*ज्ञान भक्ति वैराग्य के साथ मुक्ति की त्रिवेणी है श्रीमद्द देवी भागवत: रविशंकर महाराज*
गोण्डा।बस स्टेशन के समीप तिवारी पुरवा में कौमारी माता मंदिर में चल रहे सप्ताह भर के श्रीमद्ददेवी भागवत की अष्टम-दिवस की कथा में श्रोताओं को भावपूर्ण विदाई देते हुए कथा पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर महाराज उर्फ गुरु भाई ने श्रोताओं को देवी के आदर्श चरित्र एवं उनके आदर्श को जीवन में उतारने का आह्वान किया।
महाराज ने कहा कि श्रीमद्ददेवी भागवत पुराण ज्ञान वैराग्य भक्ति के अतिरिक्त मुक्ति की त्रिवेणी है। इस पवित्र त्रिवेणी का अमृत पान कर साधकों संतों व ऋषि मुनियों ने पान कर और भगवद चरित्र के आदर्शों का अनुसरण समाज में मर्यादा स्थापित किया। कथा पीठाधीश्वर ने कहा कि देवी भागवत नारी चरित्र का सम्यक रूप है। ऐसा मर्यादित स्वरूप विश्व में कहीं नही मिल सकता। प्राचीन भारतीय सनातन समाज में नारियों का सम्मान शिखर पर था।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने जननी और जन्म भूमि को स्वर्ग से भी श्रेष्ठतर बताया है। कथा में देवी के विराट स्वरूप पर प्रस्तुत झांकी को देखकर श्रद्धालु झूम उठे। कथा मे नगर के संभ्रांत नागरिकों ने आरती में भाग लिया। इस अवसर पर कथा पीठाधीश्वर रविशंकर महाराज ने श्रद्धालु श्रोताओं को सप्ताह भर मनोयोग पूर्वक कथा श्रवण करने के लिए भावपूर्ण शब्दों में विदाई देते हुए परिवार व समाज में सौहार्द की मंगलकामना की। आयोजन मण्डल द्वारा कथा पीठाधीश्वर के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर कथा- यजमान सीता समाजसेवी संदीप मेहरोत्रा, रमेश गुप्ता सुखदेव गुप्ता, जितेश सिंगल, पप्पू, अरुण मिश्रा, अरविंद प्रजापति, प्रकाश आर्य हीरो सभासद, डॉक्टर अमित गुप्ता, डॉक्टर परमानंद, कृष्ण मोहन अग्रवाल, दीपेंद्र मिश्रा, अजय मिश्रा, पप्पू सोनी, दीपक गुप्ता, डॉक्टर किशन जयसवाल, के पी सिंह, संजय गुप्ता, डॉक्टर अनिल आदि मौजूद रहे।
Jun 25 2023, 17:23