गया में छिनतई और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला कोढ़ा गैंग के 2 कुख्यात अपराधकर्मी गिरफ्तार
गया: छिनतई लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले कोढ़ा गैंग के दो अंतरजिला गिरोह के कुख्यात अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया। बीते कई दिनों से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से छिनतई और लूट की घटना को अंजाम देकर नाक में दम करके रखा था। जिसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कोढ़ा गैंग के दो अंतरजिला गिरोह के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसएसपी ने बताया कि जिले के कोतवाली, बोधगया, टिकारी, डोभी एवं रामपुर थाना क्षेत्र में छिनतई और लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे, जिसे गंभीरता से लेकर घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी शाखा को निर्देश दिया गया। जिसके बाद तकनीकी शाखा द्वारा दोनों थाना क्षेत्र में हुए छिनतई और लूट में शामिल अपराधी की पहचान के लिए पारंपरिक एवं तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में यह मालूम हुआ कि कोढ़ा गैंग के अपराधियों द्वारा इस तरह के घटना को अंजाम दे रहा है। जिसके बाद से ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार निगरानी रखी जा रही थी और पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुर थाना क्षेत्र के आशा सिंह मोड़ स्थित पीएनबी बैंक के पास दो युवक संदिग्ध हालत में बैंक का रेकी कर रहा है।
इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापामारी कर संदिग्ध युवक से पूछताछ किया गया तो घबराकर भागने लगा। जिसके बाद पूछताछ में अपना नाम सोनू कुमार यादव उर्फ आकाश कुमार यादव, रोहित कुमार उर्फ रोहित यादव थाना कोढ़ा, जिला कटिहार, मोहल्ला नया टोला जुरावरगंज बताया।
जब तलाशी ली गई तो इनके पास से डिक्की तोड़ने वाला तीन मास्टर चाबी और टायर पंचर करने वाला एक टेकुआ मिला। इनके पास रहे मोटरसाइकिल का जांच किया गया तो चोरी का बाइक निकाला जो पटना रेल थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी।
उसके बाद दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो कोढ़ा गैंग का सदस्य बताया और बैंक से रुपया निकालने वाले लोगों पर नजर रखते थे और जब वह रुपया लेकर बैंक से बाहर निकलते थे तो घात लगाकर उनका रुपया झपट लेते थे। गया जिले में विभिन्न थानों में हुए घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकारा है।
ये सभी अपराधी अंतर जिला गिरोह के सदस्य तथा इन लोगों पर पूर्व से कई कांड बिहार के विभिन्न जिलों में दर्ज है। कड़ी पूछताछ में पता चला है कि इनके कई साथी बिहार के विभिन्न जिलों में सक्रिय है और घटना को अंजाम दे रहा है।
जिनकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित जिलों से संपर्क स्थापित कर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार दोनों कुख्यात अपराधी का अन्य मामलों में भी संलिप्तता की बात आयी है जिस पर अनुसंधान चल रही है।
Jun 24 2023, 21:54