गया में सपा नेता पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने राइफल के बट से मारकर किया गंभीर
![]()
गया। गया में सपा के नेता अजय यादव पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है. घटना डेल्हा थाना के बड़की डेल्हा विजय बीघा के समीप का ही बताया जाता है. पुरानी रंजिश को लेकर इस तरह की घटना घर के पास हीं घटित हुई है.
इस मामले को लेकर घायल अजय यादव ने डेल्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है. डेल्हा थाना में दिए लिखित आवेदन में अजय यादव ने बताया है, कि वह अपने ज़मीन पर काम कर रहे थे. तभी अचानक अजीत यादव, नवीन यादव, विवेक यादव, विकास कुमार, राजू यादव, इलू कुमार उर्फ आकाश कुमार, सोनू कुमार, अर्जुन यादव सभी मिलकर हमला कर दिया. इन लोगों ने लाठी-डंडे व रायफल के बट से मेरे सर पर प्रहार किया.
वही देसी कट्टे के बट से भी मारा गया जिससे मेरा सिर फट गया और मैं वहां पर बेहोश होने लगा. जान मारने की नियत से यह लोग फिर से हमला करने लगे. इस बीच हल्ला सुनकर मेरा चेहरा भतीजा अमन कुमार आया तो इलू कुमार उर्फ आकाश कुमार मोबाइल पर अनुज यादव के कहने पर छुरा हाथ में लिया हुआ था. उसने अमन कुमार को छुरा मारा जो उसके हथेली में लग गया। उन्होंने ने बताया यह सारा लड़ाई और जानलेवा हमला अनूप यादव एवं मनोज यादव उर्फ अमिताभ यादव की शह पर किया गया. फ़िलहाल पीड़ित अजय यादव ने बताया कि घटना को लेकर आरोपियों पर कार्रवाई के लिए डेल्हा थाना में लिखित आवेदन दिए हुए हैं।



गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत गया-डोभी मार्ग के फुटलाही गम्हरिया में शनिवार की शाम विद्युत करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति झकसू मंडल की मौत खेत में हो गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को लेकर मृतक के परिजन शव को खेत के मालिक के घर रखकर मुआवजे की मांग करने लगा।
Jul 03 2023, 19:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.5k