*व्यावसायिक एवं मुक्त बेसिक शिक्षा कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी गयी जानकारी*
अमेठी। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र अमेंठी में उपस्थित विभिन्न विद्याालयों एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्यों एवं केन्द्र प्रमुखों के साथ आज एक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष प्रसाद द्वारा संस्थान द्वारा संचाचित माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, व्यावसायिक एवं मुक्त बेसिक शिक्षा कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी गयी एवं एनआईओएस के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त कर शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों एवं विभिन्न रोजगारपरक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से होने वाले लाभ से सभी को अवगत कराया।
इसके अलावा अन्य पारंपरित बोर्डों की अपेक्षा एनआईओएस द्वारा दी जा रही विशेष सुविधाओं जैसे घर बैठे आनलाईन प्रवेश व स्वाध्ययन की सुविधा, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क घर पर अध्ययन सामग्री प्रदान करना, प्रवेश हेतु अधिकतम आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं, क्रेडिट संचयन की सुविधा, प्रवेश की वैधता 5 वर्ष एवं इस दौरान 09 बार परीक्षा देने का अवसर, जब चाहो तब परीक्षा का विकल्प, शैक्षणिक सहायता हेतु निकटतम अध्ययन केन्द्र चुनने एवं पीसीपी कक्षाओं की सुविधा, पार्ट एडमिशन की सुविधा, टीएमए द्वारा स्वमूल्यांकन की सुविधा, न्यूनतम प्रवेश एवं परीक्षा शुल्क, 100 से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रमो के माध्यम से रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने इत्यादि से उपस्थित श्रोतागणों को अवगत कराया गया।
साथ हीं उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ऐसे छात्रों का भविष्य निर्माण करने में सहयोग करता है जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं दूसरे बोर्डो से किन्हीं विषयों में फेल हुए छात्र एनआईओएस से फार्म भरकर परीक्षा देकर प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं यह सर्टिफिकेट संपूर्ण भारत में मान्य है। इसके आधार पर अभ्यर्थी दूसरी कक्षा में प्रवेश पा सकता है अथवा सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों में अपना स्थान अपनी योग्यता के अनुरूप सुरक्षित कर सकता है।
कार्यक्रम में एनआईओएस से पीयूष प्रसाद, क्षेत्रीय निदेशक, राजेश कुमार सिन्हा, सहायक, पवन कुमार वर्मा, कार्यकारी अधिकारी, क्षेत्रीय केन्द्र अमेठी के अतिरिक्त डाॅ आराधना राज, उपनिदेशक, नेहरू युवा केन्द्र, अर्जुन पाण्डेय, सेवानिवृत प्रोफेसर, आर.आर.पी.जी काॅलेज, डाॅ अंगद सिंह, प्रवक्ता, आर.आर.पी.जी. काॅलेज, अनुराग जायसवाल, निदेशक, राष्ट्रीय कंप्यूटर संस्थान, रामलखन सिंह, वरिष्ठ गणित शिक्षक, शिवप्रताप इंटर काॅलेज इत्यादि अन्य वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित थें।
Jul 15 2023, 18:38