Hazaribagh

Jul 08 2023, 15:26

2023 में नए स्वरूप में दिखेगा नमो फुटबॉल टूर्नामेंट,नमो जर्सी में दिखेगा स्थानीय कारीगरों का हुनर- मनीष जायसवाल


हज़ारीबाग: नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 के आयोजन की तैयारी का जायजा लेने के बाद विधायक मनीष जायसवाल ने बताया 2023 में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट एक नए स्वरूप में दिखेगा। 

हजारों खेल प्रतिभा एक साथ स्थानीय कलाकारों के हुनर से निर्मित नमो जर्सी से लैस होकर मैदान में उतरेंगे और अपने कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे। वर्तमान वर्ष नमो जर्सी की विशेषता होगी क्या दर्जनों आकर्षक रंगों के साथ शत- प्रतिशत हजारीबाग में हुए स्टिचिंग और प्रिटिंग के साथ पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान को चरितार्थ करते हुए इसे मजबूती प्रदान करेगा। 

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए सभी को नमो जर्सी और सभी फुटबॉल टीम को फुटबॉल मुहैया कराया जाता है। पिछले 5 वर्षों में इस टूर्नामेंट में बेमिसाल ख्याति प्राप्त की है और ना सिर्फ हजारीबाग बल्कि झारखंड के अन्य जिलों में भी इस टूर्नामेंट की चर्चा आम होती जा रही है। 

उन्होंने यह भी बताया कि इस टूर्नामेंट के आयोजन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के बीच खेल की महत्ता को रखते हुए उनके कलात्मक प्रतिभा का उत्थान कर उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करना है ।

Hazaribagh

Jul 07 2023, 16:58

जनता दरबार में आये दो दर्जन से अधिक मामले का उपायुक्त ने किया निष्पादन


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

 उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीं हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमिअधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

Hazaribagh

Jul 05 2023, 20:41

हजारीबाग: स्वरोजगार से जोड़ ग्रामीणों का हो रहा आर्थिक उत्थान, सामाजिक गतिशीलता एवं संस्था निर्माण

हजारीबाग: ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को संगठित कर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सखी मण्डल/स्वयं सहायता समूहों का वित्तीय पोषण किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के सभी 16 प्रखण्ड के 1093 गांवों में 17136 सखी मण्डल संचालित है। जिनमें 1046 ग्राम संगठन एवं 52 कलस्टर फेडरेशन शामिल है। 

फंडध्बैंक लिंकेज.

30 जून 2023 तक 16116 सखी मण्डल को प्रति सखी मण्डल 25 करोड 30 लाख रू का रिवाल्विंग फंड, वहीं 14407 सखी मंडल को प्रति सखी मंडल 50000 रु की दर से 71 करोड 83 लाख रु कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से अच्छादित किया गया है। वहीं 13975 समूह का प्रथम लिंकेज व इन्हांस लिंकेज समेत कुल 26142 स्वयं सहायता समूह का बैंक कैश क्रेडिट लिंकेज किया गया है। 

पलाश, कियोस्कद्ध.

जेएसएलपीएस के अंतर्गत जिले के 15 प्रखण्डों में एक-एक पलाश कियोस्क के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित जीवनयापी सामग्रियों का बिक्री कर आर्थिक उपार्जन किया जा रहा है। इन पलाश कियोस्क में हल्दी पावडर, रेड चिल्ली पावडर गेहूं का आटा, मडुआ का आटा, अरहर दाल, सरसो तेल, नींबू का आचार, आम का आचार, हैंड वाश, सेनेटाइजर, टॉयलेट क्लीनर, जामून सिरका, पापड, तुलसी तेल, डीश वाश समेत 27 प्रकार के सामान बनाये जाते है। इन सभी सामग्रियों का उत्पादन स्वयं समूह की दीदियों के द्वारा देशी तरीके से बनाया जाता है। 

फूलो झानो आशीर्वाद योजना.

जेएसएलपीएस के तत्वावधान में जिले के 16 प्रखण्डों में प्रथम चरण में 346 एवं द्वितीय चरण में 329 एवं तृतीय चरण में 282 लोगों को इस योजना के तहत अच्छादित कर जीविकोपार्जन के लिए वैकल्पिक रोजगार हेतु प्रति लाभुक को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। 

दीन दयाल उपाध्याय,ग्रामीण कौशल योजना.

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार हेतु कौशल उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष में 864 युवकध्युवतियों को ट्रेनिंग देते हुए नौकरी ऑफर दिया गया है जिनमें 187 युवकध्युवतियां नियोजित किये गये है।

Hazaribagh

Jul 05 2023, 19:00

हजारीबाग: समाहरणालय भवन परिसर में डीडीसी ने किया पौधारोपण अभियान का शुभारंभ, लगाए कई पौधे


हजारीबाग: आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आज नया समाहरणालय परिसर में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ प्रेरणा दीक्षित,उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया। उप विकास आयुक्त ने कल्पतरू का पौधा लगाकर इसकी शुरुआत की।                   इस अवसर पर पांच पीपल, चार कटहल, पांच मौलश्री, दो पुत्रजीवा के पौधों का रोपण किया गया।

डीडीसी ने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण व ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणामों से बचाव के लिए हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने बताया कि जन सहयोग से हजारीबाग के जिला परिषद् चौक से विनोबा भावे विश्वविद्यालय तक एन.एच.के दोनो किनारो में देवतरु पीपल के पौधों का रोपण किया जा रहा है, साथ इन पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड की भी व्यवस्था की जा रही है।

पांच जून से वृक्षा रोपण अभियान के तहत से अबतक 95 पीपल के पौधों का रोपण किया गया है।

साथ ही शहर का प्रमुख स्थल झील न.04 के चारों तरफ भी आम ,जामुन ,कटहल,पीपल के सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया है।

आज के समारोह में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, मिथिलेश कुमार सिंह,डा.मनोज कुमार, शंकर दूबे, अरविंद पाठक, अभिमन्यु कुमार,परमानंदम,साक्षी कृष्ण, राकेश चंद्र सहाय,अनुज पाण्डेय, संतोष कुमार,तरुण कुमार एवं समाहरणालय कर्मीयों की सहभागिता रही।

Hazaribagh

Jul 05 2023, 19:31

स्वरोजगार से जोड़ ग्रामीणों का हो रहा आर्थिक उत्थान, सामाजिक गतिशीलता एवं संस्था निर्माण


हजारीबाग: ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को संगठित कर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सखी मण्डल स्वयं सहायता समूहों का वित्तीय पोषण किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के सभी 16 प्रखण्ड के 1093 गांवों में 17136 सखी मण्डल संचालित है। जिनमें 1046 ग्राम संगठन एवं 52 कलस्टर फेडरेशन शामिल है। 

फंड बैंक लिंकेज.

30 जून 2023 तक 16116 सखी मण्डल को प्रति सखी मण्डल 25 करोड 30 लाख रू का रिवाल्विंग फंडए वहीं 14407 सखी मंडल को प्रति सखी मंडल 50000 रु की दर से 71 करोड 83 लाख रु कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से अच्छादित किया गया है। वहीं 13975 समूह का प्रथम लिंकेज व इन्हांस लिंकेज समेत कुल 26142 स्वयं सहायता समूह का बैंक कैश क्रेडिट लिंकेज किया गया है। 

पलाश, कियोस्क

जेएसएलपीएस के अंतर्गत जिले के 15 प्रखण्डों में एक-एक पलाश कियोस्क के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित जीवनयापी सामग्रियों का बिक्री कर आर्थिक उपार्जन किया जा रहा है। इन पलाश कियोस्क में हल्दी पावडर, रेड चिल्ली पावडर, गेहूं का आटा, रागी का आटा, अरहर दाल, सरसो तेल, नींबू का आचार, आम का आचार, हैंड वाश, सेनेटाइजर, टॉयलेट क्लीनर, जामून का सिरका, पापड़ तुलसी तेल, डीश वाश समेत 27 प्रकार के सामान बनाये जाते है। इन सभी सामग्रियों का उत्पादन स्वयं समूह की दीदियों द्वारा देशी तरीके से किया जाता है। 

फूलो -झानो आशीर्वाद योजना.

जेएसएलपीएस के तत्वावधान में जिले के 16 प्रखण्डों प्रथम चरण में 346 एवं द्वितीय चरण में 329 एवं तृतीय चरण में 282 लोगों को इस योजना के तहत अच्छादित कर जीविकोपार्जन के लिए वैकल्पिक रोजगार हेतु प्रति लाभुक को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। 

दीन दयाल उपाध्याय,ग्रामीण कौशल योजना.

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार हेतु कौशल उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष में 864 युवक -युवतियों को ट्रेनिंग देते हुए नौकरी ऑफर दिया गया है जिनमें 187 युवक -युवतियों को नियोजित दिया गया है।

Hazaribagh

Jul 04 2023, 20:27

पदमा ओपी अंतर्गत रोमी गांव में कुंआ में डूबी सुमो, मंडई एवं दिपुगढ़ा के 6 जन की हुई मौत, 3 घायल


मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे के करीब पदमा ओपी अंतर्गत रोमी गांव के समीप बरही से हजारीबाग जा रही एक सूमो विक्टा गाड़ी एक बुलेट सवार को बचाने के क्रम में NH-33 के किनारे स्थित कुआं में गिर गई और साथ ही बुलेट सवार भी गिर गया। 

स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल तीन लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। हाइड्रा क्रेन से सूमो गाड़ी को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है। कुएं से कुल 6 शवों को बाहर निकाला गया है। इस घटना में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के मंडई के कुल 5 लोग और शहर के दिपुगढ़ा के रहने वाले एक चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई और 3 जन गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य की मौत हो गई। घटना के बाद पुरे हजारीबाग क्षेत्र में मातम का माहौल है ।

Hazaribagh

Jul 04 2023, 19:20

झारखंड के हजारीबाग जिले के रोमी गांव में बड़ा हादसा, कुएं में सुमो कार गिरने से महिला व बच्ची सहित छह लोगों की मौत


हज़ारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिला के पदमा ओपी क्षेत्र स्थित रोमी गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। फोरलेन सड़क किनारे सूर्यपूरा पैक्स के पास स्थित एक कुएं में टाटा सुमो के गिरने से उसमें सवार महिला और बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई। 

वहीं, सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया सहित चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि बिहार के दरभंगा से सत्संग में भाग लेकर अपने गांव वापस जा रहे थे। इसी बीच रोमी गांव के पास हादसा हो गया।

कुएं में सुमो कार के गिरने से ड्राइवर सूरज सिंह दीपुगढ़ा के अलावा ओम प्रकाश साव, परमेश्वर कुशवाहा, परमेश्वर कुशवाहा की पत्नी और सात साल की बेटी और गुंजन राणा की मौत हो गयी। सभी हजारीबाग के मंडईखुर्द गांव के रहने वाले थे। वहीं, घायलों में सूर्यपूरा पंचायत के मुखिया सीताराम मेहता, मुकेश मेहता और उसकी मां सहित एक अन्य शामिल हैं।

मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सूर्यपूरा पंचायत के मुखिया सीताराम मेहता प्रखंड कार्यालय से वापस अपनी बुलेट से घर जा रहे थे। इसी बीच रोमी स्थित सूर्यपूरा पैक्स के पास पीछे से आ रहे टाटा सूमो कार ने उसे टक्कर मार दिया। इस टक्कर से अनियंत्रित कार सड़क किनारे एक कुएं में लोहे की जाली को तोड़ते हुए जा गिरा। जिससे पूरी कार कुएं के पानी में समा गया। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कुएं में डूबे छह लोगों को बाहर निकाला गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक घंटे बाद जेसीबी की मदद से कुएं में गिरी कार को बाहर निकाला गया।

Hazaribagh

Jul 04 2023, 19:18

हज़ारीबाग: कटकमदाग के इंटर पास युवा मनीष ने शुरू किया बकरी पालन

हज़ारीबाग: आत्मनिर्भर भारत के सपने को हजारीबाग के युवा साकार कर रहे हैं। हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित कटकमदाग निवासी इंटर पास युवा मनीष कुमार ने बकरी शेड का निर्माण कर बकरी पालन की शुरुआत की है ।

मंगलवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर उनके बकरी शेड का विधिवत उद्घाटन किया। शेड परिसर में लीची और नींबू के पौधे भी उन्होंने अपने हाथों से लगाएं। मनीष कुमार ने अपनी माता सुमा देवी के नाम से खुद के पैसे से इस व्यवसाय की शुरूआत की है ।

शेड के उद्घाटन के बाद विधायक मनीष जयसवाल ने इसके संचालक मनीष कुमार से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मनीष ने बताया कि वह इस क्षेत्र में दक्षता प्राप्त है और उसने बकरी पालन के संपूर्ण विधाओं की विशेष प्रशिक्षण बिहार के पटना के राजेंद्र नगर से प्राप्त की है। मनीष फिलहाल बकरी के ब्लैक बंगाल, सिरोही, बुजरी, तोतापरी प्रकार के नस्ल की कुल 20 बकरी से यहां व्यवसाय शुरू किया। विधायक मनीष जायसवाल ने इस नए व्यवसाय की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मनीष कुमार को आश्वस्त किया कि भविष्य में हर संभव सरकारी सहयोग आपको उपलब्ध कराने में मदद करेंगे। विधायक मनीष जयसवाल ने युवा मनीष की सोच को सलाम किया और बकरी पालन से लेकर उसके रखरखाव और इलाज के संपूर्ण जानकारी एवं दक्षता पर फक्र महसूस करते हुए अन्य बेरोजगार युवकों के लिए इन्हें प्रेरक बताया।

Hazaribagh

Jul 04 2023, 19:15

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कराया गया मेला प्रदर्शनी का आयोजन




हजारीबाग - झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत हजारीबाग के निम्न प्रखंडों को चयनित कर एक-एक दिवसीय मेला प्रदर्शनी का आयोजन प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा कराया गया। 

जनहित के लिए बनी योजनाएं सिर्फ फाइलों में सीमित ना रहकर वास्तव में जनोपयोगी बने इसके लिए झारखंड सरकार प्रयासरत है। इसके मद्देनज़र सरकारी योजनाओं की जानकारी झारखंड के जन-जन तक पहुंचे इस हेतु भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित कर वहां मेला प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की लोककल्याणकारी जनहित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 

योजनाओं को गहराई से समझें झारखंड जन इस हेतु पोस्टर का वितरण 3 जुलाई को चरही हाट बाजार एवं 4 जुलाई को गांधी मैदान हजारीबाग के लगभग 600 स्क्वायर फीट क्षेत्र में एक-एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न कराया गया। यह एक दिवसीय प्रदर्शनी लगभग प्रतिदिन 4-5 घंटे तक चली। 

प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की जनोपयोगी योजनाओं से आमजन परिचित होकर उचित लाभ ले सके, इसके लिए विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे।अधिक-अधिक लोग प्रदर्शनी में उपस्थित हो उसके लिए साउंड एवं एलईडी टीवी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। प्रदर्शनी में लोगों को योजनाओं की जानकारी हेतु सरकारी योजना संबंधित पोस्टर का वितरण किया गया ताकि राज्यवासी सरकारी योजनाओं को गहराई से समझकर अपने विकास की गति को तेज कर सकें। 

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय मेला प्रदर्शनी का आयोजन प्रमंडलीय सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अनुभा के अनुश्रवण में कराया गया। वह स्टॉल में उपस्थित होकर जनहित के लिए बनी योजनाओं की जानकारी लोगों के समक्ष साझा किया। प्रदर्शनी में उपस्थित जनता को बिरसा हरित ग्राम, मुख्यमंत्री पशुधन विकास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सर्वजन पेंशन, फूलो झानो आशीर्वाद आदि महत्वाकांक्षी योजनाओं से जागरूक करते हुए उन्होंने कहा की योजनाओं का लाभ लेकर अपना विकास अवश्य सुनिश्चित करें ताकि आपके विकास से राज्य का भी विकास संभव होगा।

Hazaribagh

Jul 04 2023, 19:10

उपविकास आयुक्त ने कटकमदाग प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां,बेस,अड़रा एवं कटकमदाग पंचायत में मनरेगा,15वें वित्त आयोग एवं डीएमएफटी के द्वारा चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत सचिवालय खपरियावां, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र,खपरियावां , उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढेंगुरा, रोहित लिंडा का डोभा निर्माण, सरिता तिर्की का आम बागवानी, गोवर्धन गंजू के तालाब गहरीकरण एवं बिरहोर टंडा में आदिम जनजातियों के उजड़े आवासों का निरीक्षण किया।  

साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,मनातू एवं स्वास्थ्य उप केंद्र,पसाई का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान संज्ञान में आए खामियों को दो दिनों के अंदर दूर करने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी परियोजना पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक मुखिया एवं पंचायत सचिव कनीय अभियंता रोजगार सेवक उपस्थित थे।