9 सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने सीएस कार्यालय का किया घेराव
रोहतास : आशा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले मंगलवार को अपने 9 सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने सड़क मार्च करते हुए सीएस कार्यालय का घेराव किया।
इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा गया तथा प्रदर्शन में शामिल आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार उनकी 9 सूत्री मांगे पूरा नहीं करती है तो इसी माह से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।
आशा कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन कार्यालय के घेराव से पहले सासाराम जीटी रोड पर सड़क मार्च भी किया तथा अपनी मांगों के समर्थन में खूब नारे लगाए।
आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के माध्यम से आशा को सरकारी सेवक घोषित करने, 10 हज़ार मासिक मानदेय भुगतान करने, न्यूनतम वेतन 26 हजार करने, पूर्व में हड़ताल के दौरान आशा पर हुए मुकदमे वापस लेने, बीसीएम के पद पर पदोन्नति करने, केंद्र व राज्य द्वारा घोषित राशि के साथ बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने, भुगतान के एवज में पदाधिकारियों द्वारा कमीशन खोरी को बंद करने एवं न्यूनतम मजदूरी एक्ट को पुनः बहाल करने की मांग की है।
प्रदर्शन के दौरान विद्यावति पांडे, लालती कुंवर, शंभू पांडे, रितु देवी, इंदु देवी, देवंती कुंवर, निर्मला देवी, सुशीला देवी, रीना देवी, प्रभावती देवी, कांति देवी, सविता देवी, प्रेमा देवी, उषा कुमारी, प्रमिला देवी, गिरिजा देवी, गीता देवी, तेतरी देवी, जीरमनी देवी, रेखा देवी सहित कई आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jul 04 2023, 18:49