नक्सलियों के मंसूबे पूरे होते तो दहल जाता इलाका, 29 केन बम बरामद कर पुलिस ने पानी फेरा


औरंगाबाद : अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में गुरूवार को नक्सलियों के मंसूबे पर एक बार फिर से पानी फेर दिया है। पुलिस ने 29 अति विस्फोटक केन बम बरामद किया है। यदि नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो इलाके का जर्रा जर्रा धमाको की आवाज से दहल उठता। धमाकों के जद में आकर कितने पुलिसकर्मियों की जाने जाती कहना मुश्किल था पर संयोग से पुलिस को इनपुट मिल गया और नक्सलियों को मात खाना पड़ा।

पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने आज गुरुवार की शाम यहां बताया कि खुफिया इनपुट मिला कि नक्सलियों ने मदनपुर थाना के गिजनियां-बथाना के जंगली पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलो पर बड़ा हमला करने की योजना बनाई है। यह भी इनपुट मिला कि लैंड माइंस विस्फोट से पुलिस को उड़ाने की योजना को अंजाम देने के लिए नक्सली विस्फोटकों की खेप जमा कर रहे है।

इस तरह की सूचनाओं के बाद उनके निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार के नेतृत्व में 205 कोबरा बटालियन तथा पुलिस के जवानों ने मदनपुर थाना क्षेत्र के गिजनिया बथाना पहाड़ी ईलाके में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान शुरु किया। अभियान के दौरान ही पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली।

मौके से नक्सलियों द्वारा पुलिस पर हमला करने हेतु छिपाकर रखा गया 29 केन बम एवं करीब 60 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया। बरामद विस्फोटकों को विशेषज्ञों के देखरेख में मौके पर ही यथास्थान विनष्ट कर दिया गया है। उन्होने बताया कि नक्सलियों के समूल सफाये तक पुलिस का इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

शराब की खेप लेकर जा रहे तस्कर की बाइक अनियंत्रित होकर पलटा, शराब लूटने की मची होड़

औरंगाबाद : जिले में उस वक्त शराब लूटने की होड़ मच गई जब बाइक से शराब की खेप लेकर जा रहे एक तस्कर की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और शराब की बोतलें सड़क पर बिखर गए। घटना अंबा थाना क्षेत्र के चौक इलाके की है।

तस्वीरों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कैसे एक पुलिसवाले के सामने ही लोग बाइक से शराब की बोतलों को निकाल रहे हैं और उसे लेकर भाग जा रहे हैं। हालांकि,पुलिसकर्मी उन्हें ऐसा करने से रोक रहे हैं बावजूद कोई मान नहीं रहा है।

बाद में पुलिसवाले ने इसकी सूचना अंबा थानाध्यक्ष को दी तब जाकर और भी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और फिर बची खुची शराब की बोतलों के साथ बाइक को जब्त कर लिया गया और थाने ले आया गया।

पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

मौसम अलर्ट: औरंगाबाद में 4 जुलाई तक बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है


औरंगाबाद : कृषि विज्ञान केन्द्र ने जिले मे कल 30 जून से 4 जुलाई तक बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना जताई है।

वही केन्द्र की ओर से कहा गया है कि पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 30 जून एवम 1, 2, 3 & 4 जून 2023 को अधिकतम तापमान 34, 36, 34, 35, & 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26, 25, 27, 26 & 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

2 जुलाई को बारिश की संभावना नही है और दिन आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे एवम मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यमबारिश होने की संभावना है ।

कृपया बारिश में अपने एवम अपने पशुओं को भीगने न दे। जिन किसान भाइयों ने मूँग का फसल लगाए है वे तैयार फलियों की तुड़ाई करके फसलों को खेत मे ही जुताई करके दबा दे।

मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें। फसलो एवं सब्जियों में सिंचाई के लिए इंतजार करने की सलाह दी जा रही है

धान के बिचड़ा में जलजमाव होने पर पानी को बाहर निकाल दे l मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें ।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बीआरबीसीएल में बालिका सशक्तिकरण अभियान-2023 का शानदार समापन, बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखेरा जलवा


औरंगाबाद : बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अलग पहचान रखने वाली देश की महारत्न कंपनी एनटीपीसी लि. की बिजली उत्पादन इकाईयों द्वारा बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए चलाएं जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान-2023 की कड़ी में भारतीय रेल और एनटीपीसी के संयुक्त उपक्रम भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड(बीआरबीसीएल) के बिहार के औरंगाबाद के नबीनगर स्थित पावर प्लांट के तत्वावधान में चल रहा 28 दिवसीय अभियान संपन्न हो गया। अभियान का समापन बीआरबीसीएल के सोन उर्जा टाउनशिप स्थित सुमंगल सामुदायिक केंद्र में बुधवार को देर रात समारोह आयोजित कर किया गया।

समापन समारोह का उद्घाटन बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि प्रकाश, संगिनी लेडिज क्लब की अध्यक्ष कीर्ति प्रकाश, नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन(एनएसटीपीएस) के मुख्य महाप्रबंधक बीवीएन राव एवं स्वरा महिला संघ की अध्यक्ष लक्ष्मी राव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

समापन समारोह में संगिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा कीर्ति प्रकाश ने कहा कि बीआरबीसीएल में बालिका सशक्तिकरण का यह पहला अभियान रहा, जो उद्देश्यों में सफल रहा। अभियान के तहत दिए गये प्रशिक्षण से बालिकाओं के अरमानों को पर लगा और यें बालिकाएं आगे अपना पूरा दम खम दिखाएंगी।

कहा कि अगले वर्ष इससे भी शानदार तरीके से बालिका सशक्तिकरण का अभियान चलाया जाएगा जिसमें बालिकाओं को कौशल विकास, सेल्फ डिफेंस, स्किल डेवलपमेंट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के दृष्टिकोण से विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एनटीपीसी देशभर में सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन में अग्रणी है। इसके अलावा एनटीपीसी बिजली परियोजनाओं के विस्थापित परिवार की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी काम कर रहा है। इसके तहत प्रभावित गांव में महिलाओं को सिलाई-कटाई, बुनाई, मधुमक्खी पालन, ब्यूटीशियन एवं अन्य प्रकार का रोजगार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बन रही है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में सफलता के झंडे बुलंद किए हैं। इस क्षेत्र में ग्रामीण महिलाएं भी पीछे नहीं है और एनटीपीसी-बीआरबीसीएल महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आने के लिए सहयोग कर रहा है।

कार्यक्रम में बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि बालिका सशक्तिकरण के मुख्य उद्देश्य को लेकर आयोजित इस अभियान के माध्यम से बालिकाओं में छिपी हुई उनकी शक्तियों, गुणों तथा प्रतिभाओं को विकसित करने का प्रयास किया गया ताकि वें इसे अपने जीवन में उतारते हुए विकास के पथ पर अग्रसर हो सके। कहा कि एनटीपीसी बिजली उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करती है। इस दिशा में ग्रामीण बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास, शारीरिक, मानसिक , बौद्धिक विकास के लिए शुरू किया गया बालिका सशक्तिकरण अभियान एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को जीवन में न केवल आगे बढ़ने का मौका मिलेगा बल्कि उनके माध्यम से परिवार और समाज भी विकसित होगा।

इस मौके पर एनएसटीपीएस, नबीनगर के मुख्य महाप्रबंधक बीवी नागेश्वर राव ने कहा कि हम न केवल बिजली उत्पादन कर राष्ट्र के विकास में अपना अप्रतिम योगदान दे रहे हैं बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाएं सुलभ कराकर और अन्य कई प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम के जरिए उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत यह अभियान ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। एनटीपीसी की ओर से ग्रामीण इलाके की बालिकाओं के सशक्तिकरण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।बीआरबीसीएल की ओर से ग्रामीण क्षेत्र की 39 बालिकाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण तथा स्तरोन्नयन का यह कार्यक्रम अपने उदेश्यों में सफल रहा है।

अतिथियों के संबोधन के पूर्व प्रशिक्षण पा चुकी बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति ही। इस दौरान बालिकाओं को योगा, कराटे, खेल, आधुनिक शिक्षा पद्धति, जीवन कौशल, चित्रकला, गीत- संगीत व नृत्य समेत कंप्यूटर एवं पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों की मिली जानकारी व प्रशिक्षण को सांस्कृतिक कार्यक्रम में उकेरा, जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।

समापन समारोह में बीआरबीसीएल व एनएसटीपीएस के अधिकारी कर्मचारी, प्रतिभागी बालिकाओं के अभिभावक, विस्थापित किसान एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बकरीद के दौरान जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक कर लिया गया जायजा,दिए गए आवश्यक दिशानिदेश

आज दिनांक: 28 जून 2023 को आयुक्त मगध प्रमंडल, श्री मयंक वरबड़े एवं आईजी मगध रेंज, श्री छत्रनील सिंह द्वारा आगामी पर्व ईद उल अजहा/ बकरीद के दौरान जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के निमित्त थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों का समीक्षा बैठक कर जायजा लिया गया एवं आवश्यक दिशानिदेश दिए गए।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, एसडीएम विजयंत, एसडीपीओ स्वीटी सेहरावत, एसडीपीओ दाउदनगर कुमार ऋषि राज, डीएसपी मुख्यालय नभ वैभव, डीएसपी रक्षित आकाश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बाल श्रम के खिलाफ राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने चलाया जागरुकता अभियान, पैनल अधिवक्ता ने बताया समाज के लिए अभिशाप


औरंगाबाद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के तत्वावधान में राजकीय उच्च विद्यालय जम्होर रेलवे स्टेशन के नजदीक, अभियान चलाते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अभियान सह जागरूकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता मधुसुदन वैद्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अभिनन्दन कुमार एवं पारा विधिक स्वयं सेवक विनय कुमार के साथ विद्यालय प्रशासन के कई प्रधानाध्यापक के साथ-साथ विद्यालय के कई छात्र उपस्थित रहे। 

इस जागरूकता कायक्रम में पैनल अधिवक्ता मधुसुदन वैद्य द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकारो की सुरक्षा से निपटने के लिए संरक्षण आयोग के द्वारा जो वैधानिक निकाय के रूप में नियुक्त है के बारे में बताया गया जिसके अन्तर्गत बच्चो के अधिकारो की रक्षा, विशेष रूप से कमजोर लोगो के अधिकारो की रक्षा, और किशोर  बच्चो के अधिकार अधिनियम, 2015 के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए अनिवार्य किया गया है के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई तथा बताया गया। 

बाल श्रम के उन्मूलन हेतु प्रभावी कार्रवाई के लिए सघन अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित करते हुए ऐसे बच्चों को चिन्ह्ति करना मुख्य उद्देश्य है। जागरूकता कार्यक्रम में उनके द्वारा बताया गया कि प्रायः यह देखने को आता है कि विशेषकर बच्चे जो रेलवे स्टेशन के निर्माण या किसी अन्य कार्य, रेलवे लाईनों के बीच निकटता, यात्रियों के परिवहन, राख के गडढे को साफ करने या रेलवे भवन संचालन तथा अन्य कार्यो में लगे है उन्हें इस कार्य से मुक्त करने और उन्हें पढ़ाई के प्रति रूचि रखने के लिए प्रेरित किया गया। 

कार्यक्रम में प्राधिकार के रिटेनर अभिनन्दन कुमार ने उपस्थित सभी लोगो को बच्चो के प्रति मैत्रीपूर्ण व्यवहार के साथ उन्हें उनके भविष्य को संवारने हेतु प्रेरित किया गया एवं बताया गया कि अगर उन्हें कोई बच्चा बाल श्रम अथवा देख-रेख की जरूरत बाला दिखे तो तत्काल इसकी सूचना बाल कल्याण पदाधिकारी, स्थानीय थाना, श्रम अधीक्षक या जिला विधिक सेवा प्राधिकार को दें ताकि समय रहते उन बच्चो को बचाकर उनको पढ़ने लिखने और उनके भविष्य को संवारने हेतु प्रयास कर सके। 

उनके द्वारा उपस्थित लोगो को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विभिन्न योजनाओं एवं कार्यो के प्रति लोगो को जानकारी दी गयी इसके बाद प्राधिकार की टीम ने स्टेशन पर उपस्थित लोगो को उक्त के सम्बन्ध में जागरूक किया भी बच्चो के साथ किसी तरह अव्यवहार एवं बालश्रम गैर कानूनी है और इसके रोकथाम के लिए कई कानून बने हैं। 

रिटेनर द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि इस काम में समाज के प्रत्येक लोगों को जागरूक होना है और उनके भागीदारी से ही बाल श्रम को कम या रोका सकता है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

संदिग्ध अवस्था में हुई एक व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव को किया बरामद परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

प्रखंड के कासमा लोहरा गांव में संदिग्ध अवस्था में मनेश्वर यादव के 32 वर्षीय पुत्र विजय यादव की मौत हो गई। गांव में छाया मातम। 

सूचना मिलते ही कासमा थानाध्यक्ष मनेष कुमार, एएसआई अमोद कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे जांच पड़ताल में जुट गई , कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। 

मृतक की पत्नी ज्ञानती देवी ने बताई की मेरे पति पटना में रहकर फर्नीचर का काम करते थे, रविवार को घर आए हुए थे, सोमवार को सुबह 8 बजे बुधौल गांव निवासी उपेंद्र शर्मा मेरे घर गाड़ी लेकर आया और मेरे पति को साथ लेकर चले गए। जाते समय मेरे पति ने बताया कि औरंगाबाद जमीन लिखवाने जा रहे हैं।

 करीब संध्या 7 बजे के आसपास मृतक ( विजय यादव) को बड़े भाई राम प्रसाद यादव ने फोन किया तो उसने बोला कि डुमरा मोड़ पर हैं।इसके बाद देर रात्रि पता चलता है कि उनकी तबीयत काफी खराब है। जब तक परिजन निजी अस्पताल गुरारू में ले गए।

 तब तक डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ज्ञानती देवी, बड़ा भाई राम प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि बुधौल गांव निवासी उपेंद्र शर्मा ने ही किसी पेय पदार्थ में जहरीला पदार्थ देकर विजय कुमार यादव की हत्या कर दी है। 

 थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस द्वारा अग्रसर कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद मृतक की पत्नी ज्ञानती देवी ,10 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार ,6 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी ,3 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते हैं जिला पार्षद सदस्य प्रदीप चौरसिया, मुखिया प्रतिनिधि इमरान ताहिर, सरपंच प्रतिनिधि बिशुन देव यादव पहुंचे और मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच करने की मांग की।

चोरों ने एक ही रात एक ही मुहल्लें में दो वाहनों को चुराने का किया असफल प्रयास, एक वारदात की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरें में हुई कैद

औरंगाबाद : जिले में वाहन चोरों के बुलंद हौसले की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर स्कोर्पियों वाहन को चुराने का प्रयास कर रहे है। हालांकि चोरों को वाहन चुराने में सफलता नही मिलती है, जिसकी खीझ चोरों ने वाहन में तोड़फोड़ कर निकाली है। 

दरअसल चोरी के प्रयास की यह लाइव तस्वीर शहर के पोखरा मुहल्ले की है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने मुहल्ले के निवासी संतोष कुमार गुप्ता और कंचन कुमार के घर के बाहर लगी उनकी स्कोर्पियों को चुराकर ले भागने का प्रयास किया। 

चोरों ने दोनो स्कोर्पियो का चुराने का भरसक प्रयत्न किया लेकिन इस प्रयास में उन्हे सफलता नही मिली और उन्होने नाकामी की खीझ दोनों वाहनों में तोड़फोड़ के रूप में निकाली। चोरों द्वारा संतोष कुमार गुप्ता के वाहन की चोरी का प्रयास लाइव रूप में इस कारण कैद हो गया। क्योकि उनके घर के बाहर की ओर रूख कर भी एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। इसी सीसीटीवी कैमरे में चोरों की लाइव कारस्तानी कैद हो गई। 

दो मिनट चार सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो चोर स्कोर्पियो के पास पहुंचते है। चोर वाहन के ड्राइवर साइड का गेट खोल डालते है। एक चोर वाहन के अंदर जाकर गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास करता है जबकि दूसरा चोर वाहन के गेट के पास ही खड़ा रहता है। हालांकि सीसीटीवी में वाहन के अंदर की तस्वीरें नही दिखती है क्योकि वहां सीसीटीवी का ऑप्शन नही है। तस्वीर में दिख रहा है कि चोरों को वाहन को स्टार्ट करने में सफलता नही मिलती है। इसी वजह से वाहन के अंदर घुसा चोर वाहन में तोड़फोड़ कर देता है, जो सीसीटीवी फुटेज में नही है। इसके बाद दोनो चोर मौके से आसानी से फरार हो जाते है। 

घटना के बाद सुबह में जब वाहन की चोरी के प्रयास का पता चला तो स्कोर्पियो का स्टेयरिंग, गियर समेत अन्य चीजें टूटी-फूटी पाई गई, जिसे बाद की यानी दिन के उजाले में ली गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। दोनों वाहन मालिकों के अनुसार रोजमर्रा की भांति उन्होने सोमवार की रात भी अपने-अपने वाहनों को अपने घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह में जब दोनों अपने-अपने वाहन के पास गये तो वहां दिखा कि स्कोर्पियो का गेट खुला हुआ है। इसके बाद अनहोनी की आशंका पर जब वाहन के अंदर देखा तो तोड़फोड़ से उन्हे पूरा माजरा समझ में आ गया। वें समझ गये कि वाहन को चुराने का प्रयास किया गया है और किसी कारण से चोरों को इसमें सफलता नही मिल सकी। संयोग से संतोष कुमार गुप्ता ने अपने घर के बाहर भी एक सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है। इस कारण संतोष ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें कैद हुई लाइव तस्वीरों से उसे पूरा मामला समझ में आ गया। 

मामला समझते ही उन्होने देर नही लगाई और फौरन इसकी सूचना औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस को दी। तबतक आसपास के लोग भी माजरा समझ चुके थे और चोरों की कारस्तानी को देखने के लिए मौके पर उनकी भी भीड़ लग गई। इस बीच मौके पर पहुंची औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। दोनों वाहनों के मालिक और मुहल्ले के लोगों से मामले की जानकारी ली। नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। हालांकि पोखरा मुहल्ले में वाहन चोरी का यह प्रयास नया नही है बल्कि इस प्रयास के जद में आए एक और वाहन मालिक के स्कॉर्पियो को चुराने का प्रयास चोर पहले भी कर चुके है। 

स्कोर्पियो मालिक कंचन कुमार ने बताया कि पिछले साल भी चोरों ने उनके स्कोर्पियो को चुराने का प्रयास किया था। उस वक्त भी उन्होने औरंगाबाद नगर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बार फिर एक साथ दो-दो स्कोर्पियो को चुराने का असफल प्रयास किया गया है। 

मामले में मुहल्ले के लोगो ने औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया कि रात में पुलिस मुहल्लें में गश्ती करने नही आती है। इसी का परिणाम है कि चोर बार बार चोरी का प्रयास कर रहे है। भले ही उन्हे सफलता नही मिल रही है लेकिन ऐसी वारदातें पुलिस की विफलता ही है। दोनों वाहनों के मालिकों और मुहल्लेवासियों ने मामले में चोरों का पता लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली किचेन सिंक बेचे जाने का भंडाफोड़, 90 सिंक बरामद, हार्डवेयर दुकानदार फरार

औरंगाबाद : नगर थाना की पुलिस ने शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक हार्डवेयर दुकान में छापेमारी कर एक ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सिंक बेचे जाने के मामले का भंडाफोड़ किया है। 

पुलिस ने हार्डवेयर दुकान के गोदाम से ब्रांडेड कंपनी का नाम लिखा 90 सिंक बरामद किया है। 

नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि दिल्ली की एक कंपनी के मैनेजर रिशु मिश्रा सोमवार को अपने सहयोगियों के साथ औरंगाबाद नगर थाना आएं। 

उन्होंने उन्हे बताया कि शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक सैनिटरी-हार्डवेयर दुकान का संचालक अजय कुमार उनकी ब्रांडेड कंपनी के सिंक की जगह इसी कंपनी के नाम का नकली सिंक बेच रहा है। कंपनी के मैनेजर से मिली सूचना पर सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर हार्डवेयर दुकान के गोदाम में छापेमारी की गई। छापेमारी में 90 नकली सिंक बरामद किया गया। 

मामले में हार्डवेयर दुकान के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल संचालक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जीवन चुने, नशा नहीं, नशीले पदार्थो के दुरूपयोग मानव जीवन के लिए घातक-जिला जज

 मादक पदार्थो के सेवन, नशीली दवाओं का दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अन्तर्गत विधिक सेवा सदन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्षता में एक जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं तथा न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार से

 सम्बन्धित पैनल अधिवक्ताओं तथा कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे की लत का खतरा विश्व के साथ-साथ भारत के युवाओं में तेजी से फैल रहा है इस दिवस का उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नशीली दवाओं से मुक्ति पाना है तथा समाज में सशक्तिकरण लाना है। 

इस दिन विभिन्न संगठन इस खतरे को खत्म करने के लिए शपथ लेते हैं और अवैध ड्रग्स की चुनौतियों को शान्तिपूर्वक सम्बोधित करने पर जोर देते हैं। उनका मूल सिद्धान्त युवाओं की रक्षा करना और मानव जाति के कल्याण को बढ़ावा देना है। 

आज मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं इनकी अवैध तस्कारी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस होने के कारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक सेवा सदन में एक जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री पंकज मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम, श्री धनन्जय कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री नितीश कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री धनन्जय कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रणव शंकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव, श्री ब्रजेश कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री सुनील कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री रत्नेष्वर कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, 

श्री सुकुल राम, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सहित समस्त न्यायिक पदाधिकारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अन्तर्गत पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के समस्त कर्मीगण व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण तथा अन्य लोग उपस्थित होकर कर इस अवसर पर शपथ ग्रहण किया। जिला जज की अध्यक्षता में आयोजित किये गये जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं का उपयोग करने वाले लोगों और उनके परिवारों पर घृणा और भेदभाव के नकारात्मक प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने, उन लोगो के बीच एड्स और हेपेटाईटिस महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने, जो नशीली दवाओं एवं मादक पदार्थो का उपयोग करते हैं और एचआईवी और हेपेटाइटिस रोकथाम कार्यक्रमों का विस्तार करके उन्हें मजबूत करने, मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं के उपयोग करने वाले सभी लोगो के लिए साक्ष्य-आधारित स्वेच्छिक सेवाओं का बढ़ावा देने, मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं के उपयोग के विकारों, उपलब्ध उपचारों और शीघ्र हस्तक्षेप और सहायता के महत्व के बारे में शिक्षित करने, मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं के उपयोग करने वाले लोगो के लिए सम्मानजनक भाषा और व्यवहार को बढ़ावा देकर घृणा और भेदवभाव से मुकाबला करने के लिए प्रेरित करने, मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं के उपयोग और व्यसन को रोकने के लिए युवाओं और समुदाय को सशक्त बनाने पर इस शपथ कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकत किया गया साथ ही जोर देते हुए कहा गया कि किसी प्रकार का नशा का सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे-धीरे करके मौत के मॅंुह में धकेलता रहता है और लोग जाने-अंजाने में नशीली दवाओं का सेवन करते रहते हैं। मानव शरीर पर नशीली दवाओं के उपयोग से उसकी प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो जाती है जिसका प्रभाव सीधे उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है।

 उन्होंने आगे बताया गया नशीली दवाओं का निर्माण स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के ईलाज हेतु किया जाता है जो बिना चिकित्सक के परामर्श और लिखित पर्चा के देना एवं बेचना, एवं सेवन करना गैर कानूनी है, और इसके लिए कानून में कई प्रावधान किये गये हैं।

   

युवा पीढ़ी नशा से दूर रहे- पैनल अधिवक्ता

मादक पदार्थो के सेवन, नशीली दवाओं का दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जनता महाविद्यालय, अम्बा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले नशा मुक्ति हेतु विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पैनल अधिवक्ता श्री सत्येन्द्र दूबे एवं पारा विधिक स्वयं सेवक राज कुमार पासवान सहित महाविद्यालय के समस्त प्रध्यापक एवं छात्र छात्राऐं उपस्थित रहें।

 उन्हें नशा एवं नशिली पदार्थो से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया एवं इसके विरूद्ध बने कई कानूनों के साथ-साथ दूष्परिणामों से अवगत कराते हुए उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि नशा पान आज के दौर में युवाओं में एक फैशन के रूप में पनप रहा है जो न सिर्फ उनके लिए बल्कि पुरे परिवार के साथ-साथ समाज के लिए काफी खतरनाक सिद्ध हो रहा है। युवा नशा पान से दूर रहते हुए अपने भविष्य के साथ-साथ समाज को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभायें।