नवादा: कल 40 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी– एसपी
नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि जिले में थाना में प्रतिदिन 40 से 50 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है।
14 जुलाई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा चालिस गिरफ्तारियां की गयी हैं, जिसमें शराब के कांड में 09, पुलिस पर हमला में 02, हत्या में 01, हत्या के प्रयास में 09 एवं अन्य गिरफ्तारी 19 कुल 40 गिरफ्तारियां हुई हैं।
शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 179.5 लीटर हुआ है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 526 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 11 हजार रूपया वसूला गया districtadministrationnमोटरसाईकिल 06,हाईवा ट्रक 01, ट्रैक्टर 05 एवं अपहृता 01 किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन कृत संकल्पित है।
अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।







Jul 15 2023, 17:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.4k