गया नगर निगम कार्यालय में राजस्व शाखा एवं अतिक्रमण से संबंधित आवेदनों की हुई समीक्षा बैठक, नगर आयुक्त ने दिए यह निर्देश
गया : गया नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में राजस्व शाखा एवं अतिक्रमण से संबंधित आवेदनों के समीक्षा बैठक की गई जिसमें समीक्षा बैठक में उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, प्रधान सहायक राजस्व, सभी दाखिल खारिज प्रभारी उपस्थित रहे।
अतिक्रमण से संबंधित मामले की समीक्षा बैठक के क्रम में नगर प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि सितंबर माह में पितृपक्ष मेला प्रारंभ होने वाला है। अतः अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पितृपक्ष मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करेगें। मिर्जा गालिब कॉलेज के पास सड़क किनारे एक बेकार स्ट्रक्चर बनाकर छोड़ दिया गया है जिसे जांच कर हटाएं। साथ ही गेवाल बीघा मेन रोड से भी अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है।
ऐसा देखा जा रहा है कि शहर में ट्रांसफार्मर के नीचे दुकान अथवा ठेला लगाकर व्यवसाय किया जाता है जो खतरनाक है। जिस हटाने का निर्देश दी गई है। राजस्व शाखा की समीक्षा बैठक में प्रधान सहायक राजस्व को निर्देश दिया गया कि दाखिल खारीज के लंबित मामलों के वार्ड वाइज सूची प्रभारी से तैयार कर तीन दिनों के अंदर प्रस्तुत करेंगे और लंबित विवादित दाखिल खारिज का भी सूची तैयार कर प्रस्तुत करें।
नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने यह भी निर्देश दिया गया कि राजस्व से संबंधित जो भी शिकायतें आती है उसके लिए एक पंजी बना लें ताकि उसके निष्पादन की समीक्षा कर अग्रेतर कारवाई किया जा सके और खतियान को राजस्व शाखा में रखने का निर्देश दिया गया। वर्ष 1914 का सर्वे खतियान काफी पुराना है एवं जर्जर स्थिति में आ गया है वह शहर के लिए काफी उपयोगी है। अतः उसका सही ढंग से रख रखाव एवं डिजिटल आई जेशन कराने की आवश्यकता है।
Jun 23 2023, 20:59