Rohtas

Jul 04 2023, 15:26

इंटरनेशनल एमएफए 12 में रोहतास के फाइटर श्यामानंद ने मिस्र के फाइटर को चटाई धूल

रोहतास : एनसीआर के नोएडा में आयोजित इंटरनेशनल मैट्रिक्स फाइट नाइट 12 में रोहतास के एमएमए फाइटर श्यामानंद ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है।

उन्होंने मिक्स मार्शल आर्ट में मिस्त्र के फाइटर विडो मोहम्मद को दो मिनट से भी कम समय में नॉक आउट कर प्रतियोगिता जीत ली है। श्यामानंद की जीत के बाद खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है तथा जिला सहित पूरा भारत गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

इसी क्रम में नोएडा से वापस अपने पैतृक शहर सासाराम लौटे श्यामानंद ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भारत के पहलवानों को कमतर आंकने वाले किसी भी देश के फाइटर को चारों खाने चित करने का माद्दा हम रखते हैं। मेरा अगला लक्ष्य विश्व स्तरीय प्रतियोगिता को जीतकर भारतीय तिरंगा को लहराना है।

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एमएमए फाइटर श्यामानंद ने कहा की कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है बशर्ते की समाज एवं देश का समर्थन उसे प्राप्त हो।

श्यामानंद ने बताया कि बचपन से हीं उनका खेल के प्रति रुझान रहा है। शुरुआत में उनका क्रिकेट के प्रति जुनून था। लेकिन फिर उन्होंने मिक्स मार्शल आर्ट में अपनी दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी। सासाराम से हीं उन्होंने बॉक्सिंग खेलना शुरू किया। फिर स्टेट लेवल और उसके बाद नेशनल लेवल तक खेलने लगे तथा कई प्रतियोगिताएं अपने नाम कर ली।

वहीं श्यामानंद ने बेंगलुरु के इंडिया कंपैक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी से ट्रेनिंग लेकर मिक्स मार्शल आर्ट के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की है तथा लगातार देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि दो दिनों पूर्व 25 वर्षीय श्यामानंद नोएडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मल्टी मार्शल आर्ट 12 फाइटिंग प्रतियोगिता में मिस्र के वीडो मोहम्मद को दो मिनट से भी कम समय में धूल चटा दिया।

उन्होंने जीत के बाद रिंग में हीं अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि विपक्षी पहलवान प्रतियोगिता के पहले बोल रहा था कि भारतीय पहलवानों को फाइटिंग नहीं आती। लेकिन मैंने उन्हें समझा दिया कि भारतीय पहलवान सब पर भारी है।

उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि मेरा लक्ष्य विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक हासिल करने की है और आने वाले समय में मैं इसे कर दिखाऊंगा।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने फाइटर श्यामानंद को पौधा, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा कहा कि श्यामानंद को पूर्व की भांति विश्वविद्यालय से हर संभव सहायता प्रदान की जाती रहेगी।

उल्लेखनीय है कि रोहतास जिले के उदयीमान फाईटर को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय विगत कई वर्षों से प्रायोजित करता रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा मिल रहे सहयोग के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए श्यामानंद ने बताया कि अगर इसी प्रकार से समाज का सहयोग मिला तो मैं अपना लक्ष्य अवश्य प्राप्त करूंगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 03 2023, 20:12

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रोहतास के डेहरी पहुंचे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी,कहा- शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं

रोहतास : जिले के डेहरी ऑन सोन में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। 

जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों को मंदिर की तरफ नहीं बल्कि विद्यालय के तरफ भेजने की जरूरत है। क्योंकि शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं। वहीं कार्यक्रम के संबोधन के दौरान मुकेश साहनी ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के कार्य जनता को पसंद नहीं आ रहे हैं। जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव के सवाल पर बोले कि हमारी पार्टी युवाओं और बिहार के जनता के विचार के ऊपर तय करेगी कि हम किस दल के साथ गठबंधन कर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 03 2023, 17:37

गुरु पूर्णिमा महोत्सव सह महर्षि वेदव्यास जयंती समारोह का हुआ आयोजन, काराकाट लोकसभा के भाजपा संयोजक नवीन चंद्र शाह किए शिरकत

रोहतास : जिले के संझौली प्रखंड स्थित गायत्री मंदिर के प्रांगण में सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव सह महर्षि वेदव्यास जयंती समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। 

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत गुरु वंदना एवं वैदिक रीति से हुई। जहां काराकाट लोकसभा के भाजपा संयोजक नवीन चंद्र शाह ने महर्षि वेदव्यास की जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत महाभारत की अनेक झलकियां प्रस्तुत की। 

उन्होंने कहा कि 3000 वर्ष पूर्व में जन्मे महर्षि वेदव्यास द्वारा रचित वेद आज भी हमारे जीवन की प्रेरणा स्त्रोत हैं। 

वहीं शिक्षक मदन मोहन वर्मा ने अध्यात्म और विज्ञान पर प्रकाश डालते हुए भक्तों से अखंड ज्योति एवं युग निर्माण स्वाध्याय पढ़ने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन एवं यज्ञीय कर्मकाण्ड का कार्य परिव्राजक राकेश शर्मा ने किया। 

इस दौरान राष्ट्र निर्माण के लिए सभी ने खड़े होकर संकल्प लिया तथा इसके निमित्त देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे उद्घोष भी किए गए। 

कार्यक्रम में शिक्षक आदित्य कुमार, पुष्पा पटेल, जयंती देवी, गीता कुमारी, गीतांजलि देवी, मीरा देवी, सोनम, सलोनी, शिवम, सुभद्रा, गंगा, सरस्वती, इंद्रदेव चौधरी, श्रीनिवास चौधरी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 03 2023, 17:11

भूस्खलन को देखते हुए गुप्ता धाम मार्ग में चार पहिया वाहनों का परिचालन बंद, श्रावणी मेला के दौरान जगह-जगह पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की होगी प्रतिनियुक्ति



रोहतास : गुप्ताधाम में लगने वाले श्रावणी मेला को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। 

समीक्षा के क्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि बादलगढ स्थित दुर्गावती चेक नाका से गुप्ताधाम जाने वाले मागों में अत्यधिक वर्षा होने के कारण भू-स्खलन की संभावना ज्यादा है। कुछ जगहों पर आवागमन के दृष्टिकोण से मार्ग भी सही नहीं है। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये उक्त मार्ग में चार पहिया वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा मार्ग से केवल दो पहिया वाहन के परिचालन की अनुमति होगी। 

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन, पूजा समिति एवं वन प्रमंडल कार्यालय, रोहतास द्वारा इस आशय की सूचना फ्लैक्स व होर्डिंग के माध्यम से आम जनों की जानकारी हेतु दी जाएगी। 

वहीं बैठक के दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बादलगढ स्थित दुर्गावती चेक नाका से गुप्ताधाम मेला परिसर एवं मुख्य चौक-चौराहों पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश जारी किया है। 

विशेषकर प्रत्येक सोमवारी को ध्यान में रखते हुये शनिवार, रविवार एवं सोमवार को विशेष सतर्कता बरती जाएगी तथा उक्त अवधि में वन प्रमंडल द्वारा वनकर्मी व वनपाल की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ मोटरसाईकिल गश्त भी किया जाएगा। 

जबकि गुप्ताधाम पूजा समिति श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुये सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्व की भांति करेंगे। 

डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं चेनारी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि गुप्ताधाम मेला में विशेष निगरानी रखते हुये सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। 

मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनं, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सदर एसडीओ मनोज कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 02 2023, 18:48

नशा मुक्ति को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

रोहतास : जिले के सदर अस्पताल सासाराम परिसर में रविवार को विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

विधिक जागरूकता शिविर में लोगों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक करने का प्रयास किया गया तथा नशा से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। 

सदर अस्पताल सासाराम परिसर स्थित जीएनएम छात्रावास के सभागार में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर के दौरान अधिवक्ता बृजनंदन पांडेय ने बताया कि विधिक जागरूकता शिविर में नशा से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। ताकि नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके। 

वहीं पैनल स्टाफ शालू कुमारी ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई है। 

उन्होंने कहा कि नशा परिवार से लेकर समाज तक का नाश कर देता है। अब बिहार को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार ने अधिनियम लाया है। ऐसे में हम सभी को सरकार के इस कार्यक्रम में सहयोग करते हुए परिवार और समाज को नशा मुक्त बनाने हेतु आगे आना चाहिए। जिससे परिवार व समाज के साथ साथ देश को भी नशा मुक्त किया जा सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 02 2023, 18:47

राजद विधायक विजय कुमार मंडल की पत्नी का निधन, पार्टी के नेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना

रोहतास : दिनारा विधानसभा के राजद विधायक विजय कुमार मंडल की धर्मपत्नी विंध्याचली देवी का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। बताया जाता है कि राजद विधायक की पत्नी पिछले कई दिनों से दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती थी। जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था। लेकिन डिस्चार्ज होने के पश्चात घर आने के क्रम में रास्ते में हीं उनकी मौत हो गई। 

इस दौरान जैसे हीं उनका शव कोचस के ओझवलिया गांव में पहुंचा उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा तथा पूरे विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। 

बता दें कि विधायक पत्नी बहुत दिनों से हृदय रोग से ग्रसित चल रही थी। जिसको देखते हुए उन्हें दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद उनके पार्थिक शरीर को कोचस लाया गया है तथा  

उनकी निधन की सूचना पर गांव के लोगों व समर्थकों में मातम है। वही श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, शिक्षक विजय कुमार, कांग्रेस नेता मुन्ना पासवान, सुरेंद्र दुबे, रविंद्र पाठक, रामप्रवेश यादव, पूर्व मुखिया धनंजय यादव, सहाबाद क्षेत्र समाजसेवी अनिल सिंह यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 02 2023, 16:09

बाबा बागेश्वर धाम से मिलने के लिए घर से पैदल निकला युवक, पश्चिम बंगाल के रायगंज जिला निवासी 9 दिन बाद रोहतास जिले के मलियाबाग पहुंचा

रोहतास : पश्चिम बंगाल से बिहार के रास्ते मध्य प्रदेश के छतरपुर में बाबा बागेश्वर धाम से मिलने की इच्छा पाले एक युवक पैदल हीं अपने घर से निकल पड़ा है। 

पश्चिम बंगाल के रायगंज से पैदल चलकर पटना के रास्ते रोहतास के मलियाबाग पहुंचे रायगंज जिला निवासी राजकुमार महतो बीते नौ दिनों से सफर में हैं। जहां मलियाबाग में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बाबा बागेश्वर धाम से मिलने के लिए मैं अपने घर से बीते जून माह के 22 तारीख को निकला हूं। 

घर से पैदल और लगातार 9 दिन के पैदल यात्रा कर आज रोहतास जिला के मलियाबाग पहुंचा तथा अबतक लगभग 650 किलोमीटर पैदल यात्रा कर चुका हूं। 

राजकुमार बताते हैं कि पश्चिम बंगाल में बाबा का कार्यक्रम नहीं होने से उनसे मिलने के लिए पैदल ही घर से निकल गया। मेरे पास पैसा नहीं था लेकिन किसी किसी से मांग कर मैं मध्य प्रदेश के छतरपुर में बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री महाराज जी से मिलने जा रहा हूं और मैं उनसे रिक्वेस्ट करूंगा कि पश्चिम बंगाल में भी वह आकर अपना प्रवचन करें। 

पैदल बागेश्वर धाम जा रहे युवक ने बताया कि अभी उसे लगभग 650 किलो मीटर पैदल चलना है जिसमें 10 से 11 दिन समय लग सकता है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 02 2023, 13:42

अपनी ही सरकार के कानून-व्यवस्था के खिलाफ महागठबंधन के नेताओं ने खोला मोर्चा, एसपी और थानाध्यक्ष का जलाया पुतला

रोहतास : जिले के डेहरी आन सोन में रविवार को महागठबंधन के नेताओं ने अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

महागठबंधन के नेताओ ने पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनका पुतला जलाया तथा जमकर नारेबाजी की। 

नेताओं का कहना है कि हमारी सरकार में अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं तथा पूरे रोहतास जिले में अपराध को बढ़ावा दे रहे है। जिसके कारण शहर के कई बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने रोहतास पुलिस प्रशासन के विरोध में सड़क पर उतर कर मौन जुलूस निकाला तथा रोहतास एसपी एवं नगर थानाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया। 

उनका कहना है कि यहां के अधिकारी सिर्फ भाजपा और आरएसएस के इशारे पर काम कर रहे है। सरकार को बदनाम करने के लिए शहर में देह व्यापार कराया जा रहा है। जिससे शहर का माहौल खराब हो रहा है और पुलिस प्रशासन मामले में चुप्पी साधे हुए है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 01 2023, 18:31

रोहतास: शनिवार को नहीं खुला प्राथमिक विद्यालय बीघा टोला पंडुका का ताला, ग्रामीणों में आक्रोश

रोहतास: जिले के रोहतास प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तिलोखर पंचायत के बिगहा टोला पंडुका प्राथमिक स्कूल का ताला शनिवार को नहीं खुला। जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया तथा ग्रामीण स्कूल गेट पर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मुखिया सविता देवी व भानू मिश्र ने भी स्कूल का गेट बंद पाया और बच्चे इधर-उधर घूमते दिखाई दिए। हालांकि गेट पर शिक्षक आनंद कुमार चौबे मौजूद थे। 

इस संदर्भ में मुखिया ने बताया कि स्कूल अध्यक्ष ललिता कुंअर के द्वारा बार-बार शिकायत मिल रही थी कि स्कूल के प्रभारी शिक्षक घनश्याम मेहता पिछले दो माह से अनुपस्थित है। तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पिछले मई माह में पांच दिनों का उपस्थिति काटा गया था। बावजूद इसके मई का वेतन भुगतान कर दिया गया। 

गर्मी छुट्टी के बाद प्राथमिक विद्यालय बिगहा टोला खुला लेकिन प्रभारी शिक्षक महोदय अनुपस्थित रहे। वहीं मुखिया ने बताया कि गेट का चाभी दो जगह रहता है। एक चाबी आंगनबाड़ी सेविका के पास तथा दूसरा चाबी प्राथमिक विद्यालय बिगहाटोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक घनश्याम मेहता के पास रहता है। 

आंगनबाड़ी का चाभी गुम हो जाने के कारण छात्र-छात्रा एवं शिक्षक वापस लौट गये। मामले में मुखिया ने विद्यालय गेट बंद होने की सूचना अधिकारियों को दी है। जबकि ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। 

साथ हीं मामले को लेकर जब बीइओ कन्हैया कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अभी जिला के मीटिंग मे है। इसलिए इस विषय पर बात हुई विचार विमर्श करेंगे। मौके पर अरुण मेहता, ललिता कुंवर. संतरा ठाकुर, रामहरि कहार, भोला कहार .मालती देवी आनंद चौबे आदि मौजूद थे।

Rohtas

Jul 01 2023, 17:26

रोहतास: श्रमिक हाई स्कूल पिपरा डीह 10+2 चुटिया हुआ शिक्षक विहीन

रोहतास: नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के चुटिया स्थित श्रमिक हाई स्कूल पिपरा डीह 10+2 इन दिनों शिक्षक विहीन हो गया है। बताया गया कि शिक्षकों के हुए तबादले में विद्यालय शिक्षक विहीन हुआ है। पूर्व से 2 शिक्षक इस विद्यालय में कार्यरत थे। 

जहां लगभग 400 बच्चों का नामांकन है। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा यहां से सभी शिक्षकों को हटाया जाना विभाग पर सवालिया निशान खड़ा करता है। वही बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग बच्चों की भविष्य खराब कर रही है।

 अगर विद्यालय में शिक्षक ही नहीं रहेंगे तो बच्चे क्या करेंगें। मामले को लेकर पूर्व मुखिया सह एमएलसी प्रतिनिधि उम्मत रसूल ने विधान परिषद गया स्नातक से पत्र लिख शिक्षकों के पदस्थापन की मांग की है।