*समाजवादी कार्यकर्ता की करंट से मृत्यु, अखिलेश ने भेजी मदद*


गोण्डा । मलारी निवासी ख़ुशीराम वर्मा की मृत्यु पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक जताया और सपा नेता सूरज सिंह से आर्थिक सहायता भी भेजी।

बताते चलें कि ख़ुशीराम एक प्राइवेट फर्म में ठेकेदार के रूप में कार्य करता था, बृहस्पतिवार को एक पोल में लगे तार के नीचे करंट लगने से मृत्यु हो गयी।

परिजन ने पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम की अपील की थी, परिजन ने बताया कि पोस्टमार्टम में करंट से मृत्यु की पुष्टि हुई है।

ख़ुशीराम अपने पीछे एक पुत्र अनमोल 2 वर्ष, पत्नी एवं बूढ़े माँ बाप को छोड़ गया है। सपा नेता सूरज सिंह ने बताया कि ख़ुशीराम एक नेकदिल और बहादुर सिपाही था उसकी मृत्यु से पूरी पार्टी दुखी है। परिजन को भविष्य में हर जरूरी मदद हम सब करते रहेंगे।

साथ में शिव सम्पत, विनोद श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, सोमनाथ तिवारी, बिक्कू सिंह, रामनिवास वर्मा, लाल साहब, सिद्धार्थ, सूरज गोस्वामी, शुभम, प्रकाश वर्मा, पिंहू वर्मा, चंद्रशेखर, शंकर, राजू आदि उपस्थित रहे।

*साइबर सेल द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के लिये एनसीसी के कैडेट्स व छात्र-छात्राओं को किया जागरूक*


गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा जनपद की साइबर सेल टीम को जनपद के समस्त सार्वजनिक स्थानों/संस्थानों पर साइबर जागरूकता अभियान के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके क्रम में आज साइबर सेल द्वारा थाना नवाबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत 48 उप्र वाहिनी एनसीसी कैम्प नवाबगंज में एन0सी0सी0 कैडेट्स के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर – 160 में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साइबर जागरूकता कार्यक्रम में साइबर क्राइम टीम के हरिओम टंडन द्वारा विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों से बचाव हेतु आवश्यक जानकारियाँ दी गयी।

साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर-1930/112 पर दें जिससे धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके।साइबर अपराध एनसीआरपी पोर्टल की वेबसाइट-www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें।

खाते में केवाईसी अपडेट कराने के लिये बैंको द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी/ओटीपी/सीवीवी/पिन नम्बर नही मांगी जाती है।किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड न करें।

किसी भी वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह से जांच लें।

आनलाइन सेवायें प्रदान करने वाली कम्पनियों व सरकारी विभाग/कम्पनियों के कस्टमर केयर का नम्बर अधिकारिक व्यवसाइट से ही प्राप्त करें।

अज्ञात व्यक्ति/अज्ञात मोबाइल नम्बर द्वारा भेजी गयी लिंक को क्लिक न करें।किसी से पैसा प्राप्त करते समय अपनी यूपीआई आईडी/पासवर्ड न डालें, पैसा प्राप्त करते समय इसकी कोई आवश्यकता नही होती है।

एटीएम से पैसा निकालते समय सावधानी बरतें, एटीएम कक्ष में किसी अन्य को प्रवेश न करने दें अथवा गार्ड वाले एटीएम को ही प्रयोग में लायें। अपना एटीएम कार्ड किसी अन्जान व्यक्ति के हाथ में न दें।

फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर साइबर अपराध का शिकार होने से बचने के लिए किसी भी अन्जान व्यक्ति को जोड़ने या मित्र बनाने से बचें।

उक्त के अतिरिक्त मोबाइल/इलेक्ट्रानिक डिवाइस के माध्यमें से हैकिंग, क्लोनिंग, टू-स्टेप वेरिफिकेशन, सेक्योरिटी आदि सम्बन्धित लाइव डेमों देते हुए सुरक्षित रहने के उपाय बताया गया। कार्यक्रम के सफल समापन पर कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर द्वारा साइबर सेल टीम के हरिओंम टण्डन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर, सूबेदार मेजर नीरज कुमार व साइबर सेल टीम, साइबर हेल्प डेस्क टीम नवाबगंज एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*चोरी की कई घटनाओं का खुलासा, अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भण्डाफोड़*


गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा का चार्जभार ग्रहण करने के उपरान्त अपराध एवं अपराधियों व वाहन चोरी/लूट में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर वाहन चोरी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्तों- 01. सुभान, 02. अंशू उर्फ मो0 जैद, 03. चाॅद बाबू उर्फ रम्पत को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही से भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी 09 अदद चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। जामातलाशी के दौरान अभियुक्त सुभान के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू व अभियुक्त अंशू उर्फ मो0 जैद के कब्जे से 04 अदद चाभी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमलोगो द्वारा दस जुलाई को दुखहरण नाथ मंदिर, नौ जुलाई को आवास विकास काॅलोनी, दिनांक 13 जून को बालेश्वरगंज बाजार, 26 जून को गलिबहा मधईपुर खाण्डेराय थाना परसपुर, 22 मईको बालपुर बाजार व अध्योध्या सरयू पुल सहित अन्य स्थानों से चोरी की गयी थी तथा उनकी नंबर प्लेट नम्बर प्लेट बदलकर विक्री कर अनुचित लाभ कमाते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

*पुलिस ने आत्महत्या करने जा रही महिला की जान बचाकर उसके परिजनों के किया सुपुर्द*


गोण्डा ।थानाध्यक्ष संजीव वर्मा थाना उमरीबेगमगंज की ड्यूटी अयोध्या पुल एनएच28 पर शांति सुरक्षा कानून व्यवस्था में लगी थी। माननीय कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की स्कोर्ट करके वापस अपने ड्यूटी प्वाइंट अयोध्या पुल के पास पहुंचा की एक महिला संदिग्ध अवस्था दिखाई दी की पुल से कूदकर आत्महत्या करने जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज अपने हमराहीगण महिला कां०आस्था सिंह, कांस्टेबल सुरेश यादव की मदद से बिना बिलंब किए उक्त महिला को पकड़ लिया गया तथा काफी मशक्कत से उक्त महिला को पुल से नीचे उतारा गया।

भीड़ ज्यादा इकट्ठा हो गई थी महिला डरी सहमी हुई कुछ बोल नहीं पा रही थी भीड़ को देखते हुए मौके पर प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज राय, प्रभारी निरीक्षक कटराबाजार करुणाकर पांडे, चौकी प्रभारी लकड़मंडी आदि उपस्थित आए तत्पश्चात उक्त महिला को हमराहीगण की मदद से ड्रीमलैंड होटल लाया गया पानी पिलाया गया। तथा प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज, प्रभारी निरीक्षक कटराबाजार की मदद से महिला से काफी पूछताछ के बाद महिला के बैग से आधार कार्ड मिला जो बस्ती की रहने वाली है। महिला के भाई को फोन करके बुलाया गया।

महिला को समझा-बुझाकर उसके भाई को सुपुर्द किया गया पूछताछ के दौरान महिला ने बताया की उसके नाना से कुछ कहासुनी हो गया था जिससे नाराज होकर आत्महत्या करने जा रही थी। पुलिस की तत्परता से महिला की जान बचाकर उसके भाई को सुपुर्द किया गया उसके भाई ने गोंडा पुलिस को धन्यवाद दिया । जिसकी आमजनमानस में भी काफी सराहना की जा रही है ।

*पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने मोदी सरकार के काम को बताया तथा पुस्तिका वितरण किया*


नवाबगंज /गोंडा। संपर्क से समर्थन अभियान तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने नगर सहित विभिन्न जगहों पर संपर्क किया तथा मोदी सरकार के काम को बताया तथा पुस्तिका वितरण किया।

मिली जानकारी अनुसार नगरपालिका अन्तर्गत कटी तिराहे पड़ाव मुट्ठीगंज सहित विभिन्न मुहल्लों में भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री व जिलाध्यक्ष बमबम ने संपर्क से समर्थन अभियान तहत लोगों को पुस्तिका वितरण कर मोदी सरकार के काम बता समर्थन मांगा ।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बमबम जनार्दन प्रसाद तिवारी सभासद राजेन्द्र यादव सुनील कुमार रामशंकर गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन प्रसाद तिवारी ने बताया कि मनकापुर करोहामान सहित अन्य जगहों पर भी लोगों से संपर्क अभियान चलाया गया इस दौरान कमलेश पांडेय राजेश गुप्ता महेन्द्र गौतम पिंकू सिंह चंदन श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताकर समर्थन मांगा*


नवाबगंज ,/गोंडा ।मोदी के नौ साल विकास के लिए जाना जाता है हर वर्ग हर धर्म के लिए समान रूप से काम किया गया है इन लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने तथा एक बार फिर मोदी सर्कार बनाना होगा उक्त बात मनकापुर भाजपा विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे ने नगर के विभिन्न स्थानों व कालेजों मे लोगों से मिलकर कहा।

जैसा कि मालूम है कि लोकसभा चुनाव आ रहा है इस बार के चुनाव में पिछले बार से अधिक सीटों को लाने और मोदी सरकार पुनः बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों मे मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताकर समर्थन मांगा जा रहा है इसी कडी मे भाजपा मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे व नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह ने नगर के विभिन्न स्थानों पर लोगो से मिलकर सरकार के काम गिनाया तथा नगरपालिका के कन्या इंटर कालेज मे सरकार के महिलाओं के लिए किये गये काम बताकर पुनःमोदी सरकार के लिए समर्थन मांगा गया महिलाओं को विकास बुक देकर कामो की जानकारी दी गई। इस मौके पर भाजपा नेता राहुल तिवारी सहित तमाम महिलाए और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*गैर इरादतन हत्या करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर गैर इरादतन हत्या करने के वांछित अभियुक्त विशाल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त अभियुक्त ने अपने परिजनों के साथ मिलकर रास्ते के विवाद के चलते वादी देव प्रकाश तिवारी व उसके परिजनों को लाठी डण्डे से मारा-पीटा गया था। जिससे प्रार्थी के पिता अनूप कुमार तिवारी गम्भीर रूप से घायल हो गए थे और ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री ने किया बंधे का निरीक्षण, जल जीवन मिशन की प्रगति परखी, तेजी लाने के निर्देश दिए*


गोण्डा । बुधवार को पहुंचे सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने एली परसोली में नदी किनारे बने बन्धे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कमियां पर उसे तत्काल दूर करने का सख्त निर्देश दिये। उन्होंने गोताखोरों को सेफ्टी किट भी बांटे।

उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि बाढ़ आने से पहले बंधे को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया जाए एवं गांव वालों को सचेत कर दिया जाए। इसके बाद उन्होंने चौरी चौराहा स्थित एलटी कंपनी के प्री यार्ड में कंपनी के अधिकारियों एवं जल जीवन मिशन से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।

मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को पूरी गंभीरता से लागू करें। जल जीवन मिशन से स्वच्छ पानी मिलेगा और यह पानी घर-घर पहुंचेगा। बताया कि यह योजना लगभग 50 सालों के लिए बनाई जा रही है।

उन्होंने प्री यार्ड का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान तरबगंज विधायक व भाजपा के जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एमएलसी आदि मौजूद रहे।

*अंकित मित्तल होंगे गोण्डा के नए एसपी*


गोण्डा ।पुलिस अधीक्षक रहे आकाश तोमर का तबादला हो गया है। उनकी जगह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी अंकित मित्तल जिले के नए पुलिस कप्तान होंगे।

शासन ने यहां एसपी रहे आकाश तोमर को बरेली स्थित आठवीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक पद के लिए स्थानांतरित कर दिया है। जनपद में उनकी छवि तेजतर्रार लेकिन निर्विवाद अफसर की रही। वहीं आठवीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक रहे आईपीएस अफसर अंकित मित्तल का यहां गोण्डा एसपी पद के लिए स्थानांतरण हो गया है।

वे इसके पूर्व चित्रकूट, बाँदा, रामपुर जैसे जिलों में एसपी रह चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इंजीनियरिंग में स्नातक अंकित मित्तल अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कैसी तकनीकी का प्रयोग करते हैं।

*29 अतिक्रमणकारियों को पालिका ने भेजी नोटिस*


गोंडा ।बारिश के दौरान शहर में होने वाले जलभराव और उससे उत्पन्न समस्या को दूर करने के लिए नगर पालिका सख्ती से पेश आएगी।

पालिका ने नाले नालियों पर अतिक्रमण करने वाले 29 स्थानों को चिन्हित कर जल निकासी की व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करने वालों को नोटिस भेजी है।

नगर पालिका की चेयर पर्सन उजमा राशिद ने बताया कि बरसात की वजह से स्टेशन रोड स्थित सीतापुर अस्पताल के अलावा आवास विकास कॉलोनी मे लगातार जलभराव की शिकायतें मिल रही हैं।

निरीक्षण के दौरान साहबगंज, बड़गांव और आवास विकास क्षेत्र मे जल निकासी के लिए बनाए गए नाले और नालियों पर स्थानीय लोगों द्वारा पक्का निर्माण करा लिया गया है इसकी वजह से बरसात का पानी सुचारू रूप से नहीं निकल पा रहा है। बताया कि नाले और नालियों पर अतिक्रमण करने वाले 29 लोगों को नोटिस भेजकर सभी लोगों से अतिक्रमण हटाने के लिए आग्रह किया गया है ।

अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि नाले और नालियों पर अतिक्रमण करने वाले अगर समय सीमा के भीतर अपने अतिक्रमण को नहीं हटाते हैं उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी लगाकर हटवाया जाएगा और उस पर होने वाले खर्च भी उन्हीं से वसूला जाएगा।