राजस्थान के आईस्क्रीम बेंचनेवाले की औरंगाबाद में करंट लगने से दर्दनाक मौत
औरंगाबाद: राजस्थान के एक आईस्क्रीम बेंचनेवाले की शनिवार को औरंगाबाद में बिजली का करंट लगने के दर्दनाक मौत हो गई।मृतक की पहचान राजस्थान के देवपुरी जिले के भेलवाड़ा गांव निवासी सूरज कुमार(35) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सूरज काफी दिनों से औरंगाबाद में ब्लॉक मोड़ के पास किराए के मकान में सपरिवार रह रहा था। उसने एक वाहन को ही चलता फिरता आईस्क्रीम पार्लर बना रखा था। मेवाड़ आईस्क्रीम के नाम से इसी चलंत दुकान से वह प्रतिदिन शहर के चौक-चौराहों पर आईस्क्रीम बेंचा करता था।
शनिवार को वह शहर के ब्लॉक मोड़ के पास किराए के मकान के पास अपने मोबाइल आईस्क्रीम दुकान को बाजार में ले जाने के पहले वाहन की साफ-सफाई और धुलाई कर रहा था।
इस क्रम में वह वाहन के छत पर चढ़कर गाड़ी को धोने लगा। इस दौरान उपर से गुजर रहे बिजली के तार की उससे अनदेखी हो गई और तार के संपर्क में आते ही उसे बिजली का जोरदार झटका लगा, जिससे वह जमीन पर आ गिरा। जमीन पर गिरते ही मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है।
नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि मामले में अस्वाभाविक मौत का एक मामला यूडी केस दर्ज किया गया है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुटी है। वही हादसे के बाद मृतक के परिवार में हाहाकार मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Jun 24 2023, 16:57