*3.5 करोड़ से संवरेगी ज्ञानपुर नगर पंचायत*
भदोही। मुख्यालय से सटे नगर पंचायत ज्ञानपुर में विकास कार्य होंगे। नगर को संवारने के लिए पंचायत की ओर से 3.5 करोड़ की कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी गई है।
जिसमें ज्ञानसरोवर के सुंदरीकरण के साथ ही मुखर्जी पार्क में सुविधाओं के विस्तार और नगर में पेयजल, बिजली और परिवहन की सुविधा को दुरूस्त किया जाना है। नगर पंचायत की ओर से भेजी गई कार्ययोजना को स्वीकृति मिलते ही सारे कार्य आरंभ करा दिए जाएंगे।जिले के अन्य नगर निकायों की अपेक्षा ज्ञानपुर नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत विकास कार्य सुस्त है।
बजट के अभाव में यहां पर समस्याओं का अंबार है। नगर पंचायत के हर वार्ड में इंटरलॉकिंग टूटी है। इसके अलावा सीवर सफाई के साथ ही जर्जर तार और पेयजल की व्यवस्था भी बदहाल है। ऐसे में नगर में मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त किए जाने के साथ-साथ नगर के प्रमुख हरिहरनाथ मंदिर और मुखर्जी पार्क का जीर्णोद्धार किया जाना है।
चेयरमैन डॉ. घनश्याम दास गुप्ता व नगर पंचायत प्रशासन की संस्तुति के बाद नगर के चौमुखी विकास के लिए 3.5 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें नगर क्षेत्र में इंटरलॉकिंग, पेयजल, जल निकासी और लाइटिंग सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता ने बताया कि नगर में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ ही अन्य कार्यों को के लिए कार्ययोजना तैयार कर भेजी गई है। स्वीकृति मिलने पर कार्य भी कराया जाएगा। ज्ञानपुर। बारिश होने पर दुर्गागंज त्रिमुहानी जलमग्न हो जाती है।
बारिश होने पर यहां पर एक फीट तक पानी लग जाता है। इस तरह ज्ञानपुर कोतवाली, पुरानी बाजार में जलभराव हो जाता है। जबकि यहां से हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। नगर के चौमुखी विकास के लिए लगभग 3.5 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। जिसमें पेयजल, इंटरलॉकिंग, लाइटिंग, ज्ञान सरोवर आदि अन्य कार्य कराए जाने हैं। -- ईओ राजेंद्र कुमार दूबे, ज्ञानपुर नगर पंचायत।
Jul 02 2023, 15:18