बगहा में वन महोत्सव का हुआ आयोजन,नैतिक जागरण मंच ने एक पौधा लगाने का किया आह्वान
![]()
बगहा।नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम में 200 से ज्यादा पौधों के वितरण में अम्रपाली, नीलम, डंका, जर्दा, कृष्णभोग, महुआ, कटहल, इमारती आदि का वितरण रविवार को किया है। महोत्सव दौरान पौधों का महत्व, पौधों को कैसे बचाया जाए, इस पर वक्ताओं ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया ।मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने कहा कि जीवन का जो चक्र है, वह एक दूसरे पर निर्भर है ।जैसे घास पर हिरण हिरण पर बाघ यानी मांसाहारी जानवर ।उसी तरह मनुष्य भी पेड़ पौधों पर ही निर्भर है ।अगर इस चक्र को संतुलित नहीं किया गया या एक दूसरे से छेड़छाड़ की गई। तो हमें बहुत बड़ा संकट झेलना पड़ सकता है ।
वहीं कार्यक्रम में पौधे पाकर लोगों के साथ -साथ बच्चे भी हर्षित हुए तथा हर वर्ष अपने हाथों से कम से कम एक पौधा लगाने का निश्चय किया। कार्यक्रम दौरान मुख्य अतिथि की उपस्थिति में 200 से ज्यादा पौधों का वितरण हुआ ।नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें घोसला और अंगवस्त्र समर्पित कर सम्मानित किया।तत्पश्चात ट्रस्ट के तत्वावधान में लगातार 7 वर्ष से आयोजित होने वाले अनुमंडलीय स्तरीय मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर एवं नीट की परीक्षा में सफल हुई छात्रा सौम्या सुमन के दादाजी शिवनाथ प्रसाद को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
वन महोत्सव कार्यक्रम में वर्तमान समय में हो रहे पर्यावरण में बदलाव पर गहरी चिंता व्यक्त किया गया। अपने संबोधन में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधा लगाने से ज्यादा हमें संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए। पौधों से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए ।वहीं मंच के समन्वयक माधवेन्द्र पांडेय ने कहा कि आज सावन के महीने में हम लोग कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। यह वास्तव में कीचड़ भरे रास्ते और खेतों में पानी भरे होने चाहिए ।
वहीं विद्यावती मिश्रा ने कहा की पेड़ जीव है और हमें जीवन देते हैं। इसकी हमें रखवाली चाहिए ।मंच का संचालन कर रहे ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा भारत औषधीय पौधों का देश है। आयुर्वेद का जनक है ।हर पौधों का कुछ ना कुछ लाभ है ।इस अवसर पर जनार्दन शुक्ल मनोज पाठक, मारकंडे मिश्र नंदलाल प्रसाद , शशि पांडे ,शिवा तिवारी, रघुवंश मणि पाठक, वाजिद अली, कृष्ण कुमार ,निधि कुमारी, हर्षिता कुमारी ,श्याम कुमार साक्षी कुमारी,आदि को पौधा समर्पित किया गया ।पौधों में आम की कोई प्रजातियां कटहल महुआ पुष्पी पौधे और इमारती पौधों में महोगनी और सागौन प्रमुख रहे।
Jul 10 2023, 13:52