चर्चित छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत पर सीबीएसई बोर्ड की कार्रवाई, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल का 3 साल के लिए मान्यता को किया रद्द
गया। शहर के चर्चित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत मामले पर सीबीएसई बोर्ड ने स्कूल पर बड़ी कार्रवाई की है। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल का सीबीएसई बोर्ड ने मानयता को 3 साल के लिए रद्द कर दिया है। इसकी खुलासा बाटा मोड़ स्थित चर्चित कृष्ण प्रकाश हत्याकांड के पिता प्रकाश चन्द्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर किया है।
मृतक के पिता प्रकाश चन्द्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि यह आदेश केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव एफलिएयशन एस धरणी अरूण ने बीते 15 जून 2023 को पत्र जारी कर 3 साल के लिए रद्द कर दिया है। बोर्ड ने ई-मेल के जरिए गया कि जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्यालय प्रबंधन, सीबीएसई के संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गई है।
जारी आदेश में साफ तौर पर लिखा गया है कि वर्ष 2022 में कक्षा अष्टम के छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत मामले पर यह कारवाई की गई है। इसको लेकर स्थानीय स्तर पर गया के डीएम ने त्रिस्तरीय कमेटी से जांच कराई थी। उसके बाद मानवाधिकार आयोग एवं गया पुलिस प्रशासन ने अपने-अपने स्तर से जांच कर सीबीएसई को ई-मेल के जरिए रिपोर्ट सौंपी गई थी। मृतक के पिता प्रकाश चंद्र ने कहा कि मेरे पुत्र के हत्या का इस तरह के करवाई से हमें इंसाफ मिला है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jun 25 2023, 18:19