जहानाबाद में पटना -रा॑ची व॑दे भारत एक्सप्रेस को ठहराव को लेकर सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
जहानाबाद : सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी बजट सत्र में केंद्रीय रेल मंत्री से मिले थे और जहानाबाद लोकसभा में कई सारी रेल सुविधाओं के विस्तार का आग्रह किया था।
![]()
सांसद को रेल मंत्री ने आश्वासन दिया था कि प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव जहानाबाद में अवश्य होगा ,परंतु यह देखने में आ रहा है कि इस एक्सप्रेस का ठहराव जहानाबाद में नहीं हुआ है।
इस पर सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर जहानाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव करने का आग्रह किया है।
उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि आपके आश्वासन पर मिडिया में भी जहानाबाद में व॑दे भारत एक्सप्रेस को ठहराव क को लेकर खबरें आने पर जहानाबाद के लोगों के बीच काफी खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया था।
पर॑तु रेलवे ने पटना रा॑ची व॑दे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू किया है, उसके लिए टाइम शेड्यूल जो जारी किया गया है, उसमें जहानाबाद में ठहराव नहीं है। इससे हमारे क्षेत्र के लोगों में काफी निराशा छा गई है। मै आपसे नम्र निवेदन करता हूं कि पटना रा॑ची व॑दे भारत एक्सप्रेस का जहानाबाद में ठहराव की घोषणा अविलंब करने की कृपा करें।
जहानाबाद से बरुण कुमार






Jun 25 2023, 17:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
78.1k