मुसैला पंचायत के हादे में चरकेड़िया से जी.टी रोड का निर्माण कार्य का शुभारंभ
गया/डोभी। मोहनपुर प्रखंड के मुसैला पंचायत के हादे में जन सहयोग से सड़क निर्माण का शुभारंभ किया गया। सड़क गोपालकेड़ा पंचायत के चाव से हादे होते हुए चरकेड़िया-जी. टी रोड तक जायेगी। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी है।
मौके पर लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री कौशल गणेश आजाद, मजदूर-किसान समिति के जिला संयोजक श्री बिशुनधारी यादव, बालेश्वर मांझी, राजेन्द्र मांझी, पूर्व सरपंच मल्लू मांझी, प्रमेश्वर प्रसाद उर्फ विनोबा, इन्द्र देव मांझी, बनारसी आलम, श्यामदेव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। सब सड़क निर्माण में लगे, सबने मिट्टी डाली।
ज्ञातव्य है कि मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय से करीब १० किलोमीटर की दूरी पर स्थित हादे भुईटोली और चाव गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मानव जीवन के लिए न्यूनतम सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है इन गांवों में। सड़क नहीं होने से काफी परेशानी होती है इन गांवों के लोगों को ।
सुखे के दिनों में तो लोग किसी तरह काम चला लेते हैं लेकिन बर्षा शुरू होते ही लोगों का बाहर निकलना दूभर हो जाता है। लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने कहा कि इन गांवों में ज्यादातर दलित परिवार के लोग वास करते हैं। सड़क के लिए जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की वर्षों से टकटकी लगाए बैठे थे पर उम्मीदों पर पानी फिर गया। उन्होंने कहा कि लोक समिति, छात्र - युवा संघर्ष वाहिनी और मजदूर - किसान समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर फैसला किया गया कि सड़क का निर्माण हम सब खुद करेंगे। इस फैसले के आलोक में सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया। आजाद ने कहा कि समाज में आमूलचूल परिवर्तन के लिए संघर्ष और रचना का काम करना अनिवार्य है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Jun 25 2023, 09:49