*आजमगढ़ : सड़क हादसे में बाइक सवार दो की मौत ,एक घायल ,सजनी अंडरपास के निकट पिकअप और बाइक में हुई टक्कर*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

 आजमगढ़ । मंगलवार शाम लगभग 6 बजे अहरौला थाना के सजनी गांव में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वें अंडर पास के निकट पिकअप और बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार दो की मौत हो गयी , जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसे फूलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अहरौला पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया । 

   

अहरौला थाना के सजनी गांव में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वें अंडर पास के निकट अनियंत्रित पिकअप और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी । आमने भिड़ंत में बाइक के परखच्चे उड़ गए । पिकअप पलट गयी । आमने सामने टक्कर में  अहरौला थाना के सजनी गांव निवासी हमराज 20 वर्ष पुत्र मकसूद ,साजिद 22 वर्ष पुत्र मंगरु बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी , जबकि इसी गांव के बाइक अब्दुल हई 19 वर्ष पुत्र साजिद गम्भीर रूप से घायल हो गया । दर्दनाक सड़क हादसा की खबर सुनकर अहरौला पुलिस मौके पर पहुच गयी ।

घायल साजिद को आनन फानन में फूलपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया ,गम्भीर रूप से घायल  युवक की हालत नाजुक बनी हुई है । पिकअप के पलटने से पिकअप ड्राइबर को भी चोटे आयी हैं । अहरौला पुलिस ने पिकअप ड्राइबर और पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है । दर्दनाक हादसा की खबर सुनकर लोग दौड़ पड़े । जिससे लोगो की घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गयी । बाइक सवार दोनो मृत युवक के शव को पुलिस अहरौला थाना ले गयी ।

*राजकीय पशु चिकित्सालय के निर्माण में कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही के लिए लिखा पत्र*

भेटुआ अमेठी|स्थानीय विकास खंड में 20 लाख 85 हजार की लागत से 2020 से बन रहे राजकीय पशु चिकित्सालय को हैंडओवर करने में देरी तथा निर्माण में धांधली कर रही कार्यदायी संस्था समाज कल्याण निर्माण निगम लि० के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए भेटुआ पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अमेठी को पत्र लिखा है । 

बता दें भेटुआ ब्लाक परिसर में लगभग तीन वर्ष से बन रहा राजकीय पशु चिकित्सालय अभी पूर्ण नहीं हो सका, चिकित्सालय के बकरा हाउस में जहां दरवाजा नहीं लगा वहीं जल आपूर्ति व्यवस्था को भी कार्यदायी संस्था ने सुचारू नहीं किया। चिकित्सालय का मेन गेट भी अभी नहीं लग सका, खिड़कियों में जहां शीशा नहीं लगा वहीं कैटल क्रस भी परिसर में सड़ने के लिए फेंक दिया गया है। नवनिर्मित भवन की छत से उद्घाटन के पहले ही पानी टपकने लगा है,परिसर में इंटरलाकिंग का कार्य भी अभी अधूरा है। 

भवन निर्माण में पीली ईंट तथा मानक विहीन सरिया का उपयोग अभी भी दिख रहा है ऐसे में भेटुआ पशु चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को इन तमाम कमियों पर कार्यदायी संस्था के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पत्र प्रेषित किया है|

*बहनों ने लगाया आरोप, साहब मेरे भाई की हत्या हुई है,सोमवार को महमदपुर में फंदे से लटका मिला था युवक का शव*

अमेठी। बीते सोमवार को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के चौबे का पुरवा मजरे महमदपुर गांव में एक युवक का शव कमरे के अंदर फंदे पर लटकता मिला था। मंगलवार को उसकी बहनों ने कोतवाली पहुंच कर भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।

चौबे का पुरवा गांव में सोमवार को 22 वर्षीय अंकित का शव घर के अंदर कमरे में फंदे पर लटका मिला था। कमरे की सिटकनी अंदर से बंद मिली थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया था। मंगलवार को मृतक की बहन वृंदा तथा आरती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता की मृत्यु छह वर्ष पूर्व हो गई थी।

 उनका भाई अंकित अपने चाचा के साथ रहता था। आरोप है कि विगत कई दिनों से उसके चाचा-चाची उसे भोजन नहीं दे रहे थे। जिसकी जानकारी उसने अपनी बहनों को दिया था। इस संबंध में सीओ अमेठी लल्लन सिंह ने बताया कि जिस कमरे में युवक का शव फंदे से लटका मिला था वह अंदर से बंद पाया गया था। फिलहाल मामले की जांच कराई जाएगी। जिसके अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

श्री बालाजी महाराज का पावन कलश यात्रा का आयोजन

कानपुर।18 सार्वजनिक वार्षिक महोत्सव श्री बालाजी धाम तारवाला हाता निकट तिलीयाना कानपुर जहां पर विराजमान है श्री बालाजी महाराज आज प्रथम दिवस के उसी क्रम में चलते हुए पावन कलश यात्रा का आयोजन हुआ।

कलश यात्रा बालाजी धाम से निकलकर मां तपेश्वरी मंदिर के लिए प्रस्थान हुआ और गणेश मंदिर से होते हुए तमाम मार्गो से मातेश्वरी मंदिर के लिए जाएगा और कल रामायण का पाठ प्रारंभ होगा उसके उपरांत बाल रंगारंग कार्यक्रम मां भगवती का जागरण और भंडारा एवं दिनांक 4 जुलाई दिन मंगलवार को कार्यक्रम पूर्ण होगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज तिवारी,लखन कुमार राजू, विकास जायसवाल, विकास मौर्य, मनोज,कल्लू, शालिनी सिंह, अनिल राठौर, विशाल, अक्षरा राठौर, लक्की राठौर, गोपाल राठौर ,सोनू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

*विंध्याचल मंदिर में महिला दर्शनार्थी के सोने का चेन हुआ गायब*

मिर्जापुर। विंध्याचल धाम में माता विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए देहात कोतवाली क्षेत्र के मवैया संडवा निवासी नागेश्वर मिश्रा के बहन रेखा की गली से 2 महिलाओं ने सोने का चेन गायब कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। 

बताया जाता है कि संडवा निवासी नागेश्वर मिश्र अपनी बहन, बहनोई और परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार को माता विंध्यवासिनी का दर्शन कर दर्शन पूजन करने पहुंचे थे । इसी दौरान भीड़ में शामिल 2 महिलाओं ने बहन रेखा के गली में लटक रहे चैन को गायब कर दिया। यह दृश्य सीसीटीवी कैद हो गया । महिला की शिकायत पर पुलिस ने चैन झपटने वाली दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में लगी है । पीड़ित नागेश्वर ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर अपना सामान वापस कराने और न्याय उचित कार्रवाई की मांग की है ।

*भारत को विश्वगुरु विकसित आत्मनिर्भर नहीं बनने देना चाहता विपक्ष : कौशल*

 सरोजनीनगर लखनऊ। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पर भाजपा के महा संपर्क अभियान के तहत मोहनलालगंज लोकसभा के अंर्तगत सरोजनीनगर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर उपस्थित रहे।केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सम्मेलन में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग से सीधे संवाद स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के हर वर्ग और हर समाज को सशक्त किया जा रहा है और पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान मोदी के नेतृत्व में हो रहा है।

कौशल किशोर ने कहा आज जब 22 करोड़ आबादी वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बोरी आटे के लिए मारामारी हो रही है तो वहीं 140 करोड़ आबादी वाले अपने भारत देश में मोदी जी 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन दे रहे हैं। कौशल किशोर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, जल जीवन मिशन, सौभाग्य योजना, स्टार्टअप योजना, स्टैंडअप योजना समेत तमाम योजनाओं को गिनाया।केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, जदयू समेत विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि ये लोग जनता का भला नहीं चाहते और भारत को विश्वगुरु, विकसित और आत्मनिर्भर नही बनने देना चाहते इसलिए मोदी को हटाने की बात करते हैं, कौशल किशोर ने कहा आज पाकिस्तान, चीन, आतंकवादी सब मोदी को हटाना चाहते हैं और विपक्ष के लोग उनकी हां में हां मिला रहे हैं ।

कौशल किशोर ने आगे कहा प्रधानमंत्री मोदी देश को विकसित भारत बनाना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने पूरे आगामी 25 वर्षों का रोडमैप तैयार कर रखा है इसलिए सभी लोग विकसित भारत बनाने में मोदी का साथ दें। इस अवसर पर अवध क्षेत्र भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी विधायक अमरीश कुमार रावत विधायक जयदेवी कौशल केएन सिंह पूर्व जियोलॉजिस्ट सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने आज चिनहट स्थित शिवपुरी उपकेन्द्र का किया औचक निरीक्षण*

लखनऊ। उप्र पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम देवराज ने आज चिनहट स्थित ािवपुरी उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से वहॉ की समस्या के बारे में विस्तृत जानकारी ली। शिवपुरी उपकेन्द्र की साफ सफाई को लेकर उन्होंने गहरा असंतोा व्यक्त किया।

साथ ही वहॉ अधिाासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ताओं के कार्यों के प्रति भी वे संतुट नहीं दिखे। उन्होंने अधिकारियों को और अधिक होमवर्क करके काम करने का निर्देा दिया। उन्होंने तीन दिन में सभी 1500 कटे हुये कनेक्श्नों को दूबारा चेक करने के निदेश दिये जिससे अवैध रूप से कोई बिजली का प्रयोग न कर सके।

अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि इस क्षेत्र में गैग, ट्रालीट्रांसफार्मर या सामग्री की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि यदि किसी बड़े फाल्ट के कारण आपूर्ति बाधित हो तो उपभोक्ताओं को पूॅछने पर बताइये कि कितना समय लगेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक फीडर से कुछ उपभोक्ताओं के नाम और फोन नम्बर जरूर रहे जिससे उनसे फीडबैक लिया जा सके तथा उनके माध्यम से आवशयक सूचनाए दी जा सके।

अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि जिन फीडरों पर ओवर लोडिंग है वहॉ चोरी रोकने हेतु लगातार काम्बिंग की जाये। चोरी रूकेगी तो आपूर्ति बेहतर होगी।अध्यक्ष ने अधीक्षण अभियन्ता, अधियाशी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता तथा अवर अभियन्ता से उनके क्षेत्रों की राजस्व वसूली, विद्युत आपूर्ति तथा विद्युत चोरी रोकने हेतु किये जा रहे प्रयासों आदि के बारे में विस्तृत पूॅछतांछ की। उन्होंने अधिकारियों से इस बात के लिये गहरा असन्तोा व्यक्त किया कि लाइन मैन प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य 20 उपभोक्ताओं से मिलकर राजस्व वसूली नहीं कर रहे है। इसे सुनिचित किया जाये।

उन्होंने चिनहट में तैनात सहायक अभियन्ताओं एवं अवर अभियन्ताओं के बीच बेहतर कार्य विभाजन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जहॉ उपभोक्ताा कम हैं वहॉ एक अवर अभियन्ता को ही तैनात किया जाये। अध्यक्ष ने कहा कि मैंन पावर मैनजमेन्ट को बेहतर करिये तभी परिणाम आयेगा।

अध्यक्ष ने परिसर में चल रहे कंट्रोल रूम के निर्माण की गुणवत्ता की भी जांच की तथा निर्माण कार्यो को तेज करके निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

परिसर में कबाड़ को हटाकर उपकेन्द्र में साफ सफाई के साथ वृक्षारोपण के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया। अध्यक्ष ने 31 जुलाई तक यहॉ इकट्ठा वेस्ट मटेरियल को हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हो तथा उनके प्रति सभी कार्मिकों का व्यवहार अच्छा रहे। 

अध्यक्ष ने अधीक्षण अभियन्ता स्टोर को निर्देशित किया कि सामान आपूर्ति में विलम्ब क्यों होता है। किसी भी सामान की कमी न रहे इसके लिये पूर्व में ही व्यवस्था की जानी चाहिए क्यों नहीं हुई?

अध्यक्ष ने कहा कि सभी अधिकारी अपने पास विद्युत व्यवस्था से सम्बन्धित आधारभूत आंकड़े जरूर रखें। सभी के पास प्रत्येक फीडर के कुछ गणमान्य नागरिकों के नम्बर हों। मेहनत और ईमानदारी से सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। आपस में सभी लोग टीम की तरह काम करें। 

अध्यक्ष ने सख्त चेतावनी दी कि जो बेहतर काम करके परिणाम नहीं देगा उसे नुकसान होगा। हमारा काम सबको बिजली देना और दी गयी विद्युत का राजस्व वसूलना है। इसी से निगम चल सकेगा। इस मुख्य कार्य के प्रति सभी को संवेदनाील होना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुये कहाकि बिजली का कार्य हमेाा चुनौती पूर्ण रहता है आप इस गर्मी के मौसम में कठिन परीश्रम करके अपना दायित्व निभाईये, आपूर्ति बेहतर रखिये, बिजली चोरी रोकिये और अधिक से अधिक राजस्व वसूली बढ़ाइये।

*हर बच्चे में नेतृत्व की क्षमता है बस पहचानने की आवश्यकताः हैस्टडी हॉल*

लखनऊ। स्टडी हॉल स्कूल ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए नए शामिल कैबिनेट सदस्यों के लिए 26 जून 2023 को एक दिवसीय नेतृत्व कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला नेतृत्व कौशल और टीम बिल्डिंग कौशल पर केंद्रित थी| 

इस कार्यशाला में मुख्य भूमिका स्टडी हॉल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मीनाक्षी बहादुर एवं वाइस प्रिंसिपल मीनाक्षी शाह द्वारा निभाई गयी , तकनीकी सहायता के लिए ताज मोहम्मद कार्यशाला में उपस्थित रहे । साथ ही विद्यालय की पूर्व छात्र पदाधिकारियों एवं शिक्षिका सुश्री अरुणिमा त्रिपाठी की भी सक्रिय भागीदारी देखी गई।

कार्यशाला की शुरुआत आइस-ब्रेकिंग गतिविधि के साथ हुई, जिसके बाद एक विचार सत्र में 'नेतृत्व क्या है? और एक प्रामाणिक नेता कैसे बनें'?, पर एक चर्चा की गई| यह सत्र निर्णय लेने की क्षमता, आत्म-जागरूकता, टीम बिल्डिंग ,आपदा प्रबंधन एवं समस्या समाधान सम्वन्धित सोच पर आधारित था ।

पूर्व छात्र नेताओं ने नए छात्रों के लिए रोल मॉडल के रूप में अपने अनुभवों को साझा किया। प्रतिष्ठित पूर्व छात्रा “दिशा कौशल” ने व्यक्तिगत विकास और कल्याण के कार्य के लिए मूल्यवान विचार साझा करते हुए समाधान पर एक सत्र आयोजित किया।

स्टडी हॉल की प्रिंसिपल मीनाक्षी बहादुर ने कहा,कि "हर बच्चे में नेतृत्व की क्षमता है ,बस पहचानने की आवश्यकता है युवा नेताओं को अपनी क्षमताओं की खोज शुरू करनी चाहिए। ” 

ज़ोहा अज़ीम और कोविद त्यागी, हेड गर्ल और द हेड बॉय ने कहा, कि इस कार्यशाला के दौरान साझा किये गए सभी अनुभव छात्रों के जीवन से जुड़े है वास्तविक जीवन से अवगत कराने के लिए कुछ वास्तिविक स्थितियों के माध्यम से पूर्व छात्र सदस्यों ने सत्रों का आयोजन किया।

कार्यशाला का समापन वर्तमान शैक्षणिक सत्र योजना औरआगामी कार्यान्वयन योजना के साथ किया गया , जिसमें कार्यक्रमों और दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के आयोजन के लिए एक रूपरेखा तैयार की गई। श्रीमती मीनाक्षी बहादुर ने छात्रों की प्रभावी नेता बनने की क्षमता पर विश्वाश दिलाते हुए, प्रभावी नेतृत्व कोशल , सामाजिक न्याय और लैंगिक समानता की आवश्यकता पर जोर दिया। नेतृत्व कार्यशाला में तर्कपूर्ण विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा मिला और प्रतिभागियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई , कार्यशाला के अंत में छात्रों ने कहा कि नेतृत्व कौशल को विकसित करने के लिए समय- समय पर ऐसे सत्र आयोजित होते रहने चाहिए ।

*डा अम्बेडकर के विचार आम जन तक पहुचाना नैतिक लक्ष्य: सैय्यद हुसैन अशरफ*

अमेठी।उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित 15 से 25 जून तक दलित बस्तियों में चाय की दुकान पर संविधान बचाओ अभियान के अंतर्गत सलोन विधानसभा की डीह ब्लॉक मेंअल्पसंख्यक कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सैयद हुसैन अशरफ ने समापन सभा किया ।

इसमें पूर्व प्रत्याशी अर्जुन पासी पीसीसी सदस्य किरण देवी अल्पसंख्यक गौरीगंज प्रभारी मोहम्मद इस्लाम ब्लॉक अध्यक्ष सीबू अंसारी सलोन प्रभारी अयूबअता आदिल न्याय पंचायत अध्यक्ष ग्राम सभा अध्यक्ष समस्त अल्पसंख्यक पदाधिकारी उपस्थिति रहे मुख्य रूप से संविधान पर चर्चा परिचर्चा सैयद हुसैन अशरफ ने समापन के अवसर पर कहा कि कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी , प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी शाहनवाज आलम ने धन्यवाद प्रस्ताव करते हुए कहा की आज इस संविधान बचाओ अभियान लोगों के बीच बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को आमजन तक पहुंचाना हमारा नैतिक कर्तव्य है बाबा साहब की सोच थी स्वस्थ रहो शिक्षित बनो संगठित रहो अपने अधिकारों के प्रति सजग किया।

*देव दक्षिणा में एक बुराई दान में मांगता है गायत्री परिवार, गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ के अडतालीसवें चरण में 30 घरों में यज्ञ*

अमेठी।शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह अमेठी ब्लॉक के बाहापुर गांव में 15 घरों में, नरैनी के 3 घरों, गौरीगंज के 12 घरों सहित कुल 30 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। गायत्री परिवार द्वारा एक वर्ष से भी अधिक समय से निरंतर चलाये जा रहे गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अडतालीसवे चरण में एक साथ अमेठी और गौरीगंज में महायज्ञ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। गायत्री महायज्ञ के माध्यम से घरों में भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जुड़ने की प्रेरणा दी जा रही है। 

शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रशिक्षित यज्ञाचार्य घरों में यज्ञ के दौरान देव दक्षिणा में लोगों को एक बुराई छोड़ने और एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प कराते हैं। साथ ही बच्चों में अच्छे संस्कार हेतु उन्हें माता-पिता का सम्मान करने, नियमित स्वाध्याय करने और गायत्री मंत्र का जप करने की प्रेरणा दी जाती है।

यज्ञाचार्य अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि गायत्री को भारतीय संस्कृति की जननी और यज्ञ को भारतीय धर्म का पिता कहा गया है। यज्ञ मनुष्य के अनेक कामनाओं को पूर्ण करने वाला तथा स्वर्ग एवं मुक्ति प्रदान करने वाला है। रामशंकर पाठक ने बताया कि यज्ञ ही संसार का सर्वश्रेष्ठ कर्म है, जो यज्ञ नहीं करते उनका तेज नष्ट हो जाता है। पूर्व प्राचार्य रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि साधना ग्रंथों में गायत्री को ब्रह्मास्त्र कहा गया है। यह शामक भी है और मारक भी है। सद्बुद्धि की देवी गायत्री महामंत्र की शक्ति एवं सामर्थ्य अद्भुत भी है और अद्वितीय भी।

अडतालीसवें चरण में ग्राम बाहापुर के यजमान नागेश्वर सिंह, छेदी सिंह, राम सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनुराग सिंह, लल्लन सिंह, पंकज सिंह, अरुण सिंह, राजेश गुप्ता, राम धुज पाल, कर्ण सिंह, राजकुमार सिंह, संजय सिंह, चौहरजा सिंह, लल्लू सिंह, इंदल सिंह नरैनी के यजमान महेंद्र सिंह, बजरंग सिंह,

अनिल सिंह, गौरीगंज के यजमान प्रेम प्रकाश तिवारी, मंजू तिवारी, दीपक श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, प्रकाश सिंह, कृपाशंकर बरनवाल, आशीष अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, जगदंबा प्रसाद, पवन कुमार डालमिया, सुरेश अग्रवाल के घरों में 

यज्ञाचार्य रमेश चंद्र पांडेय, सुभाष चंद्र द्विवेदी, राम यश, राम प्रकाश मिश्र, सुशील शर्मा, गिरजा शंकर, महेंद्र मिश्र, अविनाश सिंह, देवी प्रसाद, कविता शर्मा, सरिता शर्मा, पवन प्रकाश मिश्र, अशोक कुमार, शिव प्रसाद तिवारी, सुनील तिवारी, करुणाशंकर सिंह, राकेश तिवारी, शशांक शुक्ला, अशोक कुमार मिश्र, दिनेश कुमार शुक्ल, राम शंकर पाठक, संजय सिंह, शंकर लाल, अखिलेश तिवारी, नरसिंह बहादुर सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश चंद्र पांडेय, राम लौट तिवारी, भगवान दीन ने विधि विधान के साथ देव स्थापना के साथ गायत्री महायज्ञ सम्पन्न कराया।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी यजमानों को गायत्री परिवार की ओर से बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अडतालीसवें चरण के सफल आयोजन में विशेष भूमिका निभाने वाले अवधेश बहादुर सिंह, कैलाश सिंह, दीपक सिंह, दिवाकर सिंह, विक्रम सिंह आदि की सराहना की।