*बेनीपुर पावर हाउस के जेई की मनमानी के चलते भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने सौंपा अमेठी एसडीएम को ज्ञापन*


अमेठी। पूरा मामला अमेठी तहसील का है जहां भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के जेई की मनमानी व किसान,मजदूर और व्यापारियों के दोहन का आरोप लगाते हुए सौंपा अमेठी एसडीएम को ज्ञापन साथ ही भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने समस्या का निस्तारण ना होने पर 7 दिनों के अंदर विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन करने की कही बात।

आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अमेठी की बैठक प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में जिला कार्यालय अमेठी पर की गई । जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग एवम जी एस टी की खामियों के बारे में रणनीति तय की गयी। जिससे प्रान्तीय बैठक में इस रणनीति को शामिल करते हुए हाथरस में होने वाले प्रान्तीय सम्मेलन में घोषणा की जायेगी ।

जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने मध्यम वर्ग के व्यापारियों के विषय मे चिन्ता जताते हुए कहा कि ऑनलाइन व्यापार से छोटे एवम मध्यम व्यापारियों का व्यापार समाप्त होता नजर आ रहा है ।

इसके उपरान्त नगर व्यापार मंडल के कार्यलय का उदघाटन प्रदेश प्रभारी द्वारा नगर अध्यक्ष घनश्याम शोनी की अध्यक्षता में किया गया ।

इस मौके पर जिला सनरछक बिनोद अग्रवाल ,जिला वरिष्ठ महामंत्री सबीन श्रीवास्तव ,जिला महामंत्री सुशील जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष संजीव कुमार जायसवाल, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कंचन गुप्ता, कबिता कश्यप, लक्ष्मी , युवा जिला अध्यक्ष आनन्द शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष संदीप कशौधन, जिला संगठन महामंत्री संदीप मिश्रा , जिला जिला मीडिया प्रभारी राज कुमार जायसवाल ,बिनोद जायसवाल, सतीश कुमार श्रीवास्तव घनश्याम वर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।

*गायत्री परिवार की प्रेरणा से माँ की स्मृति में वृक्षारोपण*


अमेठी | गायत्री परिवार अमेठी की प्रेरणा से अपनी माँ स्व० सरला दास की पावन स्मृति में चाणक्यपुरी निवासी रोहित दास ने अपनी बहन शिप्रा दास के साथ आवास विकास कॉलोनी में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रतिनिधि डॉ० त्रिवेणी सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, अवधेश बहादुर सिंह, डॉ० दीपक सिंह, लाल अशोक सिंह, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, अरुण चतुर्वेदी, राम अवतार पाल उपस्थित रहे।

गायत्री शक्तिपीठ के वरिष्ठ परिव्राजक सुभाष चंद्र द्विवेदी ने वृक्ष देवता का पूजन कराकर गायत्री मंत्रोच्चार के साथ वृक्षारोपण कराया। खनन कार्यालय के सामने सड़क की पटरी पर आज 5 नीम के पेड़ लगाए गए जिनकी सुरक्षा हेतु ईंट के थाले भी बनाये गए।

ज्ञातव्य है कि सरला दास का बीते 26 जून को स्वर्गवास हो गया था। श्राद्ध के दिन गायत्री परिवार की प्रेरणा से रोहित ने अपनी माँ की स्मृति में 5 पेड़ लगाने का संकल्प लिया था। इस अवसर पर सुभाष चंद्र द्विवेदी ने रोहित दास के पिता स्व० रंजीत कुमार का स्मरण करते हुए बताया कि एच०एल०कोरवा में अधिकारी के पद पर रहते हुए उन्होंने गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के निर्माण में विशेष सहयोग और साधन प्रदान किया था।

भुवनेश्वर में एक स्टार्ट अप की संस्थापक शिप्रा दास ने कहा कि गायत्री परिवार की प्रेरणा से वृक्षारोपण कर मन को बहुत शांति और आत्म संतुष्टि मिली है। अपने पूर्वजों की स्मृति में वृक्षारोपण श्रद्धांजलि देने का उत्तम माध्यम है। उन्होंने प्रत्येक वर्ष अपनी माताजी और पिताजी की स्मृति में वृक्षारोपण कराने की बात कही।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जुलाई और अगस्त माह में पूरे जनपद में गायत्री परिवार वृहद वृक्षारोपण अभियान चलायेगा। वृक्षों की सुरक्षा और उनकी देखभाल के विशेष ध्यान रखा जायेगा।

डॉ० दीपक सिंह ने लोगों का आवाहन किया कि अपने जन्म दिन, विवाह दिन व अपने पूर्वजों की जयंती और पुण्य तिथि पर वृक्षारोपण कर अपने विशिष्ट दिन को यादगार बनायें तथा इस धरा को हरा भरा रखने में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर उपस्थिजनों ने पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन का संकल्प लिया।

*सांसद की मंशा लेकिन शासन से नहीं मिली अनुशंसा, नतीजा अभी भी हजारों परेशान*


भेटुआ अमेठी|स्थानीय विकास खंड में हजारों राहगीरों को अमेठी- सुलतानपुर राजमार्ग पर पहुंचाने वाला संड़िला संपर्क मार्ग किस जर्जर अवस्था में है यह किसी से छिपा नहीं है।

खुद अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सितम्बर 2022 में लोक निर्माण विभाग को इस तीन किमी लम्बे संपर्क मार्ग को पुनः बनाने के निर्देश दिए थे लेकिन मार्ग आज भी जस का तस बना हुआ है।

रोजाना पूरे पदमिन,श्री का पुरवा, महराजपुर, दूबेपुर, पूरे तुला, गिरधरशाह, शिवगढ़ जलालपुर, घटमापुर, गंगहुआ जैसे दर्जनों गांवों के हजारों लोग इस उबड़-खाबड़ बन चुके रास्ते पर सफर कर रहे हैं।

संपर्क मार्ग की हालत ऐसी हो गई है इंसान क्या सायकिलों,मोटरसाइकिलों की हालत खराब हो जा रही है लेकिन समस्या का अंत नहीं हो रहा।

लोगों का कहना है कि उनके द्वारा 2020 से ही लगातार सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की जा रही है,2022 में सांसद स्मृति ईरानी ने लोक निर्माण विभाग को संड़िला संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण हेतु निर्देशित किया, लोकनिर्माण विभाग ने सड़क निर्माण में एक करोड़ चौदह लाख रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया, विभाग द्वारा कार्य योजना शासन की स्वीकृति के लिए भेजे हुए लगभग दो महीने बीत चुका है लेकिन अभी भी सांसद की मंशा के बावजूद संड़िला संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण को शासन से स्वीकृति नहीं मिली है।

जनता व्यापक जनहित के मद्देनजर सरकार से संड़िला संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण की अनुशंसा मांग रही है|

*कल हुई 5 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या में कार्यवाही ना होने पर परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन*


अमेठी। पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेगहा गांव का है जहां कल हुई 5 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में परिजनों जताया विरोध बच्चे के शव का अंतिम संस्कार करने से किया मना।

परिजनों ने आरोप लगाया की कल से संग्रामपुर पुलिस ने नहीं की आज तक कोई कार्यवाही शिकायती पत्र देने के बावजूद आज सुबह लगभग 4 घंटे तक थाने में संग्रामपुर पुलिस ने बैठाया पर नहीं लिखी गई ।

एफआईआर जिसको लेकर परिजन हुए उग्र विरोध के दौरान पहुंचे अमेठी थाना प्रभारी संग्रामपुर थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी के साथ भारी संख्या में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल परिजनों को समझाते हुए क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर की गई पीड़ित की धारा 302, व 506 के तहत एफ आई आर दर्ज।

जानकारी के अनुसार अजय कुमार मिश्र का पुत्र आदित्य उम्र 5 वर्षीय ग्राम निवासी अमिलाहन शुकूलपुर का मासूम बच्चा कल सुबह लगभग 9 बजे मालती नदी के किनारे अचेत अवस्था में मिला था जिसे डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। जिसको लेकर कार्यवाही ना होने पर परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन।

*अमेठी तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर*

अमेठी। घटना कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुर बाजार का है, जहां तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर के द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया,

जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान नीरज यादव पुत्र श्रीनाथ यादव निवासी महाराजपुर के रूप में हुई है।

*राजस्व वसूली में शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही:जिलाधिकारी*


अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत देय, खनन, आबकारी, परिवहन विभाग, नगर निकाय, स्टाम्प ड्यूटी, बाट-माप, जी0एस0टी0 सहित अन्य विभागों की राजस्व वसूली की समीक्षा किया तथा कम वसूली वाले विभाग को सुधार लाने के निर्देश दिये। जीएसटी की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने जीएसटी वसूली में तेजी लाने एवं लक्ष्य की पूर्ति हेतु निर्देशित किया। स्टाम्प वसूली की समीक्षा में जिलाधिकारी ने स्टाम्प की कमी की सम्बन्धित निर्गत आर0सी0 की वसूली कराये जाने एवं लक्ष्य की शत् प्रतिशत पूर्ति हेतु एआईजी स्टाम्प को निर्देशित किया।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने आइजीआरएस पोर्टल प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, रिट याचिकाओं, खतौनी अंश निर्धारण की कार्यवाही, स्वामित्व योजना, रोस्टर के अनुसार खतौनियों का दाखिला, एंटी भू माफिया जैसे कार्यों पर अब तक की प्रगति के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। तहसीलवार आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये तथा शिकायतकर्ता को भी इससे अवगत कराया जाये।

शिकायतकर्ताओं द्वारा फीड बैक दिये जाने पर उन बिन्दुओं का त्वरित निस्तारण किया जाये। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों/तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थलों जैसे तालाबों, चारागाहों, चकरोडों आदि पर जो भी अवैध कब्जे किये गये उनको चिन्हित कर अभियान चलाकर अवैध कब्जेदारों को बेदखल किया जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जये। जिलाधिकारी ने अन्त में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शत् प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाये इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, जिन विभागों द्वारा आरसी जारी की गयी है राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर उनकी वसूली सुनिश्चित करायें। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है। उन्होने कहा कि राजस्व वसूली में शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी, इसलिये सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरते। बैठक में एडीएम वित्त अर्पित गुप्ता, एआरटीओ, एआईजी स्टांप, समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

*वीर अहीर निर्माण सेना ने राम केवल यादव को बनाया जिलाध्यक्ष*


अमेठी।वीर अहीर निर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने जिले में संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर दिया हैं। जिले में संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी हैं। गौरतलब हो कि वीर अहीर निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी तेज बहादुर यादव की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव ने विकास खंड शाहगढ़ वासी राम केवल यादव को जिले के संगठन की जिम्मेदारी सौपते हुए जिलाध्यक्ष मनोनीत किया हैं।

संगठन के मूल उद्देश्यों पर कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ते हुए जिले में संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी दी हैं। अपने मनोनयन के बाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन द्वारा दी हुई जिम्मेदारी और दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने के साथ युवाओं को संगठन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने का संकल्प दोहराया हैं। जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर शिव दर्शन यादव प्रधान, प्रकाश पूर्व बी डी सी, हनुमान प्रसाद यादव प्रधान, राकेश कौहार बी डी सी, राजेन्द्र यादव प्रधान, सौरभ यादव प्रधान, लवलेश यादव, राजू यादव, अजय यादव, शेरू यादव, राज यदुवंशी, प्रखर सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी हैं।

आम आदमी पार्टी अमेठी के समस्त प्रकोष्ठ, जिला कार्यकारिणी, विधानसभा, ब्लॉक व नगर कार्यकारिणी भंग

अमेठी- आम आदमी पार्टी कैंप कार्यालय (लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल) में जिला कार्यकारिणी बैठक हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार, अयोध्या प्रांत अध्यक्ष अनिल राजवंशी जी एवं अमेठी प्रभारी अतुल सिंह जी के सहमति से जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल द्वारा आम आदमी पार्टी अमेठी के समस्त प्रकोष्ठ, जिला कार्यकारिणी, विधानसभा, ब्लॉक व नगर कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया।

जिलाध्यक्ष ने कहा गया कि भविष्य में अतिशीघ्र नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को नई कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से धर्मेंद्र नाथ शुक्ला, पवन कुमार सरोज,मुनव्वर अली सैफी, ऋषभ पांडेय, हृदय नारायण सोनी, संदीप मिश्रा, घनश्याम सोनी, संदीप कसौधन, सवीन श्रीवास्तव, अरुण कुमार अग्रहरी, मोहम्मद सलीम आदि उपस्थित रहे।

दुर्घटना को दावत दे रही भूसियावां शाहगढ़ रामगंज सड़क, विभागीय लापरवाही बनी वजह

अमेठी- शाहगढ़ विकास खंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली इकलौती सड़क विभागीय लापरवाही के कारण अपनी दुर्दशा पर आसूं बहा रहा हैं। जिसकी वजह से इस सड़क पर आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं, जिससे अब तक कई परिवारों की खुशियां भी छिन चुकी हैं। इस विभागीय लापरवाही से जिला प्रशासन पूरी तरह बेखबर हैं। जबकि इसी सड़क से ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी अधिकारी से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों का आवागमन बना रहता हैं।

गौरतलब हो कि विकास खंड मुख्यालय को भूसियावाँ शाहगढ़ रामगंज मार्ग दोनों ओर से जोड़ता हैं। जिस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और अधिकारी आदि का आना जाना लगा रहता हैं। लेकिन शाहगढ़ से भूसियावाँ की तरफ जाने वाली सड़क पर जगह जगह उगे कटीले पेड़ और झाड़ियां उगी हुई हैं। जिससे इस सड़क पर आने जाने वालों के साथ आये दिन दुर्घटना की चपेट में आ जाते हैं। यह सड़क राहगीरों के जान की दुश्मन बनी हुई हैं।

जबकि प्रदेश सरकार सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के लिए बहुत ही सजग हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग के कर्मी और अधिकारी इस मामले में चुप्पी आमजन राहगीर के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं। क्षेत्रीय जनता राजीव शुक्ला, गोली प्रधान, जय चौरसिया, शिव दर्शन, राम प्रकाश यादव, पिंटू शर्मा, हनुमान प्रसाद, नंदू चौहान, दिक्कत सिंह, दीपक धुरवंशी, विनोद मौर्या आदि ने जिलाधिकारी से सड़क की झाड़ियां कटाने और ठीक रखरखाव करने की मांग की हैं।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के पचासवें चरण में 31 घरों में यज्ञ सम्पन्न

अमेठी- गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के पचासवें चरण में गायत्री नगर अमेठी के 22 घरों व मुसाफिरखाना के 9 घरों सहित कुल 31 घरों में गायत्री महायज्ञ एक साथ एक समय सम्पन्न हुआ। यज्ञाचार्य रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि गायत्री उपासना नियमित करने से व्यक्तित्व में आकर्षण पैदा होता है। गायत्री उपासना करने वाले व्यक्ति की बातों का लोगों पर विशेष प्रभाव पड़ता है तथा उसके सभी काम बनते चले जाते हैं।

सुभाष चंद्र द्विवेदी ने बताया कि गायत्री महाविज्ञान में परम पूज्य गुरुदेव ने लिखा है कि गायत्री वह दैवीय शक्ति है जिससे संबंध स्थापित करके मनुष्य अपने जीवन के विकास के मार्ग को सुगम बना सकता है। यह मनुष्य को सद्बुद्धि की प्रेरणा देती है। मगनलाल कौशल ने बताया कि विधि-विधान से की गई गायत्री उपासना अत्यंत फलदायी होती है। इंद्रदेव शर्मा ने बताया कि गायत्री उपासना के प्रभाव से जीवन मे संकल्प उभरते हैं, सत्साहस बढ़ता है और जीवन सतगुणी होता जाता है। मानवीय उत्कर्ष का यही सर्वोत्तम विधान है।

रविवार की सुबह युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी के यज्ञाचार्यों ने विधि विधान के साथ यज्ञ कर्म सम्पन्न कराते हुए देव स्थापना कराई व लोगों को भारतीय संस्कृति व संस्कारों को अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर देव दक्षिणा के रूप में एक बुराई छोड़ने का भी संकल्प कराया गया।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सावन के पावन माह में यज्ञ कराने वाले सभी यज्ञाचार्यों और यजमानों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए अवधेश बहादुर सिंह, लाल अशोक चन्द्र सिंह ,शिव पूजन यादव, संजय अग्रहरि, घनश्याम वर्मा का आभार व्यक्त किया।