जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव का बीजेपी पर बड़ा आरोप, अति पिछड़ा समाज की प्रगती देख विचलित हुई भाजपा

जहानाबाद : राजनीति तोड़- जोड़ के बाद अब भाजपा अति पिछड़ा समाज के नेताओं पर व्यक्तिगत हमला करने में जुट गई है। समाज के किसी भी व्यक्ति की प्रगति को वह पचा नहीं पा रही है। उक्त बातें प्रेस बयान जारी कर जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी ने कही है।
उन्होंने कहा कि जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के रिश्तेदारों द्वारा संचालित एंबुलेंस टेंडर में भाजपा द्वारा झूठा आरोप लगाते हुए छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। जबकि यह पूरा मामला उस समय हुआ था जब बिहार में भाजपा जदयू की सरकार थी।
पूर्व प्रदेश सचिव ने कहा कि बिहार सरकार ने पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड को 1,600 करोड़ रुपये के एंबुलेंस का ठेका दिया था। इसे लेकर ग्लोबल स्तर पर ऑनलाइन टेंडर हुआ था। जिसमें कहीं पर कोई अनियमितता की गुंजाइश नहीं थी। जिसके तहत डायल 102 आपातकालीन सेवा के हिस्से के रूप में 2,125 एम्बुलेंस संचालित करने के लिए पीडीपीएल को अनुबंध दिया गया था। टेंडर के बाद भाजपा के नेता भी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने में शामिल थे। उस समय स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी भी भाजपा के ही अधीन था। लेकिन जैसे ही जदयू भाजपा से अलग हुई इसमें कमियां ढूंढने की कोशिश की जाने लगी।
कहा कि एंबुलेंस के टेंडर में सम्मान फाउंडेशन के साथ कार्य प्रारंभ हुआ था। बाद में 31 मई को सम्मान फाउंडेशन इससे अलग हो गई। उसके बाद इसमें कमियां निकालते हुए सांसद के परिजनों को परेशान करने की कोशिश की जाने लगी। दरअसल टेंडर की प्रक्रिया माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में ही की गई थी। उच्च न्यायालय द्वारा अपने निर्णय को वापस लेने के बाद ही टेंडर प्रक्रिया संचालित हुई थी। विरोधी दलों के साथ मिलकर सम्मान फाउंडेशन के लोग इसे गलत बताते हुए उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की। फिलहाल यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। ऐसे में इस पर ओछी राजनीति की मानसिकता से सांसद के परिजनों पर आरोप लगाना तनिक भी उचित नहीं है।
देश में सभी को अपने- अपने तरीके से व्यवसाय करते हुए प्रगति करने का अधिकार है। लेकिन भाजपा के लोगों को यह पच नहीं रहा है की अति पिछड़ा समाज से आने वाला इतने भारी भरकम टेंडर को कैसे हासिल कर चुका हैं। इससे यह साबित हो गया है कि भाजपा अति पिछड़ा समाज से झूठा प्रेम का दिखावा करती है। जब यह समाज प्रगति करने लगता है तो उस पर साजिश रचते हुए बदनाम करने की कोशिश की जाती है। भाजपा की इस कोशिश को अति पिछड़ा समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
इनके साथ ही मनोज चन्द्रवंशी, गणेश निषाद, संजय प्रजापति, अखिलेश चन्द्रवंशी, गणेश बिंद, धनंजय विश्वकर्मा, संजय चन्द्रवंशी, लवकुश चन्द्रवंशी, बबलू चन्द्रवंशी , मुन्ना च॑द्रव॑शी, ममता च॑देल, उमेश च॑द्रव॑शी, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ ने भाजपा की ओछी तथा अति पिछड़ा, तथा दलित विरोधी करार दिया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 24 2023, 12:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
32.3k