बाइक की ठोकर से साइकिल सवार युवक जख्मी,रेफर।

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के झरहरवा गांव के भटहवा टोला गांव निवासी ध्रुप महतो उम्र लगभग 33 वर्ष पिता नेबी महतो रविवार की शाम वाल्मीकि नगर-बगहा मुख पथ पर पिपरा कुट्टी के वर्मा कॉलोनी के निकट बगहा से वाल्मीकि नगर की ओर आ रही एक तेज गति के बाइक की ठोकर लगने से एक साइकिल सवार व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया।

आनन-फानन में राहगीरों व ग्रामीणों के द्वारा घायल युवक ध्रुप महतो को वाल्मीकि नगर स्थित एक निजी क्लिनिक में लाया गया। जहां डांक्टर के द्वारा घायल युवक का उपचार कर स्थिति को चिंताजनक देखते हुए

अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया। बाइक सवार व्यक्ति उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बरगदवा निवासी प्रदीप सिंह एवं रामशरण सिंह जो वाल्मीकि नगर जल चढ़ाने आ रहे थे।

अफ्रीकी देश दक्षिणी सूडान एवं अर्जेंटीना की स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन


 अफ्रीकी देश दक्षिणी सूडान एवं अर्जेंटीना की स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली डॉ डॉ अमित कुमार लोहिया मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से भेजें अपने संदेश में कहा कि आज ही के दिन 

 दक्षिण सूडान एवं अर्जेंटीना को स्वतंत्रता मिली। भौगोलिक दृष्टिकोण से दक्षिण सूडान जाना जाता है, सूडान से अलग है, हालाँकि दोनों का इतिहास प्राचीन काल से ही आपस में जुड़ा हुआ है जब वे दोनों प्राचीन मिस्र साम्राज्य का हिस्सा थे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज इस क्षेत्र को 14वीं शताब्दी से मुस्लिम अरबों द्वारा बसाया गया था और फिर 1820 में ओटोमन साम्राज्य के तहत मिस्र के वाइसराय मुहम्मद अली ने इसे जीत लिया था।

1899 में, ब्रिटेन और मिस्र एक समझौते पर पहुँचे जिसके तहत सूडान को ब्रिटिश सहमति से मिस्र द्वारा नियुक्त गवर्नर-जनरल द्वारा चलाया गया। हालाँकि, ब्रिटेन ने मिस्र पर भी नियंत्रण कर लिया था, इसका मतलब था कि सूडान को प्रभावी रूप से क्राउन कॉलोनी के रूप में प्रशासित किया गया था। जनवरी 1956 में सूडान को आजादी मिली, दक्षिणी सूडान क्षेत्र ने प्रतिनिधित्व और अधिक क्षेत्रीय स्वायत्तता की मांग की जिसके कारण प्रथम सूडानी गृह युद्ध हुआ।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गृहयुद्ध में गतिरोध के बाद, 1972 में दक्षिणी सूडान स्वायत्त क्षेत्र का गठन किया गया और 1983 तक चला। दूसरा सूडानी गृहयुद्ध जल्द ही विकसित हुआ और 2005 के व्यापक शांति समझौते के साथ समाप्त हो गया। बाद में उसी वर्ष, दक्षिणी स्वायत्तता बहाल हुई जब एक स्वायत्त दक्षिणी सूडान की सरकार का गठन किया गया।

जनवरी 2011 में, दक्षिणी सूडान के नागरिकों ने इस बात पर मतदान किया कि क्या उन्हें सूडान से अलग हो जाना चाहिए और स्वतंत्रता की घोषणा करनी चाहिए, जिसमें 98.83% आबादी ने स्वतंत्रता के लिए मतदान किया।9 जुलाई 2011 की आधी रात को, दक्षिण सूडान दक्षिण सूडान गणराज्य के नाम से एक स्वतंत्र देश बन गया। कुछ दिनों बाद दक्षिण सूडान संयुक्त राष्ट्र का 193वां सदस्य देश बन गया। यह व्यापकता के साथ हाल ही में निर्मित संप्रभु राज्य बना हुआ है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अर्जेंटीना स्वतंत्रता दिवस (स्पेनिश: डिया डे ला इंडिपेंडेंसिया अर्जेंटीना) हर साल 9 जुलाई को मनाया जाता है।

यह तिथि मंगलवार 9 जुलाई, 1816 को फ्रांसिस्का बज़ान डे के घर में अर्जेंटीना की स्वतंत्रता की घोषणा पर हस्ताक्षर करने की स्मृति में शुरू हुई। 1941 में, स्वतंत्रता से जुड़े इमारत को राष्ट्रीय विरासत स्थल घोषित किया गया था। स्वतंत्र होने का निर्णय तुकुमान की कांग्रेस द्वारा लिया गया, जिसने रियो डी ला प्लाटा के संयुक्त प्रांत से सैन मिगुएल डी तुकुमान शहर को चुना, जिसने स्पेनिश राजशाही से देश की राजनीतिक स्वतंत्रता की घोषणा की।

मेरा स्वाभिमान के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बगहा मे गंडक नदी के कटाव का किया निरीक्षण

5 जनवरी को नितीश कुमार अपने पश्चिम चंपारण यात्रा दौरान बगहा में कटाव स्थल का निरीक्षण करते वक्त प्रशासन को कटावरोधी कार्य करके कटाव रोकने का आदेश दिया था। 

5जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा कटाव स्थल का निरीक्षण

 

बगहा में सामाजिक उत्थान एवं लोगों में नैतिक परिवर्तन के लिए कार्य कर रहें मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ आज रविवार को बगहा के शास्त्रीनगर में गंडक नदी द्वारा किए जा रहे कटाव का निरीक्षण किया है। निरीक्षण उपरांत उन्होंने कहा है कि कटाव से हो रहें पीड़ित परिवारों का आरोप है की कटाव को रोकने के लिए सरकार के आदेश पर प्रशासन के तरफ से कटावरोधी बांध में जियो बैग में रेत की जगह मिट्टी भराई की गई है। आगे पीड़ितों का कहना था कि हम लोग कब काल के गाल में समा जायेंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता।

इसलिए बिहार सरकार से मेरी मांग है कि कटाव स्थल पर पक्की और स्थाई बांध बनाई जाय।उन्होंने कहा है कि 2008 में कटाव का भयानक मंजर शहरवासी देख चुके हैं। सैकड़ों लोग बेघर हो गए थे तथा 5 वर्ष तक सड़क के किनारे अस्थाई रूप से जीवन गुजारने के लिए मजबूर हुए थे, अगर बिहार सरकार पक्की और स्थाई बांध का निर्माण नहीं करती हैं, तो मेरी संस्था चरणबद्ध आंदोलन करेगी।उल्लेखनीय है कि नितीश कुमार के पहली सुशासन की सरकार की स्थापना के समय में, तत्कालीन जिलाधिकारी राहुल सिंह से वीडियो कांफ्रेंस में नितीश कुमार ने पूछा था कि पश्चिम चम्पारण के विकास की पहली प्राथमिकता क्या है, तो राहुल सिंह ने कहा था कि बगहा शहर को गंड़क नदी के कटाव से बचाना, तब से अब तक प्रत्येक वर्ष गंडक नदी के कटाव की पीड़ा शहरवासी झेलते हैं, घर से बेघर होते हैं और सुशासन की सरकार बचाव में लगी रहती है। 

जानकारी हो कि इस वर्ष शीतकाल में 5 जनवरी को नितीश कुमार अपने पश्चिम चंपारण यात्रा के दौरान बगहा में गंडक नदी के कटाव स्थल निरीक्षण किया था और प्रशासन को कटावरोधी कार्य करने का आदेश दिया था। फिर भी कटाव हो रहा है। कटाव स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे मेरा स्वाभिमान के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के साथ मंहामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेन्द्र कुमार तथा प्रचार मंत्री अमित शर्मा तथा जयनारायण राम उपस्थित रहें।

सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से पर्यावरण और जीव जगत को खतरे के प्रति समाज में फैलाएं जागरूकता : गरिमा

बेतिया : नगर के सुप्रिया रोड स्थित रोटरी क्लब के द्वारा "सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर्यावरण व जीव जगत के लिए खतरनाक" विषयक कार्यशाला का आयोजन डॉ प्रदीप कुमार के निवास पर किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया के साथ नगर आयुक्त शंभू कुमार व रोटरी क्लब की अध्यक्ष इक़बाल रजा ने किया।

उद्घाटन के बाद महापौर ने कहा कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से पर्यावरण और जीव जगत को खतरे के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना सबसे जरूरी है। इसके साथ ही हम और आप सब जैसे समाज के अग्रिम पंक्ति के लोगों को अपने अपने दैनिक जीवन में व्यवहार परिवर्तन की आदत डालनी होगी। इसके लिए सबसे जरूरी है कि हम अपने घर से बाजार के लिए जब भी जाएं या घर से किसी को भेजे तो हमारे हाथ जुट या कपड़े का थैला होना ही चाहिए। 

कहा कि दुकानदार हमें समान प्लास्टिक के थैले या पॉलिथिन में देना भी चाहें तो हम विनम्रता के साथ उन्हें मना करने के साथ ऐसे गैर कानूनी कार्य से परहेज ही अपील भी करें। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हमारे और आपके ऐसे व्यवहार परिवर्तन का उदाहरण बनने का सामाजिक वातावरण पर बड़ा और रचनात्मक प्रभाव पड़ेगा। 

उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब और आप सबके जैसी अन्य संगठन अगर अपने एक एक सदस्य के व्यवहार में ऐसे परिवर्तन का संकल्प लें तो कुछ दिनों में ही समाज बदलने लगेगा।

वहीं नगर आयुक्त शंभू कुमार ने कहा कि अब तक नगर प्रशासन की कार्रवाई बहुतायत प्लास्टिक रखने वाले दुकानदार और कुछ ग्राहकों पर ही ज्यादा हुई है। अगर सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के थोक कारोबारियों पर कारगर रोक लगानी है तो समाज के जागरूक लोगों को नगर प्रशासन तक सूचना मुहैया कराने की मदद के साथ आप जैसे सभी सामाजिक संगठनों को समाज में जागरूकता का साझा अभियान चलाना होगा। 

सिटी मैनेजर अरविंद कुमार ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। 

कार्यशाला में उपाध्यक्ष सुजय सिन्हा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ शीला रंजन, डॉ प्रमोद तिवारी, गिरिन्द्र नाथ तिवारी, देवऋषि शरण, अजय प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया।

विद्यार्थी परिषद के 75वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर महारानी जानकी कुँवर महाविद्यालय के प्राँगण में नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ के नेतृत्व में किया गया पौधरोपण


बेतिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया द्वारा आज विद्यार्थी परिषद के 75वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर महारानी जानकी कुँवर महाविद्यालय के प्राँगण में नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेन्द केशरी एवं चिकित्स्क डॉ• उमेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हित का कार्य करती है एवम आज विद्यार्थी परिषद 75 साल की हो चुकी है। 

इस द्वारान विद्यार्थी परिषद ने धारा 370,चिकेन नेक ,शिक्षा का व्यवसायीकरण रोकने ,बंगलदेशी घुसपैठ सम्बन्धी एवम अन्य राष्ट्रीय मुद्दे पर सराहनीय कार्य किया है जो एक छात्र संगठन के लिये गर्व की बात है।

जिला संयोजक अभिजीत राय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल झा व सुशांत सिंह ने कहा कि हमारी शुभकामना है कि विद्यार्थी परिषद ऐसे ही छात्रों के बीच राष्ट्रवाद एवम देशभक्ति की भावना का प्रचार-प्रसार करती रहे। 

नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ ने कहा कि आज के दिन छात्र इसे राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मना रहे है एवम अपने स्थापना काल से ही जिस प्रकार से विद्यार्थी परिषद छात्रों की एक मजबूत आवाज बन के उभरी है। यह हमारी सबसे बड़ी सफलता है। 

कहा कि इसके लिये हम छात्रों को धन्यवाद देते है कि आपलोग विद्यार्थी परिषद पर भरोसा करते है और आप लोग के कारन ही आज विद्यार्थी परिषद दुनिया की सबसे बड़ी छात्र संगठन है।

नगर सह मंत्री प्रिन्स शर्मा, प्रशांत मिश्रा,अनमोल तिवारी, राष्ट्रीय कला मंच के जिला प्रमुख विशाल दीक्षित, कॉलेज अध्यक्ष शितांशु मिश्रा ने कहा कि 9 जुलाई से 15 जुलाई तक विद्यार्थी परिषद पूरे जिले में अधिक से अधिक कार्यक्रम करेगी जिससे छात्रों के अनुभव एवं संस्कृति युक्त शिक्षा की भावना का विकास हो।

इस अवसर पर नहर विस्तारक आदित्य सिंह,रसायनशास्त्र विभाग के अविनाश कुमार, कर्मचारी सुरेश मेहता,उत्कर्ष मिश्र, सूरज पाण्डेय, विपिन गुप्ता, रामबाबू कुमार, अमन शर्मा, शैलेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

धनहा पुलिस ने किया हत्याकांड मामले के दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार, भेजा जेल

बगहा: बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी अभियान चला कर हत्याकांड मामले की दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

 धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के मुसहरी बैरा बाजार गांव के स्व रामधारी यादव के पूत्र कमल यादव व हीरा यादव है। उन्होंने बताया कि धनहा थाना कांड संख्या - 121/ 23 के नामजद अभियुक्त है। तथा वे मुसहरी बैरा बाजार में लगातार वृद्ध व्यक्तियों की हत्या धारदार हथियार से किया करते थे।

 जिससे थाना क्षेत्र में काफी दहशत व भय का माहौल बन गया था। उक्त गांव में लगातार हत्या करने से लोग काफी सहमें थे। हत्यारों की आतंक से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया था। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी थी। गौरतलब हो कि ये दोनों प्राथमिकी अभियुक्त कांड के अन्य प्राथमिकी अभियुक्तों के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड में शेष बचें अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।

बेतिया: पतिलार पंचायत के वार्ड तीन में पीसीसी सडक निर्माण से लोगों में खुशी


बगहा: प्रखंड बगहा एक अंतर्गत पतिलार पंचायत के वार्ड नंबर 3 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की शुभारंभ मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में पूजा अर्चना के उपरांत शुरु की गई। सड़क निर्माण कार्य मंत्रोचार के साथ किया गया। पूजा संजय राव ने की। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि यह सड़क की मांग बहुत समय से की जा रही थी।

 परन्तु बनती नही थी केवल आश्वासन मिलता था। हमने चुनाव में यहां के लोगो को भरोसा दिलाया कि हमारे आने के बाद ये सड़क निश्चित रूप से बनेगी।तथा लोगो ने भरोसा दिखाया और हमने अपना वादा पूरा किया। उन्होंने बताया की यह सड़क बरसात के दिनों में चलने के लायक नही रह गई थी। मैं मुखिया नही था तब भी बरसात में अपने निजी स्तर से राविश गिरवाता था। 

ताकि कुछ राहत मिल सके। वार्ड सदस्य मोतीलाल राम ने बताया कि विगत दो दशकों से यह सड़क उपेक्षा कि शिकर रही है। लगातार सड़क के निर्माण के लिए मांग की जाती थी। आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता था। लेकिन इस बार हमने अपने वार्ड की इस समस्या से मुखिया से अवगत कराया, उन्होने सड़क निर्माण कार्य करा दिया। इससे कुछ माह पूर्व ही एक और पीसीसी का निर्माण मुखिया के द्वारा किया गया था।

 उन्होंने सड़क नाली गली जैसी हर एक मूलभूत सुविधाओं को देने का पूरा भरोसा दिया। सड़क का निर्माण शमसूदीन देवान के घर से हीरालाल साह के घर तक है। जिसकी लम्बाई लगभग 600 फिट है। 

इस अवसर पर समाजसेवी अभय कुमार उपाध्याय, राजकिशोर राव, कृष्णा पासवान, गोबिंद कुमार, अभिनंद्न कुमार, दुर्गेश कुमार, समसूदीन देवान सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

बेतिया: एसएसबी ने एक देसी कट्टा, पांच कारतूस व एक पल्सर बाइक के साथ एक युवक को धर दबोचा

बेतिया: वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के तीन आर डी पुल चौक पर शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहीनी बी कंपनी के अधिकारियों की मिली गुप्त सूचना पर एसएसबी के द्वारा टीम गठित कर टीम कमांड अंग्रेज सिंह के नेतृत्व में छापामारी कर एक देसी कट्टा के साथ पॉच अदद कारतूस और एक पल्सर बाइक के साथ एक युवक नवनीत तिवारी उम्र लगभग 30 वर्ष,पिता पारस तिवारी ग्राम तीन नंबर पर उपरी शिविर गंडक कॉलोनी निवासी को धर दबोचा।

 इस आशय की जानकारी देते हुए गंडक बराज पर तैनात एसएसबी के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल ने बताया,कि गुप्त सूचना मिली थी,कि पल्सर बाइक पर सवार एक युवक नवनीत तिवारी उम्र लगभग 30 वर्ष एक देसी कट्टा व पांच आदत कारतूस के साथ वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के तीन आर डी पुल चौक से कही जाने के फिराक में था। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी के द्वारा टीम को गठित कर छापेमारी कर देसी कट्टा व कारतूस के साथ युवक को धर दबोचा। 

एसएसबी के द्वारा पकड़े गए युवक नवनीत तिवारी को देसी कट्टा व कारतूस तथा पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार कर वाल्मीकि नगर थान के हवाले कर दिया। 

इधर वाल्मीकि नगर थाना के थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि एसएसबी के द्वारा पकड़े गए युवक व देसी कट्टा, कारतूस एवं पलसर बाइक को जप्त कर युवक नवनीत तिवारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बगहा भेजने की प्रक्रिया जारी है।

बेतिया: भूमि विवाद में नाबालिग की हत्यारोपी को नौतन पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेतिया: पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस जिला के नौतन थानान्तर्गत ग्राम धुमनगर, नोनीअरवा टोला, वार्ड नं0–09 में मार-पीट के क्रम में एक नाबालिग बच्चा की हत्या की घटना हुई थी

पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस जिला के नौतन थानान्तर्गत ग्राम धुमनगर, नोनीअरवा टोला, वार्ड नं0–09 में मार-पीट के क्रम में एक नाबालिग बच्चा की हत्या की घटना हुई थी एवं एक व्यक्ति जख्मी हुआ था। 

जिस संदर्भ में जख्मी वादी संजय राम, पे० स्व० मोहन राम, सा० – धुमनगर, नोनीअरवा टोला, वार्ड नं0–9, थाना- नौतन, जिला – पश्चिम चम्पारण, बेतिया के फर्दब्यान के आधार पर नौतन थाना कांड सं0-274 / 23, दिनांक – 07.07.2023, धारा 307 / 302 / 34 भा०द०वि० विरूद्ध पन्नालाल राम एवं तीन अन्य के विरूद्ध अंकित किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम ने बताया कि इस कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा कांड के नामजद अभियुक्त 1. पन्नालाल राम उम्र 40 वर्ष, पिता–स्व0 मोहन राम, 2. विकास कुमार उम्र 18 वर्ष, पिता-पन्नालाल राम एवं 3. संतोषी देवी उम्र–38 वर्ष, पति–पन्नालाल राम तीनों सा० धुमनगर, नोनीअरवा टोला, वार्ड नं0–09, थाना-नौतन, जिला – पश्चिम चम्पारण, बेतिया को गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी टीम में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुमार विवेकानंद के साथ नौतन थाना के रिजर्व गार्ड शामिल रहें।

वनों के संरक्षण को आगे आए विश्व की नई पीढ़ी, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की नई पीढ़ी से अपील

बेतिया: सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा 1जुलाई 2023से 7 जुलाई 2023 को संपन्न हुआ। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता , डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन हिंदुस्तान समाचार के डॉ अमानुल हक, निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार के संस्थापक डॉ नीरज गुप्ता , डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि वन महोत्सव मनाने के पीछे का उद्देश्य स्थानीय लोगों को वृक्षारोपण अभियान में शामिल रखना एवं पर्यावरण जागरूकता फैलाना है।

 वन महोत्सव दिवस एक वृक्षारोपण उत्सव है जो जुलाई के पहले सप्ताह में 1 से 7 जुलाई तक मनाया जाता है। यह हमारे जीवन में जंगलों, जंगलों और पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इन दिनो, लोगों को पेड़ लगाने के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए विभिन्न स्थानीय गतिविधियाँ एवं सेमिनार आयोजित किए जाते हैं। भारत में वन महोत्सव दिवस, वन महोत्सव, सात दिनों तक चलने वाला त्योहार है। इसकी शुरुआत 1950 में तत्कालीन केंद्रीय कृषि और खाद्य मंत्री केएम मुंशी ने की थी।

वन महोत्सव मनाने के पीछे का उद्देश्य स्थानीय लोगों को वृक्षारोपण अभियान में शामिल रखना और पर्यावरण जागरूकता फैलाना है।

प्रत्येक भारतीय से अपेक्षा की जाती है कि वह सप्ताह भर चलने वाले उत्सव के दौरान एक पेड़ लगाए और उसे अगली पीढ़ी तक पहुँचाए। पर्यावरण संरक्षण और वनों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए त्योहार के दौरान पूरे देश में हजारों पेड़ लगाए जाते हैं।

कुछ लोग इसे अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के साथ भ्रमित करते हैं, जो 21 मार्च को पड़ता है। यह सरकारों, समुदायों और आम जनता के सहयोग से मनाया जाने वाला संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित दिवस है। अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2023 का विषय "वन और स्वास्थ्य" था।

इस दिन के आयोजकों में संयुक्त राष्ट्र वन मंच और संयुक्त राष्ट्र का खाद्य एवं कृषि संगठन शामिल हैं। वे सरकारों, वन विभागों और इस क्षेत्र में प्रासंगिक अन्य संगठनात्मक निकायों के सहयोग से गतिविधियाँ संचालित करते हैं।

इसका यह भी मानना ​​है कि वन गरीबी उन्मूलन और सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालाँकि, वनों की कटाई और अन्य हानिकारक गतिविधियों के बढ़ते मामलों के साथ, इस वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य वनीकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इस पर अंकुश लगाने के उपाय भी करना है 1जुलाई से 7 जुलाई तक विभिन्न चरणों में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाये गए।

महेश्वरनाथ महामाया महिला महाविद्यालय बेतिया पश्चिम चंपारण, सर्वोदय मध्य विद्यालय, सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर, राज्य संपोषित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रांगण में वन महोत्सव के अवसर पर कार्यशाला एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को स्वच्छता ,पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन की रोकथाम एवं जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया ।साथ ही प्रकृति एवं मानव के विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। 

इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। 

डॉ नीरज गुप्ता फाउंडर निरोजा ग्रीन इंडिया फाउंडेशन, डॉ अमानुल उल हक संस्थापक मदर ताहिरा टेबल ट्रस्ट सह चीफ ब्यूरो हिंदुस्तान समाचार, प्रधानाध्यापिका महेश्वरनाथ महामाया महिला महाविद्यालय एवं विभिन्न मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर विस्तृत रूप से अपने विचार रखें।