पंचायत सचिव के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन

गया/डोभी। डोभी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार की शाम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि भगत यादव की अध्यक्षता में पचरतन पंचायत के पंचायत सचिव नागेंद्र कुमार सिंह का सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर डोभी प्रखंड क्षेत्र में सेवा के इनके अच्छे कार्यकाल की सराहना की गई। नागेंद्र कुमार सिंह वर्तमान में पचरतन पंचायत एवं कुरमावा पंचायत के पंचायत सचिव थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत शेरो, शायरी के साथ की गई। प्रखंड के कर्मियों ने इनके कार्यकाल एवं अनुभव को सुनकर काफी उत्साहित हुए। इन्होंने अपने कार्यकाल में विकट परिस्थिति में भी सेवा देकर हैं काफी खुश है। इन्होंने बताया प्रखंड कर्मियों के साथ रहकर कार्य करने की शैली जीवन भर याद रहेगी। इस कार्यक्रम के दौरान विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने अंग वस्त्र, गुलदस्ता, शाल एवं अन्य सामग्री देकर इन्हें सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा, पंचायती राज पदाधिकारी अमितेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सोमेश्वर मेहता, राजस्व अधिकारी अंजली शर्मा, सांख्यिकी पदाधिकारी रजनीश कुमार, तकनीकी सहायक एवं कार्यपालक सहायक, प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत सचिव, वर्तमान मुखिया, सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया-कोडरमा रेल खंड के घाटी सेक्शन में नीलांचल एक्सप्रेस के इंजन में आई फिसलन, साढ़े तीन घंटा रेल परिचालन रहा बाधित

गया। गया-कोडरमा रेल खंड के घाटी सेक्शन में यद्दुग्राम एवं बसकटवा स्टेशन के बीच अधिक वर्षा होने से आनंद विहार- पुरी नीलांचल एक्सप्रेस के इंजन के चक्का में फिसलन की समस्या उतपन्न होने से डाउन रेलखंड पर साढ़े तीन घंटा रेल परिचालन बाधित रहा। सोमवार की सुबह 3:58 पर नीलांचल एक्सप्रेस घाटी सेक्शन से गुजर रही थी।

इसी दौरान इंजन के चक्का में अधिक वर्षा होने से फिसलन की तकनीकी समस्या आ गई। ट्रेन चालक के द्वारा ट्रेन को आगे बढ़ाने का अथक प्रयास किया गया। पर चक्का में फिसलन होने से ट्रेन आगे नहीं बढ़ पा रही थी। चालक द्वारा घटना की जानकारी रेलवे सेक्सन कंट्रोल धनबाद को दिया. ट्रेन में समस्या उतपन्न होने के बाद डाउन रेलखंड पर रेल परिचालन को रोक दिया गया। गझंडी से दूसरा रेल इंजन मंगाकर ट्रेन में जोड़कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

सुबह में 7:30 से डाउन रेलखंड पर परिचालन सुचारू रूप से शुरू किया गया। उतपन्न समस्या के कारण पहाड़पुर स्टेशन पर नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस करीब एक घंटा, टनकुप्पा स्टेशन पर नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 24 मिनट तक रुकी रही। राजधानी एक्सप्रेस रुकने पर धनवाद रेल मंडल में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। ट्रेन खुलने तक जंगली घाटी सेक्शन में सुरक्षा व्यस्था किया गया था। आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था की गई थी।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

फतेहपुर मे चोरों ने बंद घर से चुराया लाखों का सामान, घर के दरवाजा में लगा ताला तोड़कर किया प्रवेश और चोरी की घटना को दिया अंजाम

गया/फतेहपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र के नगमा गांव रजवारी टोला निवासी सुनिता देवी पति विजेंद्र पांडे के बंद घर से रविवार की रात अज्ञात चोर ने घर मे घुसकर लाखो की संपति चूरा लिया। मकान बीते दो तीन दिन से बंद था। चोर घर के मेन दरवाजा में लगा ताला को तोड़कर रात बंद पड़े घर में घुसकर बक्सा अटैची में रखा नगद राशि, जेवर आदि को चुरा लिया।

विजेंद्र पांडेय का पुत्र रंजीत पांडेय की मां और पत्नी घर मे रहती थी। घटना के दो दिन पूर्व बंगाल अपने बेटा के पास जन्म दिन समारोह में सम्मलित होने गई थी। चोर रेकी करते हुए घर में सन्नाटा पाकर हाथ साफ कर लिया। इस सम्बंध में घर के पड़ोसी उमेश पांडेय ने बताया सोमवार की सुबह आठ बजे घर से नहा धोकर दुकान जा रहे थे।

रास्ते मे नजर गेट का खुला हुआ ताला पर पड़ा। शक होने पर घर के अंदर जाने पर घर में रखा सारा समान बिखरा पड़ा हुआ पाया। तत्काल घर से ही दूरभाष के माध्यम से विजेंद्र पांडेय के पुत्र को सूचित किया। घटना की जानकारी पाकर परिवार घर के लिए बंगाल से चल दिए है। मंगलवार की सुबह पहुंचने के बाद घटना जानकारी पुलिस को देकर थाना में चोरी का प्राथमिकी दर्ज करायेगा।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

गया में सपा नेता पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने राइफल के बट से मारकर किया गंभीर

गया। गया में सपा के नेता अजय यादव पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है. घटना डेल्हा थाना के बड़की डेल्हा विजय बीघा के समीप का ही बताया जाता है. पुरानी रंजिश को लेकर इस तरह की घटना घर के पास हीं घटित हुई है.

इस मामले को लेकर घायल अजय यादव ने डेल्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है. डेल्हा थाना में दिए लिखित आवेदन में अजय यादव ने बताया है, कि वह अपने ज़मीन पर काम कर रहे थे. तभी अचानक अजीत यादव, नवीन यादव, विवेक यादव, विकास कुमार, राजू यादव, इलू कुमार उर्फ आकाश कुमार, सोनू कुमार, अर्जुन यादव सभी मिलकर हमला कर दिया. इन लोगों ने लाठी-डंडे व रायफल के बट से मेरे सर पर प्रहार किया.

वही देसी कट्टे के बट से भी मारा गया जिससे मेरा सिर फट गया और मैं वहां पर बेहोश होने लगा. जान मारने की नियत से यह लोग फिर से हमला करने लगे. इस बीच हल्ला सुनकर मेरा चेहरा भतीजा अमन कुमार आया तो इलू कुमार उर्फ आकाश कुमार मोबाइल पर अनुज यादव के कहने पर छुरा हाथ में लिया हुआ था. उसने अमन कुमार को छुरा मारा जो उसके हथेली में लग गया। उन्होंने ने बताया यह सारा लड़ाई और जानलेवा हमला अनूप यादव एवं मनोज यादव उर्फ अमिताभ यादव की शह पर किया गया. फ़िलहाल पीड़ित अजय यादव ने बताया कि घटना को लेकर आरोपियों पर कार्रवाई के लिए डेल्हा थाना में लिखित आवेदन दिए हुए हैं।

डोभी चेकपोस्ट से एक एंट्री माफिया को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गया/डोभी। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर डोभी चेकपोस्ट से एक इंट्री माफिया को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया एंट्री माफिया एवं डोभी चेक पोस्ट पर अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में बाराचट्टी थाना के द्वारा विशेष छपामारी एवं गस्ती के लिये प्रस्थान किया गया। गस्ती के क्रम में थानाध्यक्ष के द्वारा सूचना मिली कि जी०टी० रोड चेक पोस्ट के उतरी लेन में कुछ लोगों द्वारा ट्रक चालकों से पैसा लेकर फर्जी चलान देकर एवं ऑपरेटर को भय दिखाकर अवैध रूप से ट्रको को पार करवा रहे है। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारीयों को अवगत कराते हुए, निर्देशानुसार सूचना के सत्यापन एवं छापामारी में बाराचट्टी थाना द्वारा डोभी चेक पोस्ट पर पहुँचे तो देखे कि एक

व्यक्ति अपने मोटरसाईकिल से ट्रक चालको से अवैध रूप से पैसा लेकर ट्रको को पार करवा रहा है। पुलिस वाहन को देखकर कुछ लोग ईधर-उधर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेराबन्दी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गाये व्यक्ति से नाम व पता पूछने पर अपना नाम अखिलेश कुमार (उम्र - 20वर्ष), पिता कामेश्वर यादव, गांव गणेशचक, थाना बाराचट्टी, जिला गया बताया। पकड़ाये व्यक्ति का विधिवत् जमा तलाशी ली गयी तो इनके पास से अवैध रूप

से वसुली की गई नगद कुल 3100 रूपया, दो ट्रक का चलान, एक मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में बाराचट्टी थाना काण्ड सं0-605/23 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार लगातार एन्ट्री माफिया के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पूर्व में भी संलिप्त इंट्री माफिया को गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

अनुग्रह मेमोरियल काॅलेज में पार्ट वन के नामांकन में बड़े पैमाने पर धांधली : अभाविप ने किया प्राचार्य का पुतला दहन, रोष में छात्र-छात्राओं

गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया में व्याप्त अनियमितता के विरोध में कॉलेज के प्राचार्य का पुतला जला कर प्रदर्शन किया गया। कॉलेज के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि स्नातक प्रथम सत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पश्चात मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों के स्थान पर अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के द्वारा अवैध तरीके से दूसरे छात्रों का नामांकन कर लिया गया।

जिसके पश्चात मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों के द्वारा शिकायत करने पर उन्हें सीट फुल होने की बात कह कर काॅलेज प्रशासन द्वारा लौटा दिया गया। गुलशन कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं का मेरिट लिस्ट में नाम तो आ जाता है परंतु जब वह नामांकन लेने जाते हैं तो उन्हें नामांकन शुल्क जमा नहीं होने का मैसेज मिलता है। इसके पश्चात जब छात्र कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत करते हैं तो कॉलेज प्राचार्य छात्रों के साथ टाल-मटोल करते हैं और उनका नामांकन नहीं लेते हैं। 

आज अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में स्नातक नामांकन में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हो रही है। इसकी जांच हो तो कॉलेज के कई लोग दोषी पाए जाएंगे। कॉलेज में बड़े पैमाने पर नामांकन प्रक्रिया में दलाली हो रही है। आए दिन छात्र-छात्राओं द्वारा पैसा लेकर नामांकन कराने की शिकायत आ रही है। परंतु कॉलेज के प्राचार्य चैन की नींद सो रहे हैं जिससे कि कॉलेज की गरिमा पर प्रश्न खड़ा हो रहा है।

वही, कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा सीट फुल होने की बात कहे जाने पर काॅलेज उपाध्यक्ष विपिन साव ने प्राचार्य के झूठ पर शिकंजा कसते हुए यह कहा कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज प्रशासन से बस एक प्रश्न का उत्तर मांग रही है कि यदि काॅलेज में सीट की उपलब्धता नहीं थी, तो किस आधार पर कॉलेज के द्वारा मेरिट लिस्ट में छात्रों को चयनित किया गया और यदि चयनित किया गया तो उन्हें सीट क्यों नहीं मिला एवं उनका नामांकन क्यों नहीं हुआ। 

बताते दे कि कॉलेज प्रशासन के भ्रष्ट रवैए से छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश है। जिसके विरोध में आज छात्र-छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले काॅलेज परिसर के मुख्य द्वार पर प्राचार्य शैलेश कुमार श्रीवास्तव का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह, विभाग संयोजक प्रवीण कुमार, जिला संयोजक राजीव रंजन, गया कॉलेज अध्यक्ष विनायक कुमार, अनुग्रह महाविद्यालय अध्यक्ष गुलशन कुमार, उपाध्यक्ष विपिन साव, सह मंत्री प्रीतम कुमार, पूर्व कॉलेज अध्यक्ष आयुष गुप्ता, पूर्व कॉलेज मंत्री आदित्य आकाश, आदित्य सिंह, साजन चंद्रा, आरव कुमार, राहुल कुमार समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई : 30 किलोमीटर पीछा कर शराब से लदी कार को किया जब्त, चालक फरार

गया। गया में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 किलोमीटर तक पीछा कर शराब से लदी कार को आखिरकार पकड़ लिया। हालांकि अंधेरा का फायदा उठाते हुए शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा। 

कार से 25 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है जिसमें 553 बोतल थी. बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम ने डोभी के पास जांच कर रहे थे इसी दौरान पुलिस को देख कर एक्सयूवी 500 गाड़ी नंबर jh15g8101 भागने लगी, तभी उत्पाद विभाग की टीम ने पीछा करने लगे इस दौरान करीब 30

किलोमीटर तक पीछा करते हुए आखिरकार रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी से शराब तस्कर कार को रोड पर खड़ी कर अंधेरा का लाभ उठाते हुए फरार हो गया, पुलिस ने कार को जब्त किया। जिसमें 553 बोतल विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद किया गया है। फिलहाल गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की जांच करने में पता करने में जुट गई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में एमटी सहायक के घर से लाखों की चोरी, खिड़की का ग्रिल तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और अलमीरा से 4 लाख के जेवर समेत नकदी की कर ली चोरी

गया। बिहार के गया में विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटका चक मुहल्ले के आदर्श नगर रोड नंबर 1 में किराए के मकान में रहने वाले एमटी सहायक पंकज कुमार भारती के घर में बीती देर रात्रि चोरों में आतंक मचाया है। देर रात्रि चोर खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और अलमारी का लॉक तोड़कर तकरीबन 4 लाख रुपए की नकदी व कीमती जेवर की चोरी कर ली। 

जानकारी के अनुसार, एमटी सहायक पंकज कुमार भारती अपनी पत्नी के साथ खटका चक मुहल्ले के आदर्श नगर रोड नंबर 1 में किराये के मकान में रहते हैं। देर रात्रि चोर खिड़की का ग्रिल को तोड़कर घर में प्रवेश किया और मेरे रूम का भी बाहर से चोरों ने बंद कर दिया जिसके बाद कुछ पता ही नहीं चला। जब सुबह में उठा और रूम खोलना चाहा तो बाहर से

लॉक मिला जिसके बाद ऊपर फ्लोर पर रहने वाले की मदद से रूम को खुलवाया, उसके बाद दूसरों रूम में गया तो पूरे घर में सामान बिखरा हुआ था और घर के दरवाजे व अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस आकर मामले की छानबीन की और चोर को पकड़ने के लिए तलाश कर रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

विद्युत करंट की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की मौत के 24 घंटे बाद उठा शव, मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे परिजन

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत गया-डोभी मार्ग के फुटलाही गम्हरिया में शनिवार की शाम विद्युत करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति झकसू मंडल की मौत खेत में हो गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को लेकर मृतक के परिजन शव को खेत के मालिक के घर रखकर मुआवजे की मांग करने लगा।

घटना की सूचना स्थानीय थाना डोभी को दी गई। जिसके बाद डोभी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने घटना स्थल पर पहुंची, परंतु मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों के द्वारा घटना के लगभग 24 घंटे तक शव को नहीं उठाया जा सका। मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुरेश यादव, सरपंच प्रतिनिधि रामाशीष पासवान, स्थानीय गुड्डू यादव, उमेश पासवान, छोटन मांझी सहित अन्य ग्रामीण ने सरकारी सहायता राशि के आश्वासन पर शव को उठाया जा सका।

बताया जाता है मृतक के परिजन काफी गरीब है। मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। खेत के मालिक ने भोज को लेकर12 हजार रुपए की सहायता राशि देने की बात पर डोभी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मामले को लेकर डोभी पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

इस वर्ष बैजू धाम में दो महीना का लगेगा मेला, जानिए कब से शुरू हो रहा है श्रावण मास?

गया। जिले के गुरुआ प्रखंड अंतर्गत बैजू धाम में इस वर्ष 2 महीना का मेला लगेगा। इसको लेकर भक्तों में उत्साह है। शास्त्रों में बताया गया है कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से और उनका अभिषेक करने से साधक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

श्रावण मास की महिमा का वर्णन कई प्रकार से वेद एवं पुराणों में किया गया है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस पवित्र महीने की शुरुआत श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि। पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 3 जुलाई को शाम 05 बजकर 08 मिनट पर होगा और इसका अंत 4 जुलाई को दोपहर 01 बजकर 38 मिनट पर हो जाएगा। वहीं प्रथम सोमवार व्रत 10 जुलाई 2023 के दिन रखा जाएगा।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।