस्त 2023 है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर लगभग 30 लाख छात्रों द्वारा सत्र 2024-25 के लिए नवोदय चयन परीक्षा में भाग लेने के लिए अपना नामांकन कराने की उम्मीद है, जो जे0एन0वी0एस0 में शीतकालीन प्रवेश के लिए 04 नवम्बर 2023 को और ग्रीष्मकालीन के लिए 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।

Amethi

Jul 15 2023, 18:38

*तालाब में डूबने से युवती की मौत,भैंस चराने के दौरान हादसा*


अमेठी- भैंस चराने गई युवती की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई।ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बता दें कि रामानंद द्विवेदी की पुत्री गंगोत्री उम्र 21 वर्ष वासी कसरावां कोतवाली मुंशीगंज दोपहर लगभग 2.30 बजे गांव के बाहर तालाब के पास भैंस चराने गई थी, चरते चरते भैंस तालाब की गहराई में चली गई। जिसे वापस लाने ले चक्कर में युवती तालाब की गहराई में जाकर डूबने लगी, जिसकी डूबने से मौत गई। ग्रामीणों ने उसे गहरे पानी से बाहर निकाला।

सूचना पर पहुंची यूपी 112 की टीम ने मामले की सूचना कोतवाली मुंशीगंज को दी, जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

Amethi

Jul 15 2023, 17:02

*तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सवार ने साइकिल से जा रहे युवक को मारी टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल*


अमेठी- मामला संग्रमपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव ब्राइट पर्ल स्कूल के पास की है, जहाँ तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बुजुर्ग को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां बुजुर्ग का इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग की पहचान रामसहाय यादव पुत्र जगरूप यादव उम्र लगभग 70 वर्षीय ग्राम निवासी ठेंगाहा थाना संग्रामपुर तहसील व जनपद अमेठी से हुई है।

Amethi

Jul 15 2023, 16:02

*समाजवादी पार्टी के जिला सचिव ने समर्थको संग मनाया जन्मदिन, बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प*


अमेठी- जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी जिला सचिव ने अपने समर्थको के संग बहुत ही सादगी के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया और पार्टी की नीतियों व कार्यों तक जन जन पहुंचाने के साथ राज्य की बीजेपी सरकार तो उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

समाजवादी पार्टी जिला सचिव वा जनसेवक डॉ सी पी यादव का जन्मदिन उनके सराय भागमानी कैम्पस कार्यालय पर पूरी सादगी के साथ समर्थकों के संग मनाया गया। समर्थकों ने केक काटकर दीर्घायु और स्वास्थ्य होने की मंगलकामना करते हुए केक काटकर खिलाया। बढ़ती हुई कमरतोड़ महंगाई से त्रस्त जनता को इस जनविरोधी, विकास विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की गई और समाजवादी सरकार के कार्यकाल में हुए जन कल्याणकारी योजना को समाज के अन्तिम पायदान तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द सिंह उर्फ राजा भइया ने भी उनके दीर्घायु होने की के साथ बधाई भी दिये। कार्यक्रम में राम केवल यादव, महेन्द्र यादव जिपंस प्रतिनिधि, चन्द्र कुमार यादव, लाला, मुन्ना यादव, विद्या सागर यादव, ललित यादव संग्रामपुर, नितिन यादव, शनि चौरसिया, त्रिभुवन नाथ तिवारी, लालू यादव, डॉ सुरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Amethi

Jul 14 2023, 15:13

*बरसात के पानी की निकासी ना होने के चलते अमेठी तहसील में चारों तरफ भरा दिखा बरसात का पानी*


अमेठी। पूरा मामला अमेठी तहसील का है ,जहां कई बार शिकायत के बाद नहीं की गई पानी निकासी की कोई व्यवस्था जिसके चलते हैं बरसात होने पर तहसील में चारों तरफ भरा दिखा पानी। तहसील में आने वाले लोगों व अधिवक्ताओं को करना पड़ रहा समस्या का सामना बरसात के पानी की निकासी की कई बार की जा चुकी है शिकायत। इसके बाद भी तहसील प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों का इस समस्या पर नहीं जा रहा ध्यान जबकि अमेठी तहसील में हर दिन हजारों लोगों का रहता है आवागमन साथ ही तहसील में भरे बरसात के पानी से निकलने को मजबूर है।

Amethi

Jul 14 2023, 15:12

*ओवरलोड ट्रैक के टायर में लगी भीषण आग,घटित हो सकती थी बड़ी घटना*

अमेठी। पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के डेढ़ पसार गांव के पास का है । जहां परिवहन विभाग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते दिखे ट्रक मालिक,परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से चल रह ओवरलोड का खेल जिसके चलते ओवरलोड ट्रैक के टायर में लगी भीषण आग,ओवरलोड ट्रैक का टायर धू-धू कर जलने लगा।

ट्रैक का टायर फटने से घट सकती थी बड़ी घटना,लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत से ट्रक ड्राइवर व ग्रामीणों ने ट्रैक के टायर में लगी भीषण आग पर पाया काबू,इसी तरह लगातार परिवहन विभाग की लापरवाही से चल रहा ओवरलोड का खेल,परिवहन विभाग के अधिकारियों के ऐसे ही कृत्यों से घटित होती है बड़ी घटना।

Amethi

Jul 13 2023, 16:37

*गायत्री परिवार द्वारा विद्या मंदिर के मेधावी छात्रों का अभिनन्दन*


अमेठी | अखिल विश्व गायत्री परिवार अमेठी द्वारा श्री शिवनायक सिंह सरस्वती विद्या मंदिर गौरीगंज के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के टॉप 10 स्थान पर रहे विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, वरिष्ठ परिजन रामशंकर पाठक, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के समन्वयक राधेश्याम त्रिपाठी, युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह व विद्यालय के अध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह, प्रबंधक दलजीत सिंह व ददन सिंह ने मेधावी छात्रों को तिलक कर उन्हें गायत्री मंत्र का दुपट्टा व युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सद्साहित्य भेंट कर सम्मानित किया।

हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

विद्या मंदिर के इंटरमीडिएट के छात्र सूरज सरोज ने 482 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम और प्रदेश में छठवें स्थान, शिवांशु तिवारी व विवेक साहू ने विद्यालय में द्वितीय, आयुष वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके साथ टॉप 10 में सम्मानित होने वाले इंटरमीडिएट के अन्य विद्यार्थियों में गुलशन मौर्य, आदित्य तिवारी, कार्तिक तिवारी, आकांक्षा मिश्रा, अभिनव यादव, रोहित तिवारी, एकता कनौजिया, आंशिक पांडेय शामिल रही।

वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप 10 में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में प्रशांत सिंह, आयुष तिवारी, शैलजा तिवारी, सत्यम, तुबा बानो, अदिति यादव, मानसी यादव, शिवांग अग्रहरि, प्रतिभा व काजल शर्मा शामिल रही।विद्यालय के सैकड़ों बच्चों व अध्यापकों की उपस्थिति में मेधावी बच्चों का अभिनन्दन समारोह बड़े उत्साह व उल्लास के साथ हुआ। अपने सहपाठियों की उपलब्धियों पर बच्चों ने जमकर तालियां बजाई। टॉप 10 में शामिल सभी छात्र इस अभिनन्दन से अभिभूत दिखे।

अपने सम्बोधन में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ० दीपक सिंह ने बच्चों को अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए विद्यार्थियों से अच्छे अंकों के साथ- साथ अपने व्यक्तित्व को तराशने पर भी ध्यान देने की बात कही।

अनुशासन है सफलता का मूल मंत्र - डॉ० दीपक

उन्होंने कहा कि आपके अच्छे अंक, बड़ी डिग्रियां आपको अवसर तो दिला सकती, लेकिन आप उन अवसरों का सही उपयोग कर सफलता के शिखर तक तभी पहुँच सकते हैं जब आप अभी से अपनी वाक कला पर काम करें जो आपके अंदर आत्मविश्वास का भाव जागृत करेगा। उन्होंने कहा कि बड़ी सफलता का मूल मंत्र है अनुशासन। आपको सफलता तो मिल सकती है लेकिन सफलता के शिखर पर टिके रहने के लिए अनुशासन का बहुत महत्व है।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि गायत्री मंत्र से बौद्धिक क्षमता का विकास होता है, अपनी प्रतिभा को प्रखर करने के लिये नित्य सूर्य का ध्यान और गायत्री मंत्र आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ विद्या भी आवश्यक है और आप सौभाग्यशाली हैं कि आप विद्या मंदिर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

इसके पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक दलजीत सिंह ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए गायत्री परिवार का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के आचार्य अवध नरेश तिवारी ने किया।इस अवसर पर सुधा मिश्रा, देवी प्रसाद विश्वकर्मा सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Amethi

Jul 13 2023, 16:34

*किसानों की आमदनी दूना करने के पार्टी कार्यकर्ता जुट जाए:काशी प्रसाद तिवारी*


अमेठी।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा काशी प्रान्त ने सघन अभियान चलाया। किसान की आमदनी दूना करने के लिए जुट जाए। नवीनतम तकनीक अपनाने के लिए किसानों को आत्मा योजना से जोडे। योजना से जुडे कृषक को जानकारी दे। पारदर्शिता के लिए योजना कर्मी से हर सम्भव मदद ले।

काशी प्रान्त भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा अध्यक्ष काशी प्रसाद तिवारी ने इस दौरे मे किसानो से भेट की। किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के मेला गोष्ठी प्रदर्शनी किसान भ्रमण,किसान पुरस्कार,दलहन,तिलहन,धान गेहू,संकर बाजरा,संकर ज्वर,संकर मक्का,रागी,सवा,कोदौ, मंसूर,कुसुम के प्रदर्शन की जानकारी दे। प्रदर्शन मे शामिल होकर उन्नति शील खेती की जानकारी ले।

अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा श्री तिवारी ने कहा कि जिले,ब्लाक,ग्राम पंचायत,बूथ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मजबूती से किसानो के साथ सहयोग मे जुट जाय।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ,केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य कृषि मंत्री सरदार कौशिक औलख के कार्यक्रम को सफल बनाये। किसानों को भरपूर लाभ दिलाने के भरसक प्रयास करे