*उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय,छह जुलाई तक चलेगा बारिश सिलसिला*
उत्तर प्रदेश में दक्षिणी - पश्चिमी मानसून सक्रिय हैं। पिछले 24 घंटे से रुक - रुक कर कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी छह जुलाई तक जमकर बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। इस दरम्यान कहीं - कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बजाए पूर्वी उत्तर प्रदेश के अंचलों में ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। मौसम को लेकर राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार समेत देश के कई राज्यों में अगले दो दिन में मध्यम से लेकर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जारी की है।
Jul 01 2023, 13:09