Aurangabad

Jul 05 2023, 10:03

जिला परिषद के हेड क्लर्क ने खाया जहर, हालत गंभीर

औरंगाबाद : जिला परिषद के हेड क्लर्क ने जहर खा लिया। जिसके कारण हेड क्लर्क की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर की है। हेड क्लर्क महेश दास नगर थाना क्षेत्र के यमुना नगर के रहने वाले हैं।

घटना के बाद एक महिला द्वारा सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन गया मगध मेडिकल कॉलेज लेकर रवाना हो गए।

सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे हेड क्लर्क द्वारा बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर की रहने वाली एक महिला प्रभा देवी को उसने जमीन के लिए दस लाख रुपये दिया था, लेकिन अब तक जमीन नहीं लिखा गया और न ही पैसा वापस किया जा रहा है।

मंगलवार को उसके घर पैसा मांगने के लिए गया था। जहां उसने जिस कागज पर पैसा लेन-देन का जिक्र था। 

सदर अस्पताल के ओटी ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा बताया गया कि एक महिला यहां पहुंचाकर वापस भाग गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस जांच में जुटी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 05 2023, 09:50

उतर कोयल औरंगाबाद बढ़ाया गया भीम बराज से नहर का वाटर ड्राइंग डिस्चार्ज, छोड़ा गया 1040 क्यूसेक पानी

औरंगाबाद : झारखंड के भीम बराज से संचालित होने वाली उत्तर कोयल नहर का वाटर ड्राइंग डिस्चार्ज बढ़ाकर मंगलवार की सुबह 8:00 बजे 1040 क्यूसेक कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बराज में पानी भरा हुआ है। बुधवार की सुबह वाटर लेबल रिचार्ज के लिए उत्तर कोयल मुख्य नहर में और पानी बढ़ा दिया जायेगा।विदित हो कि टेस्टिंग के लिए नहर में 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। संवाद लिखे जाने तक मेन कैनाल के महुआ धाम स्थित आरडी 157 तक नहर के बेड में पानी पहुंच गया है। नहर में पानी आने के साथ मूसलाधार बारिश होने व मौसम अनुकूल रहने से खुशनुमा वातावरण बना हुआ है।

इधर कृषक कृषि कार्य में जुट गयें हैं।जिन किसानों ने अभी तक बिचड़ा नहीं गिराया है,वे नर्सरी लगा रहे हैं।वहीं जिनका बिचड़ा बड़ा हो गया है,वे धान की रोपाई करने के लिए खेतों की जुताई कर रहे हैं।इधर एक जुलाई से लेकर लेकर चार जुलाई तक जिले में 104.8 एमएम वास्तविक बारिश रिकार्ड की गई है।

जिला सांख्यिकी विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार एक जुलाई को 57.6एम दो जुलाई को 36.4एमएम तथा तीन जुलाई को 10.8 एमएम बारिश हुई है।मंगलवार को दोपहर के बाद पूरे जिले अच्छी बारिश हुई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्

Aurangabad

Jul 04 2023, 21:16

दाउदनगर - बारुण दाउदनगर बिजली लाइन फॉल्ट ठीक करते समय ठनका गिरने से बिजली कर्मी ( मानव बल ) विनय प्रजापति घायल।

बताया जा रहा है कि आज लगभग एक बजे बारुण दाउदनगर 33 हजार लाइन में खराबी आ गई। जिसे ठीक करने विनय कुमार अपने अन्य सहयोगी कर्मियों के साथ गए थे और वे पोल पर चढ़ कर बना रहे थे उसी ठनका गिरा जिससे वे झुलस गए। अरविंद हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज । खतरे से हैं बाहर।

उस क्षेत्र में ठनका गिरने से अन्य चार नागरिक का घायल होने की सूचना।

पिछले कुछ घँटों से दाउदनगर , औरंगाबाद और दाउदनगर बारुण दोनों जगहों से आने वाली 33 हजार लाइन फॉल्ट की वजह से बंद है।

Aurangabad

Jul 04 2023, 20:20

एनटीपीसी के बीआरबीसीएल मेन गेट पर विस्थापित प्रभावित किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले एक विशाल आमसभा का आयोजन


एनटीपीसी के बीआरबीसीएल मेन गेट पर विस्थापित प्रभावित किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले एक विशाल आमसभा का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संरक्षक औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह शामिल हुए।किसानों ने सांसद को माला पहनाकर स्वागत किया।सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को ₹172 करोड़ रुपए की भुगतान राशि की शुरुआत हुई है यह राशि किसानों को वार्षिकी के रूप में दिया जा रहा है।

सांसद के प्रयास से इसकी समझौता दिनांक 12/5/2018 को औरंगाबाद डीएम के अध्यक्षता में बीआरबीसीएल एनटीपीसी प्रबंधन एवं विस्थापित प्रभावित किसान मजदूर के साथ हुआ था जिसमे विभिन्न तरह की सभी मुद्दों पर किसानों के द्वारा किए गए मांगो पर विस्तृत रूप से सांसद के नेतृत्व में चर्चा हुआ था जिसका लाभ किसानों को मिलना शुरू हो गया है साथ ही सांसद ने 750 दिनों का मजदूरों के लिस्ट का सत्यापन एवं समुदायिक विकास के अंतर्गत सड़क स्वास्थ्य पेयजल इत्यादि का सुविधा विस्थापित किसानों को दिलाने का आश्वासन दिया।

इस सभा में भाजपा नेता सह कुटुम्बा विधानसभा प्रभारी उदय प्रताप सिंह,ग्राम पंचायत मझियांवा पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश सिंह,केरका पंचायत के पैक्स अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह,समिति के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र कुमार सिंह,समिति के सचिव मुन्ना सिंह,महासचिव राजेश्वर सिंह,उपाध्यक्ष कृष्णा चौहान कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह,सक्रिय सदस्य विनोद पटेल,बजरंगी चौधरी,राजाराम मेहता हीरा सिंह निखिल सिंह भरत तिवारी राम सुंदर सिंह संतोष सिंह,अशोक सिंह,हरि पासवान,अमर शर्मा और अन्य लोग उपस्थित हुए।

Aurangabad

Jul 04 2023, 18:23

कृषि विज्ञान केन्द्र ने 5 जुलाई तक बारिश के साथ वज्रपात का जारी किया येलो अलर्ट

औरंगाबाद : कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से जिले में 5 जुलाई 2023 तक बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 5, 6, 7, 8 & 9 जून 2023 को अधिकतम तापमान 35, 36, 35, 35, & 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24, 26, 27, 26 & 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। जबकि 6 जुलाई से आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे तथा हल्के बारिश की संभावना है।

किसान भाइयों को सलाह देते हुए कहा गया है कि कृपया बारिश में खुद एवम अपने पशुओं को भीगने न दे। जिन किसान भाइयों ने मूँग का फसल लगाए है वे तैयार फलियों की तुड़ाई करके फसलों को खेत मे ही जुताई करके दबा दे।

मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें। फसलो एवं सब्जियों में सिंचाई के लिए इंतजार करने की सलाह दी जा रही है। धान के बिचड़ा में जलजमाव होने पर पानी को बाहर निकाल देl मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 04 2023, 17:26

औरंगाबाद: सचिन को उसके दोस्त पवन ने ही चलती ट्रेन के आगे धकेला, ट्रेन से कटकर हुई मौत

औरंगाबाद: सचिन को उसके दोस्त पवन ने ही चलती ट्रेन के आगे धकेल दिया जिससे ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी। यह आरोप एक पिता ने बेटे की मौत के बाद लगाया हैं। घटना पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत डिहरी-गया रेलखंड पर औरंगाबाद जिले में अवस्थित देवरियां कुरम्हा हॉल्ट के पास की है। मृतक सचिन कुमार(18) औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में शहर के वार्ड-16 न्यू काजी मुहल्ला निवासी जेवर व्यवसायी दिलीप सोनी का पुत्र था। मामले में टाउन पुलिस ने मृतक के दोस्त पिपरडीह गांव निवासी पवन को हिरासत में लिया है। पुलिस मृतक के दोस्त से पूछताछ में जुटी है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए पवन ने बताया कि वह अपने दोस्त सचिन के साथ किसी काम से वाराणसी गया था। वहां से दोनों दोस्त रात में ट्रेन से अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के लिए चले। थके होने के कारण एएन रोड स्टेशन पर उतरने के लिए उनकी नींद नही खुली। जब नींद खुली तो वें फेसर स्टेशन पहुंचने वाले थे। लिहाजा ट्रेन रूकते ही दोनो फेसर स्टेशन पर मंगलवार को अहले सुबह उतर गए। सुबह-सुबह फेसर से औरंगाबाद के लिए कोई वाहन नही मिलने के कारण वें पैदल ही रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के लिए चल पड़े।

दोनों आपस में बात करते हुए अपनी धुन में रेल ट्रैक पर चले जा रहे थे। इसी दौरान धुन में रहने के कारण देवरिया कुरम्हा हॉल्ट के पास ट्रैक पर आ रहे ट्रेन को दोनों नही देख सके और अचानक से ट्रेन उनके सामने आ गया जिससे सचिन ट्रेन के चपेट में आ गया। वही उसके पीठ पर कुछ दूरी पर होने के कारण उसे बचने के लिए ट्रैक के किनारे कूद जाने का मौका मिल गया, जिससे उसकी जान बच गई। रेल ट्रैक के खड्ड में गिरने से उसे मामूली चोटे आई है। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने दुर्घटना की उससे जानकारी लेने के बाद उसी से दोनों के परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर उन्हे इसकी सूचना दी। साथ ही स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना फेसर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

मौके पर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस ने शव को कब्जें में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंची। इधर सूचना मिलने के बाद सचिन के परिजन दौड़ते-हांफते सदर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही सचिन के पिता दिलीप सोनी ने बेटे के दोस्त पवन पर आरोप लगाया कि उसी ने सचिन को ट्रेन के आगे धक्का दिया है, जिससे उसकी मौत हुई है। यह हादसा नही बल्कि हत्या का मामला है। पिता ने कहा कि पवन असामाजिक और आपराधिक प्रवृति का है। पवन ने ही सचिन के पास के रूपयें छीनकर उसे ट्रेन के आगे धकेल दिया है, जिससे सचिन की मौत हुई है।

पवन को खरोंच तक नहीं आना इस बात की चुगली कर रहा है कि सबकुछ पवन का ही किया धरा है। अगर दोनों ही ट्रेन के चपेट मे आते तो पवन कम से कम घायल जरूर होता। सचिन के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हे पूरा विश्वास और यकीन है कि पवन के साथ आपराधिक प्रवृति के कुछ और युवक साथ रहे होंगे, जो घटना के बाद फरार हो गए है। पिता के आरोप के बाद पुलिस ने पवन को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस उससे आवश्यक पूछताछ कर रही है। इधर पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों में हाहाकार मचा है। उनका रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मामले की हादसा और हत्या दोनों ही एंगल से जांच की जा रही है।

Aurangabad

Jul 04 2023, 09:39

ट्रेन से कटकर जेवर व्यवसाई के पुत्र की मौत, पिता ने दोस्त सहित तीन लोगों पर लगाया ट्रेन के सामने फेकने का आरोप

औरंगाबाद : जिल के गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के देवरिया कुरहमा राम नरेश हॉल्ट के समीप आज मंगलवार की सुबह तीन बजे ट्रेन से कटकर एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान न्यू काजी मुहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसाई दिलीप कुमार के पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई है।

मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र सचिन अपने दोस्त पिपरडीह निवासी पवन कुमार के साथ बनारस आभूषण से संबंधित सामग्री लाने के लिए गया था। रात 11 बजे उसने वीडियो कॉलिंग करके अपने आने की सूचना दी। लेकिन सवा तीन बजे सूचना मिली कि मेरे पुत्र की मौत गया–पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के राम नरेश देवरिया कुरहमा राम नरेश हॉल्ट के समीप ट्रेन से कटकर हो गई। सूचना पर जब पहुंचा तो पुत्र की क्षत विक्षत लाश पटरी पर पड़ी हुई है और उसके साथ गए पवन को ग्रामीणों ने पकड़ रखा है। जिसके पास से मेरे पुत्र द्वारा ले जाए गए पैसे बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उन्हें आशंका है कि पवन ने ही पैसे की लालच में सचिन ने ही उनके पुत्र को चलती ट्रेन के सामने धक्का दे दिया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हत्या में पवन के साथ तीन और लोग थे जो घटना के बाद से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर पवन से पूछताछ की और हिरासत में लेकर थाने ले गई। 

इधर इस मामले में पकड़ा गया पवन ने बताया कि वह और सचिन दोस्त है और दोनो सोमवार के पूर्वाहन बनारस के लिए गए थे। वापसी के क्रम में उन्हे अनुग्रह नारायण रोड उतरना था लेकिन पता नहीं चलने के कारण फेसर स्टेशन पर उतरे। फेसर से पटरी होते हुए वे अनुग्रह नारायण रोड आ रहे थे। इसी दौरान देवरिया कुरहमा राम नरेश हॉल्ट के समीप सचिन ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। 

फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए पवन से मामले की सच्चाई पता लगाने का प्रयास कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 02 2023, 20:02

3 मंदिर परिसरों एवं एक बंद दुकान के बाहर कुछ मांस के टुकड़े पाए जाने के बाद प्रशासन एक्टिव, स्थानीय लोगों से मिल शांति बनाए रखने की अपील की

औरंगाबाद : आज 02 जुलाई को प्रातः 6 बजे के करीब औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के हसपुरा पंचायत एवं अमझर शरीफ पंचायत में अवस्थित 3 मंदिर परिसरों एवं एक बंद दुकान के बाहर कुछ मांस के टुकड़े पाए गए थे। इसके साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मुखिया एवं कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध एक पोस्टर चिपकाया गया था।

इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत उन मांस के टुकड़ों को हटाया गया एवं मंदिरों की साफ सफाई कराई गई। इस मामले को जिला पदाधिकारी के संज्ञान में आते ही उनके निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर द्वारा हसपुरा बाजार एवं अमझर शरीफ पंचायत में जाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। 

साथ ही साथ एसडीएम, एसडीपीओ एवं सीओ द्वारा स्थानीय लोगों से वार्तालाप किया गया एवं जिला प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की गई। इसके साथ ही स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह पर पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही हर 02 घंटे पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा संबंधित थाना को खैरियत समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त हसपुरा पंचायत एवं अमझरशरीफ पंचायत में वीडियो कैमरा एवं सीसीटीवी कैमरा की मदद से पूरे स्थानीय क्षेत्रों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशानुसार उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अपर समाहर्ता द्वारा स्वयं स्थल निरीक्षण कर मामले का संज्ञान लिया गया एवं हसपुरा थाना परिसर में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक कर दोनों पक्षों से सहयोग की अपील की गई। साथ ही साथ दोनों समुदायों के लोगों से इस बारे में फीडबैक भी प्राप्त किया गया। मौके पर उपस्थित सभी शांति समिति के सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन को सभी आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। 

इसके पश्चात एसडीएम एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में स्थिति को सामान्य बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च भी किया गया। इस फ्लैग मार्च में दोनों समुदायों के शांति समिति के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया है एवं शांति व्यवस्था बरकरार है।

इस तरह से औरंगाबाद जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई के साथ साथ पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कृत संकल्पित है। आम जनों से अपील की जाती है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें एवं जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 01 2023, 21:49

औरंगाबाद: संकेत एंव दूरसंचार विभाग के रेलकर्मियों हेतु संरक्षा संगोष्ठी का हुआ आयोजन

औरंगाबाद: डीडीयू रेल मंडल के संकेत एंव दूरसंचार विभाग द्वारा समय -समय पर हमेशा सिग्नल विफलता को कम करने के लिए वरीय अधिकारीयों के द्वारा अपने अधिनस्थ रेलकर्मियों का काउंसलिंग किया जाता है। आज इसी क्रम मे रफीगंज स्टेशन पर संकेत एंव दूरसंचार विभाग ने

एक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया।

संरक्षा संगोष्ठी में पहूंचे डीडीयू रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल संकेत एंव दूरसंचार अभियंता राजेश कुमार कुशवाहा ने रेल कर्मियों को सिंग्नल विफलता कम करने के लिए लगातार निरीक्षण एव॔ अनुरक्षण पर बल देते हुए कहा कि कभी भी या किसी भी परिस्थिति में शॉटकाट नही करें।

उन्होंने ट्रेनों की संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने संबंधी ट्रेक सर्किट,इंटरलॉकिंग सिस्टम,एक्सल काउंटर,यूएफएसबीआई,मोटर प्वाइंट, आईपीएस,सिंगनल सेफ्टी जैसे विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए रेलकर्मियों के जानकारी को और मजबूत तथा ताजा किया।

 संरक्षा संगोष्ठी में एडीएसटीई गया नियाज अहमद, सीनियर सेक्शन इंजीनियर संकेत संजय कुमार,सीनियर सेक्शन इंजीनियर टेलिकॉम पंकज मितल,जेई पंकज कुमार,यादुवेश कुमार, पप्पु कुमार, ईसीआरकेयू सचिव सह टीसीएम मुकेश सिंह, मोहन कुमार,टेक्निशियन छेदी लाल गुप्ता,मिथलेश कुमार, सीताराम यादव, सुरेन्द्र कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार मौर्य ,सत्येन्द्र प्रसाद, कामेश्वर यादव, सहायक गुड्डू कुमार, योगेश्वर यादव,सुरेन्द्ररिकियाशन,सुरेश कुमार, अवधेश यादव सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे।

Aurangabad

Jul 01 2023, 21:48

औरंगाबाद: ब्रजपात से किशोरी की मौत, पुलिस ने शव किया बरामद

औरंगाबाद: हसपुरा थाना क्षेत्र के रतनपुर टोले चुल्हन बिगहा गांव में आकाशीय ब्रजपात से 12 वर्षीय एक किशोरी की मौत शनिवार की शाम हो गई। मृतका ज्योति कुमारी सतेंद्र राम की पुत्री है। 

पूर्व वार्ड सदस्य नागदेव राम ने बताया कि गांव से पश्चिम की ओर वह कई सहेलियों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान हल्की बूंदाबांदी के बीच जोर की गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकी। इसका प्रभाव ज्योति पर पड़ गया और वह झुलस गई। ग्रामीण जब तक वहां पहुंचते ज्योति की मौत हो चुकी थी। 

हालांकि पूर्व वार्ड सदस्य नागदेव राम उर्मिला देवी, चलितर राम, जयनाथ राम, धनंजय कुमार, लालू राम, नीरज कुमार, बिरजू राम आनन फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र, हसपुरा ले गए जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। 

हादसे की सूचना मिलते ही हसपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।