इंटरलिंकिंग सड़कों की मरम्मत के लिए भेजे गए 20 लाख रूपए के प्रस्ताव
भदोही- नगर पंचायत के अलग-अलग वार्ड में जर्जर एवं ध्वस्त हो चुकी इंटरलिंकिंग की मरम्मत की जाएगी। जिसके लिए 20 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर अलग-अलग वार्ड में खराब हो चुकी इंटरलिंकिंग मार्ग को सुधारा जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित नगर पंचायत ज्ञानपुर में कुल 11 वार्ड है। 20 से 22 हजार की आबादी वाले वैसे तो एक से डेढ़ दशक में काफी विकास कार्य कराए गए, लेकिन अब भी कई मूलभूत सुविधाएं बेहतर नहीं हो सकी।
आठ से 10 साल पूर्व बनी इंटरलिंकिंग सड़कें निगरानी के अभाव में जर्जर होकर टूट गई और धंस गई है। ज्ञानपुर के वार्ड दो, तीन, पांच नौ पुरानी बाजार, बालीपुर, नारायण कालोनी में भी कई मार्ग ध्वस्त हो चुके हैं। जिससे आवागमन जहां दुरुह हो चुका है वहीं दुघर्टना की आशंका बनी रहती है। नगरों में नई सरकार बनने के बाद पेयजल, सड़क, इंटरलिंकिंग सहित अन्य काम को समय से पूर्ण कराने की कवायद शुरू हो गई है।
पिछले दिनों नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में जर्जर एवं टूटे इंटरलिंकिंग मार्ग के मरम्मत के लिए 20 लाख का प्रस्ताव बनाया गया। जिसे अब शासन को भेज गया। नगर में सोलर वाटर कूलर भी लगवाया जाएगा। इसमें तीन स्थानों का चयन हो चुका है। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने, ज्ञानपुर कोतवाली के पास और पुरानी बाजार में लगना है। इससे लोगों को राहत मिलेगी।
जर्जर इंटरलिंकिंग की मरम्मत और तीन वार्ड 100-100 मीटर इंटरलिंकिंग के लिए 20 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर काम शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि अगस्त - सितंबर तक स्वीकृति मिल जाए।
Jul 10 2023, 13:43