नशा मुक्ति को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
रोहतास : जिले के सदर अस्पताल सासाराम परिसर में रविवार को विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक जागरूकता शिविर में लोगों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक करने का प्रयास किया गया तथा नशा से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई।
सदर अस्पताल सासाराम परिसर स्थित जीएनएम छात्रावास के सभागार में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर के दौरान अधिवक्ता बृजनंदन पांडेय ने बताया कि विधिक जागरूकता शिविर में नशा से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। ताकि नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।
वहीं पैनल स्टाफ शालू कुमारी ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि नशा परिवार से लेकर समाज तक का नाश कर देता है। अब बिहार को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार ने अधिनियम लाया है। ऐसे में हम सभी को सरकार के इस कार्यक्रम में सहयोग करते हुए परिवार और समाज को नशा मुक्त बनाने हेतु आगे आना चाहिए। जिससे परिवार व समाज के साथ साथ देश को भी नशा मुक्त किया जा सके।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jul 03 2023, 17:11