*सांसद की मंशा लेकिन शासन से नहीं मिली अनुशंसा, नतीजा अभी भी हजारों परेशान*
भेटुआ अमेठी|स्थानीय विकास खंड में हजारों राहगीरों को अमेठी- सुलतानपुर राजमार्ग पर पहुंचाने वाला संड़िला संपर्क मार्ग किस जर्जर अवस्था में है यह किसी से छिपा नहीं है।
खुद अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सितम्बर 2022 में लोक निर्माण विभाग को इस तीन किमी लम्बे संपर्क मार्ग को पुनः बनाने के निर्देश दिए थे लेकिन मार्ग आज भी जस का तस बना हुआ है।
रोजाना पूरे पदमिन,श्री का पुरवा, महराजपुर, दूबेपुर, पूरे तुला, गिरधरशाह, शिवगढ़ जलालपुर, घटमापुर, गंगहुआ जैसे दर्जनों गांवों के हजारों लोग इस उबड़-खाबड़ बन चुके रास्ते पर सफर कर रहे हैं।
संपर्क मार्ग की हालत ऐसी हो गई है इंसान क्या सायकिलों,मोटरसाइकिलों की हालत खराब हो जा रही है लेकिन समस्या का अंत नहीं हो रहा।
लोगों का कहना है कि उनके द्वारा 2020 से ही लगातार सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की जा रही है,2022 में सांसद स्मृति ईरानी ने लोक निर्माण विभाग को संड़िला संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण हेतु निर्देशित किया, लोकनिर्माण विभाग ने सड़क निर्माण में एक करोड़ चौदह लाख रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया, विभाग द्वारा कार्य योजना शासन की स्वीकृति के लिए भेजे हुए लगभग दो महीने बीत चुका है लेकिन अभी भी सांसद की मंशा के बावजूद संड़िला संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण को शासन से स्वीकृति नहीं मिली है।
जनता व्यापक जनहित के मद्देनजर सरकार से संड़िला संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण की अनुशंसा मांग रही है|
Jul 11 2023, 17:19