मेरा स्वाभिमान के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बगहा मे गंडक नदी के कटाव का किया निरीक्षण
![]()
5 जनवरी को नितीश कुमार अपने पश्चिम चंपारण यात्रा दौरान बगहा में कटाव स्थल का निरीक्षण करते वक्त प्रशासन को कटावरोधी कार्य करके कटाव रोकने का आदेश दिया था।
5जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा कटाव स्थल का निरीक्षण
बगहा में सामाजिक उत्थान एवं लोगों में नैतिक परिवर्तन के लिए कार्य कर रहें मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ आज रविवार को बगहा के शास्त्रीनगर में गंडक नदी द्वारा किए जा रहे कटाव का निरीक्षण किया है। निरीक्षण उपरांत उन्होंने कहा है कि कटाव से हो रहें पीड़ित परिवारों का आरोप है की कटाव को रोकने के लिए सरकार के आदेश पर प्रशासन के तरफ से कटावरोधी बांध में जियो बैग में रेत की जगह मिट्टी भराई की गई है। आगे पीड़ितों का कहना था कि हम लोग कब काल के गाल में समा जायेंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता।
इसलिए बिहार सरकार से मेरी मांग है कि कटाव स्थल पर पक्की और स्थाई बांध बनाई जाय।उन्होंने कहा है कि 2008 में कटाव का भयानक मंजर शहरवासी देख चुके हैं। सैकड़ों लोग बेघर हो गए थे तथा 5 वर्ष तक सड़क के किनारे अस्थाई रूप से जीवन गुजारने के लिए मजबूर हुए थे, अगर बिहार सरकार पक्की और स्थाई बांध का निर्माण नहीं करती हैं, तो मेरी संस्था चरणबद्ध आंदोलन करेगी।उल्लेखनीय है कि नितीश कुमार के पहली सुशासन की सरकार की स्थापना के समय में, तत्कालीन जिलाधिकारी राहुल सिंह से वीडियो कांफ्रेंस में नितीश कुमार ने पूछा था कि पश्चिम चम्पारण के विकास की पहली प्राथमिकता क्या है, तो राहुल सिंह ने कहा था कि बगहा शहर को गंड़क नदी के कटाव से बचाना, तब से अब तक प्रत्येक वर्ष गंडक नदी के कटाव की पीड़ा शहरवासी झेलते हैं, घर से बेघर होते हैं और सुशासन की सरकार बचाव में लगी रहती है।
जानकारी हो कि इस वर्ष शीतकाल में 5 जनवरी को नितीश कुमार अपने पश्चिम चंपारण यात्रा के दौरान बगहा में गंडक नदी के कटाव स्थल निरीक्षण किया था और प्रशासन को कटावरोधी कार्य करने का आदेश दिया था। फिर भी कटाव हो रहा है। कटाव स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे मेरा स्वाभिमान के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के साथ मंहामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेन्द्र कुमार तथा प्रचार मंत्री अमित शर्मा तथा जयनारायण राम उपस्थित रहें।
Jul 09 2023, 21:19