*जिलाधिकारी ने गौशालाओं में गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी व छांव की पर्याप्त व्यवस्था करने के दिए निर्देश*

अमेठी , जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, शेड, बीमार पशुओं की उचित देखभाल इत्यादि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्त संबंधित अधिकारियों व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी गौशालाओं पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गौ-आश्रय स्थलों पर गोवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में पशु आहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा गर्मी के दृष्टिगत सभी गौशालाओं में गोवंशों हेतु पीने का पानी व छांव की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। 

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को भी गौशालाओं से जोड़ा जाए जिससे ग्रामीण गौशालाओं में आकर गोवंश की देखभाल करें। उन्होंने कहा कि गोकाष्ट बनाने वाली मशीन का क्रय किया जाए एवं गाय के गोबर से गोकाष्ट बनाकर उन्हें बेचा जाए जिससे गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि 100 गोवंशों पर प्रतिदिन के हिसाब से 01 बोरा पशु आहार क्रय किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जनपद की समस्त गौशालाओं पर आगामी 3 माह का भूसा का स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं पर ताजा स्वच्छ पानी उपलब्ध रहे, जहां पर पशुओं के बैठने हेतु पर्याप्त मात्रा में टीन शेड की व्यवस्था नहीं है वहां पर पर्याप्त टीन शेड का निर्माण कराया जाए। 

उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री एवं शासन स्तर से लगातार समीक्षा की जा रही है अतः इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी गौशाला पर कोई समस्या है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित कर प्रत्येक दशा में समस्या का निवारण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी गौशालाओं के लिए चारागाह हेतु भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए तथा सभी बीडीओ को चारागाह की भूमि पर हरा चारा की बुआई करने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित समस्त नोडल अधिकारी/खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

*मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा*

अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अब तक भरवाए गए फार्म तथा योजना से लाभान्वित किए गए लाभार्थियों के संबंध में जानकारी ली। जिस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि योजना के संचालन से अब तक जनपद में 23384 बालिकाओं को 6 चरणों के अंतर्गत लाभ दिया गया है जिसमें कन्या के जन्म पर रु. 2000, 1 वर्ष के अंतर्गत संपूर्ण टीकाकरण कराने पर रुपए 1000, कक्षा एक व कक्षा -6 में नामांकन कराने पर रु. 2000, कक्षा 9 में नामांकन कराने पर रुपए 3000 तथा ग्रेजुएशन में नामांकन कराने पर रु. 5000 का लाभ दिया गया है इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष में 1298 नए फार्म भरवाए गए हैं। 

बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कन्या के जन्म होने पर योजना के अंतर्गत तत्काल फार्म भरवाने के निर्देश दिए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कक्षा 1 व कक्षा 6 में नामांकन के दौरान फार्म भरवाने को कहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाली कन्याओं का फार्म भरवाने के निर्देश दिए, जिला विद्यालय निरीक्षक को ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को फार्म भरवाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, जनपद में जितने भी पात्र लाभार्थी हैं सभी का इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराया जाए तथा उन्हें योजना से लाभान्वित किया जाए।

 बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बालिका के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देने एवं स्वालंबी बनाने में सहायता प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2019 से लागू की गई है। उन्होंने योजना की पात्रता के बारे में बताते हुए कहा कि लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए, लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रुपए 3 लाख हो, परिवार की अधिकतम दो बालिकाओं को योजना का लाभ मिल सकेगा, लाभार्थी के परिवार में अधिकतम 2 बच्चे हों, यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकाएं ही होती हैं तो केवल ऐसी अवस्था में तीनों बालिकाओं को लाभ मिल सकेगा, यदि किसी ने अनाथ बालिकाओं को गोद लिया है तो उसकी जैविक संतान तथा गोद ली गई संतान को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकाओं को लाभ दिया जा सकेगा। 

उन्होंने योजना में लगने वाले आवश्यक अभिलेखों की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक को अपनी बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, परिवार की वार्षिक आय के संबंध में स्व-सत्यापन, निर्धारित प्रारूप पर घोषणा पत्र, बालिका का नवीनतम फोटो, आवेदक व बालिका का नवीनतम संयुक्त फोटो, राशन कार्ड की छाया प्रति लगानी होगी। उन्होंने योजना अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना अंतर्गत लाभार्थियों को छह श्रेणी में लाभ दिया जाता है जिसमें बालिका के जन्म होने पर रुपए दो हजार, बालिका के 1 वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत रूपए 1000, कक्षा एक में बालिका के प्रवेश के उपरांत रूपए 2000, कक्षा 6 में बालिका के प्रवेश के उपरांत रूपए 2000, कक्षा 9 में बालिका के प्रवेश के उपरांत रूपए 3000 तथा स्नातक अथवा 2 वर्ष की अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के उपरांत रूपए 5000 दिया जाना प्रावधानित है।

 उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदन पत्र विभागीय पोर्टल से तथा ऑफलाइन आवेदन हेतु आवेदन पत्र जिला प्रोबेशन कार्यालय गौरीगंज से प्राप्त कर भर कर जमा किया जा सकता है, लाभार्थी को देय धनराशि पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से उसके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*बंदरों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर किया हमला, घायल*

फर्रुखाबाद । एक मकान की छत पर बैठे राष्ट्रीय पक्षी मोर पर करीब दो दर्जन बंदरो ने हमला बोल दिया l। बंदरों के हमले से भयभीत होकर मोर गली में जा गिरा l मोर को गिरता देख कर बंदरों ने उस पर पुन: हमला बोल दिया । फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर मे बंदरों के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल हो गया है, मोर के गिरने पर बंदरों ने गली में मोर पर मारा झपट्टा तो मोहल्ले बासियो ने बंदरों को राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला करते देखकर डंडा पत्थर मार कर बंदरों को भगाया ।

 मोर को सुरक्षित स्थान पर लेकर पहुंच गए। मोहल्ले वासियों ने वन विभाग अधिकारी को फोन लगाया ,तो वन विभाग अधिकारी का सीयूजी नंबर स्विच ऑफ जा रहा था l मोहल्ले वासियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के घायल होने और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने को लेकर जिला अधिकारी को सूचना दी । सूचना के बाद भी वन विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचा।

*सांसद की मंशा लेकिन शासन से नहीं मिली अनुशंसा, नतीजा अभी भी हजारों परेशान*

भेटुआ/ अमेठी|स्थानीय विकास खंड में हजारों राहगीरों को अमेठी- सुलतानपुर राजमार्ग पर पहुंचाने वाला संड़िला संपर्क मार्ग किस जर्जर अवस्था में है यह किसी से छिपा नहीं है, खुद अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सितम्बर 2022 में लोक निर्माण विभाग को इस तीन किमी लम्बे संपर्क मार्ग को पुनः बनाने के निर्देश दिए थे लेकिन मार्ग आज भी जस का तस बना हुआ है।रोजाना पूरे पदमिन,श्री का पुरवा, महराजपुर, दूबेपुर, पूरे तुला, गिरधरशाह, शिवगढ़ जलालपुर, घटमापुर, गंगहुआ जैसे दर्जनों गांवों के हजारों लोग इस उबड़-खाबड़ बन चुके रास्ते पर सफर कर रहे हैं।

संपर्क मार्ग की हालत ऐसी हो गई है इंसान क्या सायकिलों,मोटरसाइकिलों की हालत खराब हो जा रही है लेकिन समस्या का अंत नहीं हो रहा।लोगों का कहना है कि उनके द्वारा 2020 से ही लगातार सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की जा रही है,2022 में सांसद स्मृति ईरानी ने लोक निर्माण विभाग को संड़िला संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण हेतु निर्देशित किया ।

लोकनिर्माण विभाग ने सड़क निर्माण में एक करोड़ चौदह लाख रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया, विभाग द्वारा कार्य योजना शासन की स्वीकृति के लिए भेजे हुए लगभग दो महीने बीत चुका है लेकिन अभी भी सांसद की मंशा के बावजूद संड़िला संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण को शासन से स्वीकृति नहीं मिली है। जनता व्यापक जनहित के मद्देनजर सरकार से संड़िला संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण की अनुशंसा मांग रही है|

*शरारती तत्वों को देखे तुरंत थाना को सूचित करें*

अमेठी। बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक सीओ ललन सिंह और प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। इसमें क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे इसलिए बैठक का आयोजन किया गया है। लोगों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि जहां भी शरारती तत्वों को देखे तुरंत थाना को सूचित करें।

*भक्तों की रक्षा और दुष्टों का संहार करने के लिए भगवान अवतार लेते हैं:कथा वाचिका पूर्णिमा मिश्रा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला विकास नगर स्थित हर हर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा वाचिका पूर्णिमा मिश्रा ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि, भक्तों की रक्षा और दुष्टों का संहार करने के लिए भगवान अवतार लेते हैं।

,इस पावन अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की पावन कथा सुनाते हुए कहा, यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत । अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्  अर्थात जब जब धरती पर अत्याचार, अनाचार, अन्याय और पापकर्म बढ़ जाते हैं, दुराचारियों के कुकर्मों से धरती कराह उठती है तो सज्जनों की रक्षा के लिए, धर्म, न्याय और सत्य की स्थापना के लिए अनेक रूपों मे अवतार लेकर भगवान विश्व का कल्याण करते हैं ।

इस मौके पर कथा वाचिका पूर्णिमा मिश्रा ने कंस के अत्याचारों की कथा कहते हुए कहा निरंकुश और अत्याचारी कंस के अत्याचारों से जब पृथ्वी पर चारों ओर हाहाकार मच गया तब उसके अत्याचारों से पृथ्वी को मुक्ति दिलाने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने अवतार लिया, भगवान श्री कृष्ण के जन्म की पावन ओर मनोरम कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि, भगवान श्रीकृष्ण ने बाल लीलाएं करते हुए कंस के साथ अनेक अत्याचारी राजाओं का संहार किया और पृथ्वी को कंस और उसके अत्याचारी सहयोगियों से मुक्त कराकर श्री मदभगवद्गीता के माध्यम से संसार को कर्मयोग का उपदेश दिया।

*समाधान दिवस: मात्र 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय कोतवाली प्रांगण में शनिवार को थाना दिवस कोतवाली प्रभारी के अध्यक्षता में संपन्न। आज शनिवार को स्थानीय कोतवाली प्रांगण में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया।

जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर शिकायत कर्ताओं के द्वारा 15 शिकायतें की गई, जिसमें मात्र 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया है कि आज पुलिस व राजस्व से संबंधित 15 शिकायतें आई थी जिसमें से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है।

शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को देते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के लिए आदेशित किया गया है। इस मौके पर तहसील कर्मी पुलिसकर्मी व पालिका कर्मी मौजूद रहे।

*11 बैंक शाखाओं के 58 कृषकों ने इस योजना का लाभ उठाया:भूपेश कुमार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय मजाशाह चौराहा स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा पर शनिवार को एकमुश्त समझौता योजना के तहत बैंक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 58 किसानों के द्वारा इस योजना का लाभ उठाकर 11 लाख 28 हजार रुपए जमा कराए गए।

ज्ञातव्य की क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा बाढ़ एवं अन्य समस्याओं के कारण किसान अपने ऋण की अदायगी नहीं कर पा रहे थे, इसको लेकर बैंक द्वारा विशेष समझौता योजना एवं नवसंजीवनी योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा ऋण अदायगी को लेकर विशेष छूट योजना के तहत बैंक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें रीजनल मैनेजर राकेश कालरा भूपेश कुमार ने बताया कि, 11 बैंक शाखाओं के 58 कृषकों ने इस योजना का लाभ उठाया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक रामपाल वर्मा बैंक मित्र नंदकिशोर वर्मा एवं भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।

*मोदी डर से विपक्ष कर रहा गलबहियां: शलभ*

देवरिया।केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर घर-घर सम्पर्क अभियान के तहत देवरिया नगर मण्डल के अध्यक्ष संजय पाण्डेय के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद शक्तिकेन्द्र न्यू कालोनी के बूथों पर सदर विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर सम्पर्क कर मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों का पत्रक दिया,योजनाओं पर चर्चा किया और 9090902024 पर मिस्ड काल करा समर्थन मांगा।

इस दौरान सदर विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शहरों को स्मार्ट बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ-सफाई पर बल दिया जा रहा है तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र के गरीबों को आवास बनाया जा रहा।पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी व्यापारियों को लाभान्वित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन,अमृत कार्यक्रम जैसे योजनाओं को चला शहरों को सुन्दर बनाने का काम किया जा रहा।प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शुरू की गयी गरीब कल्याण की योजनाओं का विपक्ष हमेशा हंसी उड़ाता रहा है यानी विपक्ष ग़रीबो का हंसी उड़ाता रहा है।आज विपक्ष को इस बात की चिंता हो रही है कि मोदी तो अपने कामो से ग़रीबो को मजबूत कर रहा है,विश्व मे भारत का सम्मान बढ़ा रहा है तो घबराकर सारे विपक्षी दल गलबहियां करने में लगे है।परंतु देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ है और पुनः 2024 में विपक्ष को सबक सिखा प्रधानमंत्री मोदी को दिल्ली की गद्दी पर बैठाने जा रही है।

इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष अजय कुमार दूबे,मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,सभासद अभय मल्ल भोला,संजय तिवारी,अनिल गुप्ता,विजय पटेल,गोविन्द मणि,राहुल मिश्रा,संतोष गुप्ता साहिल,विजय गुप्ता,उमाशंकर सोनकर,रामू वर्मा,गोपाल गुप्ता,नेबुलाल,ऋषिराज मिश्रा आदि रहे।

*गायत्री परिवार ने चलाई नशा छोड़ो परिवार जोड़ो की मुहिम,सरैया कनू को नशामुक्त बनाने का संकल*

अमेठी । युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संग्रामपुर ब्लॉक के कैंटी मजरे सरैंया कनू गांव में नशामुक्त अभियान चलाया गया।

शनिवार की सुबह गायत्री परिवार अमेठी की टोली द्वारा नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ कैंटी में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर लोगों को नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया गया। शिक्षक रमेश कुमार सिंह के संयोजन में आयोजित नशा उन्मूलन कार्यक्रम में नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की गई तथा उन्हें अपने नशीले पदार्थ दान करने हेतु प्रेरित भी किया गया।


सोनू सिंह, पूर्व बीडीसी ने गायत्री परिवार की प्रेरणा से शराब छोड़ने का संकल्प लेते हुए कहा कि अपने सभी साथियों की भी शराब छुड़ाएंगे तथा नशामुक्त अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। गांव के लाल साहब सिंह, शिव प्रसाद सिंह, रमाशंकर वर्मा, राम करन सिंह, विनोद सिंह चौहान, रणविजय सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू आदि नशीले पदार्थों का दान कर नशा छोड़ने का संकल्प लिया।


गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने संकल्प कराकर लोगों का नशा छुड़वाया तथा उपस्थितजनों ने एक स्वर में गायत्री मंत्रोच्चार के साथ माँ गायत्री से नशा छोड़ने वाले व्यक्ति को शक्ति देने की प्रार्थना की। सुभाष चंद्र द्विवेदी ने शंख ध्वनि से इस श्रेष्ठ कार्य के लिए लोगों को बधाई दी।


युवाओं द्वारा नशा न करना, मान लो कहना, प्यारे भाई बहना, होगी बड़ी खराबी गीत गाकर लोगों को नशामुक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया। नशामुक्त जन जागरण यात्रा में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं के हाथों में युग निर्माण के ध्वज के साथ नशा छोड़ने की प्रेरणा देने वाली तख्तियां थी जिन पर लिखा था 'नशा छोड़ो - परिवार जोड़ो', 'नशा नाश की जड़ है भाई, इनसे दूर रहो मेरे भाई' 'गुटका बीड़ी शराब तम्बाकू, स्वास्थ्य संपदा के ये डाकू' 'पिटती पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी अपने तेवर' 'बीड़ी पीकर खांस रहा है।


मौत के आगे नाच रहा है', टीबी कैंसर मौत की सीढ़ी बंद करो ये गुटखा बीड़ी, 'नशे तो बस बर्बादी लाते तन-मन धन सब चट कर जाते।' सोनू सिंह के संयोजन में सरैंया कनू में 27 जून को एक वृहद कार्यक्रम की योजना बनी। मंगलवार को दीपयज्ञ के माध्यम से सरैंया कनू ग्राम को नशामुक्त बनाने का संकल्प दिलाया जाएगा तथा नशा छोड़ने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० धर्मेंद्र तिवारी ने किया।

आज के कार्यक्रम में गायत्री परिवार के प्रतिनिधि डॉ० त्रिवेणी सिंह, डॉ० दीपक सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, विकास गुप्ता, अवधेश बहादुर सिंह, लाल अशोक सिंह, अशोक कुमार शर्मा, विवेक मिश्रा, प्रखर द्विवेदी के साथ स्थानीय सोनू सिंह (शुभम), पूर्व बीडीसी, रमेश कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, अमर बहादुर सिंह, छोटे लाल सिंह, लीलावती सिंह, श्याम बहादुर सिंह, राधेश्याम सिंह, शिव बहादुर सिंह, राम करन सिंह, रमाशंकर वर्मा, राजेश मिश्रा कनू, सूरज सिंह, अभय सिंह, रणविजय सिंह, खूंटी सिंह चौहान, रोहित सिंह चौहान, बब्लू सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।