Rohtas

Jul 05 2023, 19:28

कोचस- चौसा पथ हुआ जलमग्न, छोटे वाहन तथा राहगीरो को पैदल चलने में हो रही परेशानी

रोहतास - जिले के कोचस नगर पंचायत में मॉनसून की पहली बारिश ने हीं नगर की दशा पूरी तरह बिगाड़ दी है। कोचस नगर पंचायत के कोचस- बक्सर राजकीय उच्च पथ का हाल चित्र बयां कर रहा है। इस पथ ने कोचस नगर पंचायत सरकार की पोल खोल दी है।  

पथ से आने जाने वाले राहगीर तो किसी तरह इधर- उधर कुद फांद कर चले जाते हैं लेकिन इस पथ से आने- जाने वाली गाड़ियों का हाल बेहाल हो गया है। एक तरफ दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है, तो दुसरी तरफ नाली भी जाम पडा है। 

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि नगर पंचायत के लगभग सभी वार्डों में जल जमाव की स्थिति यही है। पुर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र दुबे, जनार्दन सिंह ,पुर्व जिला पार्षद मुन्ना पासवान, विनोद पाण्डेय, इन्द्रमणी सिंह, गौरी चौहान व शम्भू साह ने बताया कि नाली की सफाई नही होने के कारण आये दिन नगरवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जलजमाव से अगर अभी निजात नही पाया गया तो आने वाले दिनों में पथ नदी मे तब्दील हो जायेगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 05 2023, 17:33

एसएसीयू में बेहतर सेवा को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया समानित,डॉ श्रीभगवान ने कहा- स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ होती हैं नर्सेंज

रोहतास : सासाराम सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को चाइल्ड लाइन एवं सुराज संस्था के द्वारा उनके बेहतर कार्य और नवजात शिशुओं के लिए समर्पण की भावना को देखते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अस्पताल उपाधीक्षक डॉ श्री भगवान सिंह ने सभी नर्सिंग स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टरों की तो अहम भूमिका होती ही हैं लेकिन नर्स की भी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। नर्सेज स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ होती है। 

डॉ श्री भगवान ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सेवा दिनों दिन बेहतर हो रही है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल का एसएनसीयू बेहतर कार्य कर रहा है। यहां पर सरकारी अस्पताल ही नहीं बल्कि निजी अस्पताल के बच्चे भी भर्ती हो रहे हैं और उनका बेहतर इलाज हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि एसएनसीयू के डॉ एवं स्वास्थ्य कर्मी लगातार चौबीसों घण्टे बच्चों की बेहतर देखभाल में लगे रहते हैं। श्री भगवान ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में प्रसव के बेहतर इंतजाम है और हर प्रखंड में प्रसव करवाया जा रहा है।

अज्ञात बच्चों के देख रेख में एसएसीयू की अहम भूमिका

चाइल्ड हेल्पलाइन के निदेशक एवं सूराज संस्था के संस्थापक डॉक्टर रवींद्रनाथ ठाकुर ने कहा कि सदर अस्पताल का एसएनसीयू अस्पताल में जन्म लिए नवजात की देखभाल तो करता ही है इसके साथ ही साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मिले लावारिस नवजात शिशुओं को भी देखभाल करने में एसएनसीयू अहम भूमिका निभा रहा है। 

उन्होंने कहा कि एसएसीयू के सभी स्वास्थ्य कर्मी ऐसे बच्चों की देखभाल बिना स्वार्थ का करती है और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति काफी सक्रिय रहती हैं। उन्होंने कहा कि हर महीने जिले के किसी न किसी प्रखंड से लावारिस नवजात शिशु मिल ही जाते हैं जिनका रेस्क्यू करके सदर अस्पताल के एसएसीयू में भर्ती कराया जाता है और वहां पर इलाज के बाद उन्हें उचित स्थान पर भेज दिया जाता है। 

डॉ ठाकुर ने कहा कि नवजात शिशुओं की देखभाल करने में एसएनसीयू की नर्सेज जो योगदान देती है वह सराहनीय है और ऐसे कार्यों के लिए उन्हें हमेशा सम्मानित करते रहना चाहिए ताकि इनका मनोबल बढ़ता रहे।

सम्मान पाकर उत्साहित हुई नर्सेज

एसएनसीयू में कार्यरत नर्सेज सम्मानित होकर काफी उत्साहित हुई। इनलोगों ने कहा कि उनके द्वारा किये गए कार्यों की जब सराहना होती है तो काफी खुशी मिलती है। उनलोगों ने कहा कि एसएनसीयू में जो भी बच्चे आते है वो सभी हमलोगों के लिए एक समान होते है। 

सम्मानित होने वालों में एसएनसीयू के नोडल ऑफिसर डॉ विकेक कुमार प्रभात, एसएनसीयू इंचार्ज कमला कुमारी, कंचन कुमारी, अमना खातून, सुषमा कुमारी , मीना टोप्पो, कुमारी सरिता वर्मा, रेखा कुमारी, पारुल देवी, लीलावती कुमारी, कुमारी विदुषी लता, वंदना कुमारी, डाटा ऑपरेटर रागिनी कुमारी, लैब टेक्निशन मिथलेश कुमार शामिल थें। 

मौके पर होस्पिटल मैनेजर अजय कुमार, अकॉउंटेन्ट दीपक कुमार, चाइल्ड लाइन के कॉर्डिनेटर आरिफ इस्लाम, टीम मेंबर विकास कुमार सिंह के अलावा सुराज संस्था के अरुण कुमार तिवारी, अजय कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थें।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 04 2023, 19:08

सांप के काटने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में मातम

रोहतास : जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदाबाद गांव में मंगलवार को सांप काटने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक का नाम अंश कुमार था, जो मुन्ना साह का पुत्र बताया जाता है।

बताया जाता है कि बच्चा घर के पास हीं खेल रहा था, उसी दौरान बरसात के कारण एक विषैला सर्प निकला और उसे डस लिया। जिसके बाद बच्चा मूर्छित हो गया।

लोगों ने बच्चे को स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद सदर अस्पताल लाए। जहां अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका।

वहीं बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 04 2023, 18:49

पैक्स अध्यक्ष की हृदय गति रुकने से मौत, परिवार में शोक

रोहतास : जिले के कोचस प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरवर पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष महावीर सिंह की हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई है। मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है। वहीं स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों का उनके पैतृक निवास स्थल पर जमावड़ा लगा है।

बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष महावीर सिंह खाना खाकर रात्रि में विश्राम कर रहे थे। तभी अचानक उनकी हृदय गति रुक गई और उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी तब हुई जब उनके पुत्र सुबह में अपने पिता को जगाने के लिए बेड रूम में गए। उन्होंने देखा कि उनके पिता का शरीर शांत पड़ा हुआ है। इसके बाद उनकी पत्नी ने जब उन्हें देखा तो जोर-जोर से रोने लगी।

रोने की आवाज सुन आसपास के लोग भी फौरन पैक्स अध्यक्ष के घर पहुंचे तथा इलाज के लिए अध्यक्ष को आनन फानन मे कोचस पीएससी ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद उनके घर तथा नरवर पंचायत के ग्रामीणों मे शोक की लहर दौड़ पड़ी है। लोग उनके घर जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

शोक संवेदना ब्यक्त करने वालों मे पूर्व जिला परिषद मुन्ना पासवान, सोनू शर्मा, बिट्टू सिंह, रविंद्र पाठक, शिक्षक विजय कुमार पिंटू यादव, सहित अन्य समर्थक शामिल हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 04 2023, 17:00

9 सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने सीएस कार्यालय का किया घेराव


रोहतास : आशा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले मंगलवार को अपने 9 सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने सड़क मार्च करते हुए सीएस कार्यालय का घेराव किया।

इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा गया तथा प्रदर्शन में शामिल आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार उनकी 9 सूत्री मांगे पूरा नहीं करती है तो इसी माह से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।

आशा कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन कार्यालय के घेराव से पहले सासाराम जीटी रोड पर सड़क मार्च भी किया तथा अपनी मांगों के समर्थन में खूब नारे लगाए।

आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के माध्यम से आशा को सरकारी सेवक घोषित करने, 10 हज़ार मासिक मानदेय भुगतान करने, न्यूनतम वेतन 26 हजार करने, पूर्व में हड़ताल के दौरान आशा पर हुए मुकदमे वापस लेने, बीसीएम के पद पर पदोन्नति करने, केंद्र व राज्य द्वारा घोषित राशि के साथ बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने, भुगतान के एवज में पदाधिकारियों द्वारा कमीशन खोरी को बंद करने एवं न्यूनतम मजदूरी एक्ट को पुनः बहाल करने की मांग की है।

प्रदर्शन के दौरान विद्यावति पांडे, लालती कुंवर, शंभू पांडे, रितु देवी, इंदु देवी, देवंती कुंवर, निर्मला देवी, सुशीला देवी, रीना देवी, प्रभावती देवी, कांति देवी, सविता देवी, प्रेमा देवी, उषा कुमारी, प्रमिला देवी, गिरिजा देवी, गीता देवी, तेतरी देवी, जीरमनी देवी, रेखा देवी सहित कई आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 04 2023, 16:21

महिला आरक्षित सीटों का अन्य यात्री न करें उपयोग- आरपीएफ निरीक्षक

रोहतास : आरपीएफ सासाराम पोस्ट की टीम ने मंगलवार को रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर में जागरूकता अभियान चलाया।

इस दौरान खासतौर से महिला यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 'यात्रियों की सेवा मुस्कान के साथ' वाले स्लोगन के साथ महिला यात्रियों को जागरूक किया गया।

स्टेशन परिसर एवं प्लेटफॉर्म आदि जगहों पर आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के लिए आरक्षित जगहों को महिलाओं के अलावा किसी अन्य यात्री द्वारा उपयोग नहीं किया जाए।महिलाओं के लिये आरक्षित जगहों का पुरुषों के द्वारा प्रयोग किये जाने पर रेल अधिनियम के तहत दंडित किये जाने का प्रावधान है। साथ हीं महिला यात्रियों को उनके अधिकारों व रेलवे में मिलने वाली आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

जागरूकता कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल सासाराम महिला यात्रियों की सेवा व सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित है। किसी भी कीमत पर महिला यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में श्रावण मास का आरंभ हो चुका है। जिसको लेकर गुप्ता धाम में जलाभिषेक के लिए बाहर से भी लगातार श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। ऐसी स्थिति में अन्य यात्रियों को भी महिला यात्रियों को प्राथमिकता देनी चाहिए तथा आपसी सहयोग की भावना के साथ रेल प्रशासन का सहयोग करें।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक आर के राय, सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र चौधरी, दिनेश्वर राम, आरक्षी सुनील गुप्ता, बिमलेश भारती आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 04 2023, 15:26

इंटरनेशनल एमएफए 12 में रोहतास के फाइटर श्यामानंद ने मिस्र के फाइटर को चटाई धूल

रोहतास : एनसीआर के नोएडा में आयोजित इंटरनेशनल मैट्रिक्स फाइट नाइट 12 में रोहतास के एमएमए फाइटर श्यामानंद ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है।

उन्होंने मिक्स मार्शल आर्ट में मिस्त्र के फाइटर विडो मोहम्मद को दो मिनट से भी कम समय में नॉक आउट कर प्रतियोगिता जीत ली है। श्यामानंद की जीत के बाद खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है तथा जिला सहित पूरा भारत गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

इसी क्रम में नोएडा से वापस अपने पैतृक शहर सासाराम लौटे श्यामानंद ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भारत के पहलवानों को कमतर आंकने वाले किसी भी देश के फाइटर को चारों खाने चित करने का माद्दा हम रखते हैं। मेरा अगला लक्ष्य विश्व स्तरीय प्रतियोगिता को जीतकर भारतीय तिरंगा को लहराना है।

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एमएमए फाइटर श्यामानंद ने कहा की कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है बशर्ते की समाज एवं देश का समर्थन उसे प्राप्त हो।

श्यामानंद ने बताया कि बचपन से हीं उनका खेल के प्रति रुझान रहा है। शुरुआत में उनका क्रिकेट के प्रति जुनून था। लेकिन फिर उन्होंने मिक्स मार्शल आर्ट में अपनी दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी। सासाराम से हीं उन्होंने बॉक्सिंग खेलना शुरू किया। फिर स्टेट लेवल और उसके बाद नेशनल लेवल तक खेलने लगे तथा कई प्रतियोगिताएं अपने नाम कर ली।

वहीं श्यामानंद ने बेंगलुरु के इंडिया कंपैक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी से ट्रेनिंग लेकर मिक्स मार्शल आर्ट के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की है तथा लगातार देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि दो दिनों पूर्व 25 वर्षीय श्यामानंद नोएडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मल्टी मार्शल आर्ट 12 फाइटिंग प्रतियोगिता में मिस्र के वीडो मोहम्मद को दो मिनट से भी कम समय में धूल चटा दिया।

उन्होंने जीत के बाद रिंग में हीं अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि विपक्षी पहलवान प्रतियोगिता के पहले बोल रहा था कि भारतीय पहलवानों को फाइटिंग नहीं आती। लेकिन मैंने उन्हें समझा दिया कि भारतीय पहलवान सब पर भारी है।

उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि मेरा लक्ष्य विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक हासिल करने की है और आने वाले समय में मैं इसे कर दिखाऊंगा।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने फाइटर श्यामानंद को पौधा, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा कहा कि श्यामानंद को पूर्व की भांति विश्वविद्यालय से हर संभव सहायता प्रदान की जाती रहेगी।

उल्लेखनीय है कि रोहतास जिले के उदयीमान फाईटर को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय विगत कई वर्षों से प्रायोजित करता रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा मिल रहे सहयोग के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए श्यामानंद ने बताया कि अगर इसी प्रकार से समाज का सहयोग मिला तो मैं अपना लक्ष्य अवश्य प्राप्त करूंगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 03 2023, 20:12

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रोहतास के डेहरी पहुंचे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी,कहा- शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं

रोहतास : जिले के डेहरी ऑन सोन में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। 

जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों को मंदिर की तरफ नहीं बल्कि विद्यालय के तरफ भेजने की जरूरत है। क्योंकि शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं। वहीं कार्यक्रम के संबोधन के दौरान मुकेश साहनी ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के कार्य जनता को पसंद नहीं आ रहे हैं। जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव के सवाल पर बोले कि हमारी पार्टी युवाओं और बिहार के जनता के विचार के ऊपर तय करेगी कि हम किस दल के साथ गठबंधन कर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 03 2023, 17:37

गुरु पूर्णिमा महोत्सव सह महर्षि वेदव्यास जयंती समारोह का हुआ आयोजन, काराकाट लोकसभा के भाजपा संयोजक नवीन चंद्र शाह किए शिरकत

रोहतास : जिले के संझौली प्रखंड स्थित गायत्री मंदिर के प्रांगण में सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव सह महर्षि वेदव्यास जयंती समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। 

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत गुरु वंदना एवं वैदिक रीति से हुई। जहां काराकाट लोकसभा के भाजपा संयोजक नवीन चंद्र शाह ने महर्षि वेदव्यास की जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत महाभारत की अनेक झलकियां प्रस्तुत की। 

उन्होंने कहा कि 3000 वर्ष पूर्व में जन्मे महर्षि वेदव्यास द्वारा रचित वेद आज भी हमारे जीवन की प्रेरणा स्त्रोत हैं। 

वहीं शिक्षक मदन मोहन वर्मा ने अध्यात्म और विज्ञान पर प्रकाश डालते हुए भक्तों से अखंड ज्योति एवं युग निर्माण स्वाध्याय पढ़ने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन एवं यज्ञीय कर्मकाण्ड का कार्य परिव्राजक राकेश शर्मा ने किया। 

इस दौरान राष्ट्र निर्माण के लिए सभी ने खड़े होकर संकल्प लिया तथा इसके निमित्त देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे उद्घोष भी किए गए। 

कार्यक्रम में शिक्षक आदित्य कुमार, पुष्पा पटेल, जयंती देवी, गीता कुमारी, गीतांजलि देवी, मीरा देवी, सोनम, सलोनी, शिवम, सुभद्रा, गंगा, सरस्वती, इंद्रदेव चौधरी, श्रीनिवास चौधरी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 03 2023, 17:11

भूस्खलन को देखते हुए गुप्ता धाम मार्ग में चार पहिया वाहनों का परिचालन बंद, श्रावणी मेला के दौरान जगह-जगह पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की होगी प्रतिनियुक्ति



रोहतास : गुप्ताधाम में लगने वाले श्रावणी मेला को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। 

समीक्षा के क्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि बादलगढ स्थित दुर्गावती चेक नाका से गुप्ताधाम जाने वाले मागों में अत्यधिक वर्षा होने के कारण भू-स्खलन की संभावना ज्यादा है। कुछ जगहों पर आवागमन के दृष्टिकोण से मार्ग भी सही नहीं है। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये उक्त मार्ग में चार पहिया वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा मार्ग से केवल दो पहिया वाहन के परिचालन की अनुमति होगी। 

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन, पूजा समिति एवं वन प्रमंडल कार्यालय, रोहतास द्वारा इस आशय की सूचना फ्लैक्स व होर्डिंग के माध्यम से आम जनों की जानकारी हेतु दी जाएगी। 

वहीं बैठक के दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बादलगढ स्थित दुर्गावती चेक नाका से गुप्ताधाम मेला परिसर एवं मुख्य चौक-चौराहों पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश जारी किया है। 

विशेषकर प्रत्येक सोमवारी को ध्यान में रखते हुये शनिवार, रविवार एवं सोमवार को विशेष सतर्कता बरती जाएगी तथा उक्त अवधि में वन प्रमंडल द्वारा वनकर्मी व वनपाल की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ मोटरसाईकिल गश्त भी किया जाएगा। 

जबकि गुप्ताधाम पूजा समिति श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुये सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्व की भांति करेंगे। 

डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं चेनारी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि गुप्ताधाम मेला में विशेष निगरानी रखते हुये सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। 

मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनं, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सदर एसडीओ मनोज कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी