राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर हिमंत बिस्वा सरमा ने उठाए सवाल, कहा-वे क्या हल निकालेंगे, उनकी यात्रा महज मीडिया प्रचार
#rahulgandhimanipurvisitassamcmhimantabiswasarmaraisedquestion
कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिंसाग्रस्त मणिपुर के दौरे पर हैं। राहुल गांधी की यात्रा का आज दूसरा दिन है। कांग्रेस नेता के मणिपुर दौरे पर कोलेकर सियासत जारी है। इससे पहले गुरूवार को राहुल गांधी के काफिले को मणिपुर में रोक दिया गया था।पुलिस ने हिंसा की आंशका को देखते हुए काफिले को रोका था। अब इसी पर भाजपा और कांग्रेस में तनातनी शुरू हो गई है।असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने निशाना साधा है। असम के सीएम ने कहा कि राहुल गांधी का मणिपुर दौरा राज्य की गंभीर स्थिति में कोई सुधार नहीं लाएगा। उन्होंने इस दौरे को एक दिन का मीडिया कवरेज बताया।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मणिपुर की स्थिति को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार हालात को काबू में लाने की कोशिश कर ही हैं। उन्होंने कहा कि वहां किसी सियासी नेता (राहुल गांधी) के जाने की जरूरत नहीं है, वो इस मामले का कोई हल नहीं निकालेंगे। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर उनके दौरे से कोई सकारात्मक नतीजा मिलता है तो ये अलग बात है, अन्यथा ये एक दिन का मीडिया हाइप है... वन डे एपिसोड है।
राहुल को हिंसा पर सियासत नहीं करने की नसीहत
असम के मुख्यमंत्री ने राहुल को हिंसा पर सियासत नहीं करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति करुणा के जरिए मतभेदों को दूर करने की मांग करती है, न कि किसी नेता के दौरे से मतभेदों को बढ़ाने की। शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को मीडिया ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है और इस वक्त किसी को पूर्वोत्तर राज्य की दुखद स्थिति से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। सीएम ने ट्वीट किया, मणिपुर में स्थिति करुणा के जरिए मतभेदों को दूर करने की मांग करती है। किसी नेता द्वारा अपनी तथाकथित यात्रा का उपयोग मतभेदों को बढ़ाने के लिए करना राष्ट्र के हित में नहीं है। राज्य के दोनों समुदायों ने ऐसे प्रयासों को साफ तौर पर खारिज कर दिया है।
सुरक्षा का हवाला देते हुए रोका गया था राहुल का काफिला
बता दें कि चुराचांदपुर मणिपुर के सबसे प्रभावित इलाकों में से एक है। राहुल गांधी मणिपुर पहुंचने के बाद जैसे ही चुराचांदपुर जाने के लिए रवाना हुए तो पुलिस ने उनके काफिल को ये कहते हुए रोक दिया कि हाइवे पर ग्रेनेड अटैक होने की आशंका है। इसके बाद राहुल गांधी एयरपोर्ट वापस लौट गए और राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए हेलीकॉप्टर के जरिए चुराचांदपुर पहुंचे। राहुल गांधी ने इसके बाद ट्वीट करते हुए कहा, मैं मणिपुर अपने भाइयों-बहनों की बात सुनने आया हूं। सभी समुदायों के लोग बहुत स्वागत और प्रेम कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मुझे रोक रही
Jun 30 2023, 11:17