*भगवान शिव माता पार्वती के विवाह का सुंदर एवं भव्य चित्रण देखकर झूमे भक्त*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला विकास नगर स्थित श्री हर-हर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथावाचक पूर्णिमा मिश्रा ने भगवान शिव माता पार्वती के विवाह का सुंदर एवं भव्य चित्रण किया शुभ विवाह के अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु जमकर झूमे और हर हर महादेव के नारों से मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो उठा।
कथावाचिका पूर्णिमा मिश्रा ने सरस संगीतमय भाषा में शिव पार्वती विवाह का मार्मिक चित्रण किया उन्होंने कहा कि भगवान शंकर सभी जीवो के देवता हैं और जब जब पृथ्वी पर अनाचार, अत्याचार बढ़ता है तब तब प्रभु अवतार लेकर अपने भक्तों की रक्षा करते हैं, अन्याय का दमन और धर्म की स्थापना के लिए भगवान का अवतार होता है।
कथा व्यास ने कहा कि परमात्मा के अवतार का सबसे बड़ा कारण प्रेम है, जिसका प्रमाण रामचरितमानस से मिलता है, जिस समय रावण के अत्याचार से धरती कराह रही थी और प्राणियों की रक्षा के लिए सभी देवताओ ने एक सभा बुलाई थी, उस सभा मे भूर्भुवः भगवान शिव ने कहा था कि जिस परमात्मा का कण कण मे निवास है, वह प्रेम के वशीभूत होकर प्रकट हो जाता है और अपने भक्तों का कल्याण करता है, इसलिए अनन्य भाव से निश्छल होकर उसका भजन करें प्रभु स्वयं भक्तों की रक्षा के लिए प्रकट होंगे।
कथा व्यास ने सभी भक्तजनों से सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना, परोपकार, माता पिता की सेवा करने का आग्रह किया।
Jun 25 2023, 16:17