बेतिया: कक्षा 08 उत्तीर्ण छात्रों के अभिभावकों को कक्षा 09 में नामांकन कराने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करेगा जागरूकता रथ

बेतिया: प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान के प्रचार प्रसार हेतु आज जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जागरूकता रथ के साथ कला जत्था की टीम को भी संलग्न किया गया है।जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 10.7.23 से प्रारंभ होकर 24.7. 23 तक संचालित किया जाएगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत निवारण, श्री अनिल राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, डीपीओ, सर्व शिक्षा, श्री योगेश कुमार, एएसडीएम, बेतिया श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विशेष नामांकन अभियान के दौरान कला जत्था के 10 सदस्यों द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में कक्षा 08 उत्तीर्ण छात्रों के अभिभावकों को कक्षा 09 में नामांकन हेतु नुक्कड़ नाटक, संगीत आदि के माध्यम से जागरूक एवं प्रेरित करेंगे। 

उन्होंने बताया कि जिले के सभी उच्च विद्यालयों को इस आशय की सूचना दी जा चुकी है कि नामांकन अभियान में अपने पोषक क्षेत्र अथवा अन्य जगह से कक्षा आठ उत्तीर्ण होकर आने वाले छात्रों को अपने विद्यालय में नामांकित करेंगे। विद्यालय स्तर पर इस अभियान में विद्यालय शिक्षा समिति एवं प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज का इस कार्य में समन्वय अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर से वाहन से भेजे गए इन कला जत्था के सदस्यों का स्वागत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करेंगे तथा उन्हें अपने प्रखंड आदि क्षेत्रों में भ्रमण करने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के इस महत्वपूर्ण अभियान में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। यदि किसी पोषक क्षेत्र में बच्चे अनामांकित पाए जाते हैं तो पोषक क्षेत्र के विद्यालय एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दोषी माना जाएगा। इस हेतु इनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।

वाल्मीकि नगर: आर.एस.एस ने गुरु दक्षिणा पर्व का किया आयोजन

वाल्मीकि नगर: थाना क्षेत्र के तीन आर डी पुल चौक स्थित चन्देश्वर महा शिव मंदिर के परिसर में रविवार की देर शाम गुरु पूर्णिमा को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य धंनजय मिश्रा ने संघ परिचय कराया एवं परम् पवित्र भगवा-ध्वज पर प्रकाश डाली। प्रधानाचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक परिवार है। इसके कार्यकर्ता स्वयंसेवक कहलाते हैं। जो स्वयं की प्रेरणा से परम् पवित्र भगवा ध्वज को ही अपना गुरु मानते हुए समर्पण भाव से राष्ट्रहित में संघ-कार्य को करते है।

 "राष्ट्राय स्वाहा इदम् मम शरीरम्" हमारा मूल मंत्र है। इस अवसर पर जिला संयोजक धर्म जागरण समन्वय के शुभन सिंह, जिला सह मंत्री बजरंग दल के प्रेम कुमार,प्रखण्ड प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के राज कुमार, सह खंड कार्यवाह रमेश महतो, वाल्मिकी नगर पंचायत संरक्षक धर्म जागरण के आदित्य राज, विनय सिंह, रत्नेश राज,पंकज सोनी,डां संजय कुमार सिंह , प्रभु प्रसाद केसरी, गुड़िया सोनी,आदि सहित लगभग 105 स्वयंसेवक बंध-भगिनी की उपस्थिति रही।

सभी स्वयंसेवक गण अपने गुरु स्वरुप भगवा-ध्वज को पुष्प,अक्षत आदि से अपने सामर्थ्य के अनुसार राशि समर्पित किये। तत्पश्चात् संघ प्रार्थना के उपरांत सभी स्वयंसेवक अपने-अपने घर को प्रस्थान किये।

वाल्मीकिनगर : पहली सोमवारी को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़*

वाल्मीकि नगर: सावन महीने के पवित्र अवसर पर पहले सोमवारी को वाल्मीकि नगर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही भक्तों गढ़ जटाशंकर धाम मंदिर, महाकालेश्वर धाम मंदिर, चंदेश्वर महा शिव मंदिर,इटहिया मंदिर आदि समेत सीमावर्ती त्रिवेणी स्थित शिवालयों में भगवान शिव के मंदिरों में पहुंचने शुरू हो गए।

 हाथों में बेलपत्र,धतूरा, अक्षत ,चंदन ,जल लिए हुए महिलाओं,पुरुष एवं युवतियों ने भगवान शंकर को जल अर्पित किया।और भक्त ने अपनी मनचाहा मनोकामनाएं के लिए भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर वाल्मीकि नगर स्थित सभी शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

 वही भगवान शिव के गानों से पूरा माहौल शिवमय हो गया था।सावन की पहली सोमवारी को भक्तों में खासा उत्साह के साथ भारी भीड़ देखी गई।

पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ रोटरी क्लब ने मनाया अपना 8वा स्थापना दिवस

बेतिया : रोटरी क्लब नरकटियागंज ने अपना 8वां और रोट्रेक्ट क्लब ने अपना 4था स्थापना दिवस नगर के बोधि टी होटल के सभागार में धूमधाम से मनाया. 

इस आयोजन के मुख्य अतिथि पी डी जी बिंदु सिंह,असिस्टेंट गवर्नर प्रो0 एन0 डी0 ओझा, निवर्तमान अध्यक्ष समाज सेवी वर्मा प्रसाद, रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल के चार्टर अध्यक्ष डा प्रदीप कुमार, बेतिया रोटरी टाउन के चार्टर अध्यक्ष एमानुएल शर्मा, रोटरेक्ट क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष सुदिष्ट कुमार और सचिव प्रिंस कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

    

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से किया गया. तद्नुप्रांत रोटरी क्लब के नए सत्र के अध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ आशीष कुमार, सचिव डा फैसल सिद्दीकी, रोटरेक्ट क्लब के अध्य्क्ष सुमित कुमार गुप्ता और सचिव आयुष कुमार को पुराने अध्यक्ष और सचिव द्वारा कॉलर एवम चार्टर का आदान प्रदान कर पदभार ग्रहण कराया गया. 

मुख्य अतिथि एवम अन्य मंचाशीन अतिथि को चंपा के पौधे एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नए अध्यक्ष, सचिव और अन्य कार्यकरणी को समाज के हर सामाजिक कार्य को पूर्ण कराने में भरपूर सहयोग रहेगा. 

अपने पदभार ग्रहण करने के उपरांत विवेक कुमार आशीष ने नए निदेशक मंडल में प्रो0अतूल कुमार को कोषाध्यक्ष, ई0उमेश जायसवाल को सर्विस प्रोजेक्ट प्रभारी, दिनेश जायसवाल को मेंबरशिप प्रभारी, क्लब फाउंडेशन प्रभारी, क्लब पब्लिक इमेज प्रभारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को मनोनीत करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि इस वर्ष हमारी क्लब पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य में अपना योगदान देने का संकल्प लिया है.

   

रोट्रक्ट क्लब के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता ने कहा है इस बार हमारी संस्था युवा पीढ़ी को शिक्षा ,स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवम रक्तदान शिविर के लिए प्रेरित करने मे विशेष बल देगी. 

इस अवसर पर अवधकिशोर सिन्हा, डा अवधकिशोर सिंह, प्रमोद कुमार, शौखलाल जयसवाल के अतिरिक्त रोटरी क्लब गोपालगंज, रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल, बेतिया टाउन के अलावा बगहा से आए डा राजू कुमार शुक्ला के साथ सभी रोटेरियन और रोटरेक्ट क्लब के चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, विश्वजीत कुमार, शुभम अग्रवाल, आदित्य प्रकाश के अलावा सभी रोट्रेक्ट की उपस्थिति रही।

    

धन्यवाद ज्ञापन ई0 उमेश जयसवाल ने किया और मंच संचालन रोट्रेक्ट अंबुज कुमार श्रीवास्तव ने किया.

बगहा में वन महोत्सव का हुआ आयोजन,नैतिक जागरण मंच ने एक पौधा लगाने का किया आह्वान

बगहा।नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम में 200 से ज्यादा पौधों के वितरण में अम्रपाली, नीलम, डंका, जर्दा, कृष्णभोग, महुआ, कटहल, इमारती आदि का वितरण रविवार को किया है। महोत्सव दौरान पौधों का महत्व, पौधों को कैसे बचाया जाए, इस पर वक्ताओं ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया ।मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने कहा कि जीवन का जो चक्र है, वह एक दूसरे पर निर्भर है ।जैसे घास पर हिरण हिरण पर बाघ यानी मांसाहारी जानवर ।उसी तरह मनुष्य भी पेड़ पौधों पर ही निर्भर है ।अगर इस चक्र को संतुलित नहीं किया गया या एक दूसरे से छेड़छाड़ की गई। तो हमें बहुत बड़ा संकट झेलना पड़ सकता है ।

वहीं कार्यक्रम में पौधे पाकर लोगों के साथ -साथ बच्चे भी हर्षित हुए तथा हर वर्ष अपने हाथों से कम से कम एक पौधा लगाने का निश्चय किया। कार्यक्रम दौरान मुख्य अतिथि की उपस्थिति में 200 से ज्यादा पौधों का वितरण हुआ ।नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें घोसला और अंगवस्त्र समर्पित कर सम्मानित किया।तत्पश्चात ट्रस्ट के तत्वावधान में लगातार 7 वर्ष से आयोजित होने वाले अनुमंडलीय स्तरीय मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर एवं नीट की परीक्षा में सफल हुई छात्रा सौम्या सुमन के दादाजी शिवनाथ प्रसाद को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। 

वन महोत्सव कार्यक्रम में वर्तमान समय में हो रहे पर्यावरण में बदलाव पर गहरी चिंता व्यक्त किया गया। अपने संबोधन में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधा लगाने से ज्यादा हमें संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए। पौधों से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए ।वहीं मंच के समन्वयक माधवेन्द्र पांडेय ने कहा कि आज सावन के महीने में हम लोग कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। यह वास्तव में कीचड़ भरे रास्ते और खेतों में पानी भरे होने चाहिए ।

वहीं विद्यावती मिश्रा ने कहा की पेड़ जीव है और हमें जीवन देते हैं। इसकी हमें रखवाली चाहिए ।मंच का संचालन कर रहे ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा भारत औषधीय पौधों का देश है। आयुर्वेद का जनक है ।हर पौधों का कुछ ना कुछ लाभ है ।इस अवसर पर जनार्दन शुक्ल मनोज पाठक, मारकंडे मिश्र नंदलाल प्रसाद , शशि पांडे ,शिवा तिवारी, रघुवंश मणि पाठक, वाजिद अली, कृष्ण कुमार ,निधि कुमारी, हर्षिता कुमारी ,श्याम कुमार साक्षी कुमारी,आदि को पौधा समर्पित किया गया ।पौधों में आम की कोई प्रजातियां कटहल महुआ पुष्पी पौधे और इमारती पौधों में महोगनी और सागौन प्रमुख रहे।

65वीं एसएसबी बगहा द्वारा दिव्यांग लोगो में दिव्यांगता प्रमाण पत्र,राशन कार्ड का किया गया वितरण

बगहा,65वीं वाहिनी एसएसबी बगहा के समवाय मुख्यालय सोनाली नाला कार्यक्षेत्र के अंतर्गत गांवों के दिव्यांग लोगो में दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा अन्य ग्रामीणों को राशन कार्ड अच्युत सिंह द्वितीय कमान अधिकारी के दिशा निर्देश पर भरत सिंह यादव, सहायक कमांडेंट (संचार)के द्वारा वितरित किया गया।

विदित हो कि दोन क्षेत्र के ग्रामीणों के निवेदन पर 65वी वाहिनी एसएसबी के माध्यम से स्थानीय प्रशासन के द्वारा उक्त प्रमाण पत्र बनाया गया। जिसे आज बनकटवा गांव के ग्रामीणों के बीच वितरित किया गया। कुल 37 दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा 83 राशन कार्ड वितरित किया जाना है। आने वाले दिनों में भी उक्त प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

उक्त वितरण के दौरान भरत सिंह यादव सहायक कमांडेंट संचार के द्वारा गांव के लोगो को संबोधित करते हुए कहा गया की वाहिनी के द्वारा निरंतर दोन क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओ का क्रियान्वयन किया जाता है जिसमे हर वर्ग के ग्रामीण लाभान्वित होते हैं। विगत दिनों में भी इस प्रकार के प्रयास गांव के लिए वाहिनी के द्वारा किए जा चुके हैं चाहे वो बाढ़ के द्वारा

नदी केटी कटाव का विषय हो, जरूरत एवम रोजगार उन्मुखी यंत्रों का वितरण हो, प्रशिक्षण हो या आज के किए गए राशन कार्ड वितरण तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरण हो । महोदय के द्वारा सभी ग्रामीणों को विकास एवम सहयोग की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में भरत सिंह यादव सहायक कमांडेंट (संचार), सोनाली नाला समवाय के प्रभारी उप निरीक्षक सामान्य दामोदर जोशी,उप निरीक्षक सामान्य सुरेश कापड़ी वाहिनी के जवान एवम गांव के लाभार्थी उपस्थित थे।

पहली सोमवारी को लेकर वाल्मीकि नगर में उमड़ी कांवरिया की भीड़।

वाल्मीकि नगर सावन के पहली सोमवारी पर कांवरियों की काफी भीड़ वाल्मीकि नगर में उमड़ी पड़ी हैं। दोमास लग जाने से यह सावन का महीना दो माह तक चलेगा।इसके बावजूद रविवार की शाम से ही

वाल्मीकि नगर के पवित्र त्रिवेणी नदी व सोनभद्र से जल लेकर विभिन्न शिव मंदिरों के कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। बोल-बम के नारों से वाल्मीकि नगर का कोना-कोना गुजयमान हो उठा। लोग भगवान शिव की

भक्ति में लीन होकर बढ़े चले जा रहे थे। जगह-जगह कांवरिया शिव धुन गाते दिखे। भक्ति में नाचते दिखे।वही भीषण गर्मी व कडे धूप में कांवरियो का उत्सव काफी देखने को मिला। सावन के कड़े धूप के बीच शिव भक्त अपने मंजिल की ओर बढ़ते दिखे।सावन का महीना शिव भक्तों के लिए पावन महीना होता है। वाल्मीकि नगर व सीमावर्ती नेपाल के विभिन्न

शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिवभक्त गण जटाशंकर धाम मंदिर,महाकालेश्वर धाम मंदिर, चंदेश्वर महा शिव मंदिर, इटहिया मंदिर आदि समेत सीमावर्ती त्रिवेणी स्थित शिवालयों में भगवान शिव के मंदिरों में कांवरिया पहुंचने शुरू हो गए हैं।

बाइक की ठोकर से साइकिल सवार युवक जख्मी,रेफर।

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के झरहरवा गांव के भटहवा टोला गांव निवासी ध्रुप महतो उम्र लगभग 33 वर्ष पिता नेबी महतो रविवार की शाम वाल्मीकि नगर-बगहा मुख पथ पर पिपरा कुट्टी के वर्मा कॉलोनी के निकट बगहा से वाल्मीकि नगर की ओर आ रही एक तेज गति के बाइक की ठोकर लगने से एक साइकिल सवार व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया।

आनन-फानन में राहगीरों व ग्रामीणों के द्वारा घायल युवक ध्रुप महतो को वाल्मीकि नगर स्थित एक निजी क्लिनिक में लाया गया। जहां डांक्टर के द्वारा घायल युवक का उपचार कर स्थिति को चिंताजनक देखते हुए

अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया। बाइक सवार व्यक्ति उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बरगदवा निवासी प्रदीप सिंह एवं रामशरण सिंह जो वाल्मीकि नगर जल चढ़ाने आ रहे थे।

अफ्रीकी देश दक्षिणी सूडान एवं अर्जेंटीना की स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन


 अफ्रीकी देश दक्षिणी सूडान एवं अर्जेंटीना की स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली डॉ डॉ अमित कुमार लोहिया मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से भेजें अपने संदेश में कहा कि आज ही के दिन 

 दक्षिण सूडान एवं अर्जेंटीना को स्वतंत्रता मिली। भौगोलिक दृष्टिकोण से दक्षिण सूडान जाना जाता है, सूडान से अलग है, हालाँकि दोनों का इतिहास प्राचीन काल से ही आपस में जुड़ा हुआ है जब वे दोनों प्राचीन मिस्र साम्राज्य का हिस्सा थे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज इस क्षेत्र को 14वीं शताब्दी से मुस्लिम अरबों द्वारा बसाया गया था और फिर 1820 में ओटोमन साम्राज्य के तहत मिस्र के वाइसराय मुहम्मद अली ने इसे जीत लिया था।

1899 में, ब्रिटेन और मिस्र एक समझौते पर पहुँचे जिसके तहत सूडान को ब्रिटिश सहमति से मिस्र द्वारा नियुक्त गवर्नर-जनरल द्वारा चलाया गया। हालाँकि, ब्रिटेन ने मिस्र पर भी नियंत्रण कर लिया था, इसका मतलब था कि सूडान को प्रभावी रूप से क्राउन कॉलोनी के रूप में प्रशासित किया गया था। जनवरी 1956 में सूडान को आजादी मिली, दक्षिणी सूडान क्षेत्र ने प्रतिनिधित्व और अधिक क्षेत्रीय स्वायत्तता की मांग की जिसके कारण प्रथम सूडानी गृह युद्ध हुआ।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गृहयुद्ध में गतिरोध के बाद, 1972 में दक्षिणी सूडान स्वायत्त क्षेत्र का गठन किया गया और 1983 तक चला। दूसरा सूडानी गृहयुद्ध जल्द ही विकसित हुआ और 2005 के व्यापक शांति समझौते के साथ समाप्त हो गया। बाद में उसी वर्ष, दक्षिणी स्वायत्तता बहाल हुई जब एक स्वायत्त दक्षिणी सूडान की सरकार का गठन किया गया।

जनवरी 2011 में, दक्षिणी सूडान के नागरिकों ने इस बात पर मतदान किया कि क्या उन्हें सूडान से अलग हो जाना चाहिए और स्वतंत्रता की घोषणा करनी चाहिए, जिसमें 98.83% आबादी ने स्वतंत्रता के लिए मतदान किया।9 जुलाई 2011 की आधी रात को, दक्षिण सूडान दक्षिण सूडान गणराज्य के नाम से एक स्वतंत्र देश बन गया। कुछ दिनों बाद दक्षिण सूडान संयुक्त राष्ट्र का 193वां सदस्य देश बन गया। यह व्यापकता के साथ हाल ही में निर्मित संप्रभु राज्य बना हुआ है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अर्जेंटीना स्वतंत्रता दिवस (स्पेनिश: डिया डे ला इंडिपेंडेंसिया अर्जेंटीना) हर साल 9 जुलाई को मनाया जाता है।

यह तिथि मंगलवार 9 जुलाई, 1816 को फ्रांसिस्का बज़ान डे के घर में अर्जेंटीना की स्वतंत्रता की घोषणा पर हस्ताक्षर करने की स्मृति में शुरू हुई। 1941 में, स्वतंत्रता से जुड़े इमारत को राष्ट्रीय विरासत स्थल घोषित किया गया था। स्वतंत्र होने का निर्णय तुकुमान की कांग्रेस द्वारा लिया गया, जिसने रियो डी ला प्लाटा के संयुक्त प्रांत से सैन मिगुएल डी तुकुमान शहर को चुना, जिसने स्पेनिश राजशाही से देश की राजनीतिक स्वतंत्रता की घोषणा की।

मेरा स्वाभिमान के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बगहा मे गंडक नदी के कटाव का किया निरीक्षण

5 जनवरी को नितीश कुमार अपने पश्चिम चंपारण यात्रा दौरान बगहा में कटाव स्थल का निरीक्षण करते वक्त प्रशासन को कटावरोधी कार्य करके कटाव रोकने का आदेश दिया था। 

5जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा कटाव स्थल का निरीक्षण

 

बगहा में सामाजिक उत्थान एवं लोगों में नैतिक परिवर्तन के लिए कार्य कर रहें मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ आज रविवार को बगहा के शास्त्रीनगर में गंडक नदी द्वारा किए जा रहे कटाव का निरीक्षण किया है। निरीक्षण उपरांत उन्होंने कहा है कि कटाव से हो रहें पीड़ित परिवारों का आरोप है की कटाव को रोकने के लिए सरकार के आदेश पर प्रशासन के तरफ से कटावरोधी बांध में जियो बैग में रेत की जगह मिट्टी भराई की गई है। आगे पीड़ितों का कहना था कि हम लोग कब काल के गाल में समा जायेंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता।

इसलिए बिहार सरकार से मेरी मांग है कि कटाव स्थल पर पक्की और स्थाई बांध बनाई जाय।उन्होंने कहा है कि 2008 में कटाव का भयानक मंजर शहरवासी देख चुके हैं। सैकड़ों लोग बेघर हो गए थे तथा 5 वर्ष तक सड़क के किनारे अस्थाई रूप से जीवन गुजारने के लिए मजबूर हुए थे, अगर बिहार सरकार पक्की और स्थाई बांध का निर्माण नहीं करती हैं, तो मेरी संस्था चरणबद्ध आंदोलन करेगी।उल्लेखनीय है कि नितीश कुमार के पहली सुशासन की सरकार की स्थापना के समय में, तत्कालीन जिलाधिकारी राहुल सिंह से वीडियो कांफ्रेंस में नितीश कुमार ने पूछा था कि पश्चिम चम्पारण के विकास की पहली प्राथमिकता क्या है, तो राहुल सिंह ने कहा था कि बगहा शहर को गंड़क नदी के कटाव से बचाना, तब से अब तक प्रत्येक वर्ष गंडक नदी के कटाव की पीड़ा शहरवासी झेलते हैं, घर से बेघर होते हैं और सुशासन की सरकार बचाव में लगी रहती है। 

जानकारी हो कि इस वर्ष शीतकाल में 5 जनवरी को नितीश कुमार अपने पश्चिम चंपारण यात्रा के दौरान बगहा में गंडक नदी के कटाव स्थल निरीक्षण किया था और प्रशासन को कटावरोधी कार्य करने का आदेश दिया था। फिर भी कटाव हो रहा है। कटाव स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे मेरा स्वाभिमान के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के साथ मंहामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेन्द्र कुमार तथा प्रचार मंत्री अमित शर्मा तथा जयनारायण राम उपस्थित रहें।