*गायत्री परिवार द्वारा विद्या मंदिर के मेधावी छात्रों का अभिनन्दन*
अमेठी | अखिल विश्व गायत्री परिवार अमेठी द्वारा श्री शिवनायक सिंह सरस्वती विद्या मंदिर गौरीगंज के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के टॉप 10 स्थान पर रहे विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, वरिष्ठ परिजन रामशंकर पाठक, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के समन्वयक राधेश्याम त्रिपाठी, युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह व विद्यालय के अध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह, प्रबंधक दलजीत सिंह व ददन सिंह ने मेधावी छात्रों को तिलक कर उन्हें गायत्री मंत्र का दुपट्टा व युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सद्साहित्य भेंट कर सम्मानित किया।
हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
विद्या मंदिर के इंटरमीडिएट के छात्र सूरज सरोज ने 482 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम और प्रदेश में छठवें स्थान, शिवांशु तिवारी व विवेक साहू ने विद्यालय में द्वितीय, आयुष वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके साथ टॉप 10 में सम्मानित होने वाले इंटरमीडिएट के अन्य विद्यार्थियों में गुलशन मौर्य, आदित्य तिवारी, कार्तिक तिवारी, आकांक्षा मिश्रा, अभिनव यादव, रोहित तिवारी, एकता कनौजिया, आंशिक पांडेय शामिल रही।
वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप 10 में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में प्रशांत सिंह, आयुष तिवारी, शैलजा तिवारी, सत्यम, तुबा बानो, अदिति यादव, मानसी यादव, शिवांग अग्रहरि, प्रतिभा व काजल शर्मा शामिल रही।विद्यालय के सैकड़ों बच्चों व अध्यापकों की उपस्थिति में मेधावी बच्चों का अभिनन्दन समारोह बड़े उत्साह व उल्लास के साथ हुआ। अपने सहपाठियों की उपलब्धियों पर बच्चों ने जमकर तालियां बजाई। टॉप 10 में शामिल सभी छात्र इस अभिनन्दन से अभिभूत दिखे।
अपने सम्बोधन में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ० दीपक सिंह ने बच्चों को अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए विद्यार्थियों से अच्छे अंकों के साथ- साथ अपने व्यक्तित्व को तराशने पर भी ध्यान देने की बात कही।
अनुशासन है सफलता का मूल मंत्र - डॉ० दीपक
उन्होंने कहा कि आपके अच्छे अंक, बड़ी डिग्रियां आपको अवसर तो दिला सकती, लेकिन आप उन अवसरों का सही उपयोग कर सफलता के शिखर तक तभी पहुँच सकते हैं जब आप अभी से अपनी वाक कला पर काम करें जो आपके अंदर आत्मविश्वास का भाव जागृत करेगा। उन्होंने कहा कि बड़ी सफलता का मूल मंत्र है अनुशासन। आपको सफलता तो मिल सकती है लेकिन सफलता के शिखर पर टिके रहने के लिए अनुशासन का बहुत महत्व है।
जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि गायत्री मंत्र से बौद्धिक क्षमता का विकास होता है, अपनी प्रतिभा को प्रखर करने के लिये नित्य सूर्य का ध्यान और गायत्री मंत्र आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ विद्या भी आवश्यक है और आप सौभाग्यशाली हैं कि आप विद्या मंदिर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
इसके पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक दलजीत सिंह ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए गायत्री परिवार का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के आचार्य अवध नरेश तिवारी ने किया।इस अवसर पर सुधा मिश्रा, देवी प्रसाद विश्वकर्मा सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
Jul 15 2023, 19:57