*बेनीपुर पावर हाउस के जेई की मनमानी के चलते भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने सौंपा अमेठी एसडीएम को ज्ञापन*
अमेठी। पूरा मामला अमेठी तहसील का है जहां भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के जेई की मनमानी व किसान,मजदूर और व्यापारियों के दोहन का आरोप लगाते हुए सौंपा अमेठी एसडीएम को ज्ञापन साथ ही भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने समस्या का निस्तारण ना होने पर 7 दिनों के अंदर विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन करने की कही बात।
आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अमेठी की बैठक प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में जिला कार्यालय अमेठी पर की गई । जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग एवम जी एस टी की खामियों के बारे में रणनीति तय की गयी। जिससे प्रान्तीय बैठक में इस रणनीति को शामिल करते हुए हाथरस में होने वाले प्रान्तीय सम्मेलन में घोषणा की जायेगी ।
जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने मध्यम वर्ग के व्यापारियों के विषय मे चिन्ता जताते हुए कहा कि ऑनलाइन व्यापार से छोटे एवम मध्यम व्यापारियों का व्यापार समाप्त होता नजर आ रहा है ।
इसके उपरान्त नगर व्यापार मंडल के कार्यलय का उदघाटन प्रदेश प्रभारी द्वारा नगर अध्यक्ष घनश्याम शोनी की अध्यक्षता में किया गया ।
इस मौके पर जिला सनरछक बिनोद अग्रवाल ,जिला वरिष्ठ महामंत्री सबीन श्रीवास्तव ,जिला महामंत्री सुशील जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष संजीव कुमार जायसवाल, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कंचन गुप्ता, कबिता कश्यप, लक्ष्मी , युवा जिला अध्यक्ष आनन्द शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष संदीप कशौधन, जिला संगठन महामंत्री संदीप मिश्रा , जिला जिला मीडिया प्रभारी राज कुमार जायसवाल ,बिनोद जायसवाल, सतीश कुमार श्रीवास्तव घनश्याम वर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।
Jul 12 2023, 19:38