हज़ारीबाग: प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं को विधायक ने किया सम्मानित

Image 2Image 3

हज़ारीबाग: ग्रेट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बिष्णुगढ में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।आयोजित इस कार्यक्रम में 12 वीं में बेहतर करनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मांडू के लोकप्रिय विधायक जयप्रकाश भाई ने कहा कि मेहनत से जो अपना मुकाम हासिल करते हैं. वहीं दुनिया में अलग पहचान बनाते हैं. उन मेधावी विद्यार्थियों के लिए दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं हैं. जिन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य तय करके रखा है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने जिस मेहनत से अपने लक्ष्य को पाने का संकल्प लिया था, उसमें वें सफल भी हुए हैं. 

अभिभावकों को भी उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता में शिक्षक और अभिभावकों की बड़ी जिम्मेवारी होती है और इस जिम्मेवारी को उन्होंने बखूबी निभाया हैं।।

पैराडाइज संस्था,ने सदर अस्पताल,हजारीबाग के ब्लड बैंक को रक्तदाताओं की सुविधा के लिए दिया छह आउटडोर ब्लड डोनर रिक्लाइनर चेयर

Image 2Image 3

रांची की पैराडाइज संस्था की ओर से हजारीबाग सदर अस्पताल के ब्लड बैंक को छह आउटडोर ब्लड डोनर रिक्लाइनर चेयर प्रदान किए गए। यह ब्लड डोनर रिक्लाइनर चेयर उपायुक्त नैंसी सहाय को उनके आवासीय कार्यालय में सौंपा।

पैराडाइज संस्था के विशाल शाह एवं अतुल गेरा ने बताया कि आउटडोर ब्लड डोनेशन कैंप में इस रिक्लाइनर चेयर की मदद से रक्तदान मुहिम को बल मिलेगा तथा शिविर आयोजित करने में संस्थाओं,ब्लड बैंक व रक्तदाताओं को काफी आसानी होगी।

यह रिक्लाइनर चेयर पोर्टेबल और हल्के होने के कारण इनको आसानी से किसी भी जगह ले जाया जा सकेगा तथा शिविर के आयोजन में टेंट,बेड,चेयर की व्यवस्था पर लगने वाले आर्थिक बोझ को कम किया जा सकेगा।

अतुल गेरा और विशाल शाह लाइफ़सेवर रांची एवं झारखंड थैलेसीमिया फाउंडेशन से जुड़े हैं, जिसमें प्राथमिकता से सरकारी रक्त अधिकोशों को सुदृढ़ करने और रक्तदान मुहिम में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ाने को लेकर कार्य करते है।

इस दौरान शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ नीरज एवं कर्मचारी राशिदुल खैरी को ब्लड डोनर काउच भी सौंपे।

उपायुक्त ने इस सहयोग के लिए पैराडाइज संस्था,रांची को धन्यवाद दिया।

हज़ारीबाग: वज्रपात से कुसुम्भा निवासी राजमिस्त्री की हुई मौत

Image 2Image 3

कटकमदाग प्रखंड स्थिति ग्राम पंचायत कुसुम्भा निवासी करीब 48 वर्षीय विशेश्वर गोप की मौत हल्की बारिश और गरजने के बीच वज्रपात होने से हो गई। विशेश्वर गोप राजमिस्त्री का काम करते थे। घटना के बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुसुम्भा के ही अर्जुन गोप के घर के बगल में विशेश्वर गोप अपने जानवर कोचरा रहे थे तभी अचानक गरजने के साथ ठनका गिरा और वह बेसुध अवस्था में पड़े रहे। जब आसपास के ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी तो तुरंत इन्हें एचएमसीएच लाया गया और घायल को चिकित्सक से दिखाया तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।मृतक ने अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।

इस घटना को लेकर पूरे कुसुम्भा गांव में मातम का माहौल है। घटना की जानकारी पाकर गांव के पूर्व मुखिया गणेश तुरी, हरीनाथ यादव, प्रमोद यादव, नंदकिशोर गोप, बालेश्वर गोप सहित एक दर्जन से अधिक लोग अस्पताल पहुंचे और इस घटना पर शोक प्रकट किया।

हजारीबाग:सेशिनकाई कराटे संघ के खिलाड़ियों को युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने किया सम्मानित


Image 2Image 3

हजारीबाग:- शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र की छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के साथ खेल के प्रति भी समर्पित भाव से देखा जा रहा है इसी बीच सेशिनकाई कराटे संघ हजारीबाग के द्वारा आयोजित हजारीबाग स्टेडियम में सात छात्रों ने बेल्ट ग्रेडिंग मे कठिन परीक्षा देते हुए फाइट, काता, बेसिक तकनीक तथा सेल्फ डिफेंस का शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी ने बेल्ट ग्रेडिंग में सफल हुई। 

ग्रेडिंग झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक शिहान उदय कुमार ने लिया।

इनके इस सफलता पर युवा समाज सेवी हर्ष अजमेरा ने अपने कार्यालय सभागार में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही मुख्य प्रशिक्षक शिहान उदय कुमार का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

मौके पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कहा की इनकी सफलता पर काफी खुश हूं। आने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए विशेष शुभकामनाएं है। यह कराटे का कला आत्मरक्षा एवं आत्मविश्वास के लिए बहुत उपयोगी है इसलिए इस कला को हर लड़कियों को सीखना चाहिए। साथ ही उदय कुमार जी के इस कार्य की सराहना करता हूं और उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।

बेल्ट प्राप्त करने वाली छात्रों में . श्रेया भारद्वाज,सिम्मी कुमारी शर्मा, आकांक्षा पांडे, सुमन कुमारी,शिवानी कुमारी सभी को ऑरेंज बेल्ट प्राप्त हुआ वही श्रेया प्रियदर्शनी एवं हेमलता कुमारी को येलो बेल्ट प्राप्त हुआ है। 

ज्ञात हो कि अभी तक शिहान उदय कुमार ने लगभग बीस हजार लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे चुके हैं।

हूल दिवस पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पीडब्ल्यूडी चौक स्थित सिद्धू कान्हु की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Image 2Image 3

हज़ारीबाग: 30 जून हूल दिवस के अवसर पर उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने पीडब्ल्यूडी चौक अवस्थित सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदानों को याद किया।

उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी समाज,सभ्यता और अस्मिता के अस्तित्व की लड़ाई को लेकर सिद्धू कान्हु चांद भैरव के योगदानों को हमेशा याद रखा जाएगा। 

30 जून 1855 को मौजूदा साहेबगंज ज़िले के भोगनाडीह गांव में वीर सिदो-कान्हो और चांद-भैरव के नेतृत्व में 400 गांवों के लगभग 50000 लोगों ने उन्होंने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जंग का बिगुल फूंका था।

घर-घर जाकर भाजपायियों ने गिनाई मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां

Image 2Image 3

हज़ारीबाग: बड़कागांव पश्चिमी मंडल के पंचायत डांडी कलां मैं महा जनसंपर्क के अभियान कार्यक्रम  तहत पंचायत प्रभारी बैजनाथ कुमार साहू सह भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री हजारीबाग इस अवसर पर भाजपा समर्थक कार्यकर्ता शामिल हो कर डोर दु डोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल उपलब्धियां गिनाई गई।

इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ता बैजनाथ कुमार साहू पंचायत प्रभारी डांडी, अनुज कुमार यादव युवा मोर्चा मंडल मंत्री, तपेश्वर साव, अभिषेक कुमार, प्रेम कुमार साव बूथ अध्यक्ष, प्रदीप कुमार यादव शामिल हुए,

हजारीबाग शहर में ईद उल अजहा की नमाज अकीदत व एहतराम के साथ अदा की गई।


Image 2Image 3

हज़ारीबाग: ईद उल अजहा के मौके पर गुरुवार को हजारीबाग शहर और आसपास के इलाकों में ईद उल अजहा की नमाज अकीदत व एहतराम के साथ अदा की गई और पूरे हर्षोल्लास के साथ भाईचारा को कायम करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक तरीके से बकरीद का त्यौहार मनाया गया।

 इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।ईद की नमाज अदा करने के बाद इस्लाम धर्मावलंबियों ने हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की अजीम कुर्बानी को याद करते हुए कुर्बानी की रस्म अदा की जोअल्लाह से मोहब्बत को दुनिया की हर चीज से ऊपर रखने के जज्बे के साथ पैगंबर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने अपने रब के हुक्म से पेश की थी।

बता दें कि इस्लामी मान्यता के अनुसार हर मालिक -ए- निसाब पर कुर्बानी वाजिब है। ईद उल अजहा की नमाज हजारीबाग शहर और आसपास के इलाकों में ए उमर रोमी आदि मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज जमात के साथ अदा की गई और बाद नमाज मुल्क में अमन चैन व भाईचारे की दुआएं मांगी गई।

हजारीबाग:बरकट्ठा विधानसभा, 20 वर्षों से चाचा भतीजा के खेल को समझ चुकी है जनता - गौतम

Image 2Image 3

हजारीबाग:- बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी गौतम कुमार ने बरकट्ठा विस में चाचा भतीजा की सियासत पर तंज कसते हुए कहा की 20 वर्षों से बरकट्ठा विधानसभा की राजनीति चाचा भतीजा के पारिवारिक खेल में सिमट कर रह गयी है। 

पुरे विधानसभा क्षेत्र के बरकट्ठा, जयनगर, चलकुशा, इचाक, टाटीझरिया, दारू व चंदवारा प्रखंड के तमाम जनता चाचा भतीजा की गंदी राजनीति से ऊब चुकी है और 20 वर्षों से एक ही परिवार के बीच सिमटी हुई राजनीति से तंग आकर इस बार जनता परिवर्तन के मूड में है। जिससे 2024 में विधानसभा क्षेत्र में बदलाव के असार दिख रहे हैं।

झील परिसर में निर्माणाधीन ओपन एयर एम्फीथिएटर के सौंदर्यीकरण के लिए एनटीपीसी ने सीएसआर मद से उपायुक्त को सौंपा चेक


Image 2Image 3

हज़ारीबाग़: झील परिसर में निर्माणाधीन ओपन-एयर एम्फीथिएटर के सौंदर्यीकरण के लिए एनटीपीसी,पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के सीएसआर मद से जिला प्रशासन को 24,43,400/- के राशी के विरुद्ध प्रथम किश्त की राशी 12,21,700 (बारह लाख इक्कीस हजार सात सौ रुपये मात्र) राशी का चेक उपायुक्त नैंसी सहाय को सौंपा। 

मौके पर मौजूद एनटीपीसी एचओपी नीरज जलोटा ने बताया कि कार्य प्रारंभ के उपरांत शेष बची राशी का भी भुगतान कर दिया जाएगा।

इस दौरान डीजीएम प्रशांत सिंह, डीजीएम सीएसआर एसके सेनापति मौजुद थे।

हजारीबाग: विष्णुगढ़ प्रखण्ड परिसर में संपत्ति वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Image 2Image 3

हजारीबाग:- हज़ारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखण्ड परिसर में संपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय जय प्रकाश भाई पटेल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिला भू सर्वे सर्वेक्षण विभाग हज़ारीबाग द्वारा प्रखड के 3 समूहों क्रमशः (1) उत्पादक आजीविका महिला समूह करगालो अध्यक्ष जयंती देवी ;(2) काजल आजीविका सखी मंडल फाराचांच अध्यक्ष सुनिचला कुमारी और (3) राम सखी मंडल गोविंदपुर अध्यक्ष गुड़िया देवी को JSLPS द्वारा ट्रैक्टर की चाभी माननीय विधायक जी के द्वारा दिया गया और प्रखण्ड के सात लाभुकों के वीच के0सी0सी0 का वितरण, पेंशन वितरण एवम 24 सखी महिला मंडल के वीच 75 लाख रुपये का चेक वितरण किया गया।।