आगामी मुहर्रम त्योहार 2023 को पदाधिकारी भ्रमणशील रहकर आपस में भाईचारा बनाये रखने के लिए करेंगे, लोगों को प्रेरित
आगामी मुहर्रम त्योहार 2023 शांतिमय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों में आपस में भाईचारा बनाये रखने के लिए प्रेरित करने को लेकर श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी, नवादा एवं श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
प्रखंड स्तर पर तिथिवार पदाधिकारियों को भ्रमणशील रहने के लिए पंचायत आवंटीत किया गया है साथ ही वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।
सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मुहर्रम त्योहार 2023 शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्धारित तिथि को संबंधित पंचायत के महादलित टोला में भ्रमणशील रहकर लोगों के बीच आपसी भाईचारा बनाये रखने हेतु जागरूक करें ताकि आगामी मुहर्रम त्योहार एवं अन्य त्योहार शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके।
क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध शराब के निर्माण, आवागमन, सेवन एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। किसी भी प्रकार की अवैध शराब के निर्माण, आवागमन, सेवन एवं तस्करी की सूचना से अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/अधीक्षक, मद्य निषेध, नवादा को देते हुए उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पूर्व में घटित घटना के संबंध में यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त स्थल पर किसी प्रकार की घटना घटित होने की संभावना नहीं है। सभी महादलित टोला में दिनांक 20.07.2023 तक निष्चित रूप से भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है।
अपर समाहर्ता सह-अपर जिला दंडाधिकारी, नवादा द्वारा प्रतिदिन उक्त कार्य का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है।








Jul 15 2023, 17:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k