ट्रक ने अचानक लगाया ब्रेक पीछे से आ रहे ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, टक्कर मारनेवाले चालक की दर्दनाक मौत
औरंगाबाद()। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 जीटी रोड पर औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र में रानीकुआं के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक से ब्रेक लगाया।
अचानक ब्रेक लगाये जाने से पीछे से आ रहे ट्रक का चालक वाहन की गति को नियंत्रित नही कर पाया और उसने आगे वाले ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारते ही ट्रक चालक की चींखे निकली और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान उतर प्रदेश के कानपुर जिले के भोगनीपुर निवासी शफीक अहमद(50) के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची मदनपुर थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त करने के साथ ही शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में साथ रहे खलासी मृतक के पड़ोसी राजा ने बताया कि शफीक और वह, दोनो धनबाद कोलियरी से कोयला लेकर कानपुर के लिए चले थे। इसी दौरान रास्ते में मदनपुर के रानीकुआं के पास आगे के एक ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया।
कोयला लदे होने के कारण उनके ट्रक में अचानक ब्रेक नही लग पाया और वाहन अगले ट्रक से जा टकराया। ट्रक के दूसरे ट्रक से टकराने से वाहन को चला रहे चालक शफीक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खलासी ने बताया कि ट्रक में शफीक का बेटा मो. शफी ठीक ड्राइवर सीट के पीछे ही सोया हुआ था, जो हादसे में बाल बाल बच गया।
हादसे के बाद आगेवाले ट्रक का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद चालक को गंभीर रूप से घायल समझते हुए इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Jun 24 2023, 18:00