नवादा:- जनता दरबार का किया गया आयोजन,कई आवेदनों को ऑन स्पाॅट किया निष्पादन
नवादा:- जिला पदाधिकारी, नवादा के निर्देश के आलोक में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, नवादा ने आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। आज की जनता दरवार में कुल 38 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।
आज जनता दरबार में रोह प्रखंड, थाना- रूपौ, ग्राम-बेनीपुर के भगीरथ चैहान ने जमीन विवाद के संबंध में आवेदन दिया। थाना काशीचक, पंचायत-सुभानपुर, पोस्ट-जलालपुर, ग्राम-सरकट्टी के रंजीत कुमार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रक संवेदक राकेष कुमार द्वारा जल नल संचालक को सरकार द्वारा निर्धारित दैनिक भुगतान नहीं करने के संबंध में आवेदन दिया गया। नवादा सदर प्रखंड, मोहल्ला-अंसार नगर के कायनात नादरा ने नल जल योजना के अन्तर्गत पाईप में रिसाव एवं मरम्मत के संबंध में आवेदन दिया।
अंचल-पकरीबरावां, पंचायत-पोक्सी, ग्राम-वाजितपुर, वार्ड नं0-02 के नवल किषोर सिंह द्वारा सामुदायिक भवन बनाने के संबंध में आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।
आज की जनता दरबार में श्रीमती अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, श्री राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। डीपीआरओ नवादा।
Jul 15 2023, 17:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.5k