Hazaribagh

Jul 04 2023, 19:15

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कराया गया मेला प्रदर्शनी का आयोजन




हजारीबाग - झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत हजारीबाग के निम्न प्रखंडों को चयनित कर एक-एक दिवसीय मेला प्रदर्शनी का आयोजन प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा कराया गया। 

जनहित के लिए बनी योजनाएं सिर्फ फाइलों में सीमित ना रहकर वास्तव में जनोपयोगी बने इसके लिए झारखंड सरकार प्रयासरत है। इसके मद्देनज़र सरकारी योजनाओं की जानकारी झारखंड के जन-जन तक पहुंचे इस हेतु भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित कर वहां मेला प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की लोककल्याणकारी जनहित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 

योजनाओं को गहराई से समझें झारखंड जन इस हेतु पोस्टर का वितरण 3 जुलाई को चरही हाट बाजार एवं 4 जुलाई को गांधी मैदान हजारीबाग के लगभग 600 स्क्वायर फीट क्षेत्र में एक-एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न कराया गया। यह एक दिवसीय प्रदर्शनी लगभग प्रतिदिन 4-5 घंटे तक चली। 

प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की जनोपयोगी योजनाओं से आमजन परिचित होकर उचित लाभ ले सके, इसके लिए विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे।अधिक-अधिक लोग प्रदर्शनी में उपस्थित हो उसके लिए साउंड एवं एलईडी टीवी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। प्रदर्शनी में लोगों को योजनाओं की जानकारी हेतु सरकारी योजना संबंधित पोस्टर का वितरण किया गया ताकि राज्यवासी सरकारी योजनाओं को गहराई से समझकर अपने विकास की गति को तेज कर सकें। 

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय मेला प्रदर्शनी का आयोजन प्रमंडलीय सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अनुभा के अनुश्रवण में कराया गया। वह स्टॉल में उपस्थित होकर जनहित के लिए बनी योजनाओं की जानकारी लोगों के समक्ष साझा किया। प्रदर्शनी में उपस्थित जनता को बिरसा हरित ग्राम, मुख्यमंत्री पशुधन विकास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सर्वजन पेंशन, फूलो झानो आशीर्वाद आदि महत्वाकांक्षी योजनाओं से जागरूक करते हुए उन्होंने कहा की योजनाओं का लाभ लेकर अपना विकास अवश्य सुनिश्चित करें ताकि आपके विकास से राज्य का भी विकास संभव होगा।

Hazaribagh

Jul 04 2023, 19:10

उपविकास आयुक्त ने कटकमदाग प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां,बेस,अड़रा एवं कटकमदाग पंचायत में मनरेगा,15वें वित्त आयोग एवं डीएमएफटी के द्वारा चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत सचिवालय खपरियावां, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र,खपरियावां , उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढेंगुरा, रोहित लिंडा का डोभा निर्माण, सरिता तिर्की का आम बागवानी, गोवर्धन गंजू के तालाब गहरीकरण एवं बिरहोर टंडा में आदिम जनजातियों के उजड़े आवासों का निरीक्षण किया।  

साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,मनातू एवं स्वास्थ्य उप केंद्र,पसाई का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान संज्ञान में आए खामियों को दो दिनों के अंदर दूर करने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी परियोजना पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक मुखिया एवं पंचायत सचिव कनीय अभियंता रोजगार सेवक उपस्थित थे।

Hazaribagh

Jul 04 2023, 19:08

छह जुलाई से प्रारंभ हो रहे प्रचार प्रसार कार्यक्रम के लिए विभिन्न योजना से संबंधित अधिकारियों ने दलनायकों को दिया प्रशिक्षण


हज़ारीबाग: जिला जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा वर्तमान में चल रहे महत्त्वपूर्ण अभियानों के वृहत प्रचार प्रसार कर तत्संबंधित जानकारियों को जन जन तक पहुंचाने व जागरूक करने उद्देश्य से आज 4 जुलाई को जिला समाहरणालय के समाज कल्याण सभागार में विभिन्न कलादलों के कलाकारों के साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यशाला के प्रारंभ में जनसंपर्क पदाधिकारी ने उपस्थित विभिन्न कलादलो के दलनायक को सरकार की योजनाओं तथा वर्तमान में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित अभियानों के प्रचार प्रसार के महत्ता को बताया। 

इस दौरान समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जेवियर मिंज, स्वास्थ्य विभाग से जिला वीभीडी कार्डिनेटर ने अपने अपने विभागों के महत्त्वपूर्ण योजनाओं के मुख्य बिंदुओं को विस्तार से बताया।

मसलन समाज कल्याण द्वारा नशा मुक्ति अभियान, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। 

स्वास्थ्य विभाग के जिला बीबीडी कोऑर्डिनेटर ने मलेरिया,फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व अन्य जल जनित बीमारियों से सुरक्षा व उनके बचाव से संबंधित आवश्यक कदमों को बारीकी से बताया वहीं 

सांख्यिकी पदाधिकारी ने वर्तमान में पूरे देश भर में चल रहे जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के निबंधन की प्रक्रियाओं तथा उनके अड़चनों के निवारण के विभिन्न अवयवों से कलादलों को अवगत कराया ताकि हर सूक्ष्म जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को दी जा सके।

जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया की 06 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो रहे प्रचार प्रसार अभियान के प्रथम चरण में 08 कलादलों के द्वारा जिले के विभिन्न चौक-चौराहों और हाट-बाजारों में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जायेगा। डीपीआरओ ने आगे बताया कि आज इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों को सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही सरकारी योजनाओं से संबधित पंपलेट का वितरण भी किया गया।

कलाकारों द्वारा गीत व नाट्य कला के माध्यम से आम लोगों को सरकार के विशेष अभियान के साथ साथ नियमित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रीक छात्रवृत्ति योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिजली बिल ब्याज माफ़ी योजना, राशन कार्ड सम्बंधी योजनाओं की भी जानकारी भी दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार के योजनाओं के क्रियान्वयन में बल मिलेगा।

इस कार्यक्रम में एपीआरओ परिमल कुमार, एसएमपीओ मोनिका भारती,जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी तथा विभिन्न कलादलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Hazaribagh

Jul 04 2023, 17:08

हज़ारीबाग: झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को बनने से संगठन में आएगी मजबूती:-मनीष जयसवाल


हज़ारीबाग: झारखंड भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बनाए जाने का हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने स्वागत किया है। भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड के हितों को देखते हुए बहुत ही अच्छा निर्णय लिया है। जिसका हम सभी जोरदार ढंग से स्वागत करते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह जी धन्यवाद के पात्र हैं। श्री जायसवाल ने कहा कि आने वाले समय में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होने वाला है। 

झारखंड के लोकप्रिय नेता बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से इन चुनावों में पार्टी को लाभ मिलना तय है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से राज्य के कार्यकर्ताओं में एक नए तरह का उत्साह और संचार देखने को मिलेगा। पार्टी के छोटे से बड़े नेता कार्यकर्ता पार्टी के इस निर्णय का तहे दिल से स्वागत किया है।

Hazaribagh

Jul 03 2023, 18:58

हज़ारीबाग: मेन रोड़ के चौड़ीकरण को लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने की दुकानदारों से सकारात्मक चर्चा



हजारीबाग शहर के मेन रोड़ स्थित झंडा चौक से इंद्रपुरी चौक तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर सोमवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधायक सेवा कर्यालय सभागार में मेन रोड़ के दर्जनों दुकानदारों संग विशेष सकारात्मक चर्चा की।

इस दौरान मेन रोड़ के दुकानदार समूह ने विधायक मनीष जायसवाल को बताया की यातायत पुलिस, हजारीबाग द्वारा मेन रोड़ को दोनों तरफ़ से वाहन के प्रवेश पर नो एंट्री लगा दिए जाने से हम दुकानदारों और ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

दुकानदारों ने मेन रोड में सुलभ शौचालय की व्यवस्था कराने और यहां लगे स्ट्रीट लाइट को सुदृढ़ करने की भी मांग विधायक मनीष जायसवाल से की।

विधायक मनीष जायसवाल ने दुकानदारों की सबसे बड़ी समस्या मेन रोड़ के दोनों ओर से यातायात पुलिस द्वारा लगाए गए वाहन नो एंट्री को लेकर उनके साथ यातायात थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहा से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की और दुकानदारों एवं ग्राहकों के हित में एक तरफ से तत्काल वाहनों के एंट्री पर छूट देने की मांग की। 

यातायात थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहा ने इस पर विधायक मनीष जायसवाल को सकारात्मक पहल करने का भरोसा भी जताया। इसके अलावे शौचालय की व्यवस्था कराने और स्ट्रीट लाइट को सुदृढ़ कराने का भी जल्द प्रयास करने का भरोसा जताया ।

Hazaribagh

Jul 03 2023, 18:56

हज़ारीबाग: पुल निर्माण में हो रहे अनियमितता पर भड़के ग्रामीण


दारू प्रखंड के मेढकुरी पंचायत में सेवानी नदी पर बन रहे 5.5 करोड़ के पूल निर्माण में हो रहे अनियमितता पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। बरकट्ठा विधानसभा के निवासी गौतम कुमार ने इंजीनियर के सामने विरोध दर्ज कराते हुए तत्काल काम रोकने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि भ्रष्ट्राचार को किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा। आखिर बरसात में कौन सा काम होता है।ठीकेदार जैसे तैसे काम करके पैसा निकासी पर लगा हुआ है।ये पुल लाखो व्यक्तियों से जुड़े यात्रा का मामला है। जब तक वरीय अधिकारी ग्रामीणों के समक्ष खुद जांच नही करेंगे तब तक यह काम अवरुद्ध रहेगा।

Hazaribagh

Jul 02 2023, 17:45

हज़ारीबाग: तुरी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए हजारीबाग विधायक


हज़ारीबाग: झारखंड प्रदेश तुरी समाज का हजारीबाग जिला स्तरीय सम्मेलन, हजारीबाग के कारगिल पेट्रोल पंप के समीप स्थित रिंग एंड रोजेज सभागार में रविवार को आयोजित हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के प्रदेश अध्यक्ष चंदन तुरी, प्रदेश महासचिव परशूराम तुरी और प्रदेश कोषाध्यक्ष नागेश्वर तुरी सहित अन्य गणमान्य जनों ने शिरकत किया। 

समाज के लोगों ने बड़े ही आत्मिय भाव से विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया ।

सम्मेलन को संबोधन करते हुए विधायक मनीष जायसवाल ने समाज के लोगों से आग्रह किया की सामाजिक बुराइयों का त्याग करके बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा और संस्कार दें साथ ही अपनी सामाजिक एकता बनाएं रखें। समारोह में बड़ी संख्या में हजारीबाग जिले के विभिन्न क्षेत्र से तुरी समाज के लोगों ने भाग लिया और अपनी सामाजिक एकता बरकरार रखने का संकल्प भी लिया ।

Hazaribagh

Jul 02 2023, 17:44

हज़ारीबाग: प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं को विधायक ने किया सम्मानित

हज़ारीबाग: ग्रेट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बिष्णुगढ में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।आयोजित इस कार्यक्रम में 12 वीं में बेहतर करनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मांडू के लोकप्रिय विधायक जयप्रकाश भाई ने कहा कि मेहनत से जो अपना मुकाम हासिल करते हैं. वहीं दुनिया में अलग पहचान बनाते हैं. उन मेधावी विद्यार्थियों के लिए दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं हैं. जिन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य तय करके रखा है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने जिस मेहनत से अपने लक्ष्य को पाने का संकल्प लिया था, उसमें वें सफल भी हुए हैं. 

अभिभावकों को भी उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता में शिक्षक और अभिभावकों की बड़ी जिम्मेवारी होती है और इस जिम्मेवारी को उन्होंने बखूबी निभाया हैं।।

Hazaribagh

Jul 01 2023, 18:47

पैराडाइज संस्था,ने सदर अस्पताल,हजारीबाग के ब्लड बैंक को रक्तदाताओं की सुविधा के लिए दिया छह आउटडोर ब्लड डोनर रिक्लाइनर चेयर

रांची की पैराडाइज संस्था की ओर से हजारीबाग सदर अस्पताल के ब्लड बैंक को छह आउटडोर ब्लड डोनर रिक्लाइनर चेयर प्रदान किए गए। यह ब्लड डोनर रिक्लाइनर चेयर उपायुक्त नैंसी सहाय को उनके आवासीय कार्यालय में सौंपा।

पैराडाइज संस्था के विशाल शाह एवं अतुल गेरा ने बताया कि आउटडोर ब्लड डोनेशन कैंप में इस रिक्लाइनर चेयर की मदद से रक्तदान मुहिम को बल मिलेगा तथा शिविर आयोजित करने में संस्थाओं,ब्लड बैंक व रक्तदाताओं को काफी आसानी होगी।

यह रिक्लाइनर चेयर पोर्टेबल और हल्के होने के कारण इनको आसानी से किसी भी जगह ले जाया जा सकेगा तथा शिविर के आयोजन में टेंट,बेड,चेयर की व्यवस्था पर लगने वाले आर्थिक बोझ को कम किया जा सकेगा।

अतुल गेरा और विशाल शाह लाइफ़सेवर रांची एवं झारखंड थैलेसीमिया फाउंडेशन से जुड़े हैं, जिसमें प्राथमिकता से सरकारी रक्त अधिकोशों को सुदृढ़ करने और रक्तदान मुहिम में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ाने को लेकर कार्य करते है।

इस दौरान शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ नीरज एवं कर्मचारी राशिदुल खैरी को ब्लड डोनर काउच भी सौंपे।

उपायुक्त ने इस सहयोग के लिए पैराडाइज संस्था,रांची को धन्यवाद दिया।

Hazaribagh

Jun 30 2023, 19:14

हज़ारीबाग: वज्रपात से कुसुम्भा निवासी राजमिस्त्री की हुई मौत

कटकमदाग प्रखंड स्थिति ग्राम पंचायत कुसुम्भा निवासी करीब 48 वर्षीय विशेश्वर गोप की मौत हल्की बारिश और गरजने के बीच वज्रपात होने से हो गई। विशेश्वर गोप राजमिस्त्री का काम करते थे। घटना के बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुसुम्भा के ही अर्जुन गोप के घर के बगल में विशेश्वर गोप अपने जानवर कोचरा रहे थे तभी अचानक गरजने के साथ ठनका गिरा और वह बेसुध अवस्था में पड़े रहे। जब आसपास के ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी तो तुरंत इन्हें एचएमसीएच लाया गया और घायल को चिकित्सक से दिखाया तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।मृतक ने अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।

इस घटना को लेकर पूरे कुसुम्भा गांव में मातम का माहौल है। घटना की जानकारी पाकर गांव के पूर्व मुखिया गणेश तुरी, हरीनाथ यादव, प्रमोद यादव, नंदकिशोर गोप, बालेश्वर गोप सहित एक दर्जन से अधिक लोग अस्पताल पहुंचे और इस घटना पर शोक प्रकट किया।