Hazaribagh

Jun 26 2023, 12:03

लापरवाही:जल नल योजना के तहत हो रहे कार्य में नल का कनेक्शन किए बिना चालू कर दिया टंकी का पानी हो रहा है ओवरफ्लो।


हजारीबाग:- दारू प्रखंड के मेडकुरी पंचायत में जल नल योजना के तहत हो रहे कार्य में लापरवाही देखा जा रहा है यहां की जनता परेशान है, पाइप एवं नल का कनेक्शन नहीं किया गया बावजूद पानी कनेक्सन को चालू कर दिया गया और पानी लगातार बर्बाद हो रहा है। 

मुखिया भोला तुरी ने कहा कि ठेकेदार अपना मनमानी कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी लगातर बर्बाद हो रहा है।हम लोगों के घर में पाइप कनेक्शन नहीं हुआ कुछ जगह पर हुआ है परंतु पानी नहीं आ रहा है। लगातार पानी रिसाव से यहां डैम बनेगा जिसमें हम लोग डूब कर नहाएंगे और यही का पानी पिएंगे।

Hazaribagh

Jun 25 2023, 15:22

जेआरडी टाटा में आयोजित झारखंड सीनियर स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप के उत्कृष्ट तैराको को किया गया सम्मानित


हजारीबाग:- जेआरडी टाटा में आयोजित झारखंड सीनियर स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में हजारीबाग के 5 तैराकों ने 12 मेडल जीते इस अवसर पर रविवार को झंडा चौक स्थित विधायक कार्यालय परिसर में सदर विधायक सह तैराकी संघ के संरक्षक मनीष जयसवाल जी संरक्षक श्रद्धानंद सिंह, अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ,उपाध्यक्ष विकास कुमार ने सामूहिक रूप से सीनियर स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप के खिलाड़ियों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही उन्हें प्राप्त मेडल को पहनाकर गर्मजोशी से उनका हौसला अफजाई किया।

मौके पर सदर विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि बिना संसाधन के अभाव में भी हजारीबाग के तैराकों ने बेहतर प्रदर्शन किया है । हजारीबाग वासियों के लिए गर्व का विषय है। एवं कहा की सरकारी स्विमिंग पूल बनने जा रहा है । जिसका डीपीआर बनकर तैयार हो गया है।

तैराकी संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी तैराको को हर संभव मदद किया जाएगा। आप अपने लक्ष्य की और हमेशा अग्रसर रहेंगे हम सब आपके साथ हैं।

मौके पर उपाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि आप सभी ने हजारीबाग तथा पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है आप अपने कार्य की ओर सदैव तत्पर रहे।

हजारीबाग तैराकी संघ के सचिव प्रहलाद सिंह ने कहा सिर्फ 5 तैराक हर्षित कुमार ,सत्यम कुमार ,गौरव कुमार राणा ,रितिक राणा, जीवन थापा को सीनियर स्टेट चैंपियनशिप जमशेदपुर के लिए भेजा गया था जिसमें तैराकों ने कुल 12 मेडल जीते हैं।

Hazaribagh

Jun 24 2023, 19:57

समेरिटन वेलफेयर फाउंडेशन एवं वीवीएम झारखंड के संयुक्त तत्वधान मे सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।


हज़ारीबाग: शहर के नगर भवन सभागार में समेरिटन वेलफेयर फाउंडेशन एवं वीवीएम झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में एनडी ग्रोवर सुपर परफॉर्मेंस, वीवीएम स्टार परफॉर्मर्स के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

इस सम्मान समारोह में झारखंड से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त नैंसी सहाय उपस्थित हुई। विभिन्न विद्यालय के बच्चों के द्वारा आए अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम भव्य रुप से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम प्रारंभ के साथ झारखंडी नृत्य पर बच्चियों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को मनमोहित किया। 

सभी उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को उपायुक्त सहित अतिथियों के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हजारीबाग के डीओ मिस्टर उपेंद्र नारायण, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, झारखंड वीवीएम सिटी कोऑर्डिनेटर मिस्टर अशोक कुमार, जोनल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर एहसान उल हक, पूर्व आईजी दीपक कुमार वर्मा, ओएसिस स्कूल के चेयरमैन शब्बीर अहमद, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कौशलेंद्र कुमार, इंटर साइंस कॉलेज के प्राचार्य बसंत कुमार झा, हजारीबाग वी वी एम के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मिस्टर इम्तियाज आलम, रंजन जैन एवं भैया अभिमन्यु मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एवं वीवीएम के जोनल कोऑर्डिनेटर एहसान उल हक ने किया।

मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने 

उपस्थित छात्र छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस सम्मान समारोह से उन्हें आने वाले दिनों में नई ऊर्जा मिलेगी। उन्हें यह क्षण प्रेरित करता रहेगा जिससे वे सफलता के नए आयाम को हासिल करेंगे। उन्होंने छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत एवं लगातार प्रयासों से सफल होने के लिए कई टिप्स दिए। साथ ही भव्य कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए आयोजक मंडली को साधुवाद दिया। 

मौके पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चे काफी प्रोत्साहित होते हैं।

बच्चों में काफी कुछ करने का जज्बा निखर कर समाज के प्रति समर्पित होता है। साथ ही कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजक मंडली का बहुत-बहुत धन्यवाद। 

वी वी एम झारखंड के स्टेट के कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार ने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। उन्हें हार्दिक प्रसन्नता है कि हजारीबाग शहर में वीवीएम झारखंड के सहयोग से समेरिटन वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा एनडी ग्रोवर सुपर परफॉर्मर्स कम वी वी एम स्टार परफॉर्मर्स के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Hazaribagh

Jun 23 2023, 20:18

भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श क्षेत्रीय कार्यालय,रांची के तत्वाधान में दामोदर घाटी निगम परिसर हजारीबाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन



  


हज़ारीबाग: भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय ( क्षे.सं. प्र.) क्षेत्रीय कार्यालय रांची के तत्वाधान में दामोदर घाटी निगम परिसर हजारीबाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम की शुरुआत सांख्यिकी के जनक डॉ. प्रो. पी.सी. महालनोबिस की प्रतिमा को पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुबोध सिंह शिवगीत, दामोदर घाटी निगम हजारीबाग के निदेशक व उप निदेशक क्रमश: डॉ० संजय कुमार एवम डॉ० जितेंद्र झा, बैंक ऑफ इंडिया की हिंदी अधिकारी इंद्रा सिंह, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य एवम पर्यावरणविद डॉ० मनोज कुमार थे। 

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय हजारीबाग के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी सूरज कुमार, श्री के.वी.शेखर (व.सां.अधिकारी ) एवं जयदेव कुमार (व.सां.अधिकारी ) ने मुख्य अतिथियों को बुके व घड़ी देकर किया तथा राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रशिक्षु छात्राओं के द्वारा स्वागत गान से स्वागत किया गया। कार्यालय प्रभारी सूरज कुमार के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।

 क्षेत्रीय कार्यालय रांची से आए हुए उप निदेशक रोशन लाल मीणा ने अपने उद्बोधन भाषण में कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि हिंदी कार्यशाला का आयोजन तभी सफल होगा जब आप कार्यालयीन कार्य को शत प्रतिशत हिंदी में करेंगे। क्षेत्रीय कार्यालय रांची के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सी० सत्यम ने हिंदी पर कविता पाठ किया। दामोदर घाटी निगम के निदेशक डॉ० संजय कुमार ने बताया कि कम्प्यूटर पर हिंदी में कार्य करना पहले की तुलना में अब बहुत आसान हो गया है, इसलिए सभी कार्य हिंदी में ही करें।

 दामोदर घाटी निगम के उपनिदेशक डॉ जितेंद्र झा ने पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से भारत के संविधान के अनुच्छेद 343 से 351 में वर्णित हिंदी के उल्लेख का वर्णन किया एवं संसदीय राजभाषा समिति द्वारा केंद्र सरकार के कार्यालयों का निरीक्षण के दौरान निरीक्षित फाइलों के बारे में जानकारी दी l राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य एवं पर्यावरणविद डॉ मनोज कुमार ने अपने अभिभाषण में कहा कि प्राचीन काल से ही भारत का दबदबा भाषा साहित्य एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में रहा है। विश्व का प्राचीनतम ग्रंथ ऋग्वेद में वर्णित वर्णो के बारे में भी बताया। प्रकृति का संरक्षण क्यों आवश्यक है इस पर भी महत्वपूर्ण प्रकाश डाला। 

बैंक ऑफ इंडिया की हिंदी अधिकारी इंन्द्रा सिंह ने अपने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि कार्यालय में हिंदी से संबंधित क्या करें और क्या ना करें ? कार्यालय प्रभारी सूरज कुमार ने अपने पॉवरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से कार्यालय में कार्यालयीन कार्य हिंदी में कैसे करना है इसके बारे में बताया। विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ सुबोध सिंह शिवगीत ने कहा कि भारत की पुरातन एवम गौरवमयी संस्कृति और ज्ञान-विज्ञान के विनाश का कारण गुलामी के दौरान अपनी भाषा और संस्कृति विदेशियों द्वारा भारतीय जनमानस में पैठ करना रहा। 

भारतीय भाषाओं से ही चुराकर अंग्रेजी के नए-नए शब्दों का निर्माण किया। 

झारखंड स्थित राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के अन्य उप क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद के प्रभारी रंजीत कुमार, दुमका के प्रभारी संजय कुमार मिश्रा, जमशेदपुर से बिपिन कुमार चौरसिया एवम डालटनगंज प्रभारी बिनय कुमार ने भी बारी-बारी से हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी नेमीचन्द कुमार एवम धन्यवाद ज्ञापन वरीय सांख्यिकी अधिकारी के०वी०शेखर के द्वारा किया गया।

Hazaribagh

Jun 23 2023, 20:14

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अग्रणी जिला बैंक के संयोजन से वित्तीय साक्षरता प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन


भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अग्रणी जिला बैंक के संयोजन से वित्तीय साक्षरता प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 23 जून को हजारीबाग जिले के होटल विनायक में आयोजित किया गया। इसमें हजारीबाग जिले 16 प्रखंडो के चनियत विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। 

इस कार्यक्रम में बडकागांव प्रखंड के हिमांशु राज एवं गुंजन मेहता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही द्वितीय स्थान पर सदर प्रखंड के शिवानी कुमारी और अमीषा कुमारी रही एवं तृतीय स्थान पर अनुष्का कुमारी गुप्ता और श्रेया आनंद ने बाजी मारी।

 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए क्रमशः रूपए 10000 7500 एवं 5000 कि राशि विजेताओ के बचत खाता में डाली जायेगी। नकद पुरस्कार के अलावा विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता विद्यालय को अब राज्य स्तर पर हजारीबाग जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों में उत्साह चरम पर था। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी धरमवीर सिंह, हजारीबाग जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक राकेश आजाद, हजारीबाग एफएलसी उदय शंकर मिश्रा एवं प्रमुख गणमान्य पदाधिकारीगण के आलावे भाग लेने आये हुए विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे। 

आरबीआई एवं अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों के बीच वित्तीय जागरूकता के सम्बन्ध में भी विचार व्यक्त किया गया। उपस्थित शिक्षकगण, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने आरबीआई के इस पहल कि सराहना की एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में ऐसे आयोजनों को समय समय पर करवाते रहने का आग्रह किया।

Hazaribagh

Jun 23 2023, 12:56

हज़ारीबाग: नगर निगम हजारीबाग में पहली बार लगाया गया कोर्ट,हुई यूसी केस की सुनवाई


नगर आयुक्त के न्यायालय में यूसी केस पर सुनवाई की गई। नगर निगम क्षेत्रांतर्गत अनाधिकृत रूप से निर्मित/निर्माधीन भवन बिना नक्शे के या स्वीकृत नक्शे के विपरित निर्माण कराया जा रहा है। इसी संदर्भ में आज न्यायालय नगर निगम हजारीबाग द्वारा यू सी केस की सुनवाई प्रारम्भ की गई।

आज पांच वादियों को आना था।इसमे तीन वादी माउंट कार्मेल स्कूल, प्रीति रानी तथा बिल्डर मनी राजेश प्राइवेट लिमिटेड जिनके द्वारा रामनारायण अपार्टमेंट निर्माण किया जा रहा है अनुपस्थित पाए गए।

इनको नोटिस जारी करते हुए एक्स पार्टी हियरिंग आर्डर की कार्यवाही की जाएगी। दो उपस्थित वादियों में एक वादी द्वारा नक्शे की वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी निर्माण कराया जा रहा है। इन पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया तथा नक्शा को रिन्यूअल कराने का आदेश दिया गया।दूसरे वादी स्वीकृत नक्शे के क्षेत्रफल के बाहर निर्माण किया जा रहा है इन्हें नोटिस निर्गत करने का आदेश दिया गया।

अगली सुनवाई एक हफ्ते में होगी।उपस्थित नही रहने वादियों पर सुसंगत धाराओ के तहत कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि निगम क्षेत्रान्तर्गत किसी भी प्रकार के निर्माण के पूर्व नगर निगम हजारीबाग से नक्शा स्वीकृत करवा लें अन्यथा उन पर प्रशासक सह नगर आयुक्त के न्यायालय में मुकदमा चलाया जाएगा।

Hazaribagh

Jun 22 2023, 17:25

हज़ारीबाग: राजस्व विभाग विभाग एवं कोल कंपनी,एनटीपीसी से संबंधित मामलों के निपटारे को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक

हज़ारीबाग: राजस्व विभाग,कोल कंपनी व एनटीपीसी से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अंचल कार्यालय स्तर से राजस्व विभाग के कार्यों में तेज़ी लाने, खासकर जमीन के म्यूटेशन के लंबित मामलों के निष्पादन में विशेष ध्यान देने के लिए अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

प्रखंडवार समीक्षा के क्रम में डाडी प्रखंड में सबसे कम म्यूटेशन के निष्पादन पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर की। उपायुक्त ने सभी सीओ को 30 व 90 दिनों से अधिक समय से लंबित म्यूटेशन को तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया।

साथ ही मामलों में प्राप्त आवेदनों पर उचित निर्णय लेते हुए मामलों को निष्पादित करने के लिए कहा।

म्यूटेशन के मामलों पर गति लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी सियो मोटो की प्रक्रिया में आने वाली दिक्कतों को संज्ञान में लाने को कहा।

रेवेन्यू कोर्ट के मामले में डीसीएलआर बरही कार्यालय में अत्यधिक लंबित मामले पर जल्द निष्पादन का निर्देश देते हुए विभागीय साइट पर अपलोड करने को कहा।

इसके अलावा केंद्र व राज्य प्रायोजित परियोजनाओं के लिए भूमि का चिन्हितिकरण, अधिग्रहण, हस्तांतरण को प्राथमिकता के आधार पर प्रक्रिया को जल्द पूरा करने को कहा। पीएम किसान पोर्टल पर ई केवाईसी के माध्यम से किसानों के आवेदनों का सत्यापन करने को कहा साथ ही पोर्टल के आंकड़ों की त्रुटियों के संदर्भ में स्टेट पोर्टल से समन्वय कर त्रुटियों एवं तकनीकी खामियों का निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया।

अवैध जमाबंदी को रद्द करने के लिए अंचलाधिकारियों को अंचल कार्यालय स्तर से स्पष्ट अनुशंसा करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया। न्यायालय वादों के संदर्भ में राजस्व कार्यालय एवं विधि शाखा को वादों के स्टेट्स से दोनों कार्यालयों को समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी।

उपायुक्त ने भूमि हस्तांतरण अंर्तगत सरकारी भूमि का राज्य स्तरीय अंतर विभागीय निशुल्क भू निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन पर समीक्षा की।

दारू प्रखंड एवं विष्णुगढ रनुवा से में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल स्टेडियम के भूमि चिन्हितीकरण कार्य के लिए अंचलाधिकारी को निर्देशित किया।

एनटीपीसी की बैठक

बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना के परिचालन के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। एनटीपीसी के डीजीएम ने बताया की वित्तीय वर्ष 23-24 में 200 नए परिवारों को आर एन आर कॉलोनी में शिफ्ट करने की योजना है जिसपर 184 आवासो की नपाई तथा 155 घरों का आकलन का कार्य किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत 80 परिवारों को मुआवजा राशी दी जा चुकी है व 44 परिवारों को राशी हस्तांतरित करने की कार्यवाई प्रक्रियाधीन है।

स्थानीय लोगों के द्वारा अत्यधिक मुआवजा की चाह में चयनित भूमि पर अवैध तरीके से घरों के निर्माण की घटना पर उपायुक्त ने ऐसा करने वाले लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कारवाई करने की बात कही।

इस माह के अंत तक बड़कागांव के बिरहोर आबादी को नव निर्मित कॉलोनी में शिफ्ट करने का निर्देश दिया।

इस दौरान एड्स सेंटर के निर्माण के लिए एनटीपीसी ने उपायुक्त को सौंपा तीन लाख का चेक

बैठक में उपायुक्त के आलावा, सहायक समाहर्ता शताब्दी मजूमदार, एसडीएम विधा भूषण कुमार, एलआरडीसी विनोद कुमार, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, एनटीपीसी के अधिकारी मौजुद थे।

Hazaribagh

Jun 21 2023, 16:44

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा योग शिविर का हुआ आयोजन


हजारीबाग: पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित की गई वही हजारीबाग शहर में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाला हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा जैन मंदिर रोड स्थित संस्कार एनक्लेव के सभागार में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का उद्घाटन बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद एवं पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे एवं हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन के द्वारा विधिवत रूप से शिविर का उद्घाटन किया गया।

शिविर में योग प्राचार्य के रूप में मुस्कान योगा डांस एकेडमी की संचालिका मुस्कान राणा एवं समाजसेवी वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी शामिल थे। 

सर्वप्रथम योग प्रारंभ होने से पूर्व आए अतिथियों को हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन सहित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। योग प्राचार्य के द्वारा योग शिविर में अलोम विलोम, ओम की ध्वनि, जैसे अनेकों प्रकार के योग कराई गई। योग शिविर में विनायक फंडामेंटल रिसर्च एंड एजुकेशन सोसाइटी की 40 विद्यार्थी शामिल थे। साथ में शहर के कई समाजसेवीगण उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर से योग को दिन चर्चा में शामिल करने का संकल्प लिया।

मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग से शरीर व मन स्वस्थ रहता है, योग करना स्वास्थ्य जीवन का आशीर्वाद है। सभी को नियमित रूप से योग करना चाहिए। हजारीबाग यूथ विंग सदैव सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करती आ रही है टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।

मौके पर पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे ने कहा कि स्वस्थ रहना है और डाक्टरों के चक्कर नहीं काटने हैं तो हमें योग अपनाना होगा, हर लोगों को अपने दिन चर्चा में योग को शामिल करना चाहिए। हमारे स्वास्थ्य के लिए योग बहुत जरूरी है। मैं तो प्रतिदिन करता हूं आप भी कीजिए।

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा लगातार दूसरी बार योग शिविर का आयोजन किया गया योग शिविर में बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे सहित कई समाजसेवी सम्मिलित हुए कार्यक्रम बेहद सादगी पूर्वक संपन्न हुआ। आए अतिथियों का हजारीबाग यूथ विंग की ओर से आभार प्रकट करता हूं साथ ही कहा कि योग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण स्थान है।

Hazaribagh

Jun 21 2023, 10:40

हजारीबाग: सदर प्रखंड के सिलवार पंचायत में वज्रपात से दो लोगों की हुई दुःखद मृत्यु तथा नौ लोग हुए घायल


हजारीबाग:- सदर प्रखंड के सिलवार पंचायत के जगन्नाथ रथ मेला के आयोजन स्थल पर हुई वज्रपात की घटना में दो लोगो की दुःखद मृत्यु हो गईं है तथा नौ घायल हुए है। 

उपायुक्त नैंसी सहाय ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गईं है जिनका पंचनामा करा कर पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है, साथ ही इस घटना के अन्य घायलों का बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दे दिए गए है। 

सभी घायलों का इलाज़ सदर अस्पताल में चल रहा है। मौके सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार तथा सदर सीओ राजेश कुमार अस्पताल में पहुंचकर घायलों से मिले।

उपायुक्त ने कहा है कि प्रशासन हर संभव इस दुख की घड़ी में हताहत हुए परिजनों के साथ है एवं उन्होंने इस प्राकृतिक दुर्घटना से मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के तहत मदद का भरोसा भी दिलाया है।  

इस दुःखद घटना के प्रभावितों के नाम

सुधांशु कुमार पांडे,सिलवार (मृतक)

अरुण कुमार गुप्ता,रोला (मृतक)

घायलों के नाम

भोला राणा, मनिका कुमारी, सोमर मुर्मू,प्रमिला देवी, मचेंद्र प्रसाद,अजय कुमार,आकाश वर्मा, दीपक यादव एवं रूपा कुमारी।

Hazaribagh

Jun 20 2023, 15:28

विधायक मनीष जायसवाल के विधायक निधि से निर्मित विद्या मंदिर, कुम्हारटोली के नवीन भवन के प्रथम तल्ले का हुआ लोकार्पण


हजारीबाग:- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल, कुम्हारटोली,हजारीबाग में सदर विधायक मनीष जायसवाल के विधायक निधि से निर्मित नवीन भवन के प्रथम तल्ले का भव्य लोकार्पण शिलापट्ट का अनावरण कर रथ यात्रा के दिन मगंलवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने कर कमलों द्वारा किया। 

कार्यक्रम का आरंभ विधायक मनीष जायसवाल व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पार्पन कर व माता सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मौके पर विद्यालय के उपाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार मिश्रा ने सदर विधायक मनीष जायसवाल को अंगवस्त्र , पुष्प गुच्छ व श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का परिचय अनोखे अंदाज में कराया और उनका स्वागत किया। 

कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की विद्या भारती एक लक्ष्य को केंद्रित करके शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,कुम्हारटोली बच्चो को संस्कार की शिक्षा सबसे बेहतर ढंग से दे रही है । 

विद्यालय को प्रदत्त यह नवीन भवन बच्चो के शैक्षिक विकास में सहायक होगा और बच्चे यहां सुगमता से अध्ययन कर सकेगें। उन्होंने यह भी कहा की विद्यालय के विकास हेतु सदैव तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण विद्यालय के उपाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार मिश्रा ने व अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार मिश्र ने कराया। 

अध्यक्षीय आशीर्वचन देते हुए विद्यालय के अध्यक्ष श्रद्धानंद सिंह ने कहा की इस विद्यालय के लिए यह गर्व का क्षण है। विधायक निधि के द्वारा प्रदत नवीन भवन से विद्यालय के बच्चे लाभान्वित होंगे साथ ही विधायक मनीष जायसवाल को इसके लिए बहुत- बहुत आभार प्रकट किया।

गौरतलब है की विद्यालय के पूर्व छात्र अभिजीत परासर जो वेदांता में सहायक प्रबंधक है उनके द्वारा लिखित पुस्तक "ईजी बडी" का विमोचन विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्यअतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन शैक्षिक प्रमुख आचार्य अनिल कुमार व मंच संचालन निशा बहन ने किया। 

मौके पर विशेष रुप से समाजसेवी नारायण गुप्ता, मनोज गिरी,व विद्यालय के आचार्य बंधु - भगिनी और अभिभावकगण उपस्थित रहें।